Telegram Web Link
29 September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 


➼ Recently, the country 'Nepal' has made the record of highest score in T20 cricket.
हाल ही में T20 क्रिकेट में ‘नेपाल’ देश ने सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है।

➼ Recently, Reliance Foundation Chairperson and Founder Nita Ambani has been honored as 'Citizen of Mumbai' 2023-24 by ' Rotary Club of Bombay'.
हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी को ‘रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे’ की ओर से ‘सिटीजन ऑफ मुंबई’ 2023-24 से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently, Malayalam film '2018: Everyone is Hero' has been nominated as India's official entry for Oscar 2024.
हाल ही में ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में मलयालम फिल्म ‘2018: एवरीवन इज हीरो’ को नामित किया गया है।

➼ Recently, in the 'Asian Games 2023', India's Manu Bhaker, Isha Singh and Rhythm Sangwan have won the gold medal in the women's 25 meter pistol team event.
हाल ही में ‘एशियन गेम्स 2023’ में भारत की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।

➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi presided over the 20th anniversary of 'Vibrant Gujarat' .
हाल ही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बाइब्रेंट गुजरात’ की 20वीं वर्षगांठ की अध्यक्षता की है।

➼ Recently the first 'Polythene Bank' has been established in the state of Uttarakhand.
हाल ही में उत्तराखंड राज्य में पहला ‘पॉलीथीन बैंक’ स्थापित किया गया है।

➼ Recently, senior nuclear scientist 'Vivek Bhasin' has been appointed the director of 'Bhabha Atomic Research Centre'.
हाल ही में वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक ‘विवेक भसीन’ को ‘भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र’ का निदेशक नियुक्त किया गया है।

➼ Recently 'World Tourism Day' has been celebrated on 27 September.
हाल ही में 27 सितंबर को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently, Home Minister Amit Shah presided over the 31st meeting of 'Northern Regional Council' in Amritsar.
हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने अमृतसर में ‘उत्तरीय क्षेत्रीय परिषद’ की 31वीं बैठक की अध्यक्षता की है।

➼ Recently, Scottish actor 'David McCallum' has passed away at the age of 90.
हाल ही में स्कॉटिश अभिनेता ‘डेविड मैक्कलम’ का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
👍10
30 September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 



➼ Recently, India's great scientist and father of Green Revolution 'M. 'S Swaminathan' has passed away at the age of 98.
हाल ही में भारत के महान वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक ‘एम. एस स्वामीनाथन’ का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Recently, Sir Michael Gambon, who played the role of Professor Dumbledore in Harry Potter , has passed away at the age of 82.
हाल ही में हैरी पॉटर में प्रोफेसर डंबलडोर का किरदार निभाने वाले ‘सर माइकल गैम्बन’ का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Recently, 'Oxford University' has got the top position in the World University Rankings released by Times Higher Education.
हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

➼ Recently 'World Rabies Day' has been celebrated on 28th September.
हाल ही में 28 सितंबर को ‘विश्व रेबीज दिवस’ मनाया गया है।

Switzerland has topped the recently released Global Innovation Index (GII) 2023 .
हाल ही में जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2023 में ‘स्विट्जरलैंड’ देश शीर्ष पर रहा है।

➼ According to the recent report of the United Nations Population Fund (UNFPA), the elderly population in India will increase to 20% by the year 2050.
हाल ही में आयी संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की रिपोर्ट के अनुसार ‘भारत’ में वर्ष 2050 तक बुजुर्गों की आबादी 20% हो जाएगी।

➼ Recently, 'Shailesh Gupta', whole-time director of Jagran Prakashan Limited , has been appointed as the chairman of 'Media Research Users Council India'.
हाल ही में जागरण प्रकाशन लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक ‘शैलेश गुप्ता’ को ‘मीडिया रिसर्च यूजर्स कॉउंसिल इंडिया’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

➼ Recently ' Gokul Subramaniam' has been appointed as the President of Intel India. 
हाल ही में ‘गोकुल सुब्रमण्यम’ को इंटेल इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

➼ Recently, senior nuclear scientist 'Vivek Bhasin' has been appointed the director of 'Bhabha Atomic Research Centre'.
हाल ही में वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक ‘विवेक भसीन’ को ‘भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र’ का निदेशक नियुक्त किया गया है।

➼ Recently HP has collaborated with  'Google' to manufacture Chromebook in India.
हाल ही में HP ने ‘गूगल’ के साथ मिलकर भारत मे क्रोमबुक के निर्माण के लिए सहयोग किया है।
👍10
❍ टॉप हेडलाइंस ⌲ 01-10-2023

1. राष्‍ट्रपति की मंजूरी के साथ ही महिला आरक्षण विधेयक अधिनियम बना
2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2021-22 प्रदान किए

3. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ना‍गरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढाने के लिए कल संकल्‍प सप्‍ताह की शुरूआत करेंगे
4. लैटिन अमरीका सांस्‍कृतिक फिल्‍मोत्‍सव का चौथा संस्‍करण नई दिल्‍ली में शुरू हुआ

5. डॉ. दिनेश दास ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली
6. भारत ने आसियान देशों की महिला सैन्य अधिकारियों के लिए पाठ्यक्रम के शुभारंभ के साथ सैन्य कूटनीति को बढ़ावा दिया

7. एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने ग्रिडको लिमिटेड के साथ 800 मेगावाट बिजली खरीद के समझौते पर हस्ताक्षर किए
8. देश में उद्योग जगत के आठ प्रमुख क्षेत्रों में अगस्‍त में वृद्धि दर 14 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर 12 दशमलव एक प्रतिशत दर्ज

9. लद्दाख में हिमालयी फिल्‍मोत्‍सव का दूसरा संस्‍करण शुरू
10. साहित्य अकादमी ने मणिपुरी भाषा के लिए युवा एवं बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की है

11. चीनी अनुसंधान पोत शी यान 6 श्रीलंका का दौरा करेगा
12. छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना लॉन्च की

13. धान की पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए पंजाब की कार्य योजना
14. उत्तराखंड सरकार ने रोप वे के लिए पोमा ग्रुप के साथ 2000 करोड़ रुपये का समझौता किया

15. भारत में तेजी से बढ़ रही बुजुर्गों की आबादी
16. प्रधानमंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन कार्यक्रम की 20वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लिया

17. विश्व कॉफी सम्मेलन (WCC) और एक्सपो, 2023 एशिया में पहली बार भारतीय शहर बंगलूरू में आयोजित हुआ
18. टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2024

19. दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायता और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए देश भर में विभिन्न स्थानों पर 'सामाजिक अधिकारिता शिविर'
20. गुजरात में कोनोकार्पस पौधों पर प्रतिबंध

21. अर्बनशिफ्ट एशिया फोरम नई दिल्ली में आयोजित
22. पैंगोलिन की नई प्रजाति

23. स्मार्ट सिटीज़ मिशन : सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण
24. जनजातीय भूमि दावों पर सरकारी आँकड़े जारी किये गए

25. बीमा विस्तार: ऑल-इन-वन किफायती बीमा कवर
26. एशियाई खेलों में भारत ने छठे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्‍वर्ण सहित आठ पदक जीते
👍17
╭───────────────────╮
⚡️ Daily Current Affairs : 02-10-2023 ⚡️
╰───────────────────╯

1-Prime Minister Narendra Modi dedicates the foundation stone of projects worth more than Rs 5200 crore to the nation.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास राष्ट्र को समर्पित किया.

2- Indore bagged the top spot in the National Smart Cities category while Madhya Pradesh was declared 'Best State' at the Indian Smart Cities Conclave 2023 being held in Indore.

इंदौर में आयोजित इंडियन स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2023 में इंदौर ने राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मध्य प्रदेश को 'सर्वश्रेष्ठ राज्य' घोषित किया गया।

3- Today is celebrated every year on September 27 to promote tourism all over the globe.

पूरे विश्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल 27 सितंबर को यह दिन मनाया जाता है।

4- Infosys partners with Microsoft to boost AI capabilities.

एआई क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए इंफोसिस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की।

5-The Reserve Bank of India (RBI) has taken a significant step by cancelling the license of The Kapol Cooperative Bank Limited, a Mumbai-based cooperative bank.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई स्थित सहकारी बैंक द कपोल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

6-Today is observed as World Maritime Day 2023.

27 सितम्बर को विश्व समुद्री दिवस 2023 के रूप में मनाया गया।

7-REC signs MoU with PNB to co-finance Infrastructure project debts amounting to Rs 55000 crore over the next three years.

आरईसी ने अगले तीन वर्षों में 55000 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट ऋण के सह-वित्तपोषण के लिए पीएनबी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

8-Malayalam film '2018 - Everyone is a Hero' included in Oscars 2024.

मलयालम फिल्म '2018-एवरीबडी इज ए हीरो' ऑस्कर 2024 में शामिल हुई।

9- Sift Kaur Samra smashes the world record for India's 1st individual gold at Asiad 2023.

सिफ्त कौर समरा ने एशियाड 2023 में विश्व रिकॉर्ड तोड़ भारत का पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता।

10- Arogya Manthan 2023 celebrated 5 years of Ayushman Bharat PM-JAY and 2 years of Ayushman Bharat Digital Mission.

आरोग्य मंथन 2023 में आयुष्मान भारत PM-JAY के 5 साल और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया
👍6
03 October 2023 Current Affairs in Hindi Today 


➼ प्रति वर्ष पूरे भारत में 2 अक्टूबर को ‘गांधी जयंती’ मनाया जाता है।

➼ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने तेलंगाना में सम्मक्का – सरक्का जनजातीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन की घोषणा की है।

➼ हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत पंजाब राज्य के 25 प्रतिशत से अधिक गांव अब खुले शौच से मुक्त हो गए हैं।

➼ हाल ही में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष शांत कुमार नियुक्त हुए हैं।

➼ हाल ही में Yes Bank ने मनीष जैन को होलसेल बैंकिंग का कंट्री हेड नियुक्त किया है।

➼ हाल ही में चौथी फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन नई दिल्ली में शुरू हुई है।

➼ हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने 52 विजेताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए हैं।

➼ हाल ही में T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड दीपेंद्र सिंह ऐरी खिलाड़ी ने बनाया है।

➼ हाल ही में भारतीय वायु सेना HAL स्वदेशी कंपनी से 156 प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर खरीदेगी।

➼ हाल ही में IREDA अनुसूची बी श्रेणी से अनुसूची ए CPSES (Central Public Sector Enterprises) में अपग्रेड किया गया है।

➼ हाल ही में ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में 2018 : एवरीवन इज ए हीरो फिल्म को नामित किया गया है।

➼ हाल ही में मध्य प्रदेश में “वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व “ को 7वें बाघ अभ्यारण्य के रूप में नामित किया है।

➼ हाल ही में गूगल भारत में भूकंप चेतावनी सेवा शुरू करने जा रही है।

➼ हाल ही में ऑनलाइन रूप से संचालित गेमिंग, सट्टेबाजी, कैसिनो, जुए, और लॉटरी पर 28 प्रतिशत GST लगाया जाएगा

➼ हाल ही में T20 इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नेपाल के कुशल मल्ल खिलाड़ी ने बनाया है।

के.एन. शांता कुमार प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए है।
➼ Asian Games 2023 : रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने टेनिस में स्वर्ण पदक जीता है।

डॉ. दिनेश दास ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है।

रुईक्सियांग झांग को गणित में मिला 2023 SASTRA रामानुजन पुरस्कार मिला है।

➼ Asian Games 2023 : 72 साल बाद किरण बालियान शॉटपुट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।
👍12
🔻Practice Now UPSSSC PET Previous Year Question Paper📄👇
04 October 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 



➼ Recently the Indian team has won the title of 'SAIF Men's Under-19 Football Championship 2023' .
हाल ही में भारतीय टीम ने ‘सैफ पुरुष अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियनशिप 2023’ का खिताब जीता है।

➼ Recently scientists 'Catalin Carico' and 'Du Weissmann' have been awarded the Nobel Prize 2023 in Medicine.
हाल ही में साइंटिस्ट ‘कैटालिन कारिको’ और ‘डू वीसमैन’ को चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया हैं।

➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has launched the 'Sankalp Week' program for the Aspirant Block (ABP) in New Delhi.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आकांक्षी ब्लॉक (ABP) के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम शुरू किया है।

➼ Recently 'Mohammed Moizzu' has won the election of the President of Maldives.
हाल ही में ‘मोहम्मद मोइज्जु’ ने मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है।

➼ Recently 'International Day of Non-Violence' has been celebrated on 02 October.
हाल ही में 02 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently, the largest fossil of a trapdoor spider, 'Megamonodontium mccluski', has been discovered in Australia.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में ट्रैपडोर मकड़ी के सबसे बड़े जीवाश्म ‘मेगामोनोडोंटियम मैक्लुस्की’ को खोजा गया है।

➼ Recently the Ministry of Tribal Affairs has announced the launch of 'Amazon Future Engineer Programme' .
हाल ही में जनजातीय कार्य मंत्रालय ने ‘अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम’ शुरू करने की घोषणा की है।

➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the 800 MW 'Ramagundam NTPC Project' in Telangana state.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना राज्य में 800 मेगावाट की ‘रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently, GST Sahay Invoice Financing Loans platform has been launched by 'SIDBI' .
हाल ही में ‘सिडबी’ के द्वारा जीएसटी सहाय इनवॉइस फाइनेंसिंग लोन्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है।

➼ Recently, India has launched the 'Global Capacity Building Initiative' initiative in collaboration with the United Nations.
हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर ‘ग्लोबल कैपेसिटी बिल्डिंग इनिशिएटिव’ पहल की शुरूआत की है।
👍3
❇️राज्य एवं उनके प्रमुख लोक नृत्य❇️

🔘बिहार छऊ, विदेशिया, जाट- जतिन

🔘झारखंड ➞ विदेशिया, छऊ

🔘उड़ीसा ➞ ओडिसी, धुमरा

🔘छत्तीसगढ़ पंथी नृत्य

🔘मध्य प्रदेश पंडवानी, गणगौर नृत्य

🔘असम बिहू

🔘उत्तरप्रदेश नौटंकी

🔘गजरात गरबा

🔘कर्नाटक ➞ यक्षगान

🔘पजाब भांगड़ा, गिद्दा

🔘राजस्थान कालबेलिया, घुमर, तेरहताली, भवाई नृत्य

🔘महाराष्ट्र ➞ तमाशा, लावणी

🔘उत्तराखंड ➞ कजरी, छौलिया

🔘जम्मू-कश्मीर कूद दंडीनाच, रुऊफ

🔘हिमाचल प्रदेश छपेली,दांगी, थाली

🔘करल ➞ कथकली, मोहिनीअट्टम

🔘नागालैंड लीम, छोंग

🔘पश्चिमबंगाल ➞ जात्रा,ढाली, छाऊ

🔘गोवा ➞ मंदी, ढकनी

🔘आन्ध्रप्रदेश ➞ कुचीपुडी

●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
Join ➦
@Target_SSC_to_UPSC
●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘
      🚸 Share & Support Us 🚸
👍5🔥2
✍️ General science Previous Years Important Questions
╨──────────────────━❥

प्रश्‍न – चाय बनाने के लिए विद्युत द्वारा केतली में पानी किस विधि द्वारा गर्म होता है?
उत्तर – कन्‍वेक्‍शन द्वारा

प्रश्‍न – वृद्धों के चिकित्‍साशास्‍त्रीय अध्‍ययन (Medical Study) को क्‍या कहा जाता है?
उत्तर – गैरियाट्रिक्‍स (Geriatrics)

प्रश्‍न – हाइपोग्‍लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्‍त में किसकी कमी से होता है?
उत्तर – ग्‍लूकोस

प्रश्‍न – एच.टी.एल.वी.-II नामक वायरस से कौन सा रोग फैलता है?
उत्तर – एड्स (Aids)

प्रश्‍न – मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है?
उत्तर – पिट्यूटरी

प्रश्‍न – एन्‍जाइम मूलत: क्‍या है?
उत्तर – प्रो‍टीन

प्रश्‍न – पित्‍त का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है?
उत्तर – यकृत (Liver) में

प्रश्‍न – कृष्‍ण छिद्र (Black hole)सिद्धान्‍त को प्रतिपादित किया था?
उत्तर – एस. चन्‍द्रशेखर ने

प्रश्‍न – साइनोकोवालमिन क्‍या है?
उत्तर – विटामिन B12

प्रश्‍न – टेट्रा डुथाइल लैड (TEL) पेट्रोल में क्‍यों मिलाया जाता हे?
उत्तर – एन्‍टीनॉकिंग रेटिंग (अपस्‍फोटन की दर) को बढ़ाने के लिए
👍12🤩1
🍁🌿 महत्वपूर्ण प्रश्न🌿🍁
══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══


🦅 नारियल सबसे ज्यादा भारत में कहाँ होता है?
उत्तर :- केरल,

🦅 नमक सबसे ज्यादा भारत में कहाँ होता है?
उत्तर :- गुजरात

🦅 180° देशांतर को कौनसी रेखा कहते है?
उत्तर :- अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा,

🦅 जोजिला दर्रा किस राज्य में है?
उत्तर :- जम्मू-कश्मीर,

🦅 किस राज्य की समुद्री तटरेखा सबसे लम्बी है? उत्तर :- गुजरात,

🦅 हल्दी सबसे ज्यादा भारत में कहाँ होता है?
उत्तर :- आंध्र प्रदेश

🦅अण्डे सबसे ज्यादा भारत में कहाँ होता है?
उत्तर :- आंध्र प्रदेश

🦅 भारत से कितने देशों की सरहदें मिलती है?
उत्तर :- सात,

🦅 जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तब कौनसा ग्रहण लगता है?
उत्तर :- सूर्यग्रहण,

●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
Join ➦
@Online_Quiz_Official
●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘
      🚸 Share & Support Us 🚸
👍10🔥1
╭───────────────────╮
Date : 05-10-2023 | Current Affairs
╰───────────────────╯

किस देश ने पहली बार इस्लामिक बैंकिंग की शुरुआत की है? – रूस / Which country has introduced Islamic banking for the first time? – Russia

कौन सा देश अपने संविधान में देश के मूल निवासियों को मान्यता देने के लिए जनमत संग्रह शुरू किया है?- ऑस्ट्रेलिया / Which country has started a referendum to recognize the original inhabitants of the country in its constitution?- Australia

हाल ही में ‘दुनिया के सबसे ऊंचे लैंडमार्क साइन’ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने वाले’हट्टा साइन’ कहाँ स्थित है?- यूएई / Where is ‘Hatta Sign’, which recently made the Guinness World Records for ‘World’s Tallest Landmark Sign’, located? – UAE

किस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर किया है?- मेक्सिको / The Supreme Court of which country has decriminalized abortion?- Mexico

गोपाल बागले किस देश में भारत के उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त हुए है?- ऑस्ट्रेलिया / In which country has Gopal Bagle been appointed as the High Commissioner of India?- Australia

भारतीय सौर ऊर्जा निगम के निदेशक (वित्त) का पदभार किसने ग्रहण किया है?- जोशीत रंजन सिकिदर / Who has assumed the charge of Director (Finance) of Solar Energy Corporation of India?- Joshit Ranjan Sikidar

मदन लाल रैगर को किस देश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?- कांगो गणराज्य / Madan Lal Regar has been appointed as the new Ambassador of India to which country?- Republic of Congo

हरियाणा सरकार ने किसे हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है?- मीता वशिष्ठ / Who has been appointed by the Haryana Government as the Chairperson of the Governing Council of Haryana Film and Entertainment Policy?- Mita Vashishtha

भारत ने किस देश को हराकर एसएएफ़एफ़ अंडर-16 खिताब 2023 जीता है?- बांग्लादेश / Which country has India defeated to win the SAFF Under-16 title 2023?- Bangladesh

बास्केटबॉल में जर्मनी ने किसे हराकर पहली बार फीबा विश्व कप 2023 जीत लिया है?- सर्बिया / By defeating whom in basketball, Germany has won the FIBA World Cup 2023 for the first time?- Serbia

वनडे में सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी कौन बन गए है?- विराट कोहली / Who has become the fastest player to complete 13,000 runs in ODI?- Virat Kohli

एक दिवसीय मैचों में 10,000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज कौन बन गए है?- रोहित शर्मा / Who has become the sixth Indian batsman to score 10,000 runs in one-day matches?- Rohit Sharma

किस राज्य सरकार ने 16 पौराणिक मंदिरों को विकसित करने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन शुरू किया है?- उत्तराखंड / Which state government has launched Manaskhand Mandir Mala Mission to develop 16 mythological temples?- Uttarakhand

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा पर महात्मा गांधी की प्रतिमा और ‘गांधी वाटिका’ का अनावरण किया है?- नई दिल्ली / President Draupadi Murmu said that the statue of Mahatma Gandhi and ‘Gandhi Vatika’ has been unveiled?- New Delhi

उत्सर्जन व्यापार योजना लागू करने वाला भारत का दूसरा शहर कौन सा बन गया है?- अहमदाबाद / Which has become the second city in India to implement emissions trading scheme?- Ahmedabad

किस राज्य में महापाषाण काल की डोमेन साइट पर प्राचीन टेराकोटा मूर्तियाँ मिली है?- कर्नाटक / In which state have ancient terracotta figurines been found at the domain site of the megalithic period?- Karnataka

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा किस राज्य भारत के पहले लाइटहाउस महोत्सव का उद्घाटन किया गया है?- गोवा / In which state India’s first lighthouse festival has been inaugurated by Union Minister Sarbananda Sonowal?- Goa
👍101🔥1
❇️ सभी Exams के लिएमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ❇️

प्रश्न-: लिपुलेख दर्रा कहाँ स्थित है ?
उत्तर -: उत्तराखंड

प्रश्न-: अवन्ति महाजनपद की राजधानी कहाँ थी ?
उत्तर -: उज्जैन / महिष्मति

प्रश्न-: ATM का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर -: जॉन शेफर्ड बैरन

प्रश्न-: जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ?
उत्तर -: ऋषभदेव

प्रश्न-: लाई हरोबा किस राज्य का लोकनृत्य है ?
उत्तर -: मणिपुर

प्रश्न -: वेदों की ओर लौटो का नारा किसने दिया था ?
उत्तर -: दयानंद सरस्वती

प्रश्न -: कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
उत्तर -: माइटोकोंड्रिया

प्रश्न -: दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
उत्तर -: अनाईमुडी चोटी

प्रश्न -: साइमन कमीशन का भारत में आगमन कब हुआ ?
उत्तर -: 3 फरवरी 1928

प्रश्न -: मिस यूनिवर्स बनने वाली भारत की पहली महिला कौन है ?
उत्तर -: सुष्मिता सेन
👍61🔥1
📖 कर्रेंट अफेयर्स ➜ 06-10-2023
Day :- Friday 👉


प्रश्न 1:- किस केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने 100% खुले में शौच मुक्त प्लस मॉडल का दर्जा हासिल किया है?
उत्तर :- जम्मू-कश्मीर ने।

प्रश्न 2:- KVIC ने किस IIT  में एक नए खादी इंडिया आउटलेट का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- IIT दिल्ली में।

प्रश्न 3:- भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनीं हैं?
उत्तर :- अन्नू रानी।

प्रश्न 4:- Asian Games 2023 में तजिंदरपाल सिंह ने शॉटपुट में कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर :- स्वर्ण पदक।

प्रश्न 5:- 5 अक्टूबर 2023 को पूरे विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व शिक्षक दिवस।

प्रश्न 6:- कौन-सी राज्य सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में विवादों को सुलझाने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक ‘ग्राम न्यायालय’ स्थापित करने की योजना बना रही है?
उत्तर :- कर्नाटक राज्य सरकार।

प्रश्न 7:- किस देश को हराकर भारत सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियन बना है?
उत्तर :- पाकिस्तान को।

प्रश्न 8:- किस देश की मुद्रास्फीति बढ़कर 31.4% हुई है?
उत्तर :- पाकिस्तान की।

प्रश्न 9:- पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टीपल चेज़ में कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर :- रजत पदक।

प्रश्न 10:- विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की GDP Growth का क्या पूर्वानुमान लगाया है?
उत्तर :- 6.30%।

प्रश्न 11:- विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में किस देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है?
उत्तर :- बांग्लादेश की।

प्रश्न 12:- किसने नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है?
उत्तर :- वाइस एडमिरल तरुण सोबती ने।

प्रश्न 13:- एशियन गेम्स 2023 में अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर :- स्वर्ण पदक।

प्रश्न 14:- वर्ष 2023 में फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से किन वैज्ञानिकों को दिया जाएगा?
उत्तर :- पियरे एगोस्टिनी, फेरेंक क्रूज़ और ऐनी एल'हुइलियर को।

प्रश्न 15:- एशियाई खेलों में कैनोइंग में अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर :- कांस्‍य पदक।
👍11🔥2
07 October 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 


➼ Recently 'World Teachers Day' has been celebrated on 05 October.
हाल ही में 05 अक्टूबर को ‘विश्व शिक्षक दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently ' Madhya Pradesh State' government has decided to give '35% reservation' to women in government jobs.
हाल ही में ‘मध्य प्रदेश राज्य’ सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में ‘35% आरक्षण’ देने का निर्णय लिया है।

➼ Recently Norwegian writer 'John Fosse' has been nominated for the Nobel Prize in Literature.
हाल ही में नाॅर्वे के लेखक ‘जॉन फॉसे’ को साहित्य में नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है।

➼ Recently, according to the American Business Magazine, French businessman ' Bernard Arnault' has got the top position in the annual billionaires ranking. 
हाल ही में अमेरिकी बिजनेस मैगजीन के अनुसार एनुअल अरबपतियों की रैंकिंग में फ्रांसीसी बिजनेसमैन ‘बर्नार्ड अरनॉल्ट’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

➼ Recently won the gold medal in  ' Women's Archery Team' in Asian Games 2023.
हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में ‘महिला तीरंदाजी टीम’ में गोल्ड मेडल जीता है।

➼ Recently 'Neev Literature Festival 2023' will be organized in Bengaluru, Karnataka.
हाल ही में ‘नीव लिटरेचर फेस्टिवल 2023’ का आयोजन बेंगलुरु, कर्नाटक में किया जाएगा।

➼ Recently Reserve Bank of India has appointed 'Mr. Munish Kapoor' as the new Executive Director.
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘श्री मुनीश कपूर’ को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।

➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has announced the establishment of Central Tribal University in the state of 'Telangana' .
हाल ही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘तेलंगाना’ राज्य में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है।

➼ Recently, India's Harinder Pal Singh and Deepika Pallikal have won the gold medal in the  ' Squash Mixed Doubles Event' in the Asian Games 2023.
हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में ‘स्कवाश मिक्स डबल्स इवेंट’ में भारत के हरिंदर पाल सिंह और दीपिका पल्लीकल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

➼ The 50th International Weaving Fair will be held in Tiruppur, Tamil Nadu recently .
हाल ही में तिरुपुर, तमिलनाडु में 50वां अंतरराष्ट्रीय बुनाई मेला आयोजित किया जाएगा।
👍8
☑️ Best Exams Notes Daily Update ✓
📝 08 October 2023


1. 2 अक्टूबर को प्रतिवर्ष किन दो नेताओं की जयंती मनाई जाती है-महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री

2. देश का पहला अत्याधुनिक अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर का उद्घाटन कहां किया गया-ग्वालियर
👉 2 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर का लोकार्पण किया

3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन की घोषणा की है-तेलंगाना

4. किस केंद्रीय मंत्री ने 30 सितंबर 2023 को भारतीय भाषा उत्सव और भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया है-शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने

5. हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति कौन निर्वाचित हुए हैं-मोहम्मद मुइज्जु

6. हाल ही में नौसेना के उप प्रमुख कौन बने हैं-वॉइस एडमिरल तरुण सोबती
👉 इन्होंने वॉइस एडमिरल संजय महेंद्रू के रिटायर होने पर इनका स्थान लिया है|

7. भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों को साफ करने के लिए कितने मिनट निर्धारित किए हैं- 14 मिनट
👉 भारतीय रेलवे जापान के बुलेट ट्रेन मॉडल की तरह ही 1 अक्टूबर से वंदे भारत ट्रेनों को 14 मिनट में साफ करेगी| वंदे भारत ट्रेन के प्रत्येक कोच को 14 मिनट के भीतर चार कर्मचारी साथ करेंगे|

8. पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन(PATA) ट्रैवल मार्ट 2023 के 46वें संस्करण का आयोजन कौन कर रहा है-भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय
👉 भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 46 वें पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन ट्रैवल मार्ट 2023 कार्यक्रम का 4 से 6 अक्टूबर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में कर रहा है|

9. भारतीय वायु सेना चीन और पाकिस्तान की सीमा पर किस स्वदेशी हेलीकॉप्टर को तैनात करने की योजना बना रही है-प्रचंड हेलीकॉप्टर
👉 भारतीय वायु सेना चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात करने के लिए जल्द ही 156 हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए HAL को ऑर्डर देने की तैयारी में है|

10. हाल ही में सरकार ने किस भाषा के लिए साहित्य अकादमी के बाल साहित्य और युवा पुरस्कारों की घोषणा की है-मणिपुरी भाषा

11. हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने मध्य प्रदेश के कितने व्यक्तियों को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए हैं- तीन
👉 राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने वर्ष 2021-22 के लिए भोपाल की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदिरा बर्मन, और स्वयंसेवक अक्षित शर्मा, तथा जबलपुर के स्वयंसेवक अंकित लखेड़ा को सम्मानित किया|

12. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने मध्य प्रदेश के किस शहर में फ्लाई पास्ट का आयोजन किया है -भोपाल

13. हाल ही में किस मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा के तहत 1 तारीख, 1 घंटा, एक साथ अभियान की घोषणा की है-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

14. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया जाता है-1 अक्टूबर
👉 संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में पूरी दुनिया में 1991 से हर साल 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन्म दिवस मनाया जाता है|

15. हाल ही में किस विभाग ने 5G पारिस्थितिकी तंत्र के जरिए डिजिटल रूपांतरण पर एक मंत्रणा पत्र जारी किया है-दूरसंचार नियामक प्राधिकरण( ट्राई)

16. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित साह ने प्रत्येक पंचायत में अगले 5 वर्षों में कितनी प्राथमिक कृषि ऋण समितियां गठित करने का लक्ष्य रखा है– 3 लाख

17. किस केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन बस का शुभारंभ किया है-पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी

18. इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में ‘ इंडिया स्मार्ट सिटीज कांक्लेव 2023’ का 26-27 सितंबर को किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया-केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय

19. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने ‘ हैलो सिक्किम’ मोटर कर अभियान किस युद्धपोत से शुरू किया-शिवाजी

20. अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है-2 अक्टूबर
👍10
10 October 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 



➼ Recently, 'India' has won the ICC World Cup 2023 by defeating Australia.
हाल ही में ICC वर्ल्ड कप 2023 में ‘भारत’ ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत हासिल की हैं।

➼ Recently 'Marcha Paddy' of West Champaran, Bihar has received Geographical Indication (GI) tag.
हाल ही में बिहार के पश्चिम चंपारण के ‘मर्चा धान’ को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैंग प्राप्त हुआ है।

➼ Recently, Air Force Chief 'Air Chief Marshal VR Choudhary' has unveiled the new flag of the Indian Air Force during the annual Air Force Day Parade in Prayagraj.
हाल ही में वायुसेना प्रमुख ‘एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी’ ने प्रयागराज में वार्षिक वायु सेना दिवस परेड के दौरान भारतीय वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण किया है।

➼ Recently ISRO has started preparations for unmanned flight testing for 'Gaganyaan Mission' .
हाल ही में इसरो ने ‘गगनयान मिशन’ के लिए मानवरहित उड़ान परीक्षण की तैयारी शुरू की है।

➼ Recently the first coast temple of the state of 'Tamil Nadu' has become India's first green energy archeological site.
हाल ही के ‘तमिलनाडु’ राज्य का पहला तट मंदिर भारत का पहला हरित ऊर्जा पुरातत्व स्थल बन गया है।

➼ Recently 'All India Police Science Congress' has been organized in Dehradun, Uttarakhand.
हाल ही में देहरादून, उतराखंड में ‘अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कॉंग्रेस’ का आयोजन किया गया है।

➼ Recently 'Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana' has been started in the state of Assam.
हाल ही में असम राज्य में ‘मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना’ को शुरू किया है।

➼ Recently 'Indian Air Force Day' has been celebrated on 08 October.
हाल ही में 08 अक्टूबर को ‘भारतीय वायुसेना दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently 'Jammu Kashmir' has won the title of National Physically Handicapped T-20 Cricket Championship for the second time.
हाल ही में ‘जम्मू कश्मीर’ ने दूसरी बार राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांग T-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब जीता है।

➼ Recently the foundation stone of India's largest 'Pumped Storage Project' has been laid in the state of 'Madhya Pradesh' .
हाल ही में ‘मध्य प्रदेश’ राज्य में भारत की सबसे बड़ी ‘पम्प भंडारण परियोजना’ की आधारशिला रखी गई है।
👍5
11 October 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 


➼ Recently, Harvard University professor ' Claudia Goldin' has received the Nobel Prize in Economics for 2023.
हाल ही में 2023 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ‘क्लाउडिया गोल्डिन’ को प्राप्त हुआ है।

➼ Recently, a three-day '9th India-International Dance Music Festival' will be organized in Delhi.
हाल ही में दिल्ली में तीन दिवसीय ‘9वां भारत-अंतरराष्ट्रीय नृत्य संगीत महोत्सव’ आयोजित किया जाएगा।

➼ Recently, 'Senior National Archery Championship 2023' will be organized in Ayodhya, Uttar Pradesh in November 2023.
हाल ही में नवंबर 2023 में ‘सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन अयोध्या, उतर प्रदेश में किया जाएगा।

➼ Recently 'World Post Day' has been celebrated on 9 October.
हाल ही में 09 अक्टूबर को ‘विश्व डाक दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently, Sri Lanka will host the meeting of the Council of Ministers of the Indian Ocean Rim Association (IQRA).
हाल ही में ‘श्रीलंका’ ‘इंडियन ओशन रिम संघ’ (IQRA) मंत्रिपरिषद की बैठक की मेजबानी करेगा।

➼ Recently filmmaker Vivek Agnihotri has launched his new book “The Book of Life: My Dance with Buddha for Success”.
हाल ही में फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपनी नई पुस्तक “द बुक ऑफ लाइफ: माई डांस विद बुद्धा फॉर सक्सेस” लॉन्च की है।

➼ Recently 'Tripura' state has become the fourth state in India to implement e-cabinet system.
हाल ही में ‘त्रिपुरा’ राज्य ई-कैबिनेट प्रणाली लागू करने वाला भारत का चौथा राज्य बना है।

➼ Recently, 'Bareilly district' of Uttar Pradesh state has become the first district to provide the facility of 'Smart Class' in all government schools.
हाल ही में उतर प्रदेश राज्य का ‘बरेली जिला’ सभी सरकारी स्कूलों में ‘स्मार्ट क्लास’ की सुविधा देने वाला पहला जिला बना है।

➼ Recently, music director 'Uttam Singh' has been awarded the 'National Lata Mangeshkar Award' for 2022-23. 
हाल ही में संगीत निर्देशक ‘उत्तम सिंह’ को 2022-23 के लिए ‘राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently, Air Force Chief 'Air Chief Marshal VR Choudhary' has unveiled the new flag of the Indian Air Force during the annual Air Force Day Parade in Prayagraj.
हाल ही में वायुसेना प्रमुख ‘एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी’ ने प्रयागराज में वार्षिक वायु सेना दिवस परेड के दौरान भारतीय वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण किया है।
👍4
How many degrees Celsius is the melting point of tungsten?

टंगस्टन का गलनांक कितनी डिग्री सेल्सियस है |
Anonymous Quiz
24%
3660
45%
3380
28%
3800
3%
3140
👍2
The cell produces a potential difference between its ends. This variation is called.

सेल अपने सिरो के वीच विभान्तर उत्पन्न करता है| इस विभान्तर को कहते है|
Anonymous Quiz
43%
Volt / वोल्ट
17%
Pen / पेन
35%
Amppier / एम्पियर
4%
Watt / वाट
👍2
2025/07/09 05:36:41
Back to Top
HTML Embed Code: