Telegram Web Link
☑️ पॉवरफुल सामान्य ज्ञान (GK) 2021 प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ✓

प्रश्‍न 1. रिक्टर स्केल का निर्माण किसने किया था ?
उत्तर – चार्ल्स फ्रांसिस रिक्टर (1935)

प्रश्‍न 2. सामान भूकंपीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
उत्तर – सम-भूकंपीय रेखा (Isoseismal Line)

प्रश्‍न 3. भारत को कितने भूकंपीय क्षेत्रो में विभाजित किया गया है ?
उत्तर – चार (II, III, IV तथा V)

प्रश्‍न 4. संसार का सर्वोच्च ज्वालामुखी पर्वत कौन-सा है ?
उत्तर – कोटोपैक्सी (इक्वाडोर)

प्रश्‍न 5. संसार का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है ?
उत्तर – एन्जिल जलप्रपात (वेनेज़ुएला)

प्रश्‍न 6. ज्वार भाटा के कारण समुद्री जल स्तर में उत्पन्न अंतर को क्या कहते है ?
उत्तर – ज्वारीय परिसर (Tidal Range)

प्रश्‍न 7. विश्व का सबसे लम्बा रेल मार्ग कौन-सा है ?
उत्तर – ट्रांस साइबेरियन रूट (10260 किमी)

प्रश्‍न 8. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. (ISO) प्रमाण पत्र वाला बैंक है ?
उत्तर – केनरा बैंक (1 जुलाई 1906)

प्रश्‍न 9. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली ?
उत्तर – बैंक ऑफ इंडिया (7 सितंबर 1906)


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Forwarded from E-Books
Kabhi socha hai – aaj ke time mein ₹5 mein kya milega?
Ek chai bhi mushkil hai…
Lekin Testbook Super Pass LIVE mein ₹5 mein milega:

300+ Centre + State exams ka Selection Kit (SSC, Railway, Banking, Teaching & more)
📝 1.5 Lakh+ Mock Tests
📂 30,000 PYQs
📚 10,000 Notes
♾️ Unlimited Re-attempts

Matlab ₹5 mein poora selection ka setup!
Abhi app download karo aur sarkari job ki tayari start karo 💪
📲 Testbook App – Sarkari Sapne Ka Shortcut!
Know More About Super Pass
👇👇👇👇👇
DOWNLOAD NOW👇👇👇
https://link.testbook.com/SuperpassliveABN

https://link.testbook.com/SuperpassliveABN
📚Important Science Question Answer📚

Q. विद्युत अपघटन में कौन सा नियम लागू होता है ?
ANS- फैराडे का नियम

Q. ध्वनि किस रूप में यात्रा करती है ?
ANS- अनुदैर्ध्य तरंगों के रुप मे

Q.सोनार मुख्यता किसके द्वारा उपयोग किया जाता है ?
ANS -समुद्री यात्रियों के द्वारा

Q. सूर्य में नाभिकीय ईंधन क्या है ?
ANS - हीलियम

Q.मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है?
ANS - स्नायु कोशिका

Q.रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?
ANS- हेनरी बेकुरल ने

Q.फलों के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
ANS- पोमोलॉजी

Q.नाशपाती का कौन सा भाग खाया जाता है ?
ANS- गूदेदार पुष्पासन

Q.मधुमेह डायबिटीज मैं कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
ANS- अग्नाशय

Q. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है ?
ANS- 25 सेंटीमीटर

Q.कौन-सा एक जल संक्रामक रोग है ?
NAS- हैजा

Q.वायुमंडल मैं बादलों के तैरने का क्या कारण है ?
ANS- कम घनत्व

Q. ओम किसकी इकाई है ?
ANS- प्रतिरोध की

Q. बेवर किसकी इकाई है ?
ANS- चुंबकीय फ्लक्स की

Q.ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
ANS- ऑडियो मीटर

Q.पोजिट्रॉन की खोज किसने की ?
ANS- एंडरसन

Q. रेबीज के टीके की खोज किसने की?
ANS- लुई पाश्चर

Q. वॉशिंग मशीन की कार्यप्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित है ?
ANS- अपकेंद्रण

Q. आधुनिक आवर्त सारणी किस पर आधारित है ?
ANS- परमाणु क्रमांक पर

Q. नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए कौन सी फसल सहायक है ?
ANS - बींस की


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

Q. पंजाब में सिख राज्य के संस्थापक कौन थे
Ans. रणजीत सिंह

Q. रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की
Ans. लाहौर

Q. रणजीत सिंह व अंग्रेजों के बीच कौन-सी संधि हुई
Ans. अमृतसर की संधि

Q. अमृतसर की संधि किस नदी के दोनों ओर के राज्य क्षेत्रों के बीच सीमा निर्धारित करती थी
Ans. सतलज नदी

Q. भारत के किस गवर्नर जनरल के समय सिंध का विलय अंग्रेजी राज्य में किया गया
Ans. लॉर्ड एलनबरो

Q. सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है
Ans. सर चाल्र्स नेपियर

Q. भारत में सहायक संधि का जन्मदाता कौन है
Ans. डुप्ले

Q. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया
Ans. लॉर्ड वेलेजली

Q. पंजाब के राज रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी
Ans. लाहौर

Q. गोद प्रथा प्रतिबंध किस गवर्नर जनरल ने लगाया था
Ans. लॉर्ड डलहौजी ने

Q. डेनमार्क की प्रथम व्यापारिक कंपनी का गठन कब हुआ
Ans. 1616 मे

Q. किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ की स्थापना हुई
Ans. हेस्टिंग्स के

Q. किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है
Ans. कॉर्नवालिस को

Q. कलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की
Ans. लॉर्ड वेलेजली ने

Q. टैंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ।
Ans. 1822 में

Q. बैरकपुर में सैन्य विद्रोह कब आरंभ हुआ
Ans. 1824 में

Q. किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है
Ans. विलियम बैंटिंक

Q. कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब और किसने की
Ans. 1835 ई., विलियम बैंटिंक ने

Q. बालिका हत्या पर प्रतिबंध कब लगाया गया
Ans. 1830 में

Q. किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’ कहा जाता है।
Ans. लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
👉🏻 Important GK one liners

🔹 अंतिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ था जिसे उसके सेनापति सम्राट पुष्यमित्र शुंग ने मारकर शुंग राज्य की स्थापना की।

🔹 मोगलीपुत्त तिस्स बौद्ध धर्म के भिक्षु और विद्वान थे। वह अशोक के आध्यात्मिक गुरु थे और अशोक के पुत्र महिंद्र के आध्यात्मिक गुरु भी थे।

🔹 लिंगराज मंदिर उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में है। इसे जजति केशरि ने बनवाया था। यह 11 वीं सदी में बनाया गया लेकिन फिर भी इसके कुछ हिस्से 1400 साल पुराने हैं।

🔹 शाहजहाँ के काल को मुगल वास्तुकला का स्वर्णयुग कहा जाता था। इसकी प्रमुख इमारतें हैं:-
ताजमहल (आगरा)
लालकिला (दिल्ली)
मोती मस्जिद (आगरा)
जामा मस्जिद (दिल्ली)

🔹 रबिन्द्रनाथ टैगोर को 1915 में ब्रिटिश सरकार ने नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया था। 13 अप्रैल, 1919 जलियांवाला बाग़ हत्याकांड से आहत होकर उन्होंने नाइटहुड की उपाधि वापस कर दी, इस सन्दर्भ में उन्होंने लार्ड चेम्सफोर्ड को पत्र लिखा था।

🔹 केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित कोच्ची फोर्ट भारत में पहली यूरोपीय बस्ती थी। यह जल से घिरा हुआ स्थान है, यह कोच्ची के दक्षिण पश्चिम में स्थित है।

🔹 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 330 के तहत लोकसभा में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आरक्षण दिया गया है।

🔹 अंडमान निकोबार द्वीप समूह के न्याय क्षेत्र के न्याय का कार्य पोर्ट ब्लेयर में कलकत्ता हाइकोर्ट की खंडपीठ करती है।

🔹 केरल हाईकोर्ट केरल और लक्षद्वीप का हाइकोर्ट है। यह कोच्चि में है। इसकी स्थापना 1956 में हुई।

🔹 द्वितीय बुध्द पद्म संभव को कहा जाता है।

🔹 अलमट्टी बाँध परियोजना उत्तरी कर्नाटक में कृष्णा नदी पर स्थित है, यह परियोजना 2005 में बन कर तैयार हुई थी।


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💐Important Science Question Answer💐

Q. ठोस से सीधे वाष्प अवस्था में पदार्थ के रूपांतरण को कहा जाता है ?
ANS - उदात्तीकरण

Q. किसकी परत बनने के कारण चाँदी बदरंग हो जाता है ?
ANS - सल्फाइड परत

Q. चेचक होने की वजह है ?
ANS -  वायरस

Q.प्रतिरोध की SI इकाई है ?
ANS - ओम

Q. सबसे व्यस्त मानव अंग है ?
ANS-  दिल

Q.बेकरी में साधारण तथा उपयोग किये जाने वाला बेकिंग सोडा वास्तव में है?
ANS-  सोडियम बाइकार्बोनेट

Q.आनुवंशिकता की इकाई है?
ANS- जीन

Q.आनुवंशिकता के नियम की खोज किसने की थी ?
ANS-  ग्रेगरी मेंडल

Q.कोशिका झिल्लीकंहा  पाई जाती है ?
ANS- पादप एवं पशु कोशिका दोनों में

Q.पानी की स्थायी कठोरता किससे  दूर की जा सकती है ?
ANS-  पोटैशियम परमैग्नेट को डालकर

Q.पानी का अधिकतम घनत्व कितना  होता है ?
ANS- 4°C पर

Q. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
ANS- अवतल लेंस

Q. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी है?
ANS -महाधमनी

Q.सौर प्रणाली में सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है ?
ANS-  गैनीमीड

Q.शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है ?
ANS- थायरॅायड ग्रंथि

Q.समतल दर्पण की नाभिक कितनी होती है?
ANS- अनन्त

Q.ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है ?
ANS- आयाम

Q.चाय में कौन-सा उत्तेजक विद्यमान रहता है?
ANS-  कैफीन

Q.फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है?
ANS - कृमि

Q.मानव मूत्र होता है ?
ANS- अम्लीय

Q.विटामिन-A का रासायनिक नाम है?
ANS-  रेटिनॅाल


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Forwarded from Current Affairs (𝑪𝒉𝒂𝒏𝒅𝒂𝒏 𝑲𝒖𝒎𝒂𝒓 𝑺𝒂𝒉) via @Examtime_bot
📚 क्या आप UPSC, SSC, RAILWAY TEACHING BPSC  UPPCS DAROGA Patwari POLICE या किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं?
😟 सिलेबस बहुत बड़ा लग रहा है? कहाँ से शुरू करें, समझ नहीं आ रहा?

🤩 अब चिंता छोड़िए!
Utkarsh Classes का Online App आपके साथ है –
http://link.utkarsh.com/UCTG10

यहाँ आपको मिलेगा:
👨‍🏫 Expert Faculties के Live और Recorded Lectures
📄 Class Notes की PDF, PYQs और Daily Quizzes
📕 Revision Booklets, Mock Tests और ढेर सारी Practice Material
📲 650+ Courses में से चुनें अपनी तैयारी के अनुसार बेस्ट कोर्स

🎁 खास ऑफर: कूपन कोड UCTG10 का उपयोग करें और पाएं 10% अतिरिक्त डिस्काउंट!

तो फिर इंतज़ार किस बात का?
अभी Utkarsh App डाउनलोड करें और अपने सपनों की तैयारी शुरू करें! 🎯
Enroll Now
http://link.utkarsh.com/UCTG10

NOTE👉 COUPON CODE UCTG10 डालते ही 10% EXTRA OFF मिल रहा है आज अंतिम दिन है
Forwarded from Current Affairs (𝑪𝒉𝒂𝒏𝒅𝒂𝒏 𝑲𝒖𝒎𝒂𝒓 𝑺𝒂𝒉)
सुनो सुनो UTKARSH CLASSES का DISCOUNT COUPON CODE LEAK हो गया है 👉 UCTG10 ये COUPON कोड डालते 500 से 5000 तक का EXTRA छूट किसी भी EXAMS पे मिलेगा शेयर कर Do सब FAST लूट लो अभी offers👇👇👇

ALL EXAM CODE 👉 UCTG10 👇👇
http://link.utkarsh.com/UCTG10
http://link.utkarsh.com/UCTG10
🔻 सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर 20 लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. भारत का कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश ऐसा है कि इसके चार जिले हैं, लेकिन इसके किसी भी जिले की सीमा इसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं लगती है ?
उत्तर – पुडुचेरी

प्रश्‍न 2. झीलों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – लिम्नोलॉजी

प्रश्‍न 3. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है ?
उत्तर – धौलाधार और पीर पंजाली

प्रश्‍न 4. पिपली घाट दर्रे के किस पहाड़ी भाग में है ?
उत्तर – अरावली

प्रश्‍न 5. किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहा जाता है ?
उत्तर – माउंट एवरेस्ट

प्रश्‍न 6. गैडविन ऑस्टिन क्या है ?
उत्तर – एक चोटी

प्रश्‍न 7. ग्रेटर हिमालय का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर – हिमाद्री

प्रश्‍न 8. जो नागा टीबा और महाभारत पर्वत श्रृंखलाओं में शामिल है ?
उत्तर – निम्न हिमालय

प्रश्‍न 9. सह्याद्री पर्वत श्रृंखला के अन्य नाम क्या है ?
उत्तर – पश्चिमी घाट

प्रश्‍न 10. भारत का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ?
उत्तर – लद्दाख का पठार

प्रश्‍न 11. बगान कृषि का उत्पादन कौन करता है ?
उत्तर – गैर-खाद्य फसलें

प्रश्‍न 12. भारत में फसलों का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर – खाद्यान्न के क्षेत्रफल का 60 से 70 प्रतिशत

प्रश्‍न 13. जूट उत्पादन में सर्वाधिक प्रचुर क्षेत्र कौन से है ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल

प्रश्‍न 14. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल कहाँ है ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल

प्रश्‍न 15. हरित क्रांति शब्द का प्रयोग किस उच्च उत्पादन को इंगित करने के लिए किया गया है ?
उत्तर – प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता में वृद्धि करके।

प्रश्‍न 16. हरित क्रांति किन राज्यों में सर्वाधिक सफल रही ?
उत्तर – पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में

प्रश्‍न 17. हरित क्रांति का संबंध किस फसल से है ?
उत्तर – गेहूँ

प्रश्‍न 18. HYV कार्यक्रम को भारत में और क्या कहा जाता है ?
उत्तर – नई कृषि नीति

प्रश्‍न 19. भारत के किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
उत्तर – आंध्र प्रदेश

प्रश्‍न 20. ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित है ?
उत्तर – दुग्ध उत्पादन

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
☑️ सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील लिमिटेड कहाँ स्थित है ?
उत्तर – भद्रावती

प्रश्‍न 2. भारत की सिलिकॉन वैली कहाँ स्थित है ?
उत्तर – बैंगलोर

प्रश्‍न 3. आंध्र प्रदेश का अनंतपुर जिला किस लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर – गोल्डन

प्रश्‍न 4. स्वतंत्रता के बाद विकसित पहला बंदरगाह कौन-सा था ?
उत्तर – कांडला

प्रश्‍न 5. भारत का सबसे ऊंचा बांध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?
उत्तर – सतलुज नदी

प्रश्‍न 6. टिहरी बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
उत्तर – भागीरथी नदी

प्रश्‍न 7. जलविद्युत शक्ति भारत में कुल कितना विद्युत शक्ति में योगदान करती है ?
उत्तर – लगभग एक-पांचवां

प्रश्‍न 8. इंदिरा गांधी नहर से किन नदियों को पानी मिलता है ?
उत्तर – सतलुज नदी

प्रश्‍न 9. व्यास नागार्जुन सागर बांध किस नदी पर बना है ?
उत्तर – कृष्णा नदी

प्रश्‍न 10. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर है ?
उत्तर – नर्मदा नदी


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💐भौतिक राशियॉ और उनके मात्रक 💐

⏣ विद्घुत धारा ► एम्पियर

⏣ विद्घुत प्रतिरोध ► ओम

⏣ शक्‍ति ► जूल प्रति.से या वाट

⏣ दाब ► पास्‍कल

⏣ विशिष्‍ट ऊष्‍मा ► जूल प्रति किग्रा

⏣ समय ► सेकण्‍ड

⏣ तरंग दैर्ध्य ► एंगस्‍ट्रम

⏣ परम ताप ► केल्विन

⏣ बल ► न्‍यूटन

⏣ विद्घुत विभव ► वोल्‍ट

⏣ लम्‍बाई ► मीटर

⏣ ऊष्‍मा ► जूल

⏣ वेग ► मीटर प्रति सेकण्‍ड

⏣ आवृति ► हर्ट्ज

⏣ ऊर्जा ► जूल

⏣ आयतन ► घन मीटर

⏣ ध्‍वनि तीव्रता ► डेसीबल

⏣ गुप्‍त ऊष्‍मा ► जूल प्रति किग्रा

⏣ कार्य ► न्‍यूटन मी. या जूल

⏣ विद्घुत धारिता ► फैराड

⏣ तरंग लंबाई ► मीटर

⏣ चुंबकीय क्षेत्र ► गॉस

⏣ चुंबकीय प्रेरण ► गाउस

⏣ तलीय कोण ► रेडियन

⏣ विद्घुत ऊर्जा ► किलोवाट घंटा

⏣ समुद्र की गहराई ► फैदम

⏣ विद्घुत क्षेत्र तीव्रता ► न्‍यूटन प्रति कूलम्‍ब

⏣ चुंबकीय फ्लक्‍स ► वेबर, मेक्‍सवेल

⏣ क्षेत्रफल ► वर्गमीटर

⏣ ज्‍योति फ्लक्‍स ► ल्‍यूमेन

⏣ लेंस की क्षमता ► डाइऑप्‍टर

⏣ संवेग/आवेग ► न्‍यूटन सेकण्‍ड

⏣ जडत्‍व आघूर्ण ► किग्रा. वर्गमी.

⏣ विद्घुत आवेश ► कुलम्‍ब

⏣ चुंबकीय तीव्रता ► टेसला

⏣ पराध्‍वनिक गति ► मैक

⏣ ताप ► केल्विन

⏣ द्रव्‍यमान ► किलोग्राम

⏣ पृष्‍ठ तनाव ► न्‍यूटन प्रति मीटर

⏣ चाल ► मीटर प्रति सेकण्‍ड

⏣ वायुमंडलीय दाव ► बार

⏣ कोणीय वेग ► रेडियन प्रति सेकण्‍ड

⏣ खगोलीय दूरी ► प्रकाश वर्ष

⏣ ज्‍योति तीव्रता ► कैण्‍डेला

⏣ विभवांतर ► वोल्‍ट


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
☄️ सौरमंडल से संबंधित प्रश्न ☄️

🌌पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन का क्या कारण है— अक्ष पर झुकी होने के कारण

🌌प्लूटो ग्रह की मान्यता कब समाप्त की गई— 24 अगस्त, 2006 को

🌌सूर्य ग्रहण कब होता है— अमावस्या को

🌌कौन-सा खगोलीय पिंड ‘रात की रानी’ कहा जाता है— चंद्रमा

🌌नंगी आँखों द्वारा किस ग्रह को देख सकते हैं— शनि ग्रह

🌌यूरेनस की खोज किसने की— हर्शेल ने

🌌सूर्य ग्रहण का क्या कारण है— चंद्रमा के सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाने के कारण सूर्य का दिखाई न देना

🌌चंद ग्रहण कैसे होता है— जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है जिससे चंद्रमा दिखाई नहीं देता है

🌌 'सौंदर्य का देव’ किस ग्रह को कहा जाता है— शुक्र ग्रह को

🌌पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूर कब होती है— 4 जुलाई को

🌌पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट कब होती है— 3 जनवरी

🌌पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमती है— पश्चिम से पूर्व की ओर

🌌रात व दिन होने का क्या कारण है— पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना

🌌भू-कक्ष तल पर भू-अक्ष का झुकाव कितना होता है— 66 1/2°

🌌सूर्य सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, यह पता सर्वप्रथम किसने लगाया— कॉपरनिकस

🌌सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या किस वैज्ञानिक ने मापी— इरैटोस्थनीज

🌌पृथ्वी की तरह किस ग्रह पर जीवन की संभावना है— मंगल ग्रह

🌌बृहस्पति ग्रह की खोज किस वैज्ञानिक ने की— गैलीलियो

🌌कौन-सा ग्रह हरा प्रकाश उत्सर्जित करता है— वरूण

🌌'सी ऑफ ट्रंक्विलिटी’ कहाँ स्थित है— चंद्रमा पर

🌌चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितलर समय लगता है— 2 सेकेंड से कम

🌌किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है— चंद्रमा

🌌हैली घूमकेतू का आवर्त काल कितना है— 76 वर्ष

🌌मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंडों को क्या कहते हैं— क्षुद्रग्रह

🌌पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है— किरीट

🌌एक कलेंडर वर्ष में अधिकतम कितने ग्रहण हो सकते हैं— 7

🌌पृथ्वी और सूर्य के बीच औसत दूरी लगभग होती है— 150×107°C

🌌सूर्य की दीप्तिमान सतह को क्या कहते हैं— प्रकाश मंडल

🌌बृहस्पति ग्रह पर एक विशाल धब्बा है। इस धब्बे की खोज किस अंतरिक्ष यान द्वारा हुई— पायनियर अंतरिक्ष यान द्वारा

🌌यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच वायुमंडल ने हो तो आकाश का रंग कैसा दिखाई देगा— काला

🌌एक ग्रह के दिन का मान और उसका अक्ष से झुकाव पृथ्वी दिन और झुकाव के तुल्य होता है, यह कथन किस ग्रह के लिए सत्य है— मंगल ग्रह के लिए

🌌सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का कितना गुना है— 110 गुना लगभग

🌌आकार के अनुसार ग्रहों का घटता क्रम क्या है— बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध

🌌बृहस्पति ग्रह को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगभग कितना समय लगता है— 12 वर्ष

🌌मंगल ग्रह को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है— 687 दिन

🌌पृथ्वी बनावट एवं आकार में किस ग्रह के समान है— शुक्र ग्रह

🌌वर्ष दीर्घतम कहाँ होता है— नेप्चयून (वरुण) ग्रह पर

🌌डायमंड रिंग की घटना किस समय होती है— सूर्य ग्रहण के समय

🌌सिजिगी क्या है— सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का एक सीधी रेखा में होना

🌌दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है— 22 दिसंबर

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💥 महात्मा गांधी जी के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
♦️ महात्मा गांधी 👴🏼

♦️ नाम -- मोहन दास करमचंद गांधी

♦️ पिता -- करमचंद गांधी

♦️ माता -- पुतलीबाई

♦️ जन्म -- 2 अक्टूबर 1869

♦️ जन्म स्थान -- पोरबंदर गुजरात

♦️ विवाह -- 1883 में कस्तूरबा गांधी से

♦️ पुत्र -- हरिलाल , मणिलाल , देवदास रामदास

♦️ राजनैतिक गुरु -- गोपाल कृष्ण गोखले

♦️ प्रमुख शिष्य -- इंग्लैंड में जन्मी मीरा बेन (( महात्मा गांधी द्वारा प्रदत्त नाम )) का वास्तविक नाम मैडलिन स्लेड था ।

♦️ कानून की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड प्रस्थान -- 1888 में मुंबई से

♦️ कानून की डिग्री प्राप्त -- 1891

♦️ अब्दुल्ला के मुकदमे के लिए दक्षिण अफ्रीका गए -- 1893 में

♦️ दक्षिण अफ्रीका में नटाल कोंग्रेस की स्थापना --1894

♦️ दक्षिण अफ्रीका में जुलू व बोआर पदक --1899 में

♦️ केसर ए हिन्द की उपाधि -- 9 जनवरी 1915

♦️ कोंग्रेस अधिवेशन में प्रथम बार शामिल -- 1901 (( कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन ))

♦️ डरबन दक्षिण अफ्रीका में फीनिक्स आश्रम की स्थापना -- 1904 में

♦️ सत्याग्रह का प्रथम प्रयोग -- 1906 में साउथ अफ्रीका में

♦️ जेल जीवन का प्रथम अनुभव -- 1908

♦️ टॉलस्टाय फॉर्म की स्थापना -- 1910 जोहांसबर्ग साउथ अफ्रीका

♦️ महात्मा गांधी का भारत आगमन -- 9 जनवरी 1915

♦️ साबरमती आश्रम की स्थापना -- 1915

♦️ कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता 1924 बेलगांव कर्नाटक

♦️ महात्मा गांधी साउथ अफ्रीका में सक्रियता 22 वर्ष

♦️ आत्मकथा -- सत्य के साथ मेरे प्रयोग

♦️ अखिल भारतीय खादी बोर्ड की स्थापना 1923

♦️ अखिल भारतीय चरखा संघ की स्थापना 23 सितम्बर 1925 ।

💥 प्रमुख पुस्तके........

♦️ इंडिया ऑफ माई ड्रीम्स
♦️ अनासक्त योग
♦️ हिन्द स्वराज्य ( 1909)
♦️ गीता माता
♦️ सप्त महाव्रत
♦️ सुनो विद्यार्थियों ।


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 🔻

1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?
बेरी-बेरी

2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
स्कर्वी

3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
विटामिन C

4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?
रिकेट्स

5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
विटामिन K

6. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?
बांझपन

7. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
एस्कोर्बिक अम्ल

8. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
A और E

9. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
NaCl (सोडियम क्लोराइड)

10. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

11. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
सोडियम कार्बोनेट

12. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
तांबा और जस्ता

13. कैलसिफिरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
विटामिन D

14. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
कोर्निया

15. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
विटामिन बी-12

16. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
माइटोकोंड्रिया

17. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

18. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
28 फरवरी

19. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
स्फाइग्नोमैनोमीटर

20. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
ROM-Read Only Memory

21. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
1907 के सूरत अधिवेशन में

22. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
राजराजा प्रथम चोल ने

23. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
अमरकोट के दुर्ग में


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Which of the following dances evolved from ‘Ekaharya Lasyanga’?

निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य 'एकहार्य लास्यंग' से विकसित हुआ है?
Anonymous Quiz
10%
Kathakali
34%
Kuchipudi
53%
Bharatanatyam
3%
Odissi
Who was the Prime Minister of India when the Industrial Policy of 1991 was launched?

1991 की औद्योगिक नीति के प्रारंभ होने के समय भारत के प्रधान मंत्री कौन थे?
Anonymous Quiz
49%
PV Narasimha Rao
20%
VP Singh
27%
Rajiv Gandhi
4%
Chandra Shekhar
Which of the following is the imitation of Taj Mahal of Agra?

निम्नलिखित में से कौन आगरा के ताजमहल की नकल है?
Anonymous Quiz
7%
Dariya Daulat Bagh
33%
Humayun’s Tomb
16%
Akbar’s Tomb
44%
Bibi ka Maqbara
Which of the following rulers was depicted on coins showing him playing the veena?

निम्नलिखित में से किस शासक को सिक्कों पर वीणा बजाते हुए दर्शाया गया है?
Anonymous Quiz
7%
Ramagupta
65%
Samudragupta
21%
Vikramgupta
6%
Skandagupta
Which of the following is an inland riverine port?

निम्नलिखित में से कौन सा अंतर्देशीय नदी बंदरगाह है?
Anonymous Quiz
18%
Kolkata
32%
Kandla
43%
Vishakhapatnam
7%
Paradip
What was the percentage of India's urban population in 2011?

2011 में भारत की शहरी आबादी का प्रतिशत कितना था?
Anonymous Quiz
20%
29.16%
53%
31.16%
19%
23.36%
7%
27.87%
2025/07/14 20:58:52
Back to Top
HTML Embed Code: