Telegram Web Link
US Government Shutdown:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सीनेट से फंडिंग बिल को पास नहीं करा पाए। यह 2019 के बाद पहला सरकारी शटडाउन है।

मंगलवार देर रात बिल पर वोटिंग हुई। बिल के समर्थन में 55 और विरोध में 45 वोट पड़े। इसे पास कराने के लिए 60 वोटों की जरूरत थी।

अमेरिका में शटडाउन लागू हो गया है. इसके कारण अब लाखों कर्मचारी प्रभावित होंगे. सात साल में यह पहला शटडाउन है. यानी अब जरूरी काम छोड़कर अमेरिका के लगभग सभी दफ्तर का कामकाज रुक जाएगा.

अमेरिका में सरकार को हर साल अपना बजट पास करना पड़ता है। अगर संसद बजट पर सहमत नहीं होती, तो फंडिंग बिल पास नहीं होता और सरकार को मिलने वाला पैसा रुक जाता है।

इस वजह से कुछ सरकारी विभागों और सेवाओं को पैसे नहीं मिलते। गैर-जरूरी सेवाओं को बंद कर दिया जाता है। इसे ही सरकारी शटडाउन कहा जाता है।
अमेरिका में 6 सालों में पहली बार फेडरल (केंद्रीय) सरकार का शटडाउन हो गया है, ट्रंप सरकार के फंड पर ही ताला लग गया है क्योंकि संसद से उसे जरूरी मंजूरी नहीं मिल पाई है. स्पेडिंग बिल पास कराने में विफल होने के बाद ट्रंप सरकार को 7 हफ्तों की मोहलत देने के लिए एक फंडिंग बिल लाया गया था. लेकिन ट्रंप सरकार उसे भी सीनेट में पास नहीं करा पाई. इसके बाद जैसे ही अमेरिका में आधी रात हुई, सरकार शटडाउन हो गई. उसके पास अब खर्च करने को फंड नहीं है.
💵💲 *💸💸💸💸💵🇮🇳👇
free dmat trading account in stoxkart powered by SMC and save brokerage 💸💵💲*

https://signup.stoxkart.com/e-kyc/mobile?param1=N24AP00115

*Brokerage plan* 👇
*one month Brokerage plan only 99 rs*
&
One year brokerage plan only 699/ rs*

Brokerage only 99/ Rs. For month 👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆

share the video & give reactions 👇


*Free market learning Join* Telegram 👇
https://www.tg-me.com/+UuWRcYLHf9G0m-Cm

WhatsApp 👇
https://chat.whatsapp.com/CuIvwQUO07tAu5jhdmocFK?mode=ems_copy_t

Youtube 👇
https://youtube.com/playlist?list=PLAGuHQUEFNuT7qrp9q_9uhnArpXd0Bk-1&si=Z8Z8SuIlayLBVfXf
* देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*03- अक्टूबर - शुक्रवार* educational
👇
*===============================*


*1* दशहरा पर दिल्ली में भारी बारिश, रावण दहन कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सके PM मोदी,देशभर में धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी, कहीं जलकर तो कहीं बारिश में गलकर गिरा रावण,राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली में रावण दहन किया,पटना में दहन से पहले रावण का सिर टूटा,

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के भाषण की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस भाषण में भारत की अंतर्निहित क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की बात कही गई है

*3* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी जयंती के अवसर देशवासियों से हर साल कम से कम पांच हजार रुपये के खादी उत्पाद खरीदने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खादी उत्पादों की बिक्री बढ़ने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और उनका जीवन बेहतर होगा।

*4* राहुल बोले– RSS और भाजपा की विचारधारा में कायरता, कमजोर को मारते हैं, ताकतवर से डरते हैं, विदेश मंत्री कहते हैं चीन से कैसे लड़ें

*5* राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक संवाद है, जहां अलग-अलग धर्म, विचार और परंपराएं साथ रहती हैं। लोकतंत्र इन सभी को जगह देता है। आज इसी व्यवस्था पर सबसे बड़ा हमला हो रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और परंपराओं को दबाया गया तो देश में दरारें गहरी होंगी।

*6* विदेश में देश की छवि खराब करना उनकी आदत'; राहुल के लोकतंत्र वाले बयान पर भाजपा का पलटवार

*7* गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने फिर से विदेशी मंच पर भारत को अपमानित किया। उन्होंने कहा कि लंदन में लोकतंत्र की बदनाम, अमेरिका में संस्थानों का मजाक बनाने के बाद अब कोलंबिया में राहुल गांधी ने भारत की छवि को वैश्विक स्तर पर ठेस पहुंचाई। भाटिया ने इस बयान पर सिर्फ असहमति ही नहीं जताई बल्कि इसे देश की अवमानना भी बताया।

*8* पूरे देश में बिहार मॉडल अपनाएगा चुनाव आयोग, सभी राज्यों में सूची से हटेंगे मृत मतदाताओं के नाम

*9* शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी दशहरा रैली में कहा कि असली शिवसेना आज भी उनके पास है। उन्होंने उन नेताओं की आलोचना की जो पार्टी छोड़कर चले गए और शिंदे गुट में शामिल हो गए। ठाकरे ने कहा कि जनता अब भी हमारे साथ है और पार्टी की असली पहचान उन्हीं में है। यही लोग असली सोना है, बाकी जाने वाले लोग तो पीतल के हैं।

*10* मुंबई में शिवसेना (शिंदे गुट) की दशहरा रैली में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला। शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। उन्होंने विपक्ष को जनता को गुमराह करने वाला बताते हुए साफ किया कि शिवसेना बाला साहेब के आदर्शों पर चलती है

*11* हमारी थाली से मत छीनिए; मराठा आरक्षण पर अपनी ही सरकार के विरोध में पंकजा मुंजे

*12* भारत-चीन के बीच 26 अक्टूबर से डायरेक्ट फ्लाइट, 5 साल पहले कोरोनाकाल में बंद हुई थी; पहली फ्लाइट कोलकाता से ग्वांगझू जाएगी

*13* गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा कि गांधी जी ने शांति के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग बताया, लेकिन गांधी जी जरा ये बताएं कि अगर शांति बिना हथियारों के मिलती होती तो ऐसे कौन से देवी देवता हैं जिसके हाथ में हथियार नहीं है

*14* एमपी के खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी,11 की मौत, इनमें 8 बच्चियां… मृतकों की उम्र 7 से 25 साल, तीन की हालत गंभीर; दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा

*15* बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के शाम दो बजकर 56 मिनट पर बंद होंगे। 21 नवंबर से पंच पूजाएं शुरू होंगी। वहीं द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर के कपाट 18 नवंबर को बन्द किए जाएंगे। विजयदशमी के अवसर पर ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ मे पंचांग गणना के अनुसार तिथि निश्चित की गई

*16* कम GST और फेस्टिव ऑफर से 45% ज्यादा बिकीं कारें, टाटा ने सबसे ज्यादा 9,191 EV बेचीं, हुंडई-महिंद्रा को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंची

*17* पहले दिन का खेल समाप्त, केएल राहुल का पचासा; भारत का स्कोर 121/2, वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाए। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 121 रन बनाए हैं और वह फिलहाल विंडीज से 41 रन पीछे है।
https://youtube.com/shorts/oJ4OTfoU1mA?si=1FPcODoxSjrtV3Q9

https://youtube.com/playlist?list=PLAGuHQUEFNuTA4vv5aXTqAPtdVNVoN0Cf&si=udMcRV52bJ2uhVsx

Follow us 👇
https://whatsapp.com/channel/0029Va4yemHGehEFzEWVWV2r


अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा...'मेरा अपने दोस्तों और सभी युवाओं से अनुरोध है कि अब हमें आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने को लेकर ध्यान देना चाहिए।
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
💵💲 *💸💸💸💸💵🇮🇳👇
free dmat trading account in stoxkart powered by SMC and save brokerage 💸💵💲*

https://signup.stoxkart.com/e-kyc/mobile?param1=N24AP00115

*Brokerage plan* 👇
*one month Brokerage plan only 99 rs*
&
One year brokerage plan only 699/ rs*

Brokerage only 99/ Rs. For month 👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆

share the video & give reactions 👇


*Free market learning Join* Telegram 👇
https://www.tg-me.com/+UuWRcYLHf9G0m-Cm

WhatsApp 👇
https://chat.whatsapp.com/CuIvwQUO07tAu5jhdmocFK?mode=ems_copy_t

Youtube 👇
https://youtube.com/playlist?list=PLAGuHQUEFNuT7qrp9q_9uhnArpXd0Bk-1&si=Z8Z8SuIlayLBVfXf
2025/10/24 11:03:50
Back to Top
HTML Embed Code: