Telegram Web Link
💐 Static GK / GS 💐

Q. 1 निम्नलिखित में से कौन सा संगठन बच्चों के कल्याण के लिए काम करता है?
उत्तर यूनिसेफ

Q. 2 उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के बीच का इंटरफ़ेस का कार्य कौन करता है?
उत्तर ऑपरेटिंग सिस्टम

Q. 3 “मुदुमलाई नेशनल पार्क” किस राज्य में स्थित है?
उत्तर तमिलनाडु, भारत

Q. 4 K2 पर्वत की ऊंचाई कितनी है?
उत्तर 611 मीटर

Q.5 कौन सी संस्था स्वास्थ्य से संबंधित है?
उत्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन

Q6 किस गैस को “लाफिंग गैस” के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर (N2O) (नाइट्रस ऑक्साइड)

Q7 भारत की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी है?
उत्तर आईएनएस अरिहंत

Q8 जलियांवाला बाग हत्याकांड क्यों हुआ?
उत्तर रौलट एक्ट का विरोध के कारण

Q. 9 बनिहाल दर्रा कहाँ पर स्थित है –
उत्तर जम्मू और कश्मीर

Q. 10 परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) एक विभाग है जो सीधे काम करता है –
उत्तर भारत के प्रधान मंत्री के अधीन

11. U-आकार की घाटी कहाँ पायी जाती है?
Ans. – हिमानी क्षेत्र में

12. सीफ का निर्माण किससे होता है?
Ans.– पवन से

13. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29km की ऊँचाई तक पाया जाता है?
Ans. – 97%

14. वायुदाब कब सर्वाधिक होता है जब वायु होती है?
Ans. – ठण्डी तथा शुष्क

15. प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है?
Ans. – केन्द्र में

16. किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है?
.Ans– संवहनीय वर्षा

17. विक्टोरिया झील कहां अवस्थित है?
Ans.– पूर्वी अफ्रीका में

18. पृथ्वी पर समुद्रतल से सर्वाधिक नीची झील कौनसी है?
Ans. – मृत सागर

19. एंजिल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? Ans. – ओरिनोको

𝟮0.चीन का शोक किस नदी को कहा जाता है? Ans. – ह्नांगहो नदी


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔻 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप 20 लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. शिवाजी के संरक्षक एवं राजनीतिक गुरु कौन थे ?
उत्तर – दादा जी कोंड देव

प्रश्‍न 2. शिवाजी के शासन में पेशवा किसको कहा जाता था ?
उत्तर – प्रधानमंत्री को

प्रश्‍न 3. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ?
उत्तर – रामदास

प्रश्‍न 4. शिवाजी के अष्ट प्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख रेख करता था, उसे क्या कहा जाता था ?
उत्तर – सुमंत

प्रश्‍न 5. शिवाजी की मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर – 12 अप्रैल, 1680 में

प्रश्‍न 6. शिवाजी के राज्य में आय का प्रमुख स्रोत क्या था ?
उत्तर – चौथ और सरदेशमुखी (हर साल वसूल किया जाने वाला कर)।

प्रश्‍न 7. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
उत्तर – रायगढ़ (महाराष्ट्र)

प्रश्‍न 8. शिवाजी का राज्यभिषेक कब हुआ था ?
उत्तर – 1674 में

प्रश्‍न 9. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर – शिवनेर किले में

प्रश्‍न 10. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान कौन-सा था ?
उत्तर – कर्नाटक अभियान

प्रश्‍न 11. राष्ट्रकूटों का पतन किसने किया था ?
उत्तर – तैलप

प्रश्‍न 12. राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
उत्तर – दंतिदुर्ग या दन्तिवर्मन (735-756 ई.)

प्रश्‍न 13. रायदासी संप्रदाय की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – रैदास (रविदास) ने

प्रश्‍न 14. रामानुज के अनुयायियों को क्या कहा जाता था ?
उत्तर – वैष्णव

प्रश्‍न 15. रामचरितमानस नामक ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
उत्तर – गोस्वामी तुलसीदास जी ने

प्रश्‍न 16. रामचरित मानस के रचियता किसके समकालीन थे ?
उत्तर – बादशाह अकबर ने

प्रश्‍न 17. रामचरित की रचना किसने की थी ?
उत्तर – संध्याकर नंदी ने

प्रश्‍न 18. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – स्वामी विवेकानंद

प्रश्‍न 19. रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – 1 मई 1897 ई., बेलूड़ मठ (कलकत्ता)

प्रश्‍न 20. रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था ?
उत्तर – गदाधर चट्टोपाध्याय

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएं

══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══

🔸1. मैकमोहन रेखा (McMahon Line) - भारत एवं चीन के बीच सर हेनरी द्धारा अंकित

🔹2. हिण्डनबर्ग रेखा (Hindenburg Line) - जर्मन एवं पोलैंड के बीच

🔸3. मैगीनॉट रेखा (Maginot Line) - जर्मनी एवं फ्रांस के बीच

🔹4. मेनरहीम रेखा (Menrhim line) - रूस एवं फिनलैंड

🔸5. रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line) - भारत एवं पाकिस्तान सर कायरिल रेडक्लिफ द्धारा अंकित

🔹6. 38 वीं सामानान्तर रेखा (38th Parallel Line) - उ. कारिया एवं द. कोरिया

🔸7. 49 वीं सामानान्तर रेखा (49th Parallel Line) - यूएसए एवं कनाडा

🔹8. ड्यूरेण्ड रेखा (Durnd Line) - पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान सर मॉर्टीमर डूरन्ड द्धारा 1896 में

🔸9. मैजिनो रेखा (Mazzino Line) - जर्मनी एवं फ्रांस के बीच

🔹10. सीगफ्रीड रेखा (Seagfreed Line) -  जर्मनी एवं फ्रांस के बीच

🔸11. आडर-नेसी रेखा (Order-Nec Line) - जर्मन एवं पोलैंड के बीच

🔹12. 17 वीं अक्षांश रेखा (17th Latitude Line) - उ. वियतनाम एवं द. वियतनाम


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔻पॉवरफुल 20 सामान्य ज्ञान (GK) 2023


प्रश्‍न 1. कर्जन वायली की हत्या किसने की थी ?
उत्तर – मदनलाल ढींगरा

प्रश्‍न 2. सिरके में कौन-सा एसिड पाया जाता है ?
उत्तर – एसिटिक अम्ल (CH₃COOH)

प्रश्‍न 3. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति

प्रश्‍न 4. क्यूबा की राजधानी है ?
उत्तर – हवाना

प्रश्‍न 5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे ?
उत्तर – बदरुद्दीन तैयबजी

प्रश्‍न 6. धन विधेयक केवल कौन से सदन में पेश किया जाता है ?
उत्तर – लोकसभा

प्रश्‍न 7. हड्डियों और दांतों में उपस्थित रासायनिक पदार्थ कौन-सा होता है ?
उत्तर – कैल्शियम फॉस्फेट ‐ Ca₃(PO₄)₂

प्रश्‍न 8. आइहोल (ऐहोल) शिलालेख का संबंध किस राजा से है ?
उत्तर – पुलकेशिन-II (द्वितीय)

प्रश्‍न 9. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन है ?
उत्तर – राजा धर्मपाल (पाल राजवंश)

प्रश्‍न 10. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति किससे कम होती है ?
उत्तर – 20 Hz (हर्ट्ज)

प्रश्‍न 11. नेफ्थलीन का मुख्य स्रोत क्या है ?
उत्तर – तारकोल

प्रश्‍न 12. ईरान की संसद का नाम क्या है ?
उत्तर – मजलिस

प्रश्‍न 13. धुआंधार जलप्रपात झरना कौन-सी नदी के किनारे है ?
उत्तर – नर्मदा नदी (जबलपुर)

प्रश्‍न 14. नाइट्रिक अम्ल का लवण क्या कहलाता है ?
उत्तर – नाइट्रेट (NO₃¯)

प्रश्‍न 15. भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली थी ?
उत्तर – 3 फरवरी 1925 (बॉम्बे वीटी से कुर्ला तक)

प्रश्‍न 16. अर्जेंटीना देश के चारागाह का नाम क्या है ?
उत्तर – पम्पास या पंपास या पम्पा (मैदान)

प्रश्‍न 17. नींबू और संतरे में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
उत्तर – विटामिन सी

प्रश्‍न 18. केंद्रीय बजट सामान्यत: किस महीने में पेश किया जाता है ?
उत्तर – फरवरी

प्रश्‍न 19. सेना चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई थी ?
उत्तर – पुणे (महाराष्ट्र)

प्रश्‍न 20. भरतपुर पक्षी अभयारण्य कौन से राज्य में है ?
उत्तर – राजस्थान


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️ भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर ❇️

1. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी-9 दिसंबर1946

2. आंध्र प्रदेश राज्य का गठन किस वर्ष किया गया-1953

3. मतदाता दिवस कब मनाया जाता है-25 जनवरी
संविधान सभा की प्रथम बैठक के अध्यक्ष कौन थे- सच्चिदानंद सिन्हा( अस्थाई अध्यक्ष)

3. भारत सरकार का लेखांकन का कार्य कौन करता है- महालेखाकार

4. कारगिल दिवस का गठन किस वर्ष हुआ-26 जुलाई

5. भारत सरकार का प्रथम विधिक सलाहकार कौन होता है -महान्यायवादी

6. उद्देशिका प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया- पंडित जवाहरलाल नेहरू

7. प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 78

8. भारत में संविधान सभा के निर्माण का आधार क्या था- कैबिनेट मिशन योजना 1946

9. प्रस्तावना में भारत शब्द कितनी बार उल्लेख हुआ
है- दो बार

10. प्रारूप समिति का गठन कब किया गया-29 अगस्त1947

11. संविधान में भारत को क्या कहा गया है- राज्यों का संघ

12. भारत के संविधान को लागू कब किया गया- 26 जनवरी 1950

13. संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार के रूप में किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया- 44 वें संविधान संशोधन द्वारा

14. मुस्लिम हेतु प्रथक निर्वाचन प्रणाली लागू की गई- मार्ले मिंटो सुधार द्वारा

15. 10वीं अनुसूची का संबंध किससे है- दल-बदल विधेयक

16. उद्देश्य प्रस्ताव कब प्रस्तुत किया गया-13 दिसंबर1946

17. नगर पालिकाओं को संवैधानिक मान्यता किस संशोधन द्वारा प्रदान की गई है- 74 संविधान संशोधन

18. झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे- जे बी कृपलानी

19. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है- अनुच्छेद 25

20. पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है-24 अप्रैल

21. भारत के संविधान को अंगीकृत करने की तिथि क्या है-26 नवंबर1949

22. देश के एकमात्र निर्विरोध राष्ट्रपति कौन चुने गए-नीलम संजीव रेड्डी

23. प्रारूप समिति को कब पारित किया गया-23 फरवरी1948

24. पॉकेट वीटो( जेबी वीटो) का इस्तेमाल किस राष्ट्रपति ने किया- ज्ञान जैल सिंह

25. उद्देश्य प्रस्ताव कब पारित किया गया-22 जनवरी1947

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💐 भारत के प्रमुख मन्दिरों पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 💐

1. निम्नलिखित में से किस मन्दिर का निर्माण चन्देल शासकों ने कराया ?
A.खजुराहो ✔️
B.मिनाक्षी
C.सूर्य
D.तिरुपति

2. कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था ?
A.चालुक्य
B.होयसल
C.पूर्वी गंग ✔️
D.शुंग

3. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर किसने बनाया ?
A.अर्जुन देव ✔️
B.रामदास
C.हरगोविन्द
D.तेग बहादुर

4.किस मंदिर को द्रविड़-चोल कला शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है ?
A.कोरंगनाथ मंदिर
B.चोलेश्वर मन्दिर
C.वृहदेश्वर मन्दिर ✔️
D.उपर्युक्त सभी

5. कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माता कौन है ?
A.राजेन्द्र चोल
B.राजराज प्रथम
C.कृष्णदेव राय
D.नरसिंह देव द्वितीय ✔️

6. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमे भरत नाट्य शिल्पकला है, ____ में स्थित है ?
A.तिरुवन्नमलई
B.मदुरै
C.चिदंबरम ✔️
D.मैसूर

7. लिंगराज मंदिर की नीव डाली थी ?
A.जजाति केसरी ने ✔️
B.लालातेंदु केसरी ने
C.नरसिंह द्वितय ने
D.प्रताप रुद्रदेव ने

8. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
A. बिहार
B.गुजरात ✔️
C. ओड़िशा
D. बंगाल

9. (ब्लैक पगोंडा) के नाम से कौन - सा मंदिर प्रसिद्ध है?
A. कोणार्क का सूर्य मंदिर ✔️
B. मारतंड का सूर्य मंदिर
C. मोढरा का सूर्य मंदिर
D. होयस्लेश्वर का मंदिर

10. वैष्णो देवी मंदिर स्थित है?
A. हिमाचल प्रदेश में
B. उत्तराखंड में
C. जम्मू-कश्मीर ✔️
D. गुजरात में


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Q. 1 1929 में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के “लाहौर अधिवेशन” का अध्यक्ष किसे चुना गया?
उत्तर जवाहर लाल नेहरू

Q. 2 “डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन)” का मुख्यालय कहाँ पर है?
उत्तर जिनेवा, (स्विट्जरलैंड)

Q. 3 भारत में “ग्रांड ट्रंक रोड” किसके द्वारा बनाया गया था?
उत्तर शेरशाह सूरी

Q. 4 “आईसीसी” की पहली महिला रेफरी कौन है?
उत्तर जीएस लक्ष्मी

Q. 5 कंप्यूटर सिस्टम में “क्वेरी” करने के लिए किस भाषा का उपयोग किया जाता है?
उत्तर SQL

Q. 6 निम्नलिखित में से कौन सा संसद का हिस्सा नहीं है?
उत्तर विधान सभा

Q. 7 “नीती आयोग” की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर 1 जनवरी 2015

Q. 8 “ODI क्रिकेट विश्व कप फाइनल” में भारत कितनी बार पहुंचा है?
उत्तर तीन बार

Q. 9 “बुलंद दरवाजा” किसने बनवाया था?
उत्तर अकबर

Q. 10 “वनस्पति विज्ञान ” के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
उत्तर थिओफ्रेस्ट

Q. 11 “सौर ऊर्जा” के रूप में भी जाना जाता है –
उत्तर फोटोवोल्टिक्स (पीवी)

Q. 12 “सापेक्षता का सिद्धांत” किसने दिया था?
उत्तर अल्बर्ट आइंस्टीन

Q. 13 “भूपेन हजारिका” किस राज्य से सम्बंधित है?
उत्तर असम

Q. 14 इसरो -ISRO ( Indian Space Research organization.) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर बैंगलोर

Q. 15 “UIDAI” का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India
)

Q. 16 भारत में किस शहर को “महलों का शहर” कहा जाता है?
उत्तर “कोलकाता”

Q. 17 “जीरो माइल स्टोन” कहाँ पर स्थित है?
उत्तर नागपुर

Q. 18 “पोखरण II परीक्षण” कब आयोजित किया गया था?
उत्तर 11 मई, 1998

Q. 19 “UNO दिवस” हर साल मनाया जाता है –
उत्तर 24 अक्टूबर

Q. 20 “गंगा ग्राम योजना” किस मंत्रालय के तहत कार्यान्वित की जा रही है?
उत्तर पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय

Q. 21 “स्वराज पार्टी” का गठन कब हुआ?
उत्तर 1923,

Q. 22 “बर्ड-मैन ऑफ इंडिया” किसे कहा जाता है?
उत्तर सलीम मोइज़ुद्दीन अब्दुल अली

Q. 23 किस वर्ष “मतदान की आयु” 21 से घटकर 18 वर्ष हो गई?
उत्तर 1989 (संविधान का 61 वां संशोधन)

Q. 24 स्वतंत्र भारत का पहला वायसराय कौन था?
उत्तर लॉर्ड माउंटबेटन

Q. 25 “सौर ऊर्जा” किस प्रक्रिया में आवश्यक है?
उत्तर प्रकाश संश्लेषण

Q. 26 कौन सा एक विषम है?
विकल्प – सिंधु, गोदावरी, गंगा, ब्रह्मपुत्र
उत्तर गोदावरी

Q. 27. “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” किस राज्य में स्थित है?
उत्तर गुजरात


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी❇️


1. सुन्दरवन का डेल्टा किस नदी पर बनता है ?
Ans ➺ गंगा नदी

2. ' अलमाटी बाँध ' किस नदी पर बना है ?
Ans ➺  कृष्णा नदी पर

3. दक्षिणी अमेरिका का कौन-से देश का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है ?
Ans ➺  ब्राजील

4. ' थुम्बे कूप ' कहाँ पाये जाते हैं ?
Ans ➺  अवसादी शैल में

5. भारत का सबसे अधिक नगरीकृत राज्य कौन - सा है ?
Ans ➺ गोवा

6. उत्तर प्रदेश हिमालय का सबसे ऊँचा शिखर कौन - सा  है ?
Ans ➺  नंदा देवी

7. ' कनाडियन पैसिफिक रेल का मार्ग ' कहाँ से कहाँ तक है ?
Ans ➺ हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

8. 1981 में स्थापित ' भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय किस शहर में हैं ?
Ans ➺ देहरादून

9. देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय कौन से शहर में स्थित है ?
Ans ➺ पुणे में

10. ' पम्पास ' किस देश के घास के मैदान को कहा जाता हैं ?
Ans ➺  अजेॅन्टीना के

11. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में किस क्षेत्र मे पाया जाता है ?
Ans ➺ गोंडवाना क्षेत्र में

12. ' लन्दन ' कौन सी नदी के तट पर स्थित है ?
Ans ➺  टेम्स नदी के तट पर

13. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी कौन- सी है ?
Ans ➺ पारसनाथ

14.  किस देश की पर्वतमाला में 'माउन्ट एटना'  स्थित है ?
Ans ➺ सिसली ( इटली )

15. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की जो दवा बनाया जाती है वह किससे प्राप्त होता है ?
Ans ➺  कुनैन से

16. ग्रीनलैंड की खोज किसने किया था ?
Ans ➺ रॉबर्स पिअरी

17. सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन - सा है ?
Ans ➺ साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

18. कौन से देश की राजधानी ' डोडोमा ' है ?
Ans ➺ तंजानिया

19. ' युगाण्डा ' की राजधानी कहाँ  है ?
Ans ➺ कम्पाला

20. ' लाल तारा ' किस ग्रह को कहा जाता है ?
Ans ➺  मंगल को

21. -1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी- कहा पर न्यूनतम होती है ?
Ans ➺ भूमध्यरेखा पर

22. ' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
Ans ➺ दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती है।

23. किस देश मे ' माओरी ' का मूल निवास स्थान है ?
Ans ➺  न्यूजीलैंड में

24. तुंगभद्रा तथा भिमा किसकी सहायक नदियाँ हैं ?
Ans ➺ कृष्णा नदी

25. ' रवाण्डा ' की राजधानी कहाँ है ?
Ans ➺ किगाली

26. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन - सा  है ?
Ans ➺ अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000 वर्ग किमी )

27. आस्ट्रेलिया कौन-सी नदी के किनारे बसा है ?
Ans ➺ मुर्रे और डार्लिंग नदी ( 3717 किमी. )

28. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन - सी है ?
Ans ➺ इंदिरा गाँधी नहर  परियोजना ( राजस्थान नहर )

29. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺  गोविन्द सागर के नाम से

30.  सूर्य  पृथ्वी से न्यूनतम दूरी पर किस दिन होता है ?
Ans ➺ 3 जनवरी को

31. उत्तरी अमेरिका में स्थित ' माउण्ट मैकिन्ले ' किस पहाड़ी पर स्थित है ?
Ans ➺  रॅाकीज की

32. नीदरलैंड में समुद्र से लिये गये भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺  पोल्डर के नाम से

33. `हीराकुड परियोजना ’ किस राज्य में व कौन सी नदी पर स्थित है ?
Ans ➺ ओड़िशा में, महानदी पर

34. भारत की सबसे गहरी खान कौन - सी है ?
Ans ➺  कोलार की खान

35. कहाँ से चिनाब नदी का उद्गम स्थल है ?
Ans ➺ बारालाचा दर्रे

36. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम पहाड़ियाँ कौन से देश में स्थित हैं ?
Ans ➺ संयुक्त राज्य अमेरिका में

37. एस्किमो लोग टुण्ड्रा क्षेत्र में बर्फ की सहायता से अर्ध गोलाकार आवास बनाते है उन्हें क्या कहते हैं ?
Ans ➺  इग्लू

38. किस देश मे ' मेसेटा का पठार ' स्थित है ?
Ans ➺ स्पेन और पुर्तगाल में

39. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता है ?
Ans ➺ उत्खनन

40. किस  समय में वृहत ज्वार आता है ?
Ans ➺  पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक सीधी में होते हैं।

41. संयुक्त राज्य अमेरिका मे सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' कौन-से राज्य में  है ?
Ans ➺ दक्षिण डकोटा में

42. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य की परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहा जाता हैं ?
Ans ➺  क्षुद्रग्रह

43. भारत के किस राज्य में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश

44. कौन-सी नदी पर जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर, और गाँधी सागर जलाशयों का निर्माण है ?
Ans ➺  चम्बल नदी पर

45. ' जोजिला दरा किन दो जगहे को जोडता है ?
Ans ➺  लेह और श्रीनगर को

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Athirappilly Water Falls is located in which of the following States in India?

अथिराप्पिल्ली जल प्रपात भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
Anonymous Quiz
24%
Tamil Nadu
30%
Kerala
38%
Telangana
8%
Andhra Pradesh
NohKaLikai Falls is located in which of the following States in India?

नोहकालिकई जलप्रपात भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
Anonymous Quiz
12%
Manipur
41%
Nagaland
44%
Meghalaya
3%
Mizoram
Which of the following rivers forms the Dhuandhar waterfall near Jabalpur?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी जबलपुर के पास धुआंधार जलप्रपात बनाती है?
Anonymous Quiz
6%
Tapi
21%
Luni
36%
Tungabhadra
38%
Narmada
सिलीगुड़ी गलियारे से होकर कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है?
Which National Highway passes through the Siliguri Corridor?
Anonymous Quiz
11%
राष्ट्रीय राजमार्ग 2/National Highway 2
53%
राष्ट्रीय राजमार्ग 31/National Highway 31
29%
राष्ट्रीय राजमार्ग 33/National Highway 33
6%
राष्ट्रीय राजमार्ग 34/National Highway 34
सिलीगुड़ी गलियारे से होकर कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है?
Which National Highway passes through the Siliguri Corridor?
Anonymous Quiz
9%
राष्ट्रीय राजमार्ग 2/National Highway 2
67%
राष्ट्रीय राजमार्ग 31/National Highway 31
21%
राष्ट्रीय राजमार्ग 33/National Highway 33
2%
राष्ट्रीय राजमार्ग 34/National Highway 34
In which of the following classical dances of India are there twenty-four hand gestures?

भारत के निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य में चौबीस हाथ इशारे होते हैं?
Anonymous Quiz
8%
Manipuri
66%
Kathakali
17%
Odissi
10%
Sattriya
🔰 इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न 🔰
=========================

🔹 महात्मा गांधी की शिष्या ब्रिटिश महिला मेडेलीन स्लेड को किस नाम से जाना जाता है?
➨ मीरा बेन

🔹 वर्ष 1191 में पृथ्वीराज चौहान ने टेरेन की पहली और दूसरी लड़ाई में किसे हराया था?
➨ मोहम्मद गोरी

🔹 पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
➨ 1526

🔹 पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ इब्राहिम लोधी

🔹 वर्ष 1527 में खानवा की लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ राणा सुंगा

🔹 1920 में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कॉग्रेस के पहले सत्र की अध्यक्षता किसने की?
➨ लाला लाजपत राय।

🔹 वर्ष 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था?
➨ हेमू

🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष हुई?
➨ 1761

🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को किसने हराया था?
➨ अहमद शाह अब्दाली

🔹 महाराष्ट्र के किस 19 वीं सदी के समाज सुधारक को 'लोकहितवादी' के नाम से जाना जाता था?
➨ गोपाल हरि देशमुख

🔹 हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
➨ 1576

🔹 वर्ष 1757 में प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों ने किसे हराया था?
➨ सिराज-उद-दौला

🔹 कंबोडिया का अंगकोर वाट मंदिर, दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, किस भगवान को समर्पित है?
➨ भगवान विष्णु


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔻 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप 20 लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया था ?
उत्तर – 1928 ई.

प्रश्‍न 2. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
उत्तर – सरदार भगत सिंह ने

प्रश्‍न 3. सांकेतिक मुद्रा का चलन किसने किया था ?
उत्तर – मोहम्मद बिन तुगलक

प्रश्‍न 4. सहायक संधि प्रणाली के जनक कौन थे ?
उत्तर – लॉर्ड वेलेजली

प्रश्‍न 5. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया था ?
उत्तर – लॉर्ड वेलेजली (1798-1805)

प्रश्‍न 6. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था ?
उत्तर – चौधरी (मुकदमा या खत)

प्रश्‍न 7. सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया था ?
उत्तर – छत्रपति शिवाजी महाराज ने

प्रश्‍न 8. सलहर का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1672 ई.

प्रश्‍न 9. सर्वप्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उत्तर – बिहार

प्रश्‍न 10. सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर – मोहम्मद बिन कासिम

प्रश्‍न 11. विजयनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग को किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर – कदाचार

प्रश्‍न 12. विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ प्राप्त हुए थे ?
उत्तर – हंपी में

प्रश्‍न 13. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब व किसने की थी ?
उत्तर – 1336 ई. में, हरिहर एवं बुक्का द्वारा

प्रश्‍न 14. विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय विशेषता क्या थी ?
उत्तर – भू-राजस्व

प्रश्‍न 15. विजयनगर साम्राज्य का सबसे प्रभावशाली शासक कौन था ?
उत्तर – राजा कृष्णादेव राय

प्रश्‍न 16. विजयनगर साम्राज्य का पहला वंश संगम के नाम से क्यों जाना जाता है ?
उत्तर – हरिहर एवं बुक्का के पिता का नाम संगम था।

प्रश्‍न 17. विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा स्थान गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?
उत्तर – कालीकट

प्रश्‍न 18. विजयनगर के किस शासक को आंध्र पितामह कहा जाता है ?
उत्तर – राजा कृष्णदेव राय को

प्रश्‍न 19. विजयनगर की मुद्रा का नाम क्या था ?
उत्तर – पेगोड़ा

प्रश्‍न 20. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – तुंगभद्रा नदी


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
One Liner Competitive Exam GK

प्रश्‍न : मानव पेट में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
उत्तर: एचसीएल

प्रश्‍न : टाइन्डल प्रभाव क्या है?
उत्तर: टाइन्डॉल का प्रभाव कोलाइड में कणों द्वारा या बहुत बारीक आलंबन में होता है।

प्रश्‍न : I GB = ___MB
Ans: 1024

प्रश्‍न : “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया?
Ans: भगत सिंह

प्रश्‍न : भारत में पहला रेडियो प्रसारण कब हुआ?
Ans: जून 1923

प्रश्‍न : 1977 में भारत के पीएम कौन थे?
Ans: मोरारजी देसाई और इंदिरा गांधी

प्रश्‍न : रबर की कठोरता को बढ़ाने के लिए किस प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है?
उत्तर: वल्कनीकरण

प्रश्‍न : INC का पहला मुस्लिम निदेशक कौन है?
Ans: बदरुद्दीन तैयबजी

प्रश्‍न : UNO में कितने सदस्य हैं?
Ans: 193

प्रश्‍न : भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है?
Ans: इंदौर

प्रश्‍न : “मैं हिंदू क्यों हूं” पुस्तक किसने लिखी है?
Ans: शशि थरूर

प्रश्‍न : किस फिल्म ने 2018 में ऑस्कर पुरस्कार जीता?
उत्तर: पानी की आकृति

प्रश्‍न : भारत में मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब की गई थी?
Ans: 12 अक्टूबर, 1993

प्रश्‍न : हंसने वाली गैस क्या है?
उत्तर: नाइट्रस ऑक्साइड

प्रश्‍न : TCP / IP का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर: ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंटरनेट प्रोटोकॉल

प्रश्‍न : किडनी के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
उत्तर: नेफ्रोलॉजी

प्रश्‍न : अफीम पोस्ता का वैज्ञानिक नाम क्या है?
Ans: पापावर सोमनिफरम

प्रश्‍न : रक्त परिसंचरण के लिए हृदय का कौन सा भाग जिम्मेदार है?
उत्तर: वाम वेंट्रिकल

प्रश्‍न – सैंधववासी मिठास के लिए किस वस्‍तु का प्रयोग करते थे ।
उत्‍तर – शहद का ।

प्रश्‍न – ऋग्‍वेद में अघन्‍य शब्‍द किस पशु के लिए प्रयोग किया गया है।
उत्‍तर – गाय ।

प्रश्‍न – सिकन्‍दर महान ने भारत पर आक्रमण कब किया ।
उत्‍तर – 326 ई. पू. ।

प्रश्‍न – भारत में सिकन्‍दर का मुख्‍य युद्ध किस के साथ हुआ ।
उत्‍तर – पोरस के साथ ।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Name the metal ion used in the Veri-Green process.

वेरी-ग्रीन प्रक्रिया में प्रयुक्त धातु आयन का नाम बताइए।
Anonymous Quiz
10%
Sodium
56%
Aluminium
27%
Zinc
7%
Potassium
Which of the following Five-Year Plan was designed by DR Gadgil?

निम्नलिखित में से कौन सी पंचवर्षीय योजना डीआर गाडगिल द्वारा डिजाइन की गई थी?
Anonymous Quiz
37%
3rd
37%
4th
25%
5th
1%
6th
Which of the following Five-Year Plan was designed by DR Gadgil?

निम्नलिखित में से कौन सी पंचवर्षीय योजना डीआर गाडगिल द्वारा डिजाइन की गई थी?
Anonymous Quiz
48%
3rd
33%
4th
18%
5th
1%
6th
2025/07/08 19:22:22
Back to Top
HTML Embed Code: