Telegram Web Link
मै किसी का होकर ही समझ पाया...... ❤️
♦️
की आख़िरकार किसी का क्यूँ नहीं होना चाहिए....🌿
_________________-🥀🥀
#हसरतें_ए_जिंदगी ❣️
26👌5🔥3
तुम्हारा होना मेरे लिए हवा जैसा हैं
जरा सा इधर-उधर हुए तो दम घुटने लग जाता है___!
!
31🔥2
सच कहूँ तो इतना सफर करते हुए थकने के बाद

यदि फिर भी अंत में मुझे कहीं पहुँचना है तो वो केवल तुम तक।♥️
38
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
अब तो RCB के पास ट्रॉफी भी आ गई
पता नहीं तुम मेरे पास कब आओगी___!!
👍145
गम है कि बर्बाद हो गया हूं..

खुशी इस बात की है अपनी पसंदीदा स्त्री ने बर्बाद किया है..😊😊
33🤗1
मुस्कराते हैं लोग अक्सर ग़म छुपाने के लिए
हर किसी का हाल बयां नहीं होता चेहरे से.... 💞
31🔥4😢1🤩1
किसी की यादों में नही लिखता हूँ
हा लिखता हूँ तो किसी की याद जरूर आती है।💔
364😢4
लड़कों के रोने से प्यार साबित नहीं होता है लड़कों को !!

प्यार साबित करने के लिए उन्हें जान देनी पड़ती है !!😢♥️
😢2811👍4
लिपट के रो लेता हूँ इन बेजुबान परियों से..

क्योंकि जिन परियों में जान है वह किसी ना किसी की जान हैं.... 🙄
35😁15👌5👏1🤩1
लौट आओ अभी भी कुछ नही बिगड़ा,
अब भी बाकी हैं बहुत रातें इबादत की❣️
31🔥5
मुझे लौटने दो वापस मेरे उसी दौर में

जहाँ मेरा दूर-दूर तक तुमसे कोई वास्ता ना था..!!❣️🤗
38👍6
"हसरत भरी निगाहों का मुझे आराम तक नहीं"

"वो यूं बदल गया के अब दुआ सलाम तक नहीं"
42🔥5😢1
तुम_बिन.,
ऐसे अधूरे है हम....!!#
~×~

"Data" बिना.,
"Smartphone" हो जैसे....!!# 🥰
38
किसी से लगाव होना मजाक नहीं है
दुनिया उजड जाती है एक शख्स को भुलाने में l 🩶💔
45😢10
बंजर ये दिल और जर्जर ज़ज्बात है ..💓
____________🌹
ऐसे हालातों में तन्हाइयां ही साथ है_🥀
26
तबियत एक की ख़राब हो और..

चेहरे दोनों के बीमार नज़र आए 🥺🤧💑
वो सच्चा प्रेम ही है ❤️
44👏2
बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके,
खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
😢3017
दुनिया के सारे दर्द हंस कर सह लेता है,
वो पिता ही है जो हर गम में साथ देता है..❤️🤗
66🙏4
ज़िन्दगी "जीनी" है तो "तकलीफ" तो "होगी" ही...!! वरना "मरने" के बाद तो "जलने" का भी "एहसास" नहीं होता
👍3616
2025/07/12 05:07:24
Back to Top
HTML Embed Code: