Telegram Web Link
झालावाड़ के किस स्थान पर प्रसिद्ध बौद्ध गुफाएं स्थित है ?

(Important question)
Anonymous Quiz
31%
झालरापाटन
12%
खानपुर
20%
गागरोन
37%
कालवी
🚩राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं का परिणाम कल होगा जारी

विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग का परिणाम होगा जारी, बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा जारी करेंगे

कल 12.15 बजे जारी होगा परिणाम
राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

▪️वैदिक विलेज : रैवासा, सीकर

▪️16 नए रोप वे होंगे लॉन्च हाल ही नवीनतम रोप वे के रूप में नीमज माता रोप वे, उदयपुर को किया गया था लोकार्पित ,वर्तमान में कुल 6 रोप वे किए जा रहे है संचालित

▪️हथिनी कुंड बैराज, यमुना शेखावाटी क्षेत्र को पेयजल और सिंचाई के लिए मिलेगा यमुना नदी का 577 MCM पानी इस हेतु राजस्थान और हरियाणा के बीच हुआ है जल समझौता

▪️PRASHAD Scheme

▪️देवनारायण जी की जन्म स्थली मालसेरी डूंगरी, भीलवाड़ा को भी कर लिया गया है इस योजना में शामिल

▪️शुरुआती चरण में राज्य से एकमात्र जिला अजमेर था शामिल ,हाल ही में संपूर्ण देश से 27 नई साइट्स का चयन इस योजना में शामिल करने हेतु किया गया था।

▪️जापान इंटरनेशनल कार्पोरेशन एजेंसी

जापान इंटरनेशनल कार्पोरेशन एजेंसी (जायका) ने राजस्थान में जलवायु परिवर्तन संबंधी परियोजना के लिए लगभग 1,473 करोड़ रुपए (26,33 मिलियन येन) का ऋण देने का समझौता । किया है। आधिकारिक विकास सहायता (ओडीए ) के तहत जायका वानिकी, वन संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण, पारिस्थितिकी पुनर्स्थापना और आजीविका संबंधी गतिविधियों में सुधार के लिए यह ऋण देगा।

▪️डेजर्ट फेस्टिवल, जैसलमेर

▪️मिस्टर डेजर्ट: श्रीकांत व्यास

▪️मिस मूमल: पारुल विजय

▪️नेशनल ज्योग्राफी का वर्ल्ड टूर 08 चुनिंदा देशों में भारत भी शामिल लेकिन इतने विशाल देश में सिर्फ उदयपुर ही मिला है उन्हें घूमने लायक ,75 पर्यटकों का समूह एक दिन के लिए रुकेगा प्रदेश की लेक सिटी में

▪️नारी शक्ति सम्मान

ग्रेटर नोएडा में साउथ एशिया ट्रेवल एण्ड टूरिज्म (साटे) इंडियन ट्रेवल मार्ट के समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ को नारी शक्ति सम्मान दिया गया।

▪️पैलेस ऑन हिल्स पर होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से नवाचार किए जा रहे हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग में प्रदेश को सिरमौर बनाने के लिए अब राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने भी कदम बढ़ाए हैं।

▪️धर्म गार्डियन सैन्य अभ्यास भारत और जापान की सेनाओं द्वारा महाजन, बीकानेर में चल रहा है संयुक्त सैन्य अभ्यास का यह पांचवा संस्करण

▪️घरों के मासिक खर्च पर 11 साल बाद आई है रिपोर्ट गांवों में ₹3773 तो शहरों में ₹6459 में है औसत मासिक खर्चा औसतन 71% ज्यादा खर्च करते है अर्बन एरियाज के लोग इस मामले में सिक्किम है सबसे टॉप जबकि छत्तीसगढ़ की है सबसे अंतिम पोजीशन

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
राजस्थान के कौनसे किले से ' चांदी के गोले ' चलाये गये थे ?

(Most important question)
Anonymous Quiz
5%
जोधपुर के किले से
82%
चुरू के किले से
10%
चित्तौड़गढ़ के किले से
3%
जैसलमेर के किले से
अनुच्छेद विषय वस्तु

▪️63 – उपराष्ट्रपति पद।

▪️64 – राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में।

▪️65 – उपराष्ट्रपति का आकस्मिक रिक्तियों अथवा राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कर्त्तव्यों का निर्वहन।

▪️66 – उपराष्ट्रपति का चुनाव।

▪️67 – उपराष्ट्रपति का कार्यकाल।

▪️68 – उपराष्ट्रपति की रिक्ति के समय चुनाव।

▪️69 – उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ ग्रहण।

▪️70 – अन्य आकस्मिकताओं में राष्ट्रपति के कर्त्तव्यों का निर्वहन।

▪️71 – उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी अथवा उससे जुड़े मामले।


टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
1998 में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में इनमें से किस स्थल की खुदाई की गई थी ?

(Important question)
Anonymous Quiz
12%
लच्छुरा
68%
ओजियाना
11%
नगर
9%
बैराठ
RBSE 12वीं बोर्ड में बेटियों ने बाजी मारी 💯🎉
State topper ✌️🏆 तरूणा चौधरी

99.80 %

क्या खाते होगे आजकल के ये बच्चें
कंजर जनजाति 🔰

⬤ राजकीय जनजाति घुमंतू जाति अपराध  वृत्ति हेतु प्रसिद्ध है

⬤ मोर का मांस इस जनजाति को सर्वाधिक लोकप्रिय है

⬤ कंजरो की कुलदेवी रक्तदन टी माता का मंदिर बूंदी के संतूर में स्थित है

⬤ इस जनजाति में सच्चाई उगलवाने हेतु हाकम राजा का प्याला पी कर कसम खाने की परंपरा है

⬤ इस जनजाति में मरते समय मृतक के मुंह में शराब डालने की प्रथा है

❏ कथोडी जनजाति 🔰

⬤ यह जनजाति मुख्य रूप से उदयपुर जिले के झाडोल, कोटडा, सराणा पंचायत में निवास करती है

⬤ इस जनजाति का मूल निवास स्थान महाराष्ट्र है इस जनजाति का मुख्य व्यवसाय खैर वृक्ष से कत्था तैयार करना है

⬤ जनजाति को शराब अति प्रिय है इस जनजाति की महिलाएं भी पुरुषों के साथ शराब पीती हैं

⬤ इस जनजाति की महिलाएं मराठी अंदाज में साड़ी पहनती है जिसे फड़का कहा जाता है

❏सांसी जनजाति 🔰

⬤ यह जनजाति भरतपुर जिले में मुख्य रूप से पाई जाती है इस जनजाति की उत्पत्ति  सांस मल नामक व्यक्ति से मानी गई है

⬤ सांसी जनजाति के दो भाग वीजा एवं माला है

⬤ इस जनजाति को सांड व लोमड़ी का मांस सर्वाधिक प्रिय है

⬤ सांसी जनजाति में विवाह के अवसर पर युवती द्वारा दी जाने वाली चारित्रिक पवित्रता की परीक्षा को कुड्की की रस्म कहा जाता है 


टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
हाल ही में मई 2024 में साहित्य अकादमी द्वारा साहित्य अकादमी फेलोशिप से किसे सम्मानित किया गया है ?

(Important question)
Anonymous Quiz
20%
विशाल भारद्वाज
48%
गोविंद निहलानी
21%
रस्किन बॉन्ड
11%
सुधा‌ मूर्ति
🔥 RPSC विषयवार प्रश्नोत्तरी 🔥

RPSC द्वारा विगत 15 वर्षों में 215 पेपर्स में पूछे गए सभी 15000+ प्रश्नों का विषयवार टेस्ट फॉर्मेट एवं PDFs में संकलन

कोर्स की विशेषताएं -

1. कोर्स 02 May 2024 तक अपडेट
2. आगामी परीक्षाओं के साथ अपडेट होगा
3. Test एवं PDFs दोनों फॉर्मेट में संकलन
4. अनलिमिटेड रिअटेम्प्ट ऑप्शन के साथ
5. सभी 15000+ प्रश्नोत्तर 12 विषयों में

https://on-app.in/app/home?orgCode=xfewx Join Now

📲 Helpline No. 9799407135
राजस्थान के दुर्गो में रखी प्रमुख तोपें

▪️जयगढ़ दुर्ग (जयपुर) ➙ यहां एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण/रणबंका तोप रखी है

▪️तारागढ़ दुर्ग (बूंदी) ➙ गर्भ गुंजन व महाबला तोप

▪️शेरगढ़ /कोषवर्धन दुर्ग (बारां) ➙ हुनहुंकार तोप

▪️मेहरानगढ़ (जोधपुर) ➙ शम्भुबाण तोप, (यह तोप अभय सिंह ने सर बुलंद से छीनी थी)

▪️गजनी खां तोप, (यह तोप गज सिंह ने जालौर विजय पर प्राप्त की थी)

▪️किलकिलां तोप, (अजीत सिंह ने इसे अहमदाबाद से लाया था)

▪️जमजमा तोप, कड़क बिजली तोप, बगस वाहन नुसरत तोप, गुब्बार तोप ,धुडधाणी तोप

▪️खण्डार किला (सवाई माधोपुर)➙ शारदा तोप

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ ‘खुमाण रासो’ में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं ?

(Important question)
Anonymous Quiz
25%
महाराजा राजसिंह
38%
बीसलदेव
27%
हम्मीर देव
9%
पृथ्वीराज चौहान तृतीय
मारवाड़ के पंच पीर -

Trick- गोपा मेरा है

1. गो - गोगाजी ददरेवा (चूरू)
2. पा - पाबूजी कोलुमण्ड गांव जोधपुर
3. मे - मेहा जी बापिणी गांव जोधपुर
4. रा - रामदेव जी उडूकाश्मीर बाड़मेर
5. ह - हड़बूजी भुडेल नागोर

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ ‘खुमाण रासो’ में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं ?

(Important question)
Anonymous Quiz
53%
महाराजा राजसिंह
26%
बीसलदेव
15%
हम्मीर देव
6%
पृथ्वीराज चौहान तृतीय
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Vikaro Par Vijay Kaise Mile.pdf
5.2 MB
बुरी आदते छोड़ने के लिए अच्छी किताब

विकारों पर विजय कैसे बने📚
राजस्थान में एकीकरण के समय कुल 3 ठिकाने


(1) ठिकाने = नीमराणा(अलवर)

शासक=राव राजेन्द्र सिंह

(2) ठिकाने = कुशलगढ़(बांसवाड़ा)

शासक=राव हरेन्द्र सिंह

(3) ठिकाने = लावा(जयपुर)

शासक=बंस प्रदीप सिंह

बड़ा ठिकाने = क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा ठिकाना- कुशलगढ़(बांसवाडा)

छोटा ठिकाना= क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा ठिकाना- लावा(जयपुर)


टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
किस निर्देशक की फिल्म ‘मंथन’ 18 मई 2024 को कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई ?

(Important question)
Anonymous Quiz
27%
सत्यजीत रे
34%
श्याम बेनेगल
35%
राजकुमार हिरानी
4%
मीरा नायर
2024/05/21 10:05:35
Back to Top
HTML Embed Code: