Telegram Web Link
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

"अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।"

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

होके मायूस ना
यूँ शाम की तरह ढलते रहिये
ज़िंदगी एक भोर है
सूरज की तरह निकलते रहिये
ठहरोगे एक पाँव पर तो थक जाओगे
धीरे धीरे ही सही
मगर राह पे चलते रहिये...

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

बुरा वक्त एक
ऐसी तिजोरी है
जहां से सफलता के
हथियार मिलते हैं

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

खुद को बिखरने मत
देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की ईंटे
तक ले जाते हैं।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

दुनिया दारी छोड़कर अपने लक्ष्य
के पीछे भागते रहो, लोगो का
सिर्फ वक़्त आता हैं,
तुम्हारा दौर आएगा.

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने
पाला होगा..
जो चल रहा है, उसके पाँव में
छाला होगा..
बिना संघर्ष के इन्सान चमक
नही सकता, यारों..
जो जलेगा उसी दिये में तो,
उजाला होगा.


┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

इंसान
सफल तब होता है,
जब वो दुनिया को नहीं
बल्कि खुद को बदलना शुरू
कर देता है।।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

विकल्प
बहुत मिलेंगे रस्ता
भटकाने के लिए
संकल्प एक ही काफी है
मजिल पाने के लिए

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

ऊंचाइयों पर देखकर
हैरान है बहुत लोग,

पर किसी ने मेरे पैरो के
छाले नहीं देखे..

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

सोचने से कहाँ मिलते हैं ,
तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरूरी है..
मंजिल को पाने के लिए।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,

बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,

दूढ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों,

क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

सिढिया उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना है।

सिढिया उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना है।

आपकी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता आपको खुद ही बनाना है।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

जो आसानी से मिलता है,
वह हमेशा नहीं रहता है,
लेकिन जो हमेशा रहता है,
वह आसानी से नहीं मिलता

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है,
वो ही इस संसार को बदलता है, जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

असफल रह गए तो पाने
की कोशिश हजार करिये,
पर कोशिश का तरीका
हर बार नया ढूंढिए।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा
नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा
नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है, उसके जीवन में कभी अंधेरा नहीं
होता।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

जितने के लिए जुनून चाहिए,
वर्ना सोच तो सब लेते है।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है...

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

बुद्धिमान वही है
जो पुरे संकल्प से
कार्य को निपटाना
जानता हो।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
2025/07/07 21:58:10
Back to Top
HTML Embed Code: