Telegram Web Link
उम्र थका नहीं सकती,
ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर जिद हो जीतने की तो
हार भी हरा नहीं सकती.....
- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम.
हारने में बुराई नही,
हार मान लेने में बुराई है।
॥ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

EXAMPUR परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार को
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे, मंजिल की फितरत है खुद चलकर नही आती।
जिम्मेदारियों की अलग खूबी होती हैं, यह आपको कभी भी बिगड़ने नहीं देती
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास करते हैं वो अक्सर मंजिल तक पहुँचते हैं !
🔥1 नंबर वाली क्लास🔥
><><><>The 10 min. show ><><><><
अब कम समय में कीजिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल खेल पुरस्कार 2023 से संबंधित पूरे 50 प्रश्न केवल 10 min. में आज शाम 4:50 पर vinish sir के साथ |🏆🔥
👇👇👇👇👇
https://youtu.be/qXTwmdDyJVM
https://youtu.be/qXTwmdDyJVM
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है, एक दिन उनके पीछे काफिला होता है।
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर हैं
लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते है
"तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I"
यदि हमारे मन में निरंतर अच्छे विचार उत्पन्न हों, तो उनका फल अच्छे अभ्यास होंगे और यदि बुरे विचारों में लिप्त रहें, तो निश्चय ही अभ्यास बुरे होंगे।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है याद रखना बाज़ की उड़ान में आवाज नहीं होती...
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है।

Foundation Day की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, अपना साथ और प्यार यूं ही बनायें रखें 🥳🥳❤️
Jai Exampur! Kar Vijay Exampur!
><><महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी
की जयंती पर उन्हें ><><
शत् शत् नमन 🙏🙏🙏🙏
ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,
और गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं |
हम ख़ुद अपने भविष्य का निर्माण करते हैं, फिर इसे भाग्य का नाम दे देते हैं
"सब जाग रहे तू सोता रह किस्मत को थामें रोता रह
कोई साथ नहीं चलने वाला जो पास है वो भी खोता रह"
जिसके पास उम्मीद है, वह लाख बार हार कर भी नहीं हारता !!
मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है।
2025/11/02 10:07:47
Back to Top
HTML Embed Code: