Telegram Web Link
कितना सहता आखिर इक कमरा मेरे जख्मों को ,

इक दिन उसकी दिवारें भी बिखरती टूटती दिखी मुझे ।।
👍43😢139🤩2🔥1
अब आवाज़ नहीं निकलती रोने की
अब तो बस सिसकियों पे गुज़ारा है!!
😢4617👍7🙏3🔥1
सुनो ऐसे कमाओ या फिर वैसे कमाओ ,

खुश रहना है गर लाड़लों तो पैसे कमाओ ।।
38👍19🔥7🤩1💯1
हाथ ठीक से पकड़ना,

तुम्हारे साथ जिन्दगी पार करना है सड़क नहीं।
#Adhurealfaz
🔥3219👍12😘6💯2
मैं तो बीते दिनों की खोज में हूं
तू कहां तक चलेगा मेरे साथ!!
👍4118🔥4
दूसरों के दुख़ और टूटने में कभी मुस्कुराना मत
वक़्त किसी का भी दोस्त नहीं!!
47👍20🤩2😢1
वो और होंगे जो तेरी बज़्म से उठ जाते होंगे
हम तो वह दाग़ हैं कि जहां लग गए, सो लग गए!!
👍40😢83😁1
ज़िन्दगी हमसे तेरे नाज़ उठाए न गए
सांस लेने की फ़क़त रस्म अदा करते रहे!!
😢28👍175🔥1
ज़रूरी नहीं फर्श संगमरमर की हो,
अपना घर होना ही,अपने आप में बड़ी बात है...😊
👍9537🔥10🤩3💯2
दूसरा मौका यानी फिर से धोखा,

वक्त बदला है, इंसान की फितरत नहीं।
😢50👍306😁2😘1
फैसले लेने पड़े जब ख़ुद,तो बूढ़ा हो गया
जब तलक ज़िंदा था बाप, बच्चा हुआ करता था मैं!!
👍5925😢7😘1
खुशी के पीछे भागने वाला ख़ुशी नहीं पा सकता
ये तक़दीर पर राज़ी रहने से मिलती है!!
👍6228🙏2😍1
अदाओं का खेल है बहुत सारा...

कुछ लोग ज़िस्म पर भी मरते होंगे...!!
👍4614😢6😍2
इस युग का सबसे सुखद पल है
प्रेमिका का संगिनी बन जाना..
74👍22🤩4😢2
छुड़ा कर उंगलियां पापा ने सलाह दी,

अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते..!!
65👍26💯12
कभी फुर्सत में बैठ कर पढ़िये मेरे अल्फाजों को..!!

तुम पर ही शुरू और तुम पर ही खत्म होंगे....!!!!
41👍23😢4🎉2😍1
होली का रंग कल चढ़ा आज उतर गया ,लेकिन
HAPPY HOLI GUYS😍
मेरा दिल तेरे दिल के रंगों में रंगा है जो हमेशा रहेगा___!!
32👍15🤩1
मेरे लिए किस बात की होली यार
वह एक शख़्स जाते-जाते मेरी जिंदगी के
सारे रंग ले गया।😥💔
#Holispecial
😢35👍143🤷‍♂3🔥2😁2
किसी को रंग लगाने के लिए छूना मगर किसी को छूने के लिए रंग मत लगाना।
👍3615🎉1🙏1
मनपसंद औरत को ये हुनर हासिल है की वो..!!
मर्द को हर तरह की मौत दे सकती है..!!🍁🥀
👍40🔥177🙏4
2025/07/09 06:35:25
Back to Top
HTML Embed Code: