Telegram Web Link
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर जी के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर अभाविप द्वारा आयोजित की जा रही #ManvandanaYatra का शुभारंभ राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा एवं लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति की अ.भा. सचिव श्रीमती माला ठाकुर की उपस्थिति में महेश्वर, मालवा प्रांत (मध्यप्रदेश) में हुआ।

इस यात्रा का शुभारंभ लोकमाता अहिल्याबाई की जन्मभूमि चौंडी (महाराष्ट्र) से लाई गई पवित्र मिट्टी के कलश के पूजन से हुआ। इसके बाद मां अहिल्या घाट पर नर्मदा मैया का पूजन, राजगद्दी का पूजन, मातोश्री समाधि का पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

यह यात्रा लगभग 1300 किमी की दूरी तय करते हुए 21 नवम्बर को #70thABVPConf स्थल पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर नगर, गोरखपुर में संपन्न होगी।
जोहो कॉर्पोरेशन के सीईओ श्री श्रीधर वेम्बू अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि होंगे सम्मिलित।

Read More Here: https://abvp.org/Press/Zoho_Corporation_CEO_Shri_Sridhar_Vembu_will_attend_70th_National_Conference_ABVP_as_chief_guest
ध्येय दिशा में परिषद यात्रा,
हो भारत विराट साकार।

गुरु गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में आयोजित होने वाले #70thABVPConf में अब केवल 8 दिन शेष!
2025/07/05 16:05:01
Back to Top
HTML Embed Code: