Telegram Web Link
🔤🔤🔤🔤 🔤🔤🔤🔤🔤🔤🔤
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
"वक्त" कितना भी समेट लो,
हाथों से फिसलता ज़रूर है,

ये वक्त है साहब,
बदलता ज़रूर है,
इंसान की अच्छाई पर,
सब खामोश रहते हैं,

चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,
तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं।

━──────────────────━
❂✧☞ 🎚️

❂✧☞ 🎚️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
ख्वाब टूटे है मगर हौसले ज़िंदा है
हम तो वो है जिन्हें देखके
मुश्किले भी शर्मिंदा है

[ A2Z_Channels.t.me ]
══════◄••❀••►══════
Good morning
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺

एक बतख पानी में
तैरते हुए ऊपर से बिल्कुल
शांत दिखाई देती हैं,
जबकि पानी के नीचे
उसके पैर तेज़ी से
हलचल करते रहते हैं,

जीवन में संघर्ष के बिना,
कभी किसी को कुछ नहीं मिला।


इसीलिए संघर्ष करते रहे,
आज नहीं तो कल आपको
सफलता जरूर मिलेगी।


✧❂✧
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺

अपनी मंज़िल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे तो भटक जाओगे,

क्योंकि आपके मंज़िल की
अहमियत जितनी आप जानते
हो उतनी और कोई नहीं जानता।

मन से ज़्यादा उपजाऊ जगह
कोई नहीं है क्योंकि वहाँ जो
भी कुछ बोया जाए बढ़ता
ज़रूर है, चाहे वह विचार हो,
नफ़रत हो या फिर प्यार हो॥

सोच यह नहीं होनी चाहिए
कि रास्ता अच्छा मिले बल्कि
यह होनी चाहिए कि जहां पाँव
रखे वो रास्ता ही अच्छा हो जाए॥


══════◄••❀••►══════
जीवन मे सफल होना है तो इन 5 बातों को दिमाग से निकाल दें

1. लोग क्या कहेंगे?
2. मुझसे नही होगा
3. मेरा मूड नही है । ।
4. मेरी किस्मत खराब है।
5. मेरे पास टाइम नही है ।


══════◄••❀••►══════
2024/06/06 23:13:30
Back to Top
HTML Embed Code: