This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
आज इस चैनल के owner पवन सर का जन्मदिवस है... जिनकी पोस्ट से बहुत लोगों को हिम्मत मिलती है..जिनमें से एक में भी हु.. राधा रानी से यही प्रार्थना है...आपकी सारी ख्वाहिशें पूरी हो..ऐसे ही अच्छी पोस्ट करते रहे आप...ll
Happy birthday sir 🎉🎂😊
Happy birthday sir 🎉🎂😊
❤35🎉19🥰1👏1
.
ईश्वर से उन चीजों के लिए प्रार्थना करना व्यर्थ है
जिन चीजों को आप खुद हासिल करने योग्य हैं।
🌺
ईश्वर से उन चीजों के लिए प्रार्थना करना व्यर्थ है
जिन चीजों को आप खुद हासिल करने योग्य हैं।
🌺
❤36
बार-बार असफल होने के बाद भी हार नही मानी गिरीशा चौधरी. जब गिरिशा चौधरी छोटी बच्ची थी तब उन्हें UPSC का कोई आईडिया नहीं था. गिरीशा बचपन से पत्रकार बनना चाहती थीं. लेकिन समय के साथ उनका मन सिविल सर्विस की ओर मुड़ गया. इसके साथ ही उन्होंने नौकरी से इस्तीफा देकर UPSC की तैयारी शुरु कर दी. 2018 में गिरीशा पहले प्रयास में सिर्फ 20 अंकों से चूक गईं. आखिरकार साल 2023 में गिरीशा चौधरी की मेहनत रंग लाई और उन्होंने UPSC परीक्षा में 263वीं रैंक हासिल की।🙌📚
❤15