Telegram Web Link
❇️विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी❇️


1. सुन्दरवन का डेल्टा किस नदी पर बनता है ?
Ans ➺ गंगा नदी

2. ' अलमाटी बाँध ' किस नदी पर बना है ?
Ans ➺  कृष्णा नदी पर

3. दक्षिणी अमेरिका का कौन-से देश का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है ?
Ans ➺  ब्राजील

4. ' थुम्बे कूप ' कहाँ पाये जाते हैं ?
Ans ➺  अवसादी शैल में

5. भारत का सबसे अधिक नगरीकृत राज्य कौन - सा है ?
Ans ➺ गोवा

6. उत्तर प्रदेश हिमालय का सबसे ऊँचा शिखर कौन - सा  है ?
Ans ➺  नंदा देवी

7. ' कनाडियन पैसिफिक रेल का मार्ग ' कहाँ से कहाँ तक है ?
Ans ➺ हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

8. 1981 में स्थापित ' भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय किस शहर में हैं ?
Ans ➺ देहरादून

9. देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय कौन से शहर में स्थित है ?
Ans ➺ पुणे में

10. ' पम्पास ' किस देश के घास के मैदान को कहा जाता हैं ?
Ans ➺  अजेॅन्टीना के

11. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में किस क्षेत्र मे पाया जाता है ?
Ans ➺ गोंडवाना क्षेत्र में

12. ' लन्दन ' कौन सी नदी के तट पर स्थित है ?
Ans ➺  टेम्स नदी के तट पर

13. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी कौन- सी है ?
Ans ➺ पारसनाथ

14.  किस देश की पर्वतमाला में 'माउन्ट एटना'  स्थित है ?
Ans ➺ सिसली ( इटली )

15. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की जो दवा बनाया जाती है वह किससे प्राप्त होता है ?
Ans ➺  कुनैन से

16. ग्रीनलैंड की खोज किसने किया था ?
Ans ➺ रॉबर्स पिअरी

17. सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन - सा है ?
Ans ➺ साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

18. कौन से देश की राजधानी ' डोडोमा ' है ?
Ans ➺ तंजानिया

19. ' युगाण्डा ' की राजधानी कहाँ  है ?
Ans ➺ कम्पाला

20. ' लाल तारा ' किस ग्रह को कहा जाता है ?
Ans ➺  मंगल को

21. -1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी- कहा पर न्यूनतम होती है ?
Ans ➺ भूमध्यरेखा पर

22. ' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
Ans ➺ दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती है।

23. किस देश मे ' माओरी ' का मूल निवास स्थान है ?
Ans ➺  न्यूजीलैंड में

24. तुंगभद्रा तथा भिमा किसकी सहायक नदियाँ हैं ?
Ans ➺ कृष्णा नदी

25. ' रवाण्डा ' की राजधानी कहाँ है ?
Ans ➺ किगाली

26. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन - सा  है ?
Ans ➺ अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000 वर्ग किमी )

27. आस्ट्रेलिया कौन-सी नदी के किनारे बसा है ?
Ans ➺ मुर्रे और डार्लिंग नदी ( 3717 किमी. )

28. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन - सी है ?
Ans ➺ इंदिरा गाँधी नहर  परियोजना ( राजस्थान नहर )

29. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺  गोविन्द सागर के नाम से

30.  सूर्य  पृथ्वी से न्यूनतम दूरी पर किस दिन होता है ?
Ans ➺ 3 जनवरी को

31. उत्तरी अमेरिका में स्थित ' माउण्ट मैकिन्ले ' किस पहाड़ी पर स्थित है ?
Ans ➺  रॅाकीज की

32. नीदरलैंड में समुद्र से लिये गये भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺  पोल्डर के नाम से

33. `हीराकुड परियोजना ’ किस राज्य में व कौन सी नदी पर स्थित है ?
Ans ➺ ओड़िशा में, महानदी पर

34. भारत की सबसे गहरी खान कौन - सी है ?
Ans ➺  कोलार की खान

35. कहाँ से चिनाब नदी का उद्गम स्थल है ?
Ans ➺ बारालाचा दर्रे

36. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम पहाड़ियाँ कौन से देश में स्थित हैं ?
Ans ➺ संयुक्त राज्य अमेरिका में

37. एस्किमो लोग टुण्ड्रा क्षेत्र में बर्फ की सहायता से अर्ध गोलाकार आवास बनाते है उन्हें क्या कहते हैं ?
Ans ➺  इग्लू

38. किस देश मे ' मेसेटा का पठार ' स्थित है ?
Ans ➺ स्पेन और पुर्तगाल में

39. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता है ?
Ans ➺ उत्खनन

40. किस  समय में वृहत ज्वार आता है ?
Ans ➺  पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक सीधी में होते हैं।

41. संयुक्त राज्य अमेरिका मे सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' कौन-से राज्य में  है ?
Ans ➺ दक्षिण डकोटा में

42. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य की परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहा जाता हैं ?
Ans ➺  क्षुद्रग्रह

43. भारत के किस राज्य में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश

44. कौन-सी नदी पर जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर, और गाँधी सागर जलाशयों का निर्माण है ?
Ans ➺  चम्बल नदी पर

45. ' जोजिला दरा किन दो जगहे को जोडता है ?
Ans ➺  लेह और श्रीनगर को

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Athirappilly Water Falls is located in which of the following States in India?

अथिराप्पिल्ली जल प्रपात भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
Anonymous Quiz
25%
Tamil Nadu
30%
Kerala
35%
Telangana
9%
Andhra Pradesh
NohKaLikai Falls is located in which of the following States in India?

नोहकालिकई जलप्रपात भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
Anonymous Quiz
9%
Manipur
42%
Nagaland
46%
Meghalaya
4%
Mizoram
Which of the following rivers forms the Dhuandhar waterfall near Jabalpur?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी जबलपुर के पास धुआंधार जलप्रपात बनाती है?
Anonymous Quiz
6%
Tapi
26%
Luni
34%
Tungabhadra
35%
Narmada
सिलीगुड़ी गलियारे से होकर कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है?
Which National Highway passes through the Siliguri Corridor?
Anonymous Quiz
10%
राष्ट्रीय राजमार्ग 2/National Highway 2
52%
राष्ट्रीय राजमार्ग 31/National Highway 31
33%
राष्ट्रीय राजमार्ग 33/National Highway 33
5%
राष्ट्रीय राजमार्ग 34/National Highway 34
सिलीगुड़ी गलियारे से होकर कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है?
Which National Highway passes through the Siliguri Corridor?
Anonymous Quiz
9%
राष्ट्रीय राजमार्ग 2/National Highway 2
66%
राष्ट्रीय राजमार्ग 31/National Highway 31
23%
राष्ट्रीय राजमार्ग 33/National Highway 33
2%
राष्ट्रीय राजमार्ग 34/National Highway 34
In which of the following classical dances of India are there twenty-four hand gestures?

भारत के निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य में चौबीस हाथ इशारे होते हैं?
Anonymous Quiz
7%
Manipuri
67%
Kathakali
16%
Odissi
10%
Sattriya
🔰 इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न 🔰
=========================

🔹 महात्मा गांधी की शिष्या ब्रिटिश महिला मेडेलीन स्लेड को किस नाम से जाना जाता है?
➨ मीरा बेन

🔹 वर्ष 1191 में पृथ्वीराज चौहान ने टेरेन की पहली और दूसरी लड़ाई में किसे हराया था?
➨ मोहम्मद गोरी

🔹 पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
➨ 1526

🔹 पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ इब्राहिम लोधी

🔹 वर्ष 1527 में खानवा की लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ राणा सुंगा

🔹 1920 में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कॉग्रेस के पहले सत्र की अध्यक्षता किसने की?
➨ लाला लाजपत राय।

🔹 वर्ष 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था?
➨ हेमू

🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष हुई?
➨ 1761

🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को किसने हराया था?
➨ अहमद शाह अब्दाली

🔹 महाराष्ट्र के किस 19 वीं सदी के समाज सुधारक को 'लोकहितवादी' के नाम से जाना जाता था?
➨ गोपाल हरि देशमुख

🔹 हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
➨ 1576

🔹 वर्ष 1757 में प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों ने किसे हराया था?
➨ सिराज-उद-दौला

🔹 कंबोडिया का अंगकोर वाट मंदिर, दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, किस भगवान को समर्पित है?
➨ भगवान विष्णु


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔻 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप 20 लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया था ?
उत्तर – 1928 ई.

प्रश्‍न 2. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
उत्तर – सरदार भगत सिंह ने

प्रश्‍न 3. सांकेतिक मुद्रा का चलन किसने किया था ?
उत्तर – मोहम्मद बिन तुगलक

प्रश्‍न 4. सहायक संधि प्रणाली के जनक कौन थे ?
उत्तर – लॉर्ड वेलेजली

प्रश्‍न 5. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया था ?
उत्तर – लॉर्ड वेलेजली (1798-1805)

प्रश्‍न 6. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था ?
उत्तर – चौधरी (मुकदमा या खत)

प्रश्‍न 7. सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया था ?
उत्तर – छत्रपति शिवाजी महाराज ने

प्रश्‍न 8. सलहर का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1672 ई.

प्रश्‍न 9. सर्वप्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उत्तर – बिहार

प्रश्‍न 10. सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर – मोहम्मद बिन कासिम

प्रश्‍न 11. विजयनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग को किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर – कदाचार

प्रश्‍न 12. विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ प्राप्त हुए थे ?
उत्तर – हंपी में

प्रश्‍न 13. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब व किसने की थी ?
उत्तर – 1336 ई. में, हरिहर एवं बुक्का द्वारा

प्रश्‍न 14. विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय विशेषता क्या थी ?
उत्तर – भू-राजस्व

प्रश्‍न 15. विजयनगर साम्राज्य का सबसे प्रभावशाली शासक कौन था ?
उत्तर – राजा कृष्णादेव राय

प्रश्‍न 16. विजयनगर साम्राज्य का पहला वंश संगम के नाम से क्यों जाना जाता है ?
उत्तर – हरिहर एवं बुक्का के पिता का नाम संगम था।

प्रश्‍न 17. विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा स्थान गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?
उत्तर – कालीकट

प्रश्‍न 18. विजयनगर के किस शासक को आंध्र पितामह कहा जाता है ?
उत्तर – राजा कृष्णदेव राय को

प्रश्‍न 19. विजयनगर की मुद्रा का नाम क्या था ?
उत्तर – पेगोड़ा

प्रश्‍न 20. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – तुंगभद्रा नदी


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
2025/07/07 01:22:45
Back to Top
HTML Embed Code: