Telegram Web Link
1. सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं ?
Ans ➺ 8

2. किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है ?
Ans ➺ चंद्रमा

3. हैली घूमकेतू का आवर्त काल कितना होता है ?
Ans ➺ 76 वर्ष

4. किसके कारण ज्वार भाटा आता है  ?
Ans ➺ सूर्य व चंद्रमा के अपकेंद्र व आकर्षण बल के कारण

5. सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह कौन-सा  है ?
Ans ➺ बुध

6. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है ?
Ans ➺ 21 जून को

7. रात-दिन किस तिथि को बराबर होते हैं ?
Ans ➺ 21 मार्च व 22 सितंबर

8. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ ग्रह

9. चंद्र ग्रहण कब लगता है ?
Ans ➺ पूर्णिमा को

10. सूर्य ग्रहण कब लगता है ?
Ans ➺ अमावस्या को

11. पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है ?
Ans ➺ जल की उपस्थिति के कारण

12. जीवाश्म ग्रह किस उपग्रह को कहा जाता है ?
Ans ➺ चंद्रमा को

13. सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ उपसौर

14. सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना होता है ?
Ans ➺ 6000°C

15. मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है ?
Ans ➺ आर्कटिक क्षेत्र में

16. सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन कितना प्रतिशत होता है ?
Ans ➺ 71%

17. पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है ?
Ans ➺ शुक्र

18. किस ग्रह पर जीव रहते हैं ?
Ans ➺ पृथ्वी

19. पृथ्वी का उपग्रह कौन है ?
Ans ➺ चंद्रमा

20. कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं ?
Ans ➺ शुक्र व अरुण

21. ‘निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ किस ग्रह पर स्थित है ?
Ans ➺ मंगल

22. सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह कौन-सा है ?
Ans ➺ वरुण

23. सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में कौन-सा ग्रह लगाता है ?
Ans ➺ बुध

24. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
Ans ➺ बृहस्पति

25. सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ सूर्य को

26. चंद्रमा क्या है ?
Ans ➺ उपग्रह

27. पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देख सकते हैं ?
Ans ➺ 57%

28. ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है ?
Ans ➺ अभिनव तारा

29. सौरमंडल की खोज किसने किया था ?
Ans ➺ कॉपरनिकस

30. सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना वर्ष है ?
Ans ➺ 1011 वर्ष

31. किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ उपग्रह

32. सूर्य का एक चक्कर लगाने में बुध ग्रह कितना समय लेता है ?
Ans ➺ 88 दिन

33. प्लूटो ग्रह की मान्यता कब समाप्त की गई ?
Ans ➺ 24 अगस्त, 2006 को

34. चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा कितने समय में लगाता है ?
Ans ➺ 27 दिन 8 घंटा

35. ज्वार भाटा की स्थिति में सबसे अधिक प्रभाव किसका होता है ?
Ans ➺ चंद्रमा का

36. कौन-सा ग्रह हरा प्रकाश उत्सर्जित करता है ?
Ans ➺ वरूण

37. ‘सी ऑफ ट्रंक्विलिटी’ कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ चंद्रमा पर

38. सूर्य में कौन-कौन सी गैस विदयमान होती है ?
Ans ➺ हाइड्रोजन व हीलियम

39. सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ प्रकाश मंडल

40. यूरेनस की खोज किसने किया था ?
Ans ➺ हर्शेल ने 

41. ‘सौंदर्य का देव’ किस ग्रह को कहा जाता है ?
Ans ➺ शुक्र ग्रह को

42. चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है ?
Ans ➺ 2 सेकेंड से कम

43. पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर कितने दिनों में लगाती है ?

Ans ➺ 365 दिन 5 घंटा 48 मिनटर 46 सेकेंड

44. पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमती है ?
Ans ➺ पश्चिम से पूर्व की ओर

45. रात व दिन होने का कारण क्या है ?
Ans ➺ पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना

46. भू-कक्ष तल पर भू-अक्ष का झुकाव कितना होता है ?
Ans ➺ 66 1/2°

47. सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन-सा है ?
Ans ➺ ओलिपस मेसी

48. पृथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ सौर वर्ष

49. सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या किस वैज्ञानिक ने मापी थी ?
Ans ➺  इरैटोस्थनीज

50. पृथ्वी की तरह किस ग्रह पर जीवन की संभावना है ?
Ans ➺ मंगल ग्रह

51. बृहस्पति ग्रह की खोज किस वैज्ञानिक ने किया था ?
Ans ➺ गैलीलियो

52. ‘रात की रानी’ कौन-सा खगोलीय पिंड को कहा जाता है ?
Ans ➺  चंद्रमा

53. नंगी आँखों द्वारा किस ग्रह को देख सकते हैं ?
Ans ➺  शनि ग्रह

54. ग्रहों की गति के नियम का पता किसने लगाया था ?
Ans ➺  केपलर

55. अंतरिक्ष में कुल कितने तारा मंडल हैं ?
Ans ➺  89

56. मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंडों को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ क्षुद्रग्रह

57. पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूर कब होती है ?
Ans ➺  4 जुलाई को

58. पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट कब होती है ?
Ans ➺ 3 जनवरी

59. पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
Ans ➺  किरीट
❇️Important Rivers Of India❇️

1. सिन्धु नदी  
🔘 लम्बाई➺ (2,880  km)
🔘 उद्गम स्थल➺  मानसरोवर झील के निकट
🔘 सहायक नदी➺ (तिब्बत) सतलुज, व्यास, झेलम, चिनाब,रावी, शिंगार,
गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह

2. रावी नदी
🔘लम्बाई➺  725 km
🔘उद्गम स्थल➺ रोहतांग दर्रा, कांगड़ा
🔘सहायक नदी ➺ साहो, सुइल पंजाब

3. सतलुज नदी
🔘लम्बाई➺  1440 (1050)km 
🔘उद्गमस्थल➺ मानसरोवर के निकट राकसताल
🔘सहायक नदी ➺ व्यास, स्पिती, बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब

4. झेलम नदी
🔘लम्बाई➺  720 km
🔘उद्गम स्थल➺  शेषनाग झील, जम्मू-कश्मीर
🔘सहायक नदी➺  किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,सिंध जम्मू-कश्मीर, कश्मीर

5. चिनाब नदी
🔘लम्बाई➺  1,180 km
🔘उद्गम स्थल➺  बारालाचा दर्रे के निकट
🔘सहायक नदी➺  चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर

6. यमुना नदी
🔘लम्बाई➺  1375 km
🔘उद्गम स्थल➺ यमुनोत्री ग्लेशियर
🔘सहायक नदी➺ चम्बल, बेतवा, केन, टोंस, गिरी, काली, सिंध, आसन

7. गंगा नदी
🔘लम्बाई ➺ 2,510 (2071)km
🔘उद्गम स्थल➺  गंगोत्री के निकट गोमुख से
🔘सहायक नदी➺  यमुना, रामगंगा,गोमती, बागमती, गंडक, कोसी,सोन,
अलकनंदा, भागीरथी, पिण्डार, मंदाकिनी, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, बिहार

8. व्यास नदी
🔘लम्बाई➺ 470
🔘उद्गम स्थल➺  रोहतांग दर्रा 
🔘सहायक नदी➺ तीर्थन, पार्वती, हुरला

9. रामगंगा नदी
🔘लम्बाई➺  690 km
🔘उद्गम स्थल➺ नैनीताल के निकट एक हिमनदी से है
🔘 सहायक नदी➺ खोन 

10. चम्बल नदी
🔘लम्बाई➺  960 km
🔘उद्गम स्थल➺ मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
🔘सहायक नदी ➺ काली सिंध, सिप्ता, पार्वती, बनास

11. गंडक नदी
🔘लम्बाई➺  425 km
🔘उद्गम स्थल➺  नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट
🔘सहायक नदी ➺ काली गंडक, त्रिशूल, गंगा

12. कोसी नदी
🔘लम्बाई➺  730 km
🔘उद्गम स्थल➺  नेपाल में सप्तकोशिकी (गोंसाईधाम)
🔘सहायक नदी➺  इन्द्रावती, तामुर, अरुण

13. घाघरा नदी
🔘लम्बाई➺ 1,080 km
🔘उद्गम स्थल➺ मप्सातुंग (नेपाल)
🔘 सहायक नदी➺ हिमनद शारदा, करनली, कुवाना, राप्ती, चौकिया

14. बेतवा नदी
🔘लम्बाई➺  480 km
🔘उद्गम स्थल➺  भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश

15 सोन नदी
🔘लम्बाई➺  770 km
🔘उद्गमस्थल➺ अमरकंटक की पहाड़ियों से
🔘सहायक नदी➺ रिहन्द, कुनहड़

16. दामोदर नदी
🔘लम्बाई➺  600 km
🔘उद्गम स्थल➺  छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
🔘सहायक नदी➺ कोनार, जामुनिया, बराकर झारखण्ड, पश्चिम बंगाल

17. ब्रह्मपुत्र नदी
🔘लम्बाई➺  2,880 km
🔘उद्गम स्थल➺  मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
🔘सहायक नदी➺  घनसिरी, कपिली, सुवनसिती, मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा, दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम

18. कृष्णा नदी
🔘लम्बाई➺  1,290 km
🔘उद्गम स्थल➺  महाबलेश्वर के निकट
🔘सहायक नदी➺ कोयना, यरला, वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा, घाटप्रभा, मालप्रभा, भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र, कर्नाटक,आन्ध्र प्रदेश

19. वैतरणी नदी
🔘 लम्बाई➺  333 km
🔘उद्गम स्थल➺ क्योंझर पठार उड़ीसा

20. कावेरी नदी
🔘लम्बाई➺  760 km
🔘उद्गम स्थल➺ केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
🔘सहायक नदी➺ हेमावती, लोकपावना, शिमला, भवानी,
अमरावती, स्वर्णवती कर्नाटक, तमिलनाडु

21. गोदावरी नदी
🔘लम्बाई➺ 1,450 km
🔘उद्गम स्थल➺  नासिक की पहाड़ियों से 
🔘सहायक नदी➺ प्राणहिता, पेनगंगा, वर्धा, वेनगंगा,
इन्द्रावती, मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश

22. महानदी
🔘लम्बाई➺  890 km
🔘उद्गम स्थल➺  सिहावा के निकट रायपुर
🔘सहायक नदी➺  सियोनाथ, हसदेव, उंग, ईब, ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा

23. स्वर्ण रेखा
🔘लम्बाई➺  480 km
🔘उद्गम स्थल ➺ छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड, पश्चिम बंगाल

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
प्रेमचन्द की प्रमुख रचनाएँ

🔻 Trick ⇒ मै प्रेम से मानिक का गोद प्रति वार रंगा

ट्रिक का विशलेषण 👇👇

፠ मै ⇒ मैदान ए वफा

፠ प्रेम ⇒ प्रेम पचिसी,प्रेमाश्रम

፠ से ⇒ सेवासदन ,सोज ए वतन

፠ मा ⇒ मानसरोवर,मंगलसूत्र(अपूर्ण)

፠ नि ⇒ निर्मला

፠ क ⇒ कफन,कर्बला,कर्मभूमि

፠ का ⇒ कायाकल्प

፠ गोद ⇒ गोदान

፠ प्रति ⇒ प्रतिज्ञा

፠ वार ⇒ वरदान

፠ रं ⇒ रंगभूमि

፠ गा ⇒ गबन


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️भारत की प्रमुख नदियों के किनारे बसे प्रमुख शहर ❇️

1. लूनी नदी - अजमेर

2. मंदाकिनी नदी - केदारनाथ

3. सरयू नदी - अयोध्या

4. चंबल नदी - कोटा, ग्वालियर

5. गोदावरी नदी - नासिक

6. कावेरी नदी - श्रीरंगपट्टनम्

7. ब्रह्मपुत्र नदी - सोकोवा घाट, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी

8. सतलज नदी - फिरोजपुर, लुधियाना

9. महानदी - कटक, संबलपुर

10. हुगली नदी - कोलकाता

11. गोमती नदी - लखनऊ, जौनपुर, द्वारिका

12. नर्मदा नदी - जबलपुर

13. अलकनंदा नदी - बद्रीनाथ

14. तुंगभद्रा नदी - कुर्नूल, शिमला

15. यमुना नदी - मथुरा, आगरा, दिल्ली, इलाहाबाद

16. गंगा नदी - इलाहाबाद, हरिद्धार, कानपुर, पटना, वाराणसी (बनारस)

17. झेलम नदी - श्रीनगर

18. ताप्ति नदी - सूरत

19. मूसी नदी - हैदराबाद

20. स्वर्ण रेखा नदी - जमशेदपुर

21. साबरमती नदी - अहमदाबाद

22. कृष्णा नदी - विजयवाड़ा

23. भीमा नदी - पंढरपुर

24. रामगंगा नदी - बरेली

25. बेतवा नदी - ओरछा

26. शिप्रा या क्षिप्रा नदी - उज्जैन

27. गंगा और सोन नदी - पटना


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️ सभी परीक्षाओं के लिए 10 महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ❇️

बिटामिन B12 में कौन-सी धातु विद्यमान होती है ?

उत्तर - कोबाल्ट

वायु मण्डल में कौन-सी निष्क्रिय (Inert) गैस सर्वाधिक मात्रा में होती है ?

उत्तर - आर्गन (Argon)


किसकी कमी के कारण दाँतों का क्षरण (Dental Caries) होने लगता है ?

उत्तर - पलोरीन की कमी के कारण

प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की प्रक्रिया की समाप्ति पर बने पदार्थ हैं ?

उत्तर - ग्लूकोज, पानी और ऑक्सीजन


निकट दृष्टि (Myopia) के दोष के निवारण के लिए किस प्रकार के लेंस का चश्मा दिया जाता है?

उत्तर - अवतल लेंस (Concave lens) का


कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को तो स्पष्ट देख सकता है, परन्तु पास की वस्तुओं को स्पष्ट देखने में कठिनाई अनुभव करता है । उसकी दृष्टि में क्या दोष है ?

उत्तर - दूर दृष्टि (Hypermetropia) का दोष


कुण्डापुर एवं करवार कच्छ वनस्पति स्थान (Mangroves Sites) स्थित हैं ?

उत्तर - कर्नाटक राज्य में


द साइंस ऑफ भरतनाट्यम' (The Science of Bharat Natyam) पुस्तक किसने लिखी है ?

उत्तर - सरोजा बैद्यनाथन ने

संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

उत्तर - विजय लक्ष्मी पण्डित

भारत में प्रथम स्थापित परमाणु -संयंत्र (Atomic Plant) कौन-सा है ?

उत्तर - तारापुर परमाणु संयंत्र

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
👉0 डिग्री अक्षांश रेखा - भूमध्य रेखा

👉0 डिग्री देशांतर रेखा - ग्रीनविच मीन टाइम(GMT)

👉23½ डिग्री उत्तर अक्षांश रेखा - कर्क रेखा

👉66½ डिग्री उत्तर अक्षांश रेखा - आर्कटिक वृत्त

👉23½ डिग्री दक्षिणी अक्षांश रेखा - मकर रेखा

👉66½ डिग्री दक्षिण अक्षांश रेखा - अंटार्कटिक वृत्त

👉180 डिग्री देशांतर रेखा - समय तिथि

👉82½ डिग्री देशांतर रेखा - IST(Indian standard time)/भारतीय मानक समय


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
प्रमुख देशों की संसद के नाम.
•आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण


Q. Australia – ऑस्ट्रेलिया की संसद का नाम क्या है ?
A. संघीय संसद (Federal Parliament)

Q. Afghanistan – अफगानिस्तान की संसद का नाम क्या है ?
A. शूरा (Shoora)

Q. Albania – अल्बानिया की संसद का नाम क्या है ?
A. पीपुल्स असेंबली (People’s Assembly)

Q. Argentina – अर्जेंटीना की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)

Q. Bangladesh – बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है?
A. जातीय संसद (Jatiya Sansad)

Q. Brazil – ब्राजील की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)

Q. Bhutan – भूटान की संसद का नाम क्या है?
A. त्सोँगडू (Tshogdu)

Q. Britain – ब्रिटेन की संसद का नाम क्या है?
A. संसद (हाउस ऑफ़ कॉमन्स और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स) (Parliament (House of Common’s & House of Lords)

Q. China – चीन की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)

Q. Chile – चिली की संसद का नाम क्या है?
A. एंथोनी और सीनेट के चैंबर (Chamber of Deputies and Senate)

Q. Costa Rica – कोस्टा रिका की संसद का नाम क्या है?
A. विधान परिषद और सीनेट (Legislative Council and Senate)

Q. Cuba – क्यूबा की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स पावर की नेशनल असेंबली (National Assembly of People’s Power)

Q. Denmark – डेनमार्क की संसद का नाम क्या है?
A. फोल्केटिंग (Folketing)


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
👇Important History Questions

1. इबादत खाना क्यों बनवाया गया था ?
A. धर्मों की चर्चा के लिए
B. राज्य की चर्चा के लिए
C. लोगों से बातचीत करने के लिए
D. इनमें से कोई नहीं

2. निम्न में से हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने किया था ?
A. दयाराम साहनी
B. राखलदास बनर्जी
C. एम. एम. वत्स
D. None

3. कौन - सा शासक एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के दौरान शरीर त्याग दिया था ?
A. बिन्दुसार
B. अशोक
C. चन्द्रगुप्त मौर्य
D. अन्य

4. तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके बिच लड़ा गया था ?
A. मुहम्मद गौरी और भीम
B. मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
C. मुहम्मद गौरी और जयसिंह
D. मुहम्मद गौरी और अजयपाल

5. मुगलों के दौरान कृषि की स्थिति के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
A. आइन-ए-अकबरी
B. अकबरनामा
C. मुंतखब-उल-लुबाब
D. तारीख-ए-फ़रिश्ता

6. किसने बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतंत्र किया ?
A. मुर्शिद कुली खाँ
B. सआदत खाँ
C. सरफराज खाँ
D. अन्य

7. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बनाया गया ?
A. 1853 में
B. 1856 में
C. 1863 में
D. 1865 में

8. अंग्रेजों ने कब 'फूट डालो और शासन करो' की नीति अपनाई थी ?
A. 1877 ई. में बाद
B. 1833 ई. में बाद
C. 1858 ई. में बाद
D. 1799 ई. में बाद

9. खानवा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?
A. 1525
B. 1526
C. 1527
D. 1528

10. कितने वर्षों तक इंगलैण्ड में गृहयुद्ध चला था ?
A. चार वर्ष
B. सात वर्ष
C. दो वर्ष
D. दस वर्ष

11. आर्य भारत में किस एशिया से आए थे ?
A. पश्चिम एशिया से
B. पूर्व एशिया से
C केन्द्रीय एशिया से
D. दक्षिण एशिया से

12. रामायण एवं महाभारत की रचना किस अवधि में हुई थी ?
A. सिन्धु घाटी अवधि में
B. द्रविड़ अवधि में
C. वैदिक अवधि में
D. आर्य अवधि में

13.दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने इक्ता को समाप्त कर दिया था ?
A. अलाउद्दीन खिलजी
B. मुहम्मद तुगलक
C. फिरोजशाह तुगलक
D. बलबन

14. किसने गुप्त समाज की स्थापना किया था ?
A. हर्षवर्धन
B. चन्द्रगुप्त
C. समुद्रगुप्त
D. ब्रह्यगुप्त

15. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके - किनके बीच हुई थी ?
A. वैग्म खान और हेमू
B. अकवर और मिर्जा हकीम
C. अकवर और वैग्म खान
D. अकवर और राणा प्रताप

16. मुहम्मद गौरी किस जगह का शासक था ?
A. अफगानिस्तान
B. इराक
C. परशिया
D. तुर्की


17. मस्तानी किस शासक की प्रेयसी थी ?
A. वाजीराव पेशवा
B. नाना साहब
C. शाहू महराज
D. शेरशाह

18. बिहार को किस मुस्लिम शासक ने सबसे पहले जीता था ?
A. वावर
B. खिलजी
C. तुगलक
D. चंगेज खान

19. मुगलकाल में अंग्रेजों ने सर्वप्रथम किस शहर में अपने कारखाने स्थापित किए ?
A. मद्रास
B. कलकत्ता
C. मुंबई
D. सूरत

20. किसके बाद मुगल काल का पतन हो गया ?
A. जहाँगीर
B. शाहजहाँ
C. औरंगजेब
D. इनमें से कोई नहीं

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔥आधुनिक अविष्कार एवं अविष्कार🔥

🔴 एलईडी - निक होलो न्याक

🔴 मशीनगन - जेम्स पकल

🔴 मोबाइल फोन - मार्टिन कूपर

🔴 जेट इंजन - फ्रेंक व्हिटले

🔴 लेसर - टी.एच्.मेमन

🔴 परमाणु बम - जे.रोबर्ट ओपेनहीयर

🔴 प्रक्षेपास्त्र - वर्नर वॉन ब्रॉन

🔴 हाइड्रोजन बम - एडवर्ड टेलर

🔴 न्यूट्रॉन बम - सैम्यूल टी कोहन

🔴 इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - एकर्ट एवं मॉश्ली

🔴 सुपर कंडक्टर - एच कैमरलिंघ

🔴 टेलीविजन - जे.एल.बेयर्ड

🔴 रडार(आधुनिक) - टेलर एवं यंग

🔴 गैस इंजन - डैमलर

🔴 डीजल इंजन - रुडोल्फ


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
निम्नलिखित में से कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन 2 भागों में हुआ?
In which of the following session of Congress was the Congress divided into 2 parts?
Anonymous Quiz
39%
सूरत/Surat
35%
लखनऊ/Lucknow
15%
दिल्ली/Delhi
10%
बॉम्बे/Bombay
भारतीय प्रागैतिहासिक काल के इतिहास का पिता किसे कहा जाता है?
Who is known as the father of Indian prehistoric history?
Anonymous Quiz
17%
विलियम जोन्स/William Jones
29%
मैक्समूलर/maxmuller
31%
रोबर्ट ब्रूस फुट/robert bruce foot
24%
सर जॉन मार्शल/Sir John Marshall
"द बंगाली" अखबार की स्थापना 1879 में किस क्रांतिकारी ने की थी ?
Which revolutionary founded the newspaper "The Bengali" in 1879?
Anonymous Quiz
40%
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी/Surendranath Banarji
40%
आनंद मोहन बोस/Anand Mohan Bose
15%
नबगोपाल मित्रा/Navgopal Mitra
6%
राजनारायण बासु/Rajnarayan Basu
लक्षद्वीप को मलिकु एटोल से कौनसा चैनल अलग करता है?
Which channel separates Lakshadweep from Maliku Atoll?
Anonymous Quiz
19%
10° चैनल/10° Channel
43%
9° चैनल/9° Channel
29%
कोको चैनल/koko Channel
9%
कर्दिवा चैनल/kardiva Channel
भारत के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान सभा का विचार किसने किया?
Who thought of the Constituent Assembly for the creation of the Constituent Assembly for India?
Anonymous Quiz
32%
स्वराज पार्टी ने 1934 में/Swaraj Party in 1934
42%
कांग्रेस पार्टी ने 1936 में/Congress party in 1936
16%
मुस्लिम लीग ने 1942 में/Muslim League in 1942
11%
सर्व दल सम्मलेन ने 1946 में/Sarva Dal Sammelan in 1946
❇️विभिन्न परीक्षाओं में बार बार Repeat किये गए प्रश्नोत्तर❇️

1. भारत का प्रवेश द्वार किसे कहते है – मुम्बई को

2. भारत का सिंह द्वार किसे कहते है – कोलकाता को

3. भारत का बगीचा किसे कहते है – बंगलौर को

4. भारत का मैनचेस्टर किसे कहते है – अहमदाबाद

5. झीलों का नगर किसे कहते है – श्रीनगर को

6. भारत का ह्रदय स्थल किसे कहा जाता है – मध्यप्रदेश को

7. भारत का पेरिस किसे कहते है – जयपुर को

8. भारत का चीनी का कटोरा किसे कहा जाता है – उतर प्रदेश को

9. मंदिरों की पुण्य भूमि कहा जाता है – तमिलनाडु को

10. त्योहारों का नगर किसे कहते है – मदुरै

11. धान की डलिया किसे कहते है – छतीसगढ़ को

12. फलो की डलिया किसे कहते है – हिमाचल प्रदेश को

13. संतरों की राजधानी किसे कहते है – नागपुर


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
📚 महमूद गजनवी

पूरा नाम – महमूद गज़नवी

जन्म – 2 Oct 971

जन्मस्थान – ग़ज़नी, अफगानिस्तान

पिता – सुलतान सुबुक तिगिन

महमूद गजनवी, गजनी का शासक था जिसने 971 से 1030 AD तक शासन किया | भारत की धन-संपत्ति से आकर्षित होकर, गजनवी ने भारत पर कई बार आक्रमण किए | वास्तव में गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किया | उसके आक्रमण का मुख्य मकसद भारत की संपत्ति को लूटना था |

📌प्रथम आक्रमण (1001 ई.) :- महमूद ग़ज़नवी ने अपना पहला आक्रमण 1001 ई. में किया तथा पेशावर के कुछ भागो पर अधिकार करके अपने देश लौट गया।

📌दूसरा आक्रमण (1001-1002 ई :- अपने दूसरे अभियान के अन्तर्गत महमूद ग़ज़नवी ने सीमांत प्रदेशों के शाही राजा जयपाल के विरुद्ध युद्ध किया। जिसमे जयपाल की पराजय हुई और उसकी राजधानी बैहिन्द पर अधिकार कर लिया। जयपाल इस पराजय के अपमान को सहन नहीं कर सका और उसने आग में जलकर आत्मदाह कर लिया।

👉तीसरा आक्रमण (1004 ई.) :- महमूद ग़ज़नवी ने उच्छ के शासक वाजिरा को दण्डित करने के लिए आक्रमण किया। महमूद के भय के कारण वाजिरा सिन्धु नदी के किनारे जंगल में शरण लेने को भागा और अन्त में उसने आत्महत्या कर ली।

👉चौथा आक्रमण (1005 ई.) :- 1005 ई. में महमूद ग़ज़नवी ने मुल्तान के शासक दाऊद के विरुद्ध मार्च किया। इस आक्रमण के दौरान उसने भटिण्डा के शासक आनन्दपाल को पराजित किया और बाद में दाऊद को पराजित कर उसे अधीनता स्वीकार करने के लिए बाध्य कर दिया।

👉पाँचवा आक्रमण (1007 ई.) :- पंजाब में ओहिन्द पर महमूद ग़ज़नवी ने जयपाल के पौत्र सुखपाल को नियुक्त किया था। सुखपाल ने इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया था और उसे नौशाशाह कहा जाने लगा था। 1007 ई. में सुखपाल ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा कर दी थी। महमूद ग़ज़नवी ने ओहिन्द पर आक्रमण किया और नौशाशाह को बन्दी बना लिया गया।

👉छठा आक्रमण (1008 ई.) :- महमूद गजनी के 1008 ई. के छठे आक्रमण में नगरकोट के विरुद्ध हमले को मूर्तिवाद के विरुद्ध पहली महत्वपूर्ण जीत बताई जाती है।

👉सातवाँ आक्रमण (1009 ई. :- इस आक्रमण के अन्तर्गत महमूद ग़ज़नवी ने अलवर राज्य के नारायणपुर पर विजय प्राप्त की।

👉आठवाँ आक्रमण (1010 ई.) :- महमूद का आठवां आक्रमण मुल्तान पर था। वहां के शासक दाऊद को पराजित कर उसने मुल्तान के शासन को सदा के लिए अपने अधीन कर लिया।

👉नौवा आक्रमण (1013 ई.) :- अपने नवे अभियान के अन्तर्गत महमूद ग़ज़नवी ने थानेश्वर पर आक्रमण किया।

👉दसवाँ आक्रमण (1013 ई.) :- महमूद ग़ज़नवी ने अपना दसवां आक्रमण नन्दशाह पर किया। हिन्दू शाही शासक आनन्दपाल ने नन्दशाह को अपनी नयी राजधानी बनाया। वहां का शासक त्रिलोचन पाल था। त्रिलोचनपाल ने वहाँ से भाग कर कश्मीर में शरण लिया। तुर्को ने नन्दशाह में लूटपाट की।

👉ग्यारहवाँ आक्रमण (1015 ई.)- महमूद का यह आक्रमण त्रिलोचनपाल के पुत्र भीमपाल के विरुद्ध था, जो कश्मीर पर शासन कर रहा था। युद्ध में भीमपाल पराजित हुआ।

👉बारहवाँ आक्रमण (1018 ई.):- अपने बारहवें अभियान में महमूद ग़ज़नवी ने कन्नौज पर आक्रमण किया। उसने बुलंदशहर के शासक हरदत्त को पराजित किया। उसने महाबन के शासक बुलाचंद पर भी आक्रमण किया। 1019 ई. में उसने पुनः कन्नौज पर आक्रमण किया। वहाँ के शासक राज्यपाल ने बिना युद्ध किए ही आत्मसमर्पण कर दिया। राज्यपाल द्धारा इस आत्मसमर्पण से कालिंजर का चंदेल शासक क्रोधित हो गया। उसने ग्वालियर के शासक के साथ संधि कर कन्नौज पर आक्रमण कर दिया और राज्यपाल को मार डाला।

👉तेरहवाँ आक्रमण (1020 ई.) :- महमूद का तेरहवाँ आक्रमण 1020 ई. में हुआ था। इस अभियान में उसने बारी, बुंदेलखण्ड, किरात तथा लोहकोट आदि को जीत लिया

👉चौदहवाँ आक्रमण (1021 ई. :- अपने चौदहवें आक्रमण के दौरान महमूद ने ग्वालियर तथा कालिंजर पर आक्रमण किया। कालिंजर के शासक गोण्डा ने विवश होकर संधि कर ली।

👉पन्द्रहवाँ आक्रमण (1024 ई.) :- इस अभियान में महमूद ग़ज़नवी ने लोदोर्ग (जैसलमेर), चिकलोदर (गुजरात), तथा अन्हिलवाड़ (गुजरात) पर विजय स्थापित की।

👉सोलहवाँ आक्रमण (1025 ई.) :- इस 16वें अभियान में महमूद ग़ज़नवी ने सोमनाथ को अपना निशाना बनाया। उसके सभी अभियानों में यह अभियान सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण था। सोमनाथ पर विजय प्राप्त करने के बाद उसने वहाँ के प्रसिद्ध मंदिरों को तोड़ दिया तथा अपार धन प्राप्त किया। यह मंदिर गुजरात में समुद्र तट पर अपनी अपार संपत्ति के लिए प्रसिद्ध था। इस मंदिर को लूटते समय महमूद ने लगभग 50,000 ब्राह्मणों एवं हिन्दुओं का कत्ल कर दिया। पंजाब के बाहर किया गया महमूद का यह अंतिम आक्रमण था।

👉सत्रहवाँ आक्रमण (1027 ई.) :- यह महमूद ग़ज़नवी का अन्तिम आक्रमण था। यह आक्रमण सिंध और मुल्तान के तटवर्ती क्षेत्रों के जाटों के विरुद्ध था। इसमें जाट पराजित हुए
🏆 TRICK 🏆

🗼🗼पश्चिमी तट के बंदरगाह🗼🗼

🔳TRICK🔳कान्हा मामा मँगनी को मुँबई चले

1. का👉काँडला (गुजरात)

2. न्हा👉न्हावाशेवा (महाराष्ट्र)

3. मामा👉मार्मागोवा (गोवा)

4. मँगनी👉मँगलौर (कर्नाटक)

5. को👉कोच्चि (केरल)

6. मुँबई👉मुँबई (महाराष्ट्र)

चले👉Silent 🤐


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🏆भौतिकी सामान्य ज्ञान🏆

क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है - रेडियोएक्टिव धर्मिता

किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है - बैंगनी

पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है - फिजियोलॉजी, शारीरिकी

'सेकेण्ड पेण्डुलम' का आवर्तकाल क्या होता है - 2 सेकेण्ड

भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है - 36,000 किलोमीटर

निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है - मिट्टी का तेल

न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार - द्वितीय नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।

किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है - जड़त्व

लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है - विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन

मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है - बृहस्पति

प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है - ट्रिप्सिन

कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं - सिलिकन की

निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है - सीसा

निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है - ग्रेफाइट, आयोडिन

निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है - बैंगनी

रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है - रेडियों तरंगों का परावर्तन

उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं - बेरी-बेरी से

माँसपेशियाँ में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है - लैक्टिक अम्ल

समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है - फ़ैदोमीटर

वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है - मुख्य अक्ष

अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी - अनन्त

वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है - जिंक

किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं - डाप्लर प्रभाव

कोई कण एक सेकेण्ड में जितने कम्पन करता है, उस संख्या को कहते हैं - आवृति

एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो - हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
भारत के 7 पड़ोसी देश के साथ सीमाओं की लम्बाई।

🔲 बांग्लादेश - 4096.7 किमी.
🔳 _(असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल)_

🔲 चीन - 3488 किमी.
🔳 _(जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम एंव अरूणाचल प्रदेश)_

🔲 पाकिस्तान - 3323 किमी.
🔳 _(गुजरात, राजस्थान, पंजाब एवं जम्मू कश्मीर_

🔲 नेपाल - 1751 किमी.
🔳 _(उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, व उत्तराखंड_

🔲 मयांमार - 1643 किमी.
🔳 _(अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम, व मणिपुर)_

🔲 भूटान - 699 किमी .
🔳 _(सिक्किम, असम, व पश्चिम बंगाल, अरूणाचल प्रदेश)_

🔲 अफगानिस्तान -106 किमी Pok
_🔳(जम्मू-कश्मीर, (पाक अधिकृत))_
2025/07/10 23:39:55
Back to Top
HTML Embed Code: