Telegram Web Link
3rd ग्रेड अपडेट 👍
खाओगे क्या...?? 😁


आजाओ फटाफट से स्कूल में 😂
Current facts

HC मुख्य न्यायधीश - श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन

खनन क्षेत्र नीलामी - राज 1st स्थान ( 103 मेजर मिनरल ब्लॉक)

Govt pg College ओसियां Jdp- शहीद गोरख राम वीरचक्र govt pg college
(नाम परिवर्तन)

TB मुक्त GP अभियान - राज 3rd स्थान पर
(3350 ग्राम पंचायत मुक्त घोषित 2024 तक)
6🎉1
2nd Grade SST आंसर key.pdf
31.3 MB
🔴 RPSC 2nd Grade भर्ती परीक्षा की आंसर key : विषय SST

👉 Group A SST आंसर key : खेम बेनीवाल सर

😻 प्रतियोगी परीक्षाओं की अपडेट सबसे पहले Join : @TejalShikshaVibhag
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
3👍1👌1
◾️ राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव 2025

• आयोजन - 8 सितंबर 2025
• स्थान - बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर

• मुख्य अतिथि-  सीएम भजनलाल शर्मा

राज स्पाइस ऐप लॉन्च
• राज्य में मसाले से संबंधित जानकारी हेतु राज स्पाइस ऐप लॉन्च की गई।


3 फूड पार्क का लोकर्मन किया गया -
1. कृषि उपज मंडी समिति, आंगनवा (जोधपुर)
2. कृषि उपज मंडी यार्ड सोलेहा (टोंक)
3. सोनवा (टोंक) में


✓ राज्य के विभिन्न जिलों में 39 स्थान पर फूड पार्क स्थापित किया जा रहे हैं।


✓ वोकल फॉर लोकल तहत राज्य में आठ एक्यूबेशन केंद्र स्थापित किया जा रहे हैं।


ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट
वर्ष 2026 में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन किया जाएगा।


✓ राज्य में हर वर्ष मसाला कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।


विभिन्न मसाला उत्पादन में देश में राजस्थान का स्थान
जीरा उत्पादन में प्रथम स्थान
• मेथी और सौंफ उत्पादन में दूसरा स्थान
• धनिया और अजवाइन उत्पादन में तीसरा स्थान




Gk fact
राजस्थान का पहला स्पाइस (मसाला) पार्क तिंवरी (जोधपुर) में तथा दूसरा स्पाइस पार्क कोटा में स्थापित किया गया।
4
मैगंनीज -

राज्य में सर्वाधिक मैंगनीज का भंडार व उत्पादन वाला जिला बांसवाड़ा है।

मैंगनीज क्षेत्र गरारिया से रती माऊरी तक लम्बी पट्टी, लीलवानी, नरड़िया, कांसला, तलवाड़ा, कालाखुंट, घाटिया, इटावा, काचल, तलवाड़ा, सांगवा, लिम्मा मोरी, सिवानिया, खेडिया-बोहड़िया, सीग लकाई, गोदक बारीखुंटा (बांसवाड़ा), देबारी, सरूपसर, बड़ी सार, छोटी सार, रामोसन (उदयपुर), रैवासा, बोनली, गांगवाड़ी (सवाईमाधोपुर), नाथद्वारा, नगेड़िया (राजसमंद), अलवर


सीपी राधाकृष्णन चुने गए भारत के नए उपराष्ट्रपति

एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन को 452 मत मिले।

वहीं विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के  उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुधर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए।
1
◾️ राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव 2025

• आयोजन - 8 सितंबर 2025
• स्थान - बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर

• मुख्य अतिथि-  सीएम भजनलाल शर्मा

राज स्पाइस ऐप लॉन्च
• राज्य में मसाले से संबंधित जानकारी हेतु राज स्पाइस ऐप लॉन्च की गई।


3 फूड पार्क का लोकर्मन किया गया -
1. कृषि उपज मंडी समिति, आंगनवा (जोधपुर)
2. कृषि उपज मंडी यार्ड सोलेहा (टोंक)
3. सोनवा (टोंक) में


✓ राज्य के विभिन्न जिलों में 39 स्थान पर फूड पार्क स्थापित किया जा रहे हैं।


✓ वोकल फॉर लोकल तहत राज्य में आठ एक्यूबेशन केंद्र स्थापित किया जा रहे हैं।


ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट
वर्ष 2026 में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन किया जाएगा।


✓ राज्य में हर वर्ष मसाला कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।


विभिन्न मसाला उत्पादन में देश में राजस्थान का स्थान
जीरा उत्पादन में प्रथम स्थान
• मेथी और सौंफ उत्पादन में दूसरा स्थान
• धनिया और अजवाइन उत्पादन में तीसरा स्थान




Gk fact
राजस्थान का पहला स्पाइस (मसाला) पार्क तिंवरी (जोधपुर) में तथा दूसरा स्पाइस पार्क कोटा में स्थापित किया गया।
3
◾️ देश के नए उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन
(मतदान - 9 सितंबर 2025)

NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीता।

• उन्होंने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया।

• सीपी राधाकृष्णन को 452 मत मिले जबकि सुर्दशन रेड्डी को 300

• सीपी राधाकृष्णन देश के 15वे उपराष्ट्रपति होंगे।

• सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के निवासी है वह महाराष्ट्र के अलावा झारखंड के भी राज्यपाल रह चुके हैं।
◾️स्पोगोमी वर्ल्ड कप 2025

अक्टूबर 2025 में जापान में सफाई का वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा

• भारत इस वर्ल्ड कप में दूसरी भाग लेगा।
◾️ राजस्थान आयुर्वैदिक संस्थान, जयपुर विधेयक 2025 पारित

एम्स की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान आयुर्वैदिक संस्थान (रिम्स) की स्थापना की जाएगी

• कुल लागत - 750 करोड़
1
◾️स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

• अभियान की शुरुआत- 17 सितंबर 2025

• इस अभियान के तहत देश भर में 75000 हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे।
2
गुर्जर प्रतिहार(महा मारू)शैली के मुख्य मंदिर...

1. ओसियां (जोधपुर)___सूर्य मंदिर
2. आभानेरी (दौसा)___चांद बावड़ी
3. खेड़ (बाड़मेर)___रणछोड़ मंदिर
4. आहुआ (पाली)___कामेश्वर मंदिर
5. सीकर __हर्षनाथ
6. किराडू (बाड़मेर)__सोमेश्वर मंदिर

अवश्य ध्यान मैं रखे....❤️👍
3
1. भील :- गवरी/राई, युद्ध, द्विचकरी, गोसाई, घूमरा, साद, पालीनोच, हथमनी, नेजा नृत्य ।
2. गरासिया :- रायण, मोरिया, जवारा, गौर, माँदल, कूद, लूर, वालर नृत्य।
3. कथौड़ी :- मावलिया, होली नृत्य ।
4. मेव :- रणबाजा, रतबई नृत्य ।
5. रेबारी :- गैर, लूम्बर नृत्य ।
6. सहरिया :- लहँगी, शिकारी नृत्य ।
7. भील-मीणा :- नेजा नृत्य ।
8. कंजर :- घोड़ी, लहरी, चकरी, धाकड़ नृत्य ।
9. गुर्जर :- चरी नृत्य |
10. कालबेलिया :- शंकरिया, पणीहारी, बागडियां, इण्डोणी नृत्य ।


प्रमुख नृत्य जहां से अक्सर प्रश्न सीधे पूछ लिए जाते हैं.....❤️👍
3
अच्छा प्रश्न ❤️👍🏼
1
अच्छा प्रश्न ❤️👍🏼
4
अच्छा प्रश्न....❤️👍🏼👍🏼
3
2025/10/31 03:52:34
Back to Top
HTML Embed Code: