Telegram Web Link
► सोनार :- इसका उपयोग समुद्र के भीतर छिपी वस्तुओ का पता लगाने में किया जाता है  |

► एनीमोमीटर :- इसका उपयोग वायु की गति मापने में किया जाता है l

► पाइरोमीटर :-  उच्च ताप की माप के लिए उपयोग मे लाया जाता है  |


► बैरोमीटर:- वायुमंडलीय दाब मापने में इसका उपयोग किया जाता है |


► हाइड्रोमीटर :- इसका उपयोग जल का घनत्व नापने के लिए किया जाता है |


► हाइग्रोमीटर :- हवा की आर्द्रता नापने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |


► लेक्टोमीटर -  दूध का घनत्व मापने के लिए इसका उपयोग किया जाता है |


► स्टेथोस्कोप : इससे हृदय की धड़कन को सुना जाता है |


► स्फिग्नोमेनोमीटर: इससे Blood Pressure (BP) मापते है |

► केरेटमीटर : सोने की शुद्धता का पता लगाने में इसका उपयोग किया जाता है

► लक्समीटर : प्रकाश की तीव्रता को मापने में उपयोग मे लाया जाता है

► रडार - रेडिओ तरंगो द्वारा वस्तुओ की स्थिति ज्ञात करना |


► सिस्मोग्राफ - इससे भूकंप की तीव्रता मापी जाती है |


► फेदोमीटर : समुद्र की गहराई मापने में इसका उपयोग किया जाता है |


► पोलीग्राफ़ : झूठ पता लगाने का यंत्र |


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💐Important Science Question Answer💐

Q. ठोस से सीधे वाष्प अवस्था में पदार्थ के रूपांतरण को कहा जाता है ?
ANS - उदात्तीकरण

Q. किसकी परत बनने के कारण चाँदी बदरंग हो जाता है ?
ANS - सल्फाइड परत

Q. चेचक होने की वजह है ?
ANS -  वायरस

Q.प्रतिरोध की SI इकाई है ?
ANS - ओम

Q. सबसे व्यस्त मानव अंग है ?
ANS-  दिल

Q.बेकरी में साधारण तथा उपयोग किये जाने वाला बेकिंग सोडा वास्तव में है?
ANS-  सोडियम बाइकार्बोनेट

Q.आनुवंशिकता की इकाई है?
ANS- जीन

Q.आनुवंशिकता के नियम की खोज किसने की थी ?
ANS-  ग्रेगरी मेंडल

Q.कोशिका झिल्लीकंहा  पाई जाती है ?
ANS- पादप एवं पशु कोशिका दोनों में

Q.पानी की स्थायी कठोरता किससे  दूर की जा सकती है ?
ANS-  पोटैशियम परमैग्नेट को डालकर

Q.पानी का अधिकतम घनत्व कितना  होता है ?
ANS- 4°C पर

Q. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
ANS- अवतल लेंस

Q. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी है?
ANS -महाधमनी

Q.सौर प्रणाली में सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है ?
ANS-  गैनीमीड

Q.शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है ?
ANS- थायरॅायड ग्रंथि

Q.समतल दर्पण की नाभिक कितनी होती है?
ANS- अनन्त

Q.ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है ?
ANS- आयाम

Q.चाय में कौन-सा उत्तेजक विद्यमान रहता है?
ANS-  कैफीन

Q.फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है?
ANS - कृमि

Q.मानव मूत्र होता है ?
ANS- अम्लीय

Q.विटामिन-A का रासायनिक नाम है?
ANS-  रेटिनॅाल

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
📖 भारतीय राजव्यवस्था 📖
=======================

🔹 समवर्ती सूची वह सूची है जिसमें केंद्र और राज्य दोनों ही कानून बना सकते हैं।वन समवर्ती सूची का विषय है।

🔹 उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति होता है। उपराष्ट्रपति को हटाने का प्रस्ताव केवल राज्यसभा में ही पेश किया जा सकता है

🔹 संविधान के अनुच्छेद 30(1) के अनुसार अल्पसंख्यकों को अपनी शिक्षण संस्थाएं खोलने का अधिकार है।

🔹 24 घंटे के भीतर एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने का अधिकार अनुच्छेद 22 के तहत मनमाने ढंग से गिरफ्तारी और रोकथाम के खिलाफ एक सुरक्षा है।

🔹 चुनाव आयोग में संसद, राज्य विधायिकाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों की अधीक्षण, दिशा और नियंत्रण की शक्ति है।

🔹 भारतीय संविधान का अनुच्छेद 123 राष्ट्रपति के अध्यादेश से संबंधित है।

🔹 44वें संविधान संशोधन, 1978 के तहत आंतरिक अशांति शब्द को हटाकर सशस्त्र विद्रोह शब्द जोड़ा गया।

🔹 भारतीय संविधान में संशोधन का प्रस्ताव दक्षिण अफ्रीका के संविधान से लिया गया है।

🔹 राष्ट्रपति यदि आवश्यक सोचते हैं, तो लेख 124 (2) के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए राज्यों के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों से परामर्श ले सकते हैं।

🔹 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 89(1) के अनुसार राज्यसभा का सभापति उपराष्ट्रपति होता है। अनुच्छेद 66(1) के अनुसार उपराष्ट्रपति को लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों द्वारा अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली द्वारा चुना जाएगा। राज्यसभा के उपसभापति को केवल राज्यसभा सदस्यों द्वारा चुना जाता है।


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (राजसमंद) में महाराजा उदयसिंह एवं माता राणी जीवत कंवर के घर में हुआ था।
महाराणा प्रताप उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे।
इनके कुल देवता एकलिंग महादेव हैं।
इन्हें बचपन और युवावस्था में कीका नाम से भी पुकारा जाता था। यह नाम इन्हें भीलों से मिला था ।
भीलों की बोली में कीका का अर्थ 'बेटा' होता है ।

🎠 महाराणा प्रताप के पास एक सबसे प्रिय घोड़ा था, जिसका नाम 'चेतक' था।

🎠 महाराणा प्रताप की वीरता की कहानियों में चेतक का एक विशेष स्थान है।

🎠 चेतक की फुर्ती, रफ्तार और बहादुरी की कई लड़ाइयाँ जीतने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।

🌋 एक पहाड़ी पर महाराणा प्रताप का दर्शनीय स्मारक स्थित है।

🪴 यहाँ मुख्य रूप से रक्त तलाई, शाहीबाग, प्रताप गुफा, घोड़े चेतक की समाधि एवं ऊंची पहाड़ी पर महाराणा प्रताप के दर्शनीय स्थल हैं।

🌳 मेवाड़ की शौर्य-भूमि धन्य है जहां वीरता और दृढ़ प्रण वाले प्रताप का जन्म हुआ। जिन्होंने इतिहास में अपना नाम अजर-अमर कर दिया। उन्होंने धर्म एवं स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया इनकी वीरता की कथा से भारत की भूमि गौरवान्वित है।

🕊 महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच 18 जून,1576 में लड़ा गया हल्दीघाटी का युद्ध काफी चर्चित है, क्योंकि अकबर और महाराणा प्रताप के बीच यह युद्ध महाभारत युद्ध की तरह विनाशकारी सिद्ध हुआ था।

इस युद्ध के बाद मेवाड़, चित्तौड़, गोगुंदा, कुंभलगढ़ और उदयपुर पर मुगलों का कब्जा हो गया।

1597 ई. को महाराणा प्रताप का देहांत हो गया।

💌 30 वर्षों के संघर्ष और युद्ध के बाद भी अकबर, महाराणा प्रताप को न तो बंदी बना सका और न ही अपने अधीन कर सका।

💐 महान वो होता है जो अपने देश, जाति, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार का समझौता न करे और लगातार संघर्ष करता रहे।


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (18 प्रश्न)
═══════════════════════

【प्रश्न-01】 श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? उत्तर -बैंगनी

【प्रश्न-02】 रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है? उत्तर- फ्रीयोन

【प्रश्न-03】 दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है? उत्तर -लैक्टोबैसिलस (Lacto-bacillus)

【प्रश्न-04】किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? उत्तर – वृक्क (Kidney)

【प्रश्न-05】 मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या होता है? उत्तर - प्रमस्तिष्क (Cerebrum)

【प्रश्न-06】राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? उत्तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का

【प्रश्न-07】 प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? उत्तर – हरगोविन्द खुराना

 【प्रश्न-08】चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का क्या कारण हे? उत्तर – वहाँ सभी गैसों का वर्ग माध्य मूल वेग(Root mean square velocity) उनके पलायनवेग (Escape velocity) से अधिक है।

【प्रश्न-09】 किस एक कोशिकीय शैवाल (Unicellular Algae) का उपयोग अन्तरिक्ष में खाद्य की समुचित पूर्ति के लिए किया जाता है? उत्तर - क्लोरेला (Chlorela)

【प्रश्न-10】प्राकृतिक रबर किसका बहुलक (Polymer) है? उत्तर -आइसोप्रीन (Isoprene) का

【प्रश्न-11】 द्रव्य की चौथी अवस्था क्या कहलाती है? उत्तर-प्लाज्मा (Plasma)

【प्रश्न-12】प्रत्यावर्ती धारा की माप किस यंत्र से की जाती हे? उत्तर- तप्त तार अमीटर (hot Wire Ammeter) से 

【प्रश्न-13】 प्रकाश तरंगों के किस गुण से उनके अनुप्रस्थ होने का प्रमाण मिलता है? उत्तर – ध्रुवण(Polarisation) से

【प्रश्न-14】 एक वृत्ताकार वलय (Circular Ring) का गुरुत्व केन्द्र कहाँ होता है? उत्तर- वलय वृत्त के केन्द्र पर

【प्रश्न-15】 मानव रक्त का pH मान होता है? उत्तर -7.4

【प्रश्न-16】 कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जातीहै? उत्तर – जीवाश्मों की

【प्रश्न-17】 अत्यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? उत्तर – यकृत (Liver)

【प्रश्न-18】 शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? उत्तर - fament (Spleen)

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔴💥💥🔴

प्रेमवाटिका== रसखान
मृच्छकटिकम्== शूद्रक

कामसूत्र== वात्स्यायन
दायभाग== जीमूतवाहन

नेचुरल हिस्द्री== प्लिनी
दशकुमारचरितम्== दण्डी

अवंती सुन्दरी== दण्डी
बुध्दचरितम्== अश्वघोष

कादम्बरी्== बाणभटृ
अमरकोष== अमर सिहं

शाहनामा== फिरदौसी
साहित्यलहरी== सुरदास

सूरसागर== सुरदास
हुमायूँनामा== गुलबदन बेगम

नीति शतक== भर्तृहरि
श्रृंगारशतक== भर्तृहरि

वैरण्यशतक== भर्तृहरि
मुद्राराक्षस== विशाखदत्त

अष्टाध्यायी== पाणिनी
भगवत् गीता== वेदव्यास

महाभारत== वेदव्यास
मिताक्षरा== विज्ञानेश्वर

राजतरंगिणी== कल्हण
अर्थशास्त्र== चाणक्य

कुमारसंभवम्== कालिदास
रघुवंशम्== कालिदास

अभिज्ञान शाकुन्तलम्== कालिदास
गीतगोविन्द== जयदेव

मालतीमाधव== भवभूति
उत्तररामचरित== भवभूति

पद्मावत्== मलिक मो. जायसी
आईने अकबरी== अबुल फजल

अकबरनामा== अबुल फजल
बीजक== कबीरदास

रमैनी== कबीरदास
सबद== कबीरदास

किताबुल हिन्द== अलबरूनी
चित्रांगदा== रविन्द्र नाथ टैगौर

गीतांजली== रविन्द्र नाथ टैगौर
विसर्जन== रविन्द्र नाथ टैगौर

गार्डनर== रविन्द्र नाथ टैगौर
हंग्री स्टोन्स== रविन्द्र नाथ टैगौर

गोरा== रविन्द्र नाथ टैगौर
चाण्डालिका== रविन्द्र नाथ टैगौर

भारत-भारती== मैथलीशरण गुप्त
डेथ ऑफ ए सिटी== अमृता प्रीतम

कागज ते कैनवास== अमृता प्रीतम
फोर्टी नाइन डेज== अमृता प्रीतम

इन्दिरा गाँधी रिटर्नस== खुशवंत सिहं
दिल्ली== खुशवंत सिहं

द कम्पनी ऑफ वीमैन== खुशवंत सिहं
सखाराम बाइण्डर== विजय तेंदुलकर

इंडियन फिलॉस्पी== डॉ. एस. राधाकृष्णन
इंटरनल इंडिया== इंदिरा गाँधी

कामयानी== जयशंकर प्रसाद
आँसू== जयशंकर प्रसाद

लहर== जयशंकर प्रसाद
लाइफ डिवाइन== अरविन्द घोष

परिमल== सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
यामा== महादेवी वर्मा

डिवाइन लाइफ== शिवानंद
गोदान== प्रेमचन्द्र

गबन== प्रेमचन्द्र
कर्मभूमि== प्रेमचन्द्र

रंगभूमि== प्रेमचन्द्र
कितनी नावों में कितनी बार== अज्ञेय

पल्लव== सुमित्रानन्दन पंत
चिदम्बरा== सुमित्रानन्दन पंत्त

कुरूक्षेत्र== रामधारी सिहं 'दिनकर'
उर्वशी== रामधारी सिहं 'दिनकर'

द डार्क रूम== आर. के. नारायण
मालगुड़ी डेज== आर. के. नारायण


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🧿 हर्यंक वंश के महत्वपूर्ण शासक 🧿
============================

बिम्बिसार (544-492 ई.पू.)

🔹 बिम्बिसार 544 ई.पू. में हर्यंक वंश का राजा बना।
🔹 बिम्बिसार ने हर्यंक वंश की स्थापना की और राज्य के विस्तार के लिए जिम्मेदार था।
🔹 बिम्बसार भगवान महावीर के समकालीन और बुद्ध के संरक्षक थे।
🔹 बौद्ध शास्त्रों के अनुसार, राजा बिम्बिसार बुद्ध के ज्ञानोदय से पहले पहली बार बुद्ध से मिले थे।
🔹 जैन साहित्य के अनुसार, उन्हें राजगृह का राजा श्रेनिका कहा जाता था।
🔹 बिम्बिसार ने वैवाहिक गठबंधन और विजय के माध्यम से अपने राज्य को मजबूत किया।
🔹 हर्यंक वंश की राजधानी राजगृह थी।
🔹 बिम्बिसार ने अवंती के राजा, राजा प्रदीता के चिकित्सा उपचार के लिए चिकित्सक जीवाका को उज्जैन भेजा।
🔹 बिम्बिसार की तीन पत्नियाँ थीं, कोसल देवी, चेलना और खेमा।
🔹 बिम्बिसार को उसके पुत्र अजातशत्रु ने कैद कर लिया और मार डाला।


अजातशत्रु (492-460 ई.पू.)

🔹 अजातशत्रु बिम्बिसार और चेलना के पुत्र थे। वह 492 ई.पू. में सिंहासन पर चढ़ा।
🔹 अजातशत्रु ने 492 ईसा पूर्व से 461 ईसा पूर्व तक शासन किया।
🔹 अजातशत्रु को कुनिका के नाम से भी जाना जाता था।
🔹 अजातशत्रु ने वज्जियों / लिच्छवियों के खिलाफ युद्ध में संघर्ष किया लेकिन उन्हें हराने में कामयाब रहे।
🔹 अजातशत्रु ने विजय और विस्तार की नीति का अनुसरण किया।
🔹 मगध उनके शासनकाल में उत्तरी भारत में सबसे शक्तिशाली राज्य बन गया।
🔹 अजातशत्रु के शासनकाल के दौरान राजगृह में पहला बौद्ध युग्म आयोजित किया गया था।
🔹 अजातशत्रु ने लिच्छविस हमले से सुरक्षा के लिए राजगढ़ के चारों ओर एक बड़े किले का निर्माण किया।
🔹 अजातशत्रु की हत्या 461 ई.पू. में उसके पुत्र उदयिन ने किया।
🔹 उदयिन ने पाटलिपुत्र में नई राजधानी की स्थापना की।
🔹 उदयिन ने 461 ई.पू. से 444 ई.पू. तक शासन किया।
🔹 हर्यंक वंश का अंतिम शासक नागदशक था।


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
1. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती
है ?
उत्तर : गंगा

2. भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता
है ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश

3. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी
स्वणॅ उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' किस राज्य में
स्थित है ?
उत्तर : दक्षिण डकोटा में

4. एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा
चोटी का क्या नाम है ?
उत्तर : एकांकागुआ

5. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय
की प्रधानता पायी जाती है ?
उत्तर: उतखन्न

6. ' मेसेटा का पठार ' कहाँ स्थित है ?
उत्तर : स्पेन और पुर्तगाल

7. ' कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग ' कहाँ से कहाँ तक जाता है ?
उत्तर : हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

8. 1981 में स्थापित ' भारतीय वन सवेक्षण विभाग
का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर : देहरादून

9. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम
पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका

10. चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है
उत्तर : बारालाचा दरेॅ

11. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर : गोंडवाना क्षेत्र में

12. `हीराकुड परियोजना ’ किस
राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर : ओड़िशा, महानदी पर

13. ' रवाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : किगाली

14. माउन्ट एटना ' किस पवॅतमाला में स्थित है ?
उत्तर : सिसली ( इटली )

15. आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )

16. ग्रीनलैंड की खोज किसने
की थी ?
उत्तर : राबॅटॅ पिअरी

17. सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है
उत्तर : साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

18. ' डोडोमा ' किस देश की राजधानी
है ?
उत्तर : तंजानिया

19. ' युगाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : कम्पाला

20. किस दिन पृथ्वी से सूर्य की
दूरी न्यूनतम होती है ?
उत्तर : 3 जनवरी को

21. -1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी-
न्यूनतम होती है ?
उत्तर : भूमध्यरेखा पर

22. ' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
उत्तर : दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का
स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं

23.' माओरी ' का मूल निवास कहाँ है ?
उत्तर : न्यूजीलैंड में

24. तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी
कि सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर : कृष्णा नदी

25. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची
चोटी कौन-सी ?
उत्तर : पारसनाथ

26. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है ?
उत्तर : अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000
वग किमी )

27. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन-
सी दवा बनाया जाती है ?
उत्तर : कुनैन

28. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना
कौन सी है?
उत्तर : इनि्दरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर )
परियोजना

29. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को
किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : गोविन्द सागर के नाम से

30. किस ग्रह को ' लाल तारा ' की संज्ञा
दी जाती है ?
उत्तर : मंगल को

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
╭─❀⊰╯ विज्ञान की शाखाओं के जनक
╨──────────────────━❥

✤ जन्तु विज्ञान ➜ "अरस्तु"

✤ आनुवांशिकी ➜ "जी. जे. मेण्डल" 

✤ विकिरण आनुवांशिकी ➜ "एच जे मुलर" 

✤ आधुनिक आनुवांशिकी ➜ "बेटसन"

✤ आधुनिक शारीरिकी ➜ "एंड्रियास विसैलियस" 

✤ रक्त परिसंचरण ➜ "विलियम हार्वे"

✤ वर्गिकी ➜ "केरोलस लीनियस" 

✤ चिकित्सा शास्त्र ➜ "हिप्पोक्रेट्स" 

✤ उत्परिवर्तनवाद ➜ "ह्यूगो डी ब्रीज" 

✤ माइक्रोस्कोपी ➜ "मारसेलो माल्पीजी" 

✤ जीवाणु विज्ञान ➜ "रॉबर्ट कोच"

✤ प्रतिरक्षा विज्ञान ➜ "एडवर्ड जेनर" 

✤ जीवाश्म विज्ञान ➜ "लिओनार्डो दी विन्ची"

✤ सूक्ष्म जैविकी ➜ "लुई पाश्चर"

✤ जिरोंटोलॉजी ➜ "ब्लादिमीर कोरनेचेवस्की"

✤ एंडोक्राइनोलॉजी ➜ "थॉमस एडिसन" 

✤ आधुनिक भ्रूणिकी ➜ "कार्ल ई वॉन वेयर" 

✤ वनस्पति शास्त्र ➜ "थियोफ्रेस्टस" 

✤ पादप रोग विज्ञान ➜ ए. जे. बटलर 

✤ पादप क्रिया विज्ञान ➜ स्टीफन हेल्स

✤ बैक्टिरियोफेज ➜ "टवार्टव दीहेरिल"

✤ सुजननिकी ➜ "फ्रांसिस गाल्टन"

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💐 Static GK / GS 💐

Q. 1 निम्नलिखित में से कौन सा संगठन बच्चों के कल्याण के लिए काम करता है?
उत्तर यूनिसेफ

Q. 2 उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के बीच का इंटरफ़ेस का कार्य कौन करता है?
उत्तर ऑपरेटिंग सिस्टम

Q. 3 “मुदुमलाई नेशनल पार्क” किस राज्य में स्थित है?
उत्तर तमिलनाडु, भारत

Q. 4 K2 पर्वत की ऊंचाई कितनी है?
उत्तर 611 मीटर

Q.5 कौन सी संस्था स्वास्थ्य से संबंधित है?
उत्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन

Q6 किस गैस को “लाफिंग गैस” के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर (N2O) (नाइट्रस ऑक्साइड)

Q7 भारत की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी है?
उत्तर आईएनएस अरिहंत

Q8 जलियांवाला बाग हत्याकांड क्यों हुआ?
उत्तर रौलट एक्ट का विरोध के कारण

Q. 9 बनिहाल दर्रा कहाँ पर स्थित है –
उत्तर जम्मू और कश्मीर

Q. 10 परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) एक विभाग है जो सीधे काम करता है –
उत्तर भारत के प्रधान मंत्री के अधीन

11. U-आकार की घाटी कहाँ पायी जाती है?
Ans. – हिमानी क्षेत्र में

12. सीफ का निर्माण किससे होता है?
Ans.– पवन से

13. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29km की ऊँचाई तक पाया जाता है?
Ans. – 97%

14. वायुदाब कब सर्वाधिक होता है जब वायु होती है?
Ans. – ठण्डी तथा शुष्क

15. प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है?
Ans. – केन्द्र में

16. किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है?
.Ans– संवहनीय वर्षा

17. विक्टोरिया झील कहां अवस्थित है?
Ans.– पूर्वी अफ्रीका में

18. पृथ्वी पर समुद्रतल से सर्वाधिक नीची झील कौनसी है?
Ans. – मृत सागर

19. एंजिल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? Ans. – ओरिनोको

𝟮0.चीन का शोक किस नदी को कहा जाता है? Ans. – ह्नांगहो नदी


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔻 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप 20 लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. शिवाजी के संरक्षक एवं राजनीतिक गुरु कौन थे ?
उत्तर – दादा जी कोंड देव

प्रश्‍न 2. शिवाजी के शासन में पेशवा किसको कहा जाता था ?
उत्तर – प्रधानमंत्री को

प्रश्‍न 3. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ?
उत्तर – रामदास

प्रश्‍न 4. शिवाजी के अष्ट प्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख रेख करता था, उसे क्या कहा जाता था ?
उत्तर – सुमंत

प्रश्‍न 5. शिवाजी की मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर – 12 अप्रैल, 1680 में

प्रश्‍न 6. शिवाजी के राज्य में आय का प्रमुख स्रोत क्या था ?
उत्तर – चौथ और सरदेशमुखी (हर साल वसूल किया जाने वाला कर)।

प्रश्‍न 7. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
उत्तर – रायगढ़ (महाराष्ट्र)

प्रश्‍न 8. शिवाजी का राज्यभिषेक कब हुआ था ?
उत्तर – 1674 में

प्रश्‍न 9. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर – शिवनेर किले में

प्रश्‍न 10. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान कौन-सा था ?
उत्तर – कर्नाटक अभियान

प्रश्‍न 11. राष्ट्रकूटों का पतन किसने किया था ?
उत्तर – तैलप

प्रश्‍न 12. राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
उत्तर – दंतिदुर्ग या दन्तिवर्मन (735-756 ई.)

प्रश्‍न 13. रायदासी संप्रदाय की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – रैदास (रविदास) ने

प्रश्‍न 14. रामानुज के अनुयायियों को क्या कहा जाता था ?
उत्तर – वैष्णव

प्रश्‍न 15. रामचरितमानस नामक ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
उत्तर – गोस्वामी तुलसीदास जी ने

प्रश्‍न 16. रामचरित मानस के रचियता किसके समकालीन थे ?
उत्तर – बादशाह अकबर ने

प्रश्‍न 17. रामचरित की रचना किसने की थी ?
उत्तर – संध्याकर नंदी ने

प्रश्‍न 18. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – स्वामी विवेकानंद

प्रश्‍न 19. रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – 1 मई 1897 ई., बेलूड़ मठ (कलकत्ता)

प्रश्‍न 20. रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था ?
उत्तर – गदाधर चट्टोपाध्याय

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएं

══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══

🔸1. मैकमोहन रेखा (McMahon Line) - भारत एवं चीन के बीच सर हेनरी द्धारा अंकित

🔹2. हिण्डनबर्ग रेखा (Hindenburg Line) - जर्मन एवं पोलैंड के बीच

🔸3. मैगीनॉट रेखा (Maginot Line) - जर्मनी एवं फ्रांस के बीच

🔹4. मेनरहीम रेखा (Menrhim line) - रूस एवं फिनलैंड

🔸5. रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line) - भारत एवं पाकिस्तान सर कायरिल रेडक्लिफ द्धारा अंकित

🔹6. 38 वीं सामानान्तर रेखा (38th Parallel Line) - उ. कारिया एवं द. कोरिया

🔸7. 49 वीं सामानान्तर रेखा (49th Parallel Line) - यूएसए एवं कनाडा

🔹8. ड्यूरेण्ड रेखा (Durnd Line) - पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान सर मॉर्टीमर डूरन्ड द्धारा 1896 में

🔸9. मैजिनो रेखा (Mazzino Line) - जर्मनी एवं फ्रांस के बीच

🔹10. सीगफ्रीड रेखा (Seagfreed Line) -  जर्मनी एवं फ्रांस के बीच

🔸11. आडर-नेसी रेखा (Order-Nec Line) - जर्मन एवं पोलैंड के बीच

🔹12. 17 वीं अक्षांश रेखा (17th Latitude Line) - उ. वियतनाम एवं द. वियतनाम


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔻पॉवरफुल 20 सामान्य ज्ञान (GK) 2023


प्रश्‍न 1. कर्जन वायली की हत्या किसने की थी ?
उत्तर – मदनलाल ढींगरा

प्रश्‍न 2. सिरके में कौन-सा एसिड पाया जाता है ?
उत्तर – एसिटिक अम्ल (CH₃COOH)

प्रश्‍न 3. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति

प्रश्‍न 4. क्यूबा की राजधानी है ?
उत्तर – हवाना

प्रश्‍न 5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे ?
उत्तर – बदरुद्दीन तैयबजी

प्रश्‍न 6. धन विधेयक केवल कौन से सदन में पेश किया जाता है ?
उत्तर – लोकसभा

प्रश्‍न 7. हड्डियों और दांतों में उपस्थित रासायनिक पदार्थ कौन-सा होता है ?
उत्तर – कैल्शियम फॉस्फेट ‐ Ca₃(PO₄)₂

प्रश्‍न 8. आइहोल (ऐहोल) शिलालेख का संबंध किस राजा से है ?
उत्तर – पुलकेशिन-II (द्वितीय)

प्रश्‍न 9. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन है ?
उत्तर – राजा धर्मपाल (पाल राजवंश)

प्रश्‍न 10. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति किससे कम होती है ?
उत्तर – 20 Hz (हर्ट्ज)

प्रश्‍न 11. नेफ्थलीन का मुख्य स्रोत क्या है ?
उत्तर – तारकोल

प्रश्‍न 12. ईरान की संसद का नाम क्या है ?
उत्तर – मजलिस

प्रश्‍न 13. धुआंधार जलप्रपात झरना कौन-सी नदी के किनारे है ?
उत्तर – नर्मदा नदी (जबलपुर)

प्रश्‍न 14. नाइट्रिक अम्ल का लवण क्या कहलाता है ?
उत्तर – नाइट्रेट (NO₃¯)

प्रश्‍न 15. भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली थी ?
उत्तर – 3 फरवरी 1925 (बॉम्बे वीटी से कुर्ला तक)

प्रश्‍न 16. अर्जेंटीना देश के चारागाह का नाम क्या है ?
उत्तर – पम्पास या पंपास या पम्पा (मैदान)

प्रश्‍न 17. नींबू और संतरे में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
उत्तर – विटामिन सी

प्रश्‍न 18. केंद्रीय बजट सामान्यत: किस महीने में पेश किया जाता है ?
उत्तर – फरवरी

प्रश्‍न 19. सेना चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई थी ?
उत्तर – पुणे (महाराष्ट्र)

प्रश्‍न 20. भरतपुर पक्षी अभयारण्य कौन से राज्य में है ?
उत्तर – राजस्थान


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️ भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर ❇️

1. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी-9 दिसंबर1946

2. आंध्र प्रदेश राज्य का गठन किस वर्ष किया गया-1953

3. मतदाता दिवस कब मनाया जाता है-25 जनवरी
संविधान सभा की प्रथम बैठक के अध्यक्ष कौन थे- सच्चिदानंद सिन्हा( अस्थाई अध्यक्ष)

3. भारत सरकार का लेखांकन का कार्य कौन करता है- महालेखाकार

4. कारगिल दिवस का गठन किस वर्ष हुआ-26 जुलाई

5. भारत सरकार का प्रथम विधिक सलाहकार कौन होता है -महान्यायवादी

6. उद्देशिका प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया- पंडित जवाहरलाल नेहरू

7. प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 78

8. भारत में संविधान सभा के निर्माण का आधार क्या था- कैबिनेट मिशन योजना 1946

9. प्रस्तावना में भारत शब्द कितनी बार उल्लेख हुआ
है- दो बार

10. प्रारूप समिति का गठन कब किया गया-29 अगस्त1947

11. संविधान में भारत को क्या कहा गया है- राज्यों का संघ

12. भारत के संविधान को लागू कब किया गया- 26 जनवरी 1950

13. संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार के रूप में किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया- 44 वें संविधान संशोधन द्वारा

14. मुस्लिम हेतु प्रथक निर्वाचन प्रणाली लागू की गई- मार्ले मिंटो सुधार द्वारा

15. 10वीं अनुसूची का संबंध किससे है- दल-बदल विधेयक

16. उद्देश्य प्रस्ताव कब प्रस्तुत किया गया-13 दिसंबर1946

17. नगर पालिकाओं को संवैधानिक मान्यता किस संशोधन द्वारा प्रदान की गई है- 74 संविधान संशोधन

18. झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे- जे बी कृपलानी

19. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है- अनुच्छेद 25

20. पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है-24 अप्रैल

21. भारत के संविधान को अंगीकृत करने की तिथि क्या है-26 नवंबर1949

22. देश के एकमात्र निर्विरोध राष्ट्रपति कौन चुने गए-नीलम संजीव रेड्डी

23. प्रारूप समिति को कब पारित किया गया-23 फरवरी1948

24. पॉकेट वीटो( जेबी वीटो) का इस्तेमाल किस राष्ट्रपति ने किया- ज्ञान जैल सिंह

25. उद्देश्य प्रस्ताव कब पारित किया गया-22 जनवरी1947

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💐 भारत के प्रमुख मन्दिरों पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 💐

1. निम्नलिखित में से किस मन्दिर का निर्माण चन्देल शासकों ने कराया ?
A.खजुराहो ✔️
B.मिनाक्षी
C.सूर्य
D.तिरुपति

2. कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था ?
A.चालुक्य
B.होयसल
C.पूर्वी गंग ✔️
D.शुंग

3. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर किसने बनाया ?
A.अर्जुन देव ✔️
B.रामदास
C.हरगोविन्द
D.तेग बहादुर

4.किस मंदिर को द्रविड़-चोल कला शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है ?
A.कोरंगनाथ मंदिर
B.चोलेश्वर मन्दिर
C.वृहदेश्वर मन्दिर ✔️
D.उपर्युक्त सभी

5. कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माता कौन है ?
A.राजेन्द्र चोल
B.राजराज प्रथम
C.कृष्णदेव राय
D.नरसिंह देव द्वितीय ✔️

6. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमे भरत नाट्य शिल्पकला है, ____ में स्थित है ?
A.तिरुवन्नमलई
B.मदुरै
C.चिदंबरम ✔️
D.मैसूर

7. लिंगराज मंदिर की नीव डाली थी ?
A.जजाति केसरी ने ✔️
B.लालातेंदु केसरी ने
C.नरसिंह द्वितय ने
D.प्रताप रुद्रदेव ने

8. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
A. बिहार
B.गुजरात ✔️
C. ओड़िशा
D. बंगाल

9. (ब्लैक पगोंडा) के नाम से कौन - सा मंदिर प्रसिद्ध है?
A. कोणार्क का सूर्य मंदिर ✔️
B. मारतंड का सूर्य मंदिर
C. मोढरा का सूर्य मंदिर
D. होयस्लेश्वर का मंदिर

10. वैष्णो देवी मंदिर स्थित है?
A. हिमाचल प्रदेश में
B. उत्तराखंड में
C. जम्मू-कश्मीर ✔️
D. गुजरात में


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Q. 1 1929 में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के “लाहौर अधिवेशन” का अध्यक्ष किसे चुना गया?
उत्तर जवाहर लाल नेहरू

Q. 2 “डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन)” का मुख्यालय कहाँ पर है?
उत्तर जिनेवा, (स्विट्जरलैंड)

Q. 3 भारत में “ग्रांड ट्रंक रोड” किसके द्वारा बनाया गया था?
उत्तर शेरशाह सूरी

Q. 4 “आईसीसी” की पहली महिला रेफरी कौन है?
उत्तर जीएस लक्ष्मी

Q. 5 कंप्यूटर सिस्टम में “क्वेरी” करने के लिए किस भाषा का उपयोग किया जाता है?
उत्तर SQL

Q. 6 निम्नलिखित में से कौन सा संसद का हिस्सा नहीं है?
उत्तर विधान सभा

Q. 7 “नीती आयोग” की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर 1 जनवरी 2015

Q. 8 “ODI क्रिकेट विश्व कप फाइनल” में भारत कितनी बार पहुंचा है?
उत्तर तीन बार

Q. 9 “बुलंद दरवाजा” किसने बनवाया था?
उत्तर अकबर

Q. 10 “वनस्पति विज्ञान ” के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
उत्तर थिओफ्रेस्ट

Q. 11 “सौर ऊर्जा” के रूप में भी जाना जाता है –
उत्तर फोटोवोल्टिक्स (पीवी)

Q. 12 “सापेक्षता का सिद्धांत” किसने दिया था?
उत्तर अल्बर्ट आइंस्टीन

Q. 13 “भूपेन हजारिका” किस राज्य से सम्बंधित है?
उत्तर असम

Q. 14 इसरो -ISRO ( Indian Space Research organization.) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर बैंगलोर

Q. 15 “UIDAI” का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India
)

Q. 16 भारत में किस शहर को “महलों का शहर” कहा जाता है?
उत्तर “कोलकाता”

Q. 17 “जीरो माइल स्टोन” कहाँ पर स्थित है?
उत्तर नागपुर

Q. 18 “पोखरण II परीक्षण” कब आयोजित किया गया था?
उत्तर 11 मई, 1998

Q. 19 “UNO दिवस” हर साल मनाया जाता है –
उत्तर 24 अक्टूबर

Q. 20 “गंगा ग्राम योजना” किस मंत्रालय के तहत कार्यान्वित की जा रही है?
उत्तर पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय

Q. 21 “स्वराज पार्टी” का गठन कब हुआ?
उत्तर 1923,

Q. 22 “बर्ड-मैन ऑफ इंडिया” किसे कहा जाता है?
उत्तर सलीम मोइज़ुद्दीन अब्दुल अली

Q. 23 किस वर्ष “मतदान की आयु” 21 से घटकर 18 वर्ष हो गई?
उत्तर 1989 (संविधान का 61 वां संशोधन)

Q. 24 स्वतंत्र भारत का पहला वायसराय कौन था?
उत्तर लॉर्ड माउंटबेटन

Q. 25 “सौर ऊर्जा” किस प्रक्रिया में आवश्यक है?
उत्तर प्रकाश संश्लेषण

Q. 26 कौन सा एक विषम है?
विकल्प – सिंधु, गोदावरी, गंगा, ब्रह्मपुत्र
उत्तर गोदावरी

Q. 27. “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” किस राज्य में स्थित है?
उत्तर गुजरात


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी❇️


1. सुन्दरवन का डेल्टा किस नदी पर बनता है ?
Ans ➺ गंगा नदी

2. ' अलमाटी बाँध ' किस नदी पर बना है ?
Ans ➺  कृष्णा नदी पर

3. दक्षिणी अमेरिका का कौन-से देश का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है ?
Ans ➺  ब्राजील

4. ' थुम्बे कूप ' कहाँ पाये जाते हैं ?
Ans ➺  अवसादी शैल में

5. भारत का सबसे अधिक नगरीकृत राज्य कौन - सा है ?
Ans ➺ गोवा

6. उत्तर प्रदेश हिमालय का सबसे ऊँचा शिखर कौन - सा  है ?
Ans ➺  नंदा देवी

7. ' कनाडियन पैसिफिक रेल का मार्ग ' कहाँ से कहाँ तक है ?
Ans ➺ हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

8. 1981 में स्थापित ' भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय किस शहर में हैं ?
Ans ➺ देहरादून

9. देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय कौन से शहर में स्थित है ?
Ans ➺ पुणे में

10. ' पम्पास ' किस देश के घास के मैदान को कहा जाता हैं ?
Ans ➺  अजेॅन्टीना के

11. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में किस क्षेत्र मे पाया जाता है ?
Ans ➺ गोंडवाना क्षेत्र में

12. ' लन्दन ' कौन सी नदी के तट पर स्थित है ?
Ans ➺  टेम्स नदी के तट पर

13. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी कौन- सी है ?
Ans ➺ पारसनाथ

14.  किस देश की पर्वतमाला में 'माउन्ट एटना'  स्थित है ?
Ans ➺ सिसली ( इटली )

15. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की जो दवा बनाया जाती है वह किससे प्राप्त होता है ?
Ans ➺  कुनैन से

16. ग्रीनलैंड की खोज किसने किया था ?
Ans ➺ रॉबर्स पिअरी

17. सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन - सा है ?
Ans ➺ साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

18. कौन से देश की राजधानी ' डोडोमा ' है ?
Ans ➺ तंजानिया

19. ' युगाण्डा ' की राजधानी कहाँ  है ?
Ans ➺ कम्पाला

20. ' लाल तारा ' किस ग्रह को कहा जाता है ?
Ans ➺  मंगल को

21. -1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी- कहा पर न्यूनतम होती है ?
Ans ➺ भूमध्यरेखा पर

22. ' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
Ans ➺ दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती है।

23. किस देश मे ' माओरी ' का मूल निवास स्थान है ?
Ans ➺  न्यूजीलैंड में

24. तुंगभद्रा तथा भिमा किसकी सहायक नदियाँ हैं ?
Ans ➺ कृष्णा नदी

25. ' रवाण्डा ' की राजधानी कहाँ है ?
Ans ➺ किगाली

26. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन - सा  है ?
Ans ➺ अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000 वर्ग किमी )

27. आस्ट्रेलिया कौन-सी नदी के किनारे बसा है ?
Ans ➺ मुर्रे और डार्लिंग नदी ( 3717 किमी. )

28. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन - सी है ?
Ans ➺ इंदिरा गाँधी नहर  परियोजना ( राजस्थान नहर )

29. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺  गोविन्द सागर के नाम से

30.  सूर्य  पृथ्वी से न्यूनतम दूरी पर किस दिन होता है ?
Ans ➺ 3 जनवरी को

31. उत्तरी अमेरिका में स्थित ' माउण्ट मैकिन्ले ' किस पहाड़ी पर स्थित है ?
Ans ➺  रॅाकीज की

32. नीदरलैंड में समुद्र से लिये गये भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺  पोल्डर के नाम से

33. `हीराकुड परियोजना ’ किस राज्य में व कौन सी नदी पर स्थित है ?
Ans ➺ ओड़िशा में, महानदी पर

34. भारत की सबसे गहरी खान कौन - सी है ?
Ans ➺  कोलार की खान

35. कहाँ से चिनाब नदी का उद्गम स्थल है ?
Ans ➺ बारालाचा दर्रे

36. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम पहाड़ियाँ कौन से देश में स्थित हैं ?
Ans ➺ संयुक्त राज्य अमेरिका में

37. एस्किमो लोग टुण्ड्रा क्षेत्र में बर्फ की सहायता से अर्ध गोलाकार आवास बनाते है उन्हें क्या कहते हैं ?
Ans ➺  इग्लू

38. किस देश मे ' मेसेटा का पठार ' स्थित है ?
Ans ➺ स्पेन और पुर्तगाल में

39. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता है ?
Ans ➺ उत्खनन

40. किस  समय में वृहत ज्वार आता है ?
Ans ➺  पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक सीधी में होते हैं।

41. संयुक्त राज्य अमेरिका मे सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' कौन-से राज्य में  है ?
Ans ➺ दक्षिण डकोटा में

42. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य की परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहा जाता हैं ?
Ans ➺  क्षुद्रग्रह

43. भारत के किस राज्य में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश

44. कौन-सी नदी पर जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर, और गाँधी सागर जलाशयों का निर्माण है ?
Ans ➺  चम्बल नदी पर

45. ' जोजिला दरा किन दो जगहे को जोडता है ?
Ans ➺  लेह और श्रीनगर को

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Athirappilly Water Falls is located in which of the following States in India?

अथिराप्पिल्ली जल प्रपात भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
Anonymous Quiz
26%
Tamil Nadu
30%
Kerala
36%
Telangana
8%
Andhra Pradesh
NohKaLikai Falls is located in which of the following States in India?

नोहकालिकई जलप्रपात भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
Anonymous Quiz
11%
Manipur
39%
Nagaland
45%
Meghalaya
5%
Mizoram
Which of the following rivers forms the Dhuandhar waterfall near Jabalpur?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी जबलपुर के पास धुआंधार जलप्रपात बनाती है?
Anonymous Quiz
5%
Tapi
23%
Luni
35%
Tungabhadra
37%
Narmada
2025/07/14 19:16:30
Back to Top
HTML Embed Code: