Telegram Web Link
ऊंचाई पर वे ही पहुंचते हैं जो बदला नहीं
बदलाव लाने की सोच रखते हैं !

╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧 Us.
जोक्स अनलिमिटेड 🤗
एक सर्वेक्षण के अनुसार,पुरुष अपने जीवन का लगभग एक वर्ष केवल महिलाओं को घूरने में निकल जाता है.😊

─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧 'साइकोलॉजी फैक्ट'
तुम्हारे अपने ही दुश्मन बन जायेंगे दोस्तों!
जरा उनसे आगे निकल कर तो देखो।
. 🔺'जो होता है अच्छे के लिए होता है'🔺
______________________________________


एक दिन किसी राजा के हाथ की उंगली कट गई , इस पर पास खड़े मंत्री ने राजा से कहा कोई बात नहीं महाराज जो होता है अच्छे के लिए होता है । यह बात राजा को न तो समझ आई न ही अच्छी लगी उसने मंत्री से कहा तुम ये क्या कह रहे हो , एक तो मेरी उंगली कट गई और तुम कह रहे हो जो होता है अच्छे के लिए होता है , इसमे मेरा क्या अच्छा होगा ?

राजा ने कहा अच्छा ठीक है! जो होता है वो अच्छे के लिए होता है तो फिर मैं तुम्हे कारावास में डाल देता हूं फिर कहना जो हुआ अच्छा हुआ , और उसने मंत्री को कारावास में डलवा दिया ।

अगले दिन राजा अपने सैनिकों को लेकर शिकार करने जंगल मे गया । मगर जंगल में राजा तथा उसके सैनिको को वहाँ के जंगली कबीले वालों लोगों ने पकड़ लिया. कबीले के लोगों ने एक एक कर सारे सैनिको की बलि चढ़ा दी मगर जब राजा की बारी आयी तो उन्होंने देखा राजा की उंगली खंडित है, अतः उसकी बलि नहीं दी जा सकती इसलिए उन्होंने राजा को छोड़ दिया ।।

राजा जंगल से जैसे तैसे महल में आया और सीधे मंत्री के पास जा पहुंचा । उसने मंत्री से कहा मुझे माफ़ कर दो,तुम बिल्कुल सत्य कह रहे थे जो होता है अच्छे के लिये होता है , आज मेरी जान इस कटी हुई उंगली के कारण बच गयी , वरना मैं आज जीवित नहीं होता ।।

तब मंत्री ने कहा माफी मत मांगिये महाराज , मैंने कहा था न जो होता है अच्छे के लिए होता है, मैं तो आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं कि आप ने मुझे कारावास में डाल दिया अन्यथा मैं भी आपके साथ जाता और आप तो बच कर आ जाते मगर मेरा तो काम तमाम ही हो जाता..🤗

शिक्षा : जो होता है अच्छे के लिए होता है.
2024/06/12 12:43:56
Back to Top
HTML Embed Code: