Telegram Web Link
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
पति बाइक लेकर घर से निकल रहा था…

पत्नि: ये लो सुई…पति: ये क्यों.?

पत्नी: अगर चैकिंग चल रही हो तो,

सुई से पंचर करके पैदल बगल से निकल

लेना….पंचर मात्र 20 रुपए का बनेगा

और चालाना 30 हजार का..!! नारी शक्ति जिंदाबाद
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
😁2👏1
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
एक लड़की दिवाली की शॉपिंग करने गई…

लड़की-भैया अच्छा सा हार

दिखाना ,दुकानदार-ये लीजिए एकदम

नया ब्रांड है

लड़की-नहीं कोई अंगूठी दिखाओ

दुकानदार-मैडम आप एक हफ्ते से रोज

ऐसे ही सब कुछ देख कर चली जाती

हैं ,कुछ लेती क्यों नहीं ?

लड़की-भैया मैं तो रोज कुछ ना कुछ लेके

जाती हूं आप ध्यान ही नहीं देते
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
👍4👏2😁1
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
डॉक्टर:- सुबह उठते ही गर्म पानी पिया करो,

Admin :- पिछले 20 सालों से पी रहा हूं...

लेकिन बीवी उसे चाय कहती है...!!!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
👍3🔥1😁1
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
जब मेरे घर में फ्रिज नहीं था तो,

मैं विक्स की गोली खाकर पानी पी लेता था,

बचपन से टेलेंटेड हूं, पर कभी घमंड

नही किया
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
👍3🥰1😁1
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
अगर चाय में बिस्किट गिर जाये तो
घबराना मत,


उसमें 5-7 बिस्किट और डाल कर 
हलवा बना लो...
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

😂😂😂😂😂 आज का ज्ञान
😁2👍1👎1
लड़का होने का एक फायदा
ये भी है जनाब.........


बेज़्ज़ती होने लगे तो
घर से बाहर निकल जाओ,

पापा की परियाँ बिचारी..
इनको तो पूरी कव्वाली सुननी पड़ती है...!!🤣🤣

😝😝😝😝😝😝😝😝😝😜😝😝
😁2👍1
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
शादी शुदा से सेटिंग में आधा दिन तो यही सुनने में निकल जाता है


बाद में call करती हूं :
अभी वो घर पे हैं
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
👍1👏1😁1
आज का जरूरी पिंकु_ज्ञान 😝

मोजा 🧦 हमेशा धो कर पहनना चाहिए,

नहीं तो हो सकता है किसी दिन 😏

कामयाबी कदम 😘🦶चूमने आये और

मोजा 🧦 सूंघ कर बेहोश 😵🥴हो जाये।🤣🤣


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
😁2👍1
हर इन्सान की जिन्दगी में

तीन वक्त ज़रूर आते है!

1--- सुबह

2--- दोपहर

3--- शाम

अब ज्ञान समाप्त😝😝

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
👍3😁2
एक लड़के ने एक लड़की को प्रपोज किया
तो लड़की ने मना कर दिया।

लड़के ने कहा ---- मैं एक महीने तक तुम्हारे घर के नीचे खड़ा रह कर
तुम्हारा इंतजार करूंगा।

एक महीने बाद लड़की ने उस
लड़के से कहा--- ‘आई लव यू।’


लड़का--- रहने दो, अब तुम्हारी
पड़ोसन सेट हो गई है😝😝

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
👍4🔥1😁1
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
कल मेरे

ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा

बाजार से 70 के छोले भटूरे खा कर

आया और घर आकर पता chla पड़ोस में भंडारा है
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
1👍1🥰1
अगर ट्रेन लेट हो तो लड़कियाँ सिर्फ
.
.
इंतज़ार
इंतज़ार
और इंतज़ार करेंगी
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.

जबकि लड़के पूरा प्लेटफॉर्म घूम आयेंगे शायद कोई मस्त आइटम दिख जाए
😂😂😂😂😂😝😝😝

😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
👍3😁2
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
स्वच्छ भारत अभियान पुरस्कार सिर्फ सुनारों को मिलना चाहिए,,

क्योंकि
ये कभी भी अपनी दुकान का कचरा सड़क पर नहीं फैंकते है..
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
👍2
आप कितनी भी पढ़ाई कर ले 📚

लेकिन बाहरी ज्ञान के लिए आपको

मेरी पोस्ट पढ़ना ही पडेगा।

🤭🤭🤭😜😜😜😝😝😝🙊🙊😅😅😅🤣🤣🤣
👍2😁1
संजू: यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?

राहुल: मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए है

1 दिन बाद

संजू: आज इतना खुश क्यों हो रहा है?

राहुल: मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है 
😁😁😁😁😁

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

  
👍4😁1🤪1
कभी  कभी  खयाल  आता  है

चैनल  में  हवन  करवा  दूं 🤔
.
.
.

.
इश्क  में  भटकती  आत्माएं  बहुत

घूम  रही  है....😝😝😂😂😂😂
👍1😁1
आज का ज्ञान ------------

इस दुनिया में सब कुछ बदल सकता है....;

लेकिन "क्या हुआ?" का रिप्लाई
हमेशा "कुछ नहीं" ही आयेगा....!!

😂😂
👍3
तबांग में घायल चीनी फौजियों से मिलने अस्पताल पहुंचे जिनपिंग को उनके फौजियों ने बताया कि, इस बार भारतीय सेना मंत्रोच्चारण के साथ मार रहे थे। उन मंत्रों का उच्चारण से उनके अंदर अद्भुत ताकत आ गई थीं ।

जिनपिंग ने सर हिलाया और बोला कि, भारत साधुओं का देश है। उन साधुओं ने भारत को अनेकानेक मंत्र दिए हैं। उनका प्रधानमंत्री भी गुफा में बैठकर मंत्र पढ़ता है।

पर, वो मंत्र क्या थे ? तब एक चीनी फौजी ने बताया -- मांग चोंग, बहंग चोंग, बहंग के लौंगे, गांग तोंग देंगे!!!!

जिनपिंग ने ट्रांसलेटर मशीन मंगा कर मंत्रों का भावार्थ जानने का आदेश दिया है!

🤣🤣🤣😈😈🤣🤣🤣
#Pathan Controversy

किसी की भी भावना आहत ना हो
इसलिए मैं फिल्म बनाते समय
किसी भी रंग का कपड़ा नहीं पहनती थी. 💁💁‍♀️





😂 सुश्री सनी लियोनी 😂
🔥2😁1
😂😁😜😄😃😅😜😁😂😄😃😅

टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है।
.
.
.
.
.
.
.
.
छात्र-रहने दो सर अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते!!
😂😂😜😜😄😄😝😝😁😁☺️☺️🫢🫢

@Funny_Jokes_AND_Videos_for_U
😁1
2025/07/12 00:23:33
Back to Top
HTML Embed Code: