Telegram Web Link
📖 Recently Current Affairs Daily Update ✓
📆 24 May 2022 |
#Bilingual_CA

हाल ही में भारतीय रक्षा अनुसंधान ने किस टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया है? – हेलिना / Which anti-tank guided missile has been successfully flight tested by Indian Defense Research recently? – Helena

हाल ही में डीआरडीओं ने कहां से पिनाका एमके-प् (उन्नत) रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया हैं? – पोखरण फायरिंग रेंज / Where has DRDO successfully test-fired Pinaka Mk-II (Advanced) rocket system recently? – Pokhran Firing Range

हाल ही में किस ने अपने रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया हैं?- स्काईरूट एयरोस्पेस / Recently who has successfully tested its rocket engine? – Skyroute Aerospace

हाल ही मे जमशेदपुर में आयोजित सैफ अंडर 18 महिला फुटबाॅल चैंपियनशिप किस देश ने जीती हैं?- इंडिया / Which country has won the SAIF Under 18 Women’s Football Championship held in Jamshedpur recently? – India

भारतीय महिला लीग फुटबॉल 2021 की मेजबानी कौन सा राज्य द्वारा की गई- ओडिशा / Which state hosted the Indian Women’s League Football 2021 – Odisha

हाल ही में किस राज्य ने सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंम्पियनशिप जीती हैं?- मणिपुर / Which state has won the Senior Women’s National Football Championship recently? – Manipur

किस फुटबाल क्लब ने 2021 फीफा क्लब विश्व कप फाइनल जीता हैं?- चेल्सी एफसी / Which football club has won the 2021 FIFA Club World Cup final? – Chelsea FC

हाल ही में किसे अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं?- महेश वर्मा / Who has been appointed as the Chairman of National Accreditation Board for Hospitals and Healthcare Providers recently? – Mahesh Verma

भारत में ट्विटर की सार्वजनिक नीति टीम का नेतृत्व के लिए किसे चुना गया हैं?- समीरन गुप्ता / Who has been chosen to lead Twitter’s public policy team in India? – Samiran Gupta

राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद कें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं?- भूषण पटवर्धन / Who has been appointed as the Executive Chairman of the National Assessment and Accreditation Council? – Bhushan Patwardhan

हाल ही में किसे यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष बनाया गया हैं?- अतुल केशप / Who has been appointed as the President of US-India Business Council recently? – Atul Keshap

हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ को छठे उद्यमी नेतृत्व पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया हैं – विवेक लाल / Recently which Indian-American defense expert has been awarded the 6th Entrepreneurial Leadership Award 2022 – Vivek Lal

केंद्र सरकार ने दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं? – डीएन पटेल / Who has been appointed as the Chairman of Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal by the Central Government? – DN Patel

भारत सरकार ने किसको कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया हैं?- विनय पाॅल शर्मा / Who has been re-appointed as the Chairman of Commission for Agricultural Costs and Prices by the Government of India? – Vinay Pal Sharma

किसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं?- टी राजा कुमार / Who has been appointed as the chairman of the Financial Action Task Force? – T Raja Kumar

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में 2026 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया जाएगा?- विक्टोरिया / Recently in which city of Australia will the 2026 Commonwealth Games be held? – Victoria

हाल ही में किस देश ने इंग्लैंड को हराकर महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 जीता हैं?- ऑस्ट्रेलिया / Which country has recently won the Women’s Cricket World Cup 2022 by defeating England? – Australia

हाल ही में किसने F1 ऑस्ट्रेलियन ग्रांड प्रिक्स 2022 जीती हैं?- चाल्र्स लेक्कर / Who has recently won the F1 Australian Grand Prix 2022? – Charles Lekker
टॉप हेडलाइंस : 24 मई 2022
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

1. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की दस लाख महिला आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

2. स्वीडन और फिनलैंड ने NATO में शामिल होने के लिए आवेदन किया

3. विश्व बैंक खाद्य संकट के लिए 30 बिलियन डालर की सहायता देगा

4. GST परिषद की सिफारिशें केंद्र, राज्यों पर बाध्यकारी नहीं हैं : सुप्रीम कोर्ट

5. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी क्‍वाड नेताओं की शिखर बैठक में हिस्‍सा लेने तोक्‍यो पहुंचे, जापान में भारतवंशियों से भी मिलेंगे

6. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) दिसंबर 2024 में शुक्र के लिए एक अंतरिक्ष यान लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

7. विजय शेखर शर्मा फिर बने पेटीएम के एमडी और सीईओ

8. फोनपे खरीदेगा वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म वेल्थडेस्क

9. वित्त वर्ष 2022 में भारत को 83.57 अरब डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ

10. कर्नाटक में लौह अयस्क के खनन और निर्यात को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

11. एनडीबी भारत में अपना 'क्षेत्रीय कार्यालय' गुजरात की गिफ्ट सिटी में खोलेगा

12. नेटजियो ने माउंट एवरेस्टो पर स्थापित किया दुनिया का सबसे ऊंचा मौसम स्टेशन

13. मुंबई की दस वर्षीय बालिका रिदम ममानिया ने एवरेस्‍ट आधार शिवि‍र तक पर्वतारोहरण कर रिकॉर्ड बनाया

14. संयुक्त राष्ट्र ने 2022 में भारत की विकास दर 6.4% रहने का अनुमान लगाया

15. चीन ने अंतरिक्ष टेलीस्कोप के साथ दुनिया के पहले रहने योग्य ग्रह के खोज की योजना बनाई

16. स्काईरूट एयरोस्पेस ने किया अपने रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण

17. आईडीबीआई बैंक एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में अपना एक चौथाई शेयर बेचेगा

18. आरबीएल बैंक और अमेज़ॅन पे ने यूपीआई भुगतान के लिए किया समझौता

19. अडानी ग्रुप ने यूएई टी20 लीग में फ्रैंचाइजी हासिल की

20. UEFA यूरोपा फुटबॉल लीग का खिताब जर्मनी के आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट ने जीता

21. संतोष ट्रॉफी 2022 का खिताब केरल ने पश्चिम बंगाल को हराकर जीता है ।

22. भारत का पहला केरल ओलंपिक खेल त्रिवेंद्रमपुरम में शुरू होगा ।

23. कार्बन त्थस्त खेती के तरीकों को पेश करने वाला भारत का पहला राज्य केरल बना है ।

24. भारत का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र केरल में स्थापित किया जाएगा ।

25. केरल का पहला वैज्ञानिक पक्षी एटलस मिला ।

26. केरल में भारत का पहला ड्रोन फॉरेंसिक अनुसंधान केंद्र खुला ।

27. SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक सैन्य खर्च में अमेरिका सिर्फ पर रहा है ।

28. भारत ने अमेरिका के साथ शिक्षा और कौशल विकास कार्य समूह स्थापित करने का निर्णय लिया है ।

29. अमेरिका के खगोल वैज्ञानिक यूजीन पार्कर का निधन हुआ है ।

30. केतनजी ब्राउन जंक्शन अमेरिका सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज बनी है ।

31. अंतर्राष्ट्रीय IP सूचकांक में USA शीर्ष पर रहा है ।

32. यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में अमेरिका शीर्ष पर रहा है ।

33. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपना खुद का सोशल मीडिया एप 'TRUTH Social' लॉन्च किया है ।

24. शोधकर्ताओं ने मेघालय में जहरीले सांप की एक नई प्रजाति की खोज की है।

35. वेस्ले मॉर्गन ने अपनी पुस्तक 'द हार्डेस्ट प्लेस' के लिए कोल्बी पुरस्कार जीता।

36. माउंट एवरेस्ट पर दुनिया का उच्चतम मौसम स्टेशन स्थापित किया गया।

37. मैनचेस्टर सिटी ने पिछले पांच सीज़न में चौथी बार प्रीमियर लीग जीती।

38. नई दिल्ली में भारत का एआई-संचालित वॉरगेम सेंटर स्थापित किया जाएगा।

39. जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022: 22 मई

40. भारतीय नौसेना - बांग्लादेशी नौसेना कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल कॉर्पेट का चौथा संस्करण 22 मई को बंगाल की उत्तरी खाड़ी में शुरू हुआ।

41. एंथोनी अल्बनीज ने 23 मई 2022 को ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली।

42. इम्फाल में हरियाणा ने 12वीं हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 जीती।

43. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बायोटेक शोधकर्ताओं और स्टार्ट-अप के लिए बायोआरआरएपी पोर्टल लॉन्च किया।

44. आरबीआई वित्त वर्ष 22 के लिए सरकार को लाभांश के रूप में 30,307 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा।

45. राजस्थान के एक नवप्रवर्तनक सुभाष ओला ने अमेज़न संभव उद्यमिता चुनौती 2022 में प्रथम पुरस्कार जीता।
📖 कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
📘 डेली अपडेट्स CA ➪ 25 मई 2022
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


■ निम्न में से कौन से मंत्रालय ने एक स्वदेशी हाइपरलूप प्रणाली विकसित करने के लिए आईआईटी मद्रास के साथ सहयोग की घोषणा की है?

Ans. रेल मंत्रालय -

रेल मंत्रालय ने एक स्वदेशी हाइपरलूप प्रणाली विकसित करने के लिए आईआईटी मद्रास के साथ सहयोग की घोषणा की है. रेल मंत्रालय IIT मद्रास में हाइपरलूप टेक्नोलॉजीज के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने में भी मदद करेगा।

■ बायोटेक शोधकर्ताओं और स्टार्ट-अप के लिए हाल ही में कौन सा राष्ट्रीय पोर्टल लांच किया गया है?

Ans. BioRRAP -

बायोटेक शोधकर्ताओं और स्टार्ट-अप के लिए हाल ही में BioRRAP "Biological Research Regulatory Approval Portal" राष्ट्रीय पोर्टल लांच किया गया है. जो भारत में जैविक विकास और अनुसंधान के लिए नियामक अनुमोदन चाहने वाले सभी लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा।

■ भारत और किस देश ने हाल ही में उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

Ans. जॉर्डन -

भारत और जॉर्डन ने हाल ही में उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. जिसका उद्देश्य छोटी और लंबी अवधि के लिए उर्वरकों को सुरक्षित करना है. यह समझोता भारत को फॉस्फेटिक और पोटेशियम उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।

■ निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में “कॉटन काउंसिल ऑफ इंडिया” की स्थापना की गई है?

Ans. केंद्र सरकार -

केंद्र सरकार ने हाल ही में कपास और यार्न मूल्य निर्धारण से संबंधित मुद्दों को हल करना और क्षेत्र में पर्याप्त सुधार लाने के उद्देश्य से हाल ही में "कॉटन काउंसिल ऑफ इंडिया" की स्थापना की है. सुरेश भाई कोटक को भारतीय कपास परिषद में अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

■ इंडियन नेवी-बांग्लादेश नेवी कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल का कौन सा संस्करण हाल ही में शुरू हुआ है?

Ans. चौथा -

इंडियन नेवी-बांग्लादेश नेवी कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल का चौथा संस्करण हाल ही में शुरू हुआ है. यह अभ्यास बंगाल की उत्तरी खाड़ी में शुरू हुआ और 22 से 23 मई के बीच हुआ है. ये दोनों इकाइयां अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर संयुक्त गश्त करेंगी।

■ अनिल बैजल के इस्तीफ़ा देने के बाद किसे हाल ही में दिल्ली के नए उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है?

Ans. विनय कुमार सक्सेना -

अनिल बैजल के इस्तीफ़ा देने के बाद हाल ही में विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के नए उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. वे खादी और ग्रामोद्योग आयोग के वर्तमान अध्यक्ष हैं, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत एक संगठन है।

■ निम्न में से कौन सी कंपनी भारतीय गैस एक्सचेंज में कारोबार करने वाली पहली कंपनी बन गयी है?

Ans. ओएनजीसी -

राज्य के स्वामित्व वाली तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) हाल ही में भारतीय गैस एक्सचेंज में कारोबार करने वाली पहली कंपनी बन गयी है. जिसने भारत के तट पर केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 ब्लॉक से अज्ञात मात्रा का आदान-प्रदान किया है।

■ नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, जोस रामोस-होर्टा ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

Ans. तिमोर-लेस्त -

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, जोस रामोस-होर्टा ने हाल ही में तिमोर-लेस्त के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. उन्होंने चुनाव में अपने साथी स्वतंत्रता सेनानी फ्रांसिस्को "लू ओलो" गुटेरेस को हराया है।

■ भारतीय नौसेना ने हाल ही में किस देश के साथ कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल (CORPAT) अभ्यास किया?

उत्तर : बांग्लादेश -

इंडियन नेवी-बांग्लादेश नेवी कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल (CORPAT) का चौथा संस्करण हाल ही में बंगाल की उत्तरी खाड़ी में शुरू हुआ। भारतीय नौसेना और बांग्लादेश की नौसेना अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) पर संयुक्त गश्त करेंगी।

■ कौन सा राज्य ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’ लागू करता है?

उत्तर : राजस्थान -

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2022-23 के राज्य बजट में ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’ की शुरुआत की थी। यह योजना साल में 100 दिन तक रोजगार प्रदान करेगी और इस 800 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। 18 से 60 वर्ष की आयु के सभी और शहरी निकाय सीमा के भीतर रहने वाले लोग इस योजना के लिए पात्र हैं। हाल ही में इस योजना का कार्य विवरण शुरू किया गया था, जिसमें वृक्षारोपण, तालाबों और झीलों की सफाई, घर-घर कचरा इकट्ठा करना और उसे अलग करना, आवारा जानवरों को पकड़ना आदि शामिल हैं।
╔═══════════════════╗
📚 Daily GK Question |
#Gk_Booster 📚
╚═══════════════════╝


● किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है- तुर्की को / Which country is called the patient of Europe – Turkey

अप्रैल थीसिस किसने तैयार की- लेनिन / Who prepared the April thesis – Lenin

लाल सेना का गठन किसने किया था- ट्राटस्की / Who formed the Red Army – Trotsky

भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी- मेकॉले ने / Who started English education in India – Macaulay

प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया था- ब्रिटिश और हैदरअली / Between whom was the first Mysore war fought- British and Hyder Ali

सती प्रथा पर प्रतिबन्ध किसने लगाया था- लॉर्ड विलियम बेंटिंक / Who banned the practice of Sati – Lord William Bentinck

कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है- जीवाश्मों की / Carbon dating method is adopted to determine the age of- fossils

किन तरंगों की सहायता से चमगादडे रात में सुरक्षित उड़ती हैं- पराश्रव्य तरंगों की सहायता से / With the help of which waves do bats fly safely at night – with the help of ultrasonic waves

रक्त का थक्का जमाने में कौनसा विटामिन सहायक होता है- विटामिन K / Which vitamin is helpful in blood clotting – Vitamin K

अकबर के किस दरबारी ने दीन-ए-इलाही को स्वीकार था- बीरबल / Which courtier of Akbar accepted Din-e-Ilahi – Birbal

जब ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ था, उस समय भारत का मुगल बादशाह कौन था- अकबर / When the East India Company was formed, who was the Mughal emperor of India at that time – Akbar

किसके शासनकाल में तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखी- अकबर / During whose reign Tulsidas wrote Ramcharitmanas- Akbar

दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है- विजय घाट / What is the name of Lal Bahadur Shastri’s Samadhi in Delhi- Vijay Ghat

प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी- श्यामलाल गुप्त पार्षद / Who composed the famous flag song “Jhanda Uncha Rahe Hamara” – Shyamlal Gupta Councilor

किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा- जेम्स प्रिंसेप / Who first read the inscriptions of Ashoka – James Prinsep

घेंघा रोग किसकी कमी से होता है- आयोडीन / Goitre disease is caused by the deficiency of – Iodine

संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है- 22 / How many Indian languages have been recognized in the 8th schedule of the constitution- 22

हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया- कुली कुतुबशाह / Who built the Char Minar in Hyderabad – Quli Qutb Shah

गिरगिट की त्वचा में रंग बदलने का कारण क्या है- उसकी त्वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्य रंगद्रव्य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण / What is the reason for the change of color in the skin of a chameleon – due to the presence of numerous pigment cells called melanophores in its skin

प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है- सेल्यूलोज / Which is the most abundant organic compound in nature – Cellulose

वृद्धावस्था का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है- जिरेन्टोलॉजी / Under which branch of science is the study of old age – Gerontology

श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित होने वाला कौनसा रंग है- बैंगनी / Which color is most distracted by the prism in the spectrum of white light – Violet

किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस किया जाता है- वृक्क / Dialysis is done when the organ does not function – kidney

मध्यकालीन भारत में ‘जामदानी’ बुनाई का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र कौन-सा था? – ढाका (बांग्लादेश) / Which was the most important center of ‘Jamdani’ weaving in medieval India? – Dhaka (Bangladesh)

प्रार्थना समाज किस धर्म के अंतर्गत एक सुधार आंदोलन था? – हिन्दू धर्म / Prarthana Samaj was a reform movement under which religion? – Hindu religion

बाॅम्बे हाई अपने किस धरोहर के लिए जाना जाता है? – पेट्रोलियम / Bombay High is known for which of its heritage? – petroleum

एक विद्युत रूम हीटर की कुण्डली को क्या कहा जाता है? – एलिमेंट / What is the coil of an electric room heater called? – element

पेचिश तथाा मलेरिया जैसी बीमारियाँ किसके द्वारा होती है? – एककोशी (प्रोटोजोआ) / Diseases like dysentery and malaria are caused by – monoecious (protozoa)
☑️ Current Affairs

Date :- 25/ May (05) /2022
Day :- बुधवार
#DCA_Dose 🔥 ⃝➥ 143_

प्रश्न 1:- किस राज्य सरकार ने अपने सभी विभागों में आउटसोर्स कर्मचारियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का आदेश दिया है?
उत्तर :- कर्नाटक।

प्रश्न 2:- जम्मू-कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर :- राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड के साथ।

प्रश्न 3:- भारत और किस देश ने हाल ही में उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर :- जॉर्डन ने।

प्रश्न 4:- किसने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है?
उत्तर :- ज्योति याराजी ने।

प्रश्न 5:- किसने बैंकों और NBFC में ग्राहक सेवा मानकों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है?
उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक ने।

प्रश्न 6:- इंडियन नेवी-बांग्लादेश नेवी कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल का कौन सा संस्करण हाल ही में शुरू हुआ है?
उत्तर :- चौथा संस्करण।

प्रश्न 7:- किसने स्वास्थ्य रिकॉर्ड प्रबंधित करने के लिए संशोधित ‘आभा’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
उत्तर :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने।

प्रश्न 8:- कौनसा देश मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य करने वाला विश्व का पहला देश बना है?
उत्तर :- बेल्जियम।

प्रश्न 9:- कौन सी कंपनी भारतीय गैस एक्सचेंज में कारोबार करने वाली पहली कंपनी बन गयी है?
उत्तर :- ओएनजीसी।

प्रश्न 10:- नए लौह अयस्क और सांद्रों पर निर्यात शुल्क 30% से बढ़ाकर कितना प्रतिशत किया गया है?
उत्तर :- 50%।

प्रश्न 11:- महिला टी20 चैलेंज के लिए BCCI ने किसके साथ करार किया है?
उत्तर :- NFT partner के साथ।

प्रश्न 12:- किसे हाल ही में दिल्ली के नए उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- विनय कुमार सक्सेना।

प्रश्न 13:- किस राज्य सरकार ने ऊर्जा और शहरी विकास से संबंधित जन शिकायतों के समाधान के लिए 'संभव' पोर्टल लॉन्च किया है?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने।

प्रश्न 14:- हाल ही में किस संस्था ने वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने में ‘उत्कृष्ट’ योगदान के लिए भारत की दस लाख महिला आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया है?
उत्तर :- WHO ने।

प्रश्न 15:- किसके द्वारा हाल ही में “कॉटन काउंसिल ऑफ इंडिया” की स्थापना की गई है?
उत्तर :- केंद्रीय सरकार के द्वारा।
📝 भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 01 #PD_POLITY

📝 भारत का संवैधानिक इतिहास। राज व्यवस्था


● रेगुलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया? -1773 ई. में

● भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला? -1786 का एमेण्डमेंट एक्ट

● महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी कब नियुक्त किया गया? -1858 ई. में

● मार्ले-मिन्टो सुधार का उद्देश्य क्या था? -पृथक निर्वाचन प्रणाली

● मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष पारित किया गया? -1909 में

● मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मण्डल प्रारम्भ में किसके द्वारा लाया गया था? -मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909

● 1909 के इण्डियन कौंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?-साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व

● मान्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार में प्रावधानों का सार क्या था? -प्रान्तों में दोहरा शासन

● भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात इसका शासन किसके अन्तर्गत चलाया गया? -1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार

● भारत की आजादी के समय इंग्लैण्ड में किस पार्टी की सरकार थी? -लेबर पार्टी

● केन्द्र में द्वैध शासन प्रणाली को किस अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित किया गया? -भारत सरकार अधिनियम, 1935

● किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रान्तीय स्वायत्तता थी? -1935

● भारत सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था? -भारत सरकार अधिनियम, 1858
📖 Recently Current Affairs Daily Update ✓
📆 25 May 2022 |
#Bilingual_CA

◆ हाल ही में किसे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बनाया गया हैं?- शांतिश्री धूलिपुडी पंडित / Recently who has been made the first woman vice-chancellor of Jawaharlal Nehru University? – Shantisree Dhulipudi Pandit

◆ बड़ौदा विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति – हंसा मेहता / First woman vice chancellor of Baroda University – Hansa Mehta

◆ मैसूर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति – सेल्वी दास / First woman Vice Chancellor of Mysore University – Selvi Das

◆ भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की पहली महिला अध्यक्ष बनाया गया हैं- धृति बनर्जी / Dhriti Banerjee has been appointed as the first woman president of Zoological Survey of India

◆ हाल ही में वन्यजीवों को कानूनी अधिकार देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया हैं? – इक्वाडोर / Which country has recently become the first country in the world to give legal rights to wildlife? – Ecuador

◆ किस देश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीले ट्यूलिप फूल की एक प्रजाति का नाम “मैत्री” रखा है?- नीदरलैंड / In which country President Ram Nath Kovind has named a species of yellow tulip flower as “Maitri”? – Netherlands

◆ हाल ही में आपदा रोधी अवसंरचना में शामिल होने वाला 30वां देश कौन सा बन गया हैं?- मेडागास्कर / Which country has become the 30th country to join disaster resilient infrastructure recently? – Madagascar

◆ नाटो द्वारा किस देश में लॉक्ड शील्ड्स नामक साइबर रक्षा अभ्यास शुरू किया जाएगा?- एस्टोनिया / In which country will NATO start a cyber defense exercise called Locked Shields? – Estonia

◆ हाल ही में किस राज्य में त्रिशक्ति कोर पूर्व कृपाण शक्ति का आयोजन किया हैं?- पश्चिम बंगाल / Recently in which state Trishakti Corps has organized the East Kirpan Shakti? – West Bengal

◆ हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच अरब सागर में PASSEX अभ्यास आयोजित किया गया हैं?- रूस / Recently, the PASSEX exercise was conducted in the Arabian Sea between the Navy of India and which country? – Russia

◆ भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SLINEX का आयोजन किया गया हैं?- श्रीलंका / Bilateral maritime exercise SLINEX has been organized between India and which country? – Sri Lanka

◆ हैंड इन हैंड युद्धाभ्यास आयोजित किया जाता हैं- चीन और भारत / Hand in hand exercise is conducted in- China and India
टॉप हेडलाइंस : 25 मई 2022
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

1. बेल्जियम पहला ऐसा देश जिसने मंकीपॉक्स के मामले में पृथकवास अनिवार्य किया

2. अमरीका के राष्ट्रपति ने हिंद प्रशांत आर्थिक रूपरेखा का शुभारंभ किया, इस पहल में भारत सहित 13 देश शामिल

3. अमरीका के राष्ट्रपति ने कवाड शिखर सम्‍मेलन के दौरान क्वाड छात्रवृत्ति शुरु की

4. राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी इस वर्ष से अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी

5. खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया

6. विश्‍व आर्थिक मंच ने जलवायु कार्य गठबंधन की भारतीय शाखा आरंभ की

7. पीयूष गोयल दावोस में आयोजित होने वाले डब्‍ल्‍यूईएफ में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व करेंगे

8. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नए निजी सचिव बने आईएफएस विवेक कुमार

9. संयुक्त राष्ट्र ने कहा- दुनिया भर में जबरन विस्थापितों की संख्या पहली बार 10 करोड़ के पार

10. पीटर एल्बर्स होंगे इंडिगो के सीईओ

11. वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये न्यू डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 7वीं वार्षिक बैठक की अध्यक्षता की

12. केंद्रीय पुरातत्त्व सलाहकार बोर्ड (CABA) का पुनर्गठन

13. मेघालय के री-भोई ज़िले के उमरोई मिलिट्री स्टेशन में पिट वाइपर नाम के नए ज़हरीले हरे साँप की प्रजाति देखी गई

14. सरकार ने केन्‍द्र सरकार के लापता कर्मचारियों के लिए परिवार पेंशन नियमों में छूट की घोषणा की

15. भारत और अमरीका ने जापान के तोक्‍यों में निवेश प्रोत्‍साहन समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

16. नागरिक, डिजिलॉकर सेवा का उपयोग अब व्हाट्सएप पर माईगॉव हेल्पडेस्क के माध्‍यम से कर सकेंगे

17. रिजर्व बैंक ने सरकार को 30,307 करोड़ रुपये के अधिशेष हस्तांतरण की मंजूरी दी

18. भारत-बांग्लादेश नेवी कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल (CORPAT) का चौथा संस्करण

19. ओडिशा ने 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब जीता

20. रेड बुल के मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने स्पेनिश ग्रां प्री जीती

21. सरकारी स्वामित्व वाली ओएनजीसी इंडियन गैस एक्सचेंज पर व्यापार करने वाली पहली गैस उत्पादक बन गई है।

22. समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक रूपरेखा (आईपीईएफ) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लॉन्च किया।

23. विश्व आर्थिक मंच द्वारा सीईओ क्लाइमेट एक्शन लीडर्स गठबंधन का भारतीय शाखा लॉन्च किया है।

24. भारत की आशा कार्यकर्ताओं को ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड-2022 मिला है।

25. विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है।

26. विश्व कछुआ दिवस 2022: 23 मई

27. 23 मई 2022 को टोक्यो, जापान में भारत और अमेरिका द्वारा निवेश प्रोत्साहन समझौते (आईआईए) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

28. अंजलि पांडे ने बेंगलुरु में आयोजित सीआईआई एक्सकॉन में कमिटेड लीडर (प्रतिबद्ध नेता) पुरस्कार जीता है।

29. जोस रामोस-होर्टा ने पूर्वी तिमोर के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

30. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने "कार्य की दुनिया" पर एक रिपोर्ट जारी की।

31. विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक दावोस में शुरू हुई।

32. भारत मंकीपॉक्स प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेगा।

33. सी-सीएएमपी और सीएफटीआरआई ने कृषि, खाद्य प्रौद्योगिकी और संबद्ध क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

34. विजय शेखर शर्मा को पेटीएम के सीईओ और एमडी के रूप में फिर से नियुक्त किया गया।

35. पेईचिंग में भारतीय दूतावास ने आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया

36. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैव ईंधन नीति में संशोधन किया

37. डाकघर बचत खाते के लिए NEFT, RTGS सुविधा पेश की गई

38. भारत और जॉर्डन ने उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

39. सभी ATM में कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी : RBI

40. हाइपरलूप प्रौद्योगिकी के लिए उत्कृष्टता केंद्र बनाया जाएगा

41. ऑक्सफैम ने ‘Profiting from Pain’ रिपोर्ट जारी की

42. सलिल पारेख फिर बने इंफोसिस के एमडी और सीईओ

43. Project WARDEC - भारत का आगामी एआई-पावर्ड वॉरगेम सेंटर

44. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी, गुवाहाटी में नॉर्थ ईस्ट रिसर्च कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन किया

45. अंजलि पांडे ने CII EXCON कमिटेड लीडर अवार्ड जीता
☑️ Best Exams Notes Daily Update ✓
📝 25 May 2022 |
#Current_Affairs

प्रश्न 1- विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक 2022 का आयोजन स्थल कौन सा है?
उत्तर- दावोस।

* विश्व आर्थिक मंच (WEF) की स्थापना 1971 में हुई तथा विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है।
* भारत की तरफ से इस बैठक का नेतृत्व वर्तमान वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।
* थीम 2022- working together restoring trust.

प्रश्न 2- हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत में अपना क्षेत्रीय कार्यालय किस राज्य में खोलने की घोषणा की है ?
उत्तर – गुजरात।

* न्यू डेवलपमेंट बैंक ब्रिक्स संगठन का बैंक है।
* 2014 में फोर्टलेजा ब्राज़ील में घोषणा पत्र लाया गया।
* एनडीबी का मुख्यालय शंघाई (चीन) में स्थित है।
* क्षेत्रीय कार्यालय GIFT – (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी) गुजरात में स्थित है।
* NDB का न्यूनतम सदस्य देश मित्र है।

प्रश्न 3- मई 2022 में किसे इंफोसिस (Infosys) कंपनी का CEO और MD फिर से नियुक्त किया गया है?
उत्तर- सलिल पारेख।

* इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति है।

प्रश्न 4- 22 से 23 मई 2022 को बंगाल की खाड़ी में भारत और किस देश के मध्य समन्वित गस्ती अभ्यास का चौथा संस्करण आयोजित किया गया है?
उत्तर- बांग्लादेश।

* उद्देश्य – बंगाल की खाड़ी में निगरानी रखने के लिए कोआर्डिनेशन पेट्रोल (coordination patrol) चलाया गया है।
* CORPAT- coordination patrol मे भारत की तरफ से INS सुमेधा और INS कोरा ने भाग लिया है।

प्रश्न 5- 24 मई 2022 को स्क्वाड शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर- टोक्यो जापान।
* QUAD संगठन के सदस्य भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया एवं अमेरिका है।
* QUAD की संकल्पना 2007 में प्रस्तुत की गई।
* प्रथम शिखर सम्मेलन QUAD का 2021 में अमेरिका की अध्यक्षता में हुआ और ऑनलाइन आयोजित हुआ।
* 2022 का चोथा शिखर सम्मेलन जापान के टोक्यो में आयोजित हो रहा है इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग ले रहे हैं।
* QUAD का उद्देश्य – हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति व विकास के लिए एवं चाइना के काउंटर बैलेंस के लिए।

प्रश्न 6- 22 मई 2022 को 12वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 का खिताब किसने जीता है?
उत्तर – हरियाणा।
* राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन इंफाल (मणिपुर) में आयोजित हुआ।
* जिसमें उपविजेता झारखंड रहा है।

प्रश्न 7- 22 मई 2022 को संस्कृति मंत्रालय ने राजा राममोहन राय की 250 वी जयंती के अवसर पर एक प्रतिष्ठित प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया है?
उत्तर- कोलकाता में।
* राजा राममोहन राय का जन्म 22 मई 1772 राधानगर (पश्चिम) बंगाल में हुआ यह आत्मीय सभा वह ब्रह्म समाज के संस्थापक रहे हैं, इनके 250 वी जयंती पर 1 वर्ष तक भारत में कार्यक्रम चलेंगे।

प्रश्न 8- हाल ही में कौन एवरेस्ट “बेस कैंप” फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पर्वतारोही बन गई है?
उत्तर – रिदम ममानिया (10 वर्ष) महाराष्ट्र।
* इस बेस कैंप की ऊंचाई 5364 मीटर है।

प्रश्न 9- सुर्खियों में रही “रामबन सुरंग” किस केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
उत्तर- जम्मू कश्मीर।
* रामबन सुरंग का हिस्सा गिर जाने के कारण इसकी जांच के लिए “जेपी साहू कमेटी” का गठन किया गया।
* यह सुरंग नेशनल NH- 44 पर स्थित है।
* यह सुरंग रामबन- बनिहाल को आपस में जोड़ती है।

प्रश्न 10- आईआईटी (IIT) गुवाहाटी नॉर्थ ईस्ट रिसर्च कॉन्क्लेव (North East research conclave) 2022 का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर – धर्मेंद्र प्रधान (केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री)।
📖 कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
📘 डेली अपडेट्स CA ➪ 01 जून 2022
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


■ निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में “Road Accidents in India- 2020” रिपोर्ट जारी की गयी है?

Ans. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय -

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हाल ही में "Road Accidents in India- 2020" रिपोर्ट जारी की गयी है. जिसके मुताबिक पिछले वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में कुल सड़क हादसों में 18.46% की कमी आई है।

संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2021-22 में भारत के शीर्ष व्यापारिक भागीदार बनने के लिए किस देश को पीछे छोड़ दिया है?

Ans. चीन -

संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2021-22 में भारत के शीर्ष व्यापारिक भागीदार बनने के लिए चीन को पीछे छोड़ दिया है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में, अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार 119.42 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है।

■ फोर्ब्स पत्रिका ने फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट 2022 का कौन सा संस्करण जारी किया है?

Ans. 7वा -

फोर्ब्स पत्रिका के द्वारा हाल ही में फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट 2022 का 7वा संस्करण जारी किया गया है. जिसमें 30 से कम उम्र के 30 व्यक्तियों को सम्मानित करने वाली प्रत्येक 10 श्रेणियां शामिल हैं. 2022 की सूची की औसत आयु 26.8 है और सूची में सबसे कम उम्र के सम्मान 14 वर्षीय जापानी ओलंपिक स्केटबोर्डिंग स्वर्ण पदक विजेता मोमीजी निशिया हैं।

■ निम्न में से किस फिल्म निर्माता और लेखक को हाल ही में एमआईएफएफ 2022 समारोह में वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

Ans. संजीत नार्वेकर -

फिल्म निर्माता और लेखक संजीत नार्वेकर को हाल ही में उनके उत्कृष्ट रूप से गहरे, उल्लेखनीय रूप से विविध और प्रेरक शरीर के काम के लिए मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 17वें संस्करण के समारोह के दौरान वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

■ दक्षिण कश्मीर के रेडियो जॉकी उमर निसार को किसके द्वारा प्रतिरक्षण चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

Ans. यूनिसेफ -

संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) द्वारा हाल ही में दक्षिण कश्मीर के रेडियो जॉकी उमर निसार को सर्वश्रेष्ठ सामग्री पुरस्कार' और प्रतिरक्षण चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने महामारी के दौरान दर्शकों तक पहुंचने के लिए जागरूकता प्रदान की।

■ कजाखस्तान के नूर सुल्तान में, भारत ने आईबीएसए जूडो ग्रां प्री में अपना कौन सा मैडल जीता है?

Ans. पहला -

कजाखस्तान के नूर सुल्तान में, भारत ने आईबीएसए जूडो ग्रां प्री में अपना पहला मैडल जीता है. इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के जूडोका कपिल परमार देश को मेडल दिलाने के लिए तहे दिल से तारीफ के पात्र हैं।

■ भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में सिंधु जल संधि पर कौन सी द्विपक्षीय बैठक हुई?

Ans. 118वीं -

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में सिंधु जल संधि पर 118वीं द्विपक्षीय बैठक हुई. सिंधु जल संधि (IWT) 1960 के तहत वार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है. दोनों देश इसे आईडब्ल्यूटी की आवश्यकता के रूप में मानते हैं।

■ 1 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस
विश्व दुग्ध दिवस
Ans. दोनों -

1 जून को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस और विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है. रूस में अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस पहली बार वर्ष 1949 में मनाया गया था. जबकि विश्व दुग्ध दिवस पहली बार साल 2001 में पूरे विश्व में मनाया गया था।
☑️ Current Affairs

Date :- 01/ June (06) /2022
Day :- बुधवार
#DCA_Dose 🔥 ⃝➥ 150_

प्रश्न 1:- सुपरकंप्यूटर परम अनंत को किस IIT में स्थापित किया गया है?
उत्तर :- IIT गांधीनगर में।

प्रश्न 2:- किस राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने AAYU ऐप लॉन्च किया है?
उत्तर :- कर्नाटक के मुख्यमंत्री।

प्रश्न 3:- यूनिसेफ द्वारा हाल ही में किसे प्रतिरक्षण चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- दक्षिण कश्मीर के रेडियो जॉकी उमर निसार को।

प्रश्न 4:- हाल ही में किस ने मोनाको F1 ग्रांड प्रिक्स 2022 जीता है?
उत्तर :- रेड बुल के सर्जियो पेरेज़ ने।

प्रश्न 5:- 1 जून 2022 को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व दूग्ध दिवस और अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस।

प्रश्न 6:- फोर्ब्स पत्रिका ने "Forbes 30 Under 30 Asia List 2022" का कौन सा संस्करण जारी किया है?
उत्तर :- सातवां संस्करण।

प्रश्न 7:- "International Shooting Sports Federation Junior World Cup 2022" का आयोजन किस देश में हुआ है?
उत्तर :- जर्मनी में।

प्रश्न 8:- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को कब तक के लिए बढ़ाया गया है?
उत्तर :- वित्त वर्ष 2026 तक।

प्रश्न 9:- हाल ही में किस ने शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों को मान्यता देने की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है?
उत्तर :- NCTE ने।

प्रश्न 10:- UPSC Civil Services Exam में किस ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर :- श्रुति शर्मा ने।

प्रश्न 11:- हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा "समान नागरिक संहिता" को लागू करने के लिए किस समिति का गठन किया गया है?
उत्तर :- रंजना प्रकाश देसाई समिति।

प्रश्न 12:- किस फिल्म निर्माता और लेखक को हाल ही में वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- चेतन भगत।

प्रश्न 13:- सातवां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस देश को Country Of Focus बनाया गया है?
उत्तर :- बांग्लादेश को।

प्रश्न 14:- हाल ही में गोवा ने 30 मई 2022 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?
उत्तर :- 35वां स्थापना दिवस।

प्रश्न 15:- किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में “Road Accidents in India- 2020” रिपोर्ट जारी की गयी है?
उत्तर :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा।
📝 भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 08 #PD_POLITY

📝 संघ और उसके राज्य । राज व्यवस्था

● भारतीय संविधान में भारत को किस प्रकार वर्णित किया गया है?-एक राज्यों का संघ

● आन्ध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित किया गया -1953 में

●>अन्य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्यों ने भारत में शामिल होना विलम्बित किया? -जूनागढ़,

● हैदराबाद एवं जम्मू-कश्मीर *500 से अधिक रजवाड़ों (देशों रियासतों) के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदायी था? -सरदार बल्लभ भाई पटेल

● भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया? -1956 में

● भाषायी आधार पर गठित भारत का प्रथम राज्य था -आन्ध्र प्रदेश

● राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था? -1953 ई.

● पांडिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया? -1962

● राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के पश्चात राज्य और संघ शासित क्षेत्रों की संख्या क्रमशः थी? -14,5

● वर्तमान में भारतीय संघ में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की संख्या क्रमश: कितनी है? -29,7

● किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था?-1975 में

● भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 28वाँ राज्य है -झारखण्ड

●>झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ? . -15 नवम्बर, 2000

📝 नागरिकता । राज व्यवस्था

● भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है? -एकल नागरिकता

● किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के सम्बन्ध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है? -अनुच्छेद 11

● देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्राप्ति का एक तरीका क्या है? -विदेशी पुरुष से विवाह करने पर

● नागरिकता के लोप होने का एक नियम क्या है? -देशद्रोह का अपराध सिद्ध होने पर

● नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय में विस्तार से चर्चा कहाँ की गई-1955 के नागरिकता कानून में

● कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है?-7 वर्ष

● भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा कहाँ से अपनायी गई हैं?-इंग्लैण्ड

● किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धान्त स्वीकार किया गया है? -संयुक्त राज्य अमेरिका

● नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्ते निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन-सा है?-संसद
📝 Current Affairs Hindi One Liners
🙇‍♂ 01 June 2022 || Day ✎ Wednesday

────────────────────────
🍎 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम यह चुना गया है- मानवता के लिए योग

🍋 सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 20 मई 2022 को जिस राज्य में नेचिफू सुरंग का उत्खनन कार्य पूरा कर लिया है- अरुणाचल प्रदेश

🍉 संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of UN Peacekeepers) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई

🍇 टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के बाद अब जिस राज्य में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) फैलने लगा है- केरल

🍑 विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) जिस दिन मनाया जाता है-31 मई

🥭 हाल ही में जिस राज्य सरकार ने खेल क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु लगभग 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है- असम

🥝 जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे- राजस्थान

🥬 केंद्र सरकार की अगले जितने सालों में कम से कम 81 कोयला संयंत्रों से बिजली उत्पादन में कटौती करने की योजना है- चार साल

🌶 अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई

🥒 वह देश जिसने अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने हेतु हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन के अपडेट वर्जन का सफल टेस्ट किया है- रूस

🫑 जिस राज्य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है- अरुणाचल प्रदेश

🥦 विद्युत मंत्रालय (MoP) ने उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने हेतु 398 थर्मल श्रेणी-C कोयला बिजली संयंत्रों के लिये पुनः जितने वर्ष के विस्तार की मांग की है-20 वर्ष

🥭 कोयला मंत्रालय ने 2030 तक जितने मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण प्राप्त करने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन दस्तावेज़ तैयार किया है-100 मीट्रिक टन

🫑 हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 मई

🍑 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है- झारखंड

🌽 आईपीएल-2022 का खिताब जिस टीम ने जीता- गुजरात टाइटंस
╔═══════════════════╗
📚 Daily GK Question |
#Gk_Booster 📚
╚═══════════════════╝

■ शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है- विरंजक चूर्ण / Which substance is formed by the action of chlorine gas on dry slaked lime – bleaching powder

■ अपच का उपचार करने के लिए औषधि का उपयोग होता है- एन्टैसिड / The drug is used to treat indigestion – Antacid

■ प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है- उष्माक्षेपी अभिक्रिया / What type of chemical reaction is the combustion of natural gas – exothermic reaction

■ कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है- काली / When copper powder is heated in air, a layer of copper oxide is deposited on its surface. What is the color of this layer – black

■ शाक- सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है- उष्माक्षेपी / The decomposition of vegetable-vegetables to become compost is an example of which reaction- exothermic

■ भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था- दादाभाई नौरोजी / Who was the first to calculate the national income in India- Dadabhai Naoroji

■ मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है- भारतीय रिजर्व बैंक / Money supply is controlled by – Reserve Bank of India

■ अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी- चम्पा / Where was the capital of Anga Mahajanapada – Champa

■ शांत घाटी किस राज्य में स्थित है- केरल / In which state is the calm valley located – Kerala

■ सुनामी का मुख्य कारण क्या है- समुद्री सतह पर भूकम्प / What is the main cause of Tsunami – Earthquake on the sea surface

■ मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था- महबूब-उल-हक / Who developed the Human Development Index – Mehboob-ul-Haq

■ किस महाद्वीप को प्रायद्वीपीय महाद्वीप के नाम से जाना जाता है- यूरोप
Which continent is known as peninsular continent – Europe

■ प्रतिचक्रवात की आकृति सामन्यतः होती है- गोलाकार
The shape of anticyclone is generally – spherical

■ पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है- क्षोभ मण्डल
Where is the highest density of Earth’s atmosphere – Troposphere

■ वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन किसके कारण होते हैं- क्षोभ मण्डल
What are the daily weather changes in the atmosphere – Troposphere

■ ड्रमलिन क्या है- अंडाकार पर्वत
What is drumlin – oval mountain
☑️ Current Affairs

Date :- 04/ June (06) /2022
Day :- शनिवार
#DCA_Dose 🔥 ⃝➥ 153_

प्रश्न 1:- किस राज्य को देश का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप प्राप्त हुआ है?
उत्तर :- उत्तराखंड।

प्रश्न 2:- कौन सा देश कोवैक्स टीके को प्राप्त करने वाला शीर्ष प्राप्तकर्ता बन गया है?
उत्तर :- बांग्लादेश।

प्रश्न 3:- किस राज्य सरकार ने नागरिकों को सेक्टर से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करने के लिए ‘Faceless Regional Transport Office (RTO)’ लॉन्च किया है?
उत्तर :- महाराष्ट्र राज्य सरकार ने।

प्रश्न 4:- किसने कर्नाटक राज्य में नई अंतरिक्ष यान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ एस सोमनाथ जी ने।

प्रश्न 5:- 4 जून 2022 को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस।

प्रश्न 6:- किसके द्वारा नई दिल्ली में ‘Start-up India-2022 Expo & Conclave’ आयोजित किया गया है?
उत्तर :- PHD Chamber of Commerce and Industry द्वारा।

प्रश्न 7:- किस सोशल मीडिया कंपनी ने लापता बच्चों को खोजने में मदद के लिए 'अलर्ट (alert)' फीचर लॉन्च किया है?
उत्तर :- इंस्टाग्राम ने।

प्रश्न 8:- भारत सरकार ने मई 2022 में कुल कितने करोड़ रुपए का GST संग्रह किया है?
उत्तर :- 1.41 लाख करोड़ रुपए।

प्रश्न 9:- मेटा के नए मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer - COO) कौन बने हैं?
उत्तर :- जेवियर ओलिवन।

प्रश्न 10:- हाल ही में पंडित भजन सोपोरी जी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है, वे कौन थे?
उत्तर :- संतूर वादक।

प्रश्न 11:- किस केंद्रीय मंत्री ने आठ वर्षों के प्रशासनिक और पेंशन सुधार (2014-2022) पर एक पुस्तक और उसके ई-संस्करण का विमोचन किया है?
उत्तर :- केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह जी ने।

प्रश्न 12:- 2021-22 में भारत का कोयला आयात घटकर कितना मीट्रिक टन हो गया है?
उत्तर :- 209 मीट्रिक टन।

प्रश्न 13:- किसने SEBI के पूर्णकालिक सदस्य का कार्यभार संभाला है?
उत्तर :- अश्विनी भाटिया जी ने।

प्रश्न 14:- सी-डॉट ने 5G Open RAN विकसित करने के लिए VVDN Technologies और किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर :- वाईसिग नेटवर्क के साथ।

प्रश्न 15:- किस देश ने यूरोपीय संघ की आम रक्षा नीति में शामिल होने के लिए वोट किया है?
उत्तर :- डेनमार्क ने।
📝 भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 11 #PD_POLITY

📝 मूल कर्तव्य । राज व्यवस्था

◆ संविधान में मूल कर्तव्य से सम्बन्धित प्रावधान किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर सम्मिलित किया गया है? -स्वर्ण सिंह समिति

◆ किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्त:स्थापित किया गया? -1976 ई.

◆ मौलिक कर्तव्यों को निर्धारित किया गया -42वें संविधान संशोधन द्वारा

◆ 42वें संविधान संशोधन के 10 आचार आदर्शों को किस नाम से जाना जाता -मौलिक कर्तव्य

◆ 1976 में 42वें संशोधन द्वारा संविधान में नागरिकों के लिए कितने मौलिक कर्तव्य निश्चित किये गए? -10

◆ संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यों के अध्याय को जोड़ा गया है? -भाग IV.क

◆ भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूची किस भाग के रूप में जोड़ी गई थी? -चार

◆ वर्तमान में संविधान में कुल कितने मूल कर्तव्यों का उललेख है? -11

◆ किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में मूल कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया है? -42वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976

◆ संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्य किसके लिए हैं? -सभी नागरिकों के लिए

◆ मौलिक कर्तव्यों की अवहेलना करने वालों को-दण्ड देने की व्यवस्था नहीं है

◆ भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार'–उपर्युक्त कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संदर्भित है? -अनुच्छेद 21

◆ संविधान में 'मौलिक कर्तव्य' किस संशोधन द्वारा जोड़े गए थे? -42वाँ संशोधन

◆ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं? -अनुच्छेद 51
☑️ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स ✓
📝 01 जून 2022 ⌲
#CurrentAffairs

प्रश्न 1- प्रतिवर्ष हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 30 मई।

* 30 मई 1826 हिंदी का पहला समाचार पत्र “उदंत मार्तंड” का प्रारंभ हुआ था इसके संपादक पंडित युगल किशोर शुक्ल थे।

प्रश्न 2- हाल ही में उत्तर भारत का प्रथम औद्योगिक “बायोटेक पार्क” का उद्घाटन डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा कहां किया गया है?
उत्तर – कठुआ (जम्मू कश्मीर)।

* उद्देश्य – हर वर्ष 25 नए स्टार्टअप तैयार करना।
* जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में सुगंधित व औषधीय पौधे है उन पर रिसर्च करना।

प्रश्न 3- वर्ष 2021 22 में कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश बन गया है ?
उत्तर- अमेरिका।

* अमेरिका के साथ 2020-21 में व्यापार 80.51 अरब डॉलर तथा 2021-22 में 119.42 अरब डॉलर रहा है।
आयात 43 अरब डॉलर व निर्यात 76 अरब डॉलर है।

प्रश्न 4- मई 2022 में किसे लोकपाल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
उत्तर- प्रदीप कुमार मोहंती।

* लोकपाल के प्रथम अध्यक्ष पिनाकी चंद्र घोष को 23 मार्च 2019 को राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया गया है लोकपाल के कुल सदस्य 8 होते हैं।

प्रश्न 5- 75 वें कांस फिल्म महोत्सव फ्रांस में आयोजित Palme d’Or किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर – ट्रायंगल ऑफ सेडनेस।


प्रश्न 6- हाल ही में स्वर्ण भंडार के कारण “जमुई” नामक स्थान सुर्खियों में रहा है यह किस राज्य में स्थित है?
उत्तर -बिहार।

* यहां भारत का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार प्राप्त हुआ है, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा इसे खोजा गया है।

प्रश्न 7- हाल ही में चर्चा में रही “मैत्री एक्सप्रेस” रेलगाड़ी किन दो देशों के मध्य सहयोग है ?
उत्तर – भारत व बांग्लादेश।

* मैत्री एक्सप्रेस 2 वर्ष बाद वापस प्रारंभ की गई है, Covid -19 के कारण इस रेलगाड़ी को बंद की गई थी।

प्रश्न 8- हाल ही में भारत “फर्स्ट मूवर्स कॉलेशन” पहल में शामिल हुआ है यह किस से संबंधित है ?
उत्तर – कार्बन उत्सर्जन।

* फर्स्ट मूवर्स कोलिशन लंबी दूरी और भारी उद्योग के परिवहन में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए प्रारंभ किया गया है, इसका निर्माण अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और विश्व आर्थिक मंच द्वारा COP-26 (ग्लास्को) में प्रारंभ किया गया है। भारत हाल ही में इसका सदस्य बन चुका है।

प्रश्न 9- 28 मई 2022 को कहां पर देश में पहला सौर- पवन हाइब्रिड ऊर्जा उत्पादन संयंत्र प्रारंभ हुआ है ?
उत्तर – जैसलमेर (राजस्थान)।

* हाइब्रिड ऊर्जा सौर ऊर्जा वह पवन ऊर्जा का मिश्रण है यह संयंत्र अदानी द्वारा लगाया गया है।

प्रश्न 10- 29 मई 2022 को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 15 वा संस्करण गुजरात टाइटंस ने किसे हराकर खिताब जीता है?
उत्तर – राजस्थान रॉयल।

* आईपीएल का प्रारंभ 2008 में हुआ और पहले आईपीएल का विजेता कप्तान शेन वार्न के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स बना था, इसे बीसीसीआई द्वारा करवाया जाता है।
* आईपीएल का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस वह राजस्थान रॉयल्स के मध्य हुआ, जिसमें गुजरात टाइटंस विजेता रही।
* गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडे थे आई पी एल 2022 में कुल टीमें 10 शामिल थी।

👉 आई पी एल 2022 विजेता की सूची
* पर्पल कैप सीजन का विजेता – यूज़वेंद्र चहल (27 विकेट)
* ऑरेंज कैप विजेता सीजन – जॉस बटलर (863 रन)
* सीजन का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी – जॉस बटलर
* इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – ऊमरान मलिक
☑️ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स ✓
📝 02 जून 2022 ⌲
#CurrentAffairs

प्रश्न 1- प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) कब मनाया जाता है?
उत्तर- 31 मई (1988 से प्रारंभ)।

* इस बार की थीम (2022)- tobacco is killing us and Planet.
* तंबाकू उत्पादन में भारत पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर है, और तंबाकू उपभोग में भारत पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर है।

प्रश्न 2- राष्ट्रीय उद्यान के अंदर सामुदायिक वन संसाधन (CFR) अधिकारों को मान्यता देने वाला देश का दूसरा राज्य कौन सा है?
उत्तर -छत्तीसगढ़ (कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान)।

* पहला राज्य ओडीशा है सामुदायिक वन संसाधन (CFR) अधिकारों को मान्यता देने वाला।

प्रश्न 3- हाल ही में किस संस्थान में “परम अनंत” सुपर कंप्यूटर को कमीशन किया है?
उत्तर – आईआईटी (IIT) गांधीनगर।

* नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत इसे तैयार किया गया है।

प्रश्न 4- जेन नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क कार्यक्रम (Gen next democrecy program) किस संस्था या संगठन की पहल है?
उत्तर – भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद।
* भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की स्थापना 1950 में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की थी।

प्रश्न 5- हाल ही में केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम” को कब तक लागू रखने के विस्तार को मंजूरी दी है?
उत्तर – 2025 – 2026.

* प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2008 से प्रारंभ हुआ और 2021 में इसे समाप्त होना था लेकिन अब इसका 5 वर्ष का और विस्तार किया गया है।
* 18 वर्ष से ऊपर का युवा इस कार्यक्रम में भाग ले सकता है शहर और गांव में सूक्ष्म रोजगार एवं उद्योगों की स्थापना इस कार्यक्रम के तहत होगी और सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध होगा।

प्रश्न 6- हाल ही में किस/कौन से देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल Zircon का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर – रूस ने।

* हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल की गति 5 मैक से अधिक होती है।
* Zircon की गति 9 मैक है।

प्रश्न 7- 1 जून 2022 को “हर घर दस्तक अभियान” का दूसरा चरण प्रारंभ होगा यह किस से संबंधित है?
उत्तर – कोविड टीकाकरण (Covid veccination)।

हर घर दस्तक अभियान Covid वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 जून से 31 जुलाई तक चलेगा

प्रश्न 8- हाल ही में किस राज्य में डाक विभाग ने पहली बार ड्रोन का उपयोग करके मेल डिलीवर किया गया है ?
उत्तर – गुजरात (कच्छ जिला)।

* इस ड्रोन ने 25 मिनट में 46 किलोमीटर दूरी तय की है।

प्रश्न 9- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा की है ?
उत्तर – राजस्थान।

* राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पहले केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाता था लेकिन केंद्र सरकार इस पुरस्कार को अब मेजर ध्यानचंद पुरस्कार के नाम से पुरस्कृत करती है।
* मेजर ध्यानचंद पुरस्कार की इनामी राशि ₹2500000 है।

प्रश्न 10- हाल ही में जारी हो फोब्र्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट 2022 में सर्वाधिक प्रविष्टियों की संख्या के मामले में कौन सा देश शीर्ष पर है?
उत्तर- भारत (61 प्रविष्टियां)।

* दूसरे स्थान पर सिंगापुर (34 प्रविष्टियों) के साथ।

प्रश्न 11- यूनिसेफ द्वारा प्रतिरक्षण चैंपियन पुरस्कार किसे दिया गया है?
उत्तर – कश्मीरी आरजे उमर।
╔═══════════════════╗
📚 Daily GK Question |
#Gk_Booster 📚
╚═══════════════════╝

कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है क्या कहलाता है- हाइड्रोफोबिया
The virus which causes fatal disease due to dog bite is called – Hydrophobia

आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है- विषाणु
The causative element of mosaic disease in potato is virus

लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है- शैवाल
The red color of the Red Sea is due to the presence of- Algae

कवकों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है- काइटिन व हेमीसेल्युलोज
The cell wall of fungi is made up of – Chitin and Hemicellulose

वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवक कहलाते हैं- कोर्टीकोलस
The fungi that grow on the bark of trees are called- Corticolus

खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है- सेक्सीकोल्स
What are the lichens that grow on empty rocks called – sexycoles

भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं – अमेरिकी संविधान / The fundamental duties in the Indian Constitution are taken from the constitution of which country – US Constitution

भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया – तारापुर / Where was the first nuclear power station established in India – Tarapur

सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है – अफ्रीका / In which continent are the savanna grasslands – Africa

गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है – महापरिनिर्वाण / What is the incident of death by Gautam Buddha called – Mahaparinirvana

किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी – 73वें / By which constitutional amendment the Panchayati Raj system was implemented – 73rd

भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ – कुंडाग्राम (वैशाली) / Where was Lord Mahavir born – Kundagram (Vaishali)

स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी थे- सरदार वल्लभभाई पटेल / Who was responsible for the integration of princely states after independence- Sardar Vallabhbhai Patel

‘फ्रंटियर गांधी’ किसे कहा जाता था- खान अब्दुल गफ्फार खान / Who was known as ‘Frontier Gandhi’- Khan Abdul Ghaffar Khan

‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था- गुरु राम सिंह / Who started the ‘Kuka Movement’ – Guru Ram Singh

1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की – राजा राममोहन राय / Who founded the ‘Atmiya Sabha’ in Calcutta in 1815 AD – Raja Rammohan Roy

शिवाजी के मंत्रीमंडल का क्या नाम था – अष्टप्रधान / What was the name of Shivaji’s cabinet – Ashtapradhan

गुरू तेग बहादुर की हत्या किसने करवा दी – औरंगजेब ने / Who got Guru Tegh Bahadur killed – Aurangzeb

सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की- इवानोवस्की
Who discovered the virus first – Ivanovsky

संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है- रेफ्लेसिया
Which is the largest flower in the world – Rafflesia

किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है- साइकस
Which plant has seed but no fruit – Cycas

सुगन्धित पुष्पों में परागण किसके द्वारा होता है- कीट
Pollination in fragrant flowers is done by – Insects

तना काट आमतौर पर किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है- गन्ना
Stem cutting is usually used for the propagation of- Sugarcane

नाशपाती का कौन-सा भाग खाया जाता है- गूदेदार पुष्पासन
Which part of the pear is eaten – Pulp Pushpasan
☑️ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स ✓
📝 03 जून 2022 ⌲
#CurrentAffairs

प्रश्न 1- प्रतिवर्ष “विश्व दुग्ध दिवस” (World Milk day) कब मनाया जाता है?
उत्तर- 1 जून (प्रारंभ 2001 से)।

* राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है।
* इसकी इस बार की थीम (2022)- “जलवायु परिवर्तन का डेयरी उद्योग पर प्रभाव” है।

प्रश्न 2- हाल ही में किस सार्वजनिक उपक्रम ने जैव विविधता नीति 2022 (biodiversity policy 2022) जारी की है?
उत्तर – राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड – NTPC.

* एनटीपीसी द्वारा जैव विविधता नीति 2022 जारी की गई है 2018 में पहली जैव विविधता नीति भी एनटीपीसी द्वारा जारी की गई थी।
* उद्देश्य- जैव विविधता का संरक्षण करना।

प्रश्न 3- अक्सर सुर्खियों में रहने वाली “अस्त्र मार्क-1” मिसाइल है?
उत्तर – हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल।

* अस्त्र मार्क-1 मिसाइल को लेकर भारत के रक्षा मंत्रालय व भारत डायनेमिक (हैदराबाद) कंपनी के मध्य समझौता हुआ, 2971 करोड़ रुपए में भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के साथ डील की गई है।
* अस्त्र मार्क -1 की रेंज 110 किलोमीटर व अस्त्र मार्क-2 की रेंज 150 किलोमीटर है।

प्रश्न 4- 1 से 2 जून 2022 को शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर – गांधीनगर (गुजरात)।

* उद्देश्य- नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के क्रियान्वयन के लिए।
* इसमें पूरे देश के शिक्षा मंत्री शामिल होंगे।

प्रश्न 5- 1 जून 2022 को नाबार्ड के अध्यक्ष गोविंद चिल्लालू ने कहां पर “माय पैड माय राइट्स कार्यक्रम” की शुरुआत की है
उत्तर – लेह (लद्दाख)।

* उद्देश्य- बच्चियों को सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाना।

प्रश्न 6- हाल ही में जानी-मानी शख्सियत कृष्ण कुमार कुनाथ (पश्चिम बंगाल) 53 उम्र में निधन हो गया है वह किससे संबंधित है?
उत्तर – गायक।


प्रश्न 7- 1 जून 2022 से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के वार्षिक प्रीमियम राशि क्रमशः कितनी की गई है?
उत्तर- ₹400 व ₹20.

* प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना वह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दोनों ही दुर्घटना बीमा योजना है इसमें दोनों में ₹2 लाख का बीमा मिलता है।
* प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि को ₹330 से ₹400 किया गया है तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की राशि को ₹12 से ₹20 किया गया है।

प्रश्न 8- हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जो अरब देश के साथ अपना पहला बड़ा व्यापार समझौता है?
उत्तर- इजराइल।


प्रश्न 9- 1 जून 2022 को पुरुषों ” हॉकी एशियाई कप” 2022 का खिताब किसने जीता है?
उत्तर – विजेता – दक्षिण कोरिया।

* उपविजेता – मलेशिया।
* पुरुष हॉकी एशिया कप का आयोजन जकार्ता इंडोनेशिया में हुआ।
* तीसरे स्थान पर भारत रहा है जिसमें भारत को कांस्य पदक प्रदान हुआ।

प्रश्न 10- हाल ही में भारत और पाकिस्तान के मध्य “स्थाई सिंधु आयोग” की 118वी बैठक कहां आयोजित की गई है ?
उत्तर – नई दिल्ली।

* सिंधु नदी जल समझौता भारत व पाकिस्तान के मध्य 1960 को हुआ था विश्व बैंक की मध्यस्था में यह समझौता हुआ।
* सिंधु नदी की सहायक नदियां झेलम, चिनाब,रावि, व्यास सतलुज नदिया है।जिसमें सिंधु, झेलम, चिनाब इन तीनों नदियों का 80% पानी का उपभोग पाकिस्तान करेगा तथा 20% पानी का उपभोग भारत करेगा एवं रावी, व्यास, सतलुज इन तीनों नदियों का 80% पानी का उपभोग भारत करेगा तथा 20% पानी का उपभोग पाकिस्तान करेगा।
2024/05/16 14:51:07
Back to Top
HTML Embed Code: