Telegram Web Link
ऑपरेशन ब्लैक थण्डर

▪️चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में अनाधिकृत रूप से संचालित निजी अस्पतालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए ऑपरेशन ब्लैक थण्डर चलाएगा

▪️इसके लिए संभाग स्तर पर समस्त संयुक्त निदेशक, जोन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

▪️साथ ही, जिला स्तर पर इस ऑपरेशन के लिए कमेटी गठित की जाएगी।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2024 के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किस एप की शुरुआत की है ?

(Important question)
Anonymous Quiz
18%
(अ) महिला निधि
52%
(ब) महिला सखी
12%
(स) महिला विधि
18%
(द) महिला शक्ति
राजस्थान की प्रमुख औद्योगिक नीतियां 🔰

[ Special RAS, assistant professor SI exam ]

1. प्रथम औद्योगिक नीति 24 जून 1978

2. द्वितीय औद्योगिक नीति अप्रैल 1991

3. तृतीय औद्योगिक नीति 15 जून 1994

4. चतुर्थ औद्योगिक नीति 4 जून 1998

5. पाँचवी नई औद्योगिक व निवेश नीति अगस्त, 2010

6. छठी नई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग नीति • 20 नवम्बर 2015

7. सातवीं नई औद्योगिक विकास नीति 1 जुलाई 2019



टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
हाल ही में मार्च 2024 में प्रधानमंत्री ने राजस्थान का तीसरा वॉटर लेज़र शो कहाँ शुरू किया है ?

(Most important question)
Anonymous Quiz
14%
(अ) करणी माता मन्दिर, बीकानेर
54%
(ब) कृष्णधाम सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़
16%
(स) कृष्ण धाम केशव मंदिर, बूँदी
16%
(द) गोविंद देव जी मंदिर, जयपुर
पंचायती राज परिचय

▪️पंचायती राज शब्द - ग्रामीण स्थानीय स्वशासन

▪️73वें सीएए के माध्यम से संवैधानिक,

▪️1992 पंचायती राज का विकास

1. बलवंत राज मेहता समिति

▪️लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण के लिए अनुशंसित योजना

▪️राजस्थान पंचायती राज स्थापित करने वाला पहला राज्य था – 1959।

▪️इसके बाद आंध्र प्रदेश-1959

2. अशोक मेहता समिति

▪️गिरती हुई पीआर प्रणाली को पुनर्जीवित करने के लिए 132 बदलावों की सिफारिश की गई

▪️पीआर की तीन स्तरीय प्रणाली - दो स्तरीय प्रणाली द्वारा प्रतिस्थापित - जिले में जिला परिषद और उसके नीचे मंडल पंचायत।

▪️विकेंद्रीकरण के लिए जिला पहला बिंदु होना चाहिए।

▪️पीआर संस्थाओं के पास कराधान और वित्त प्रबंधन की अनिवार्य शक्तियां हैं
न्याय पंचायतों को अलग निकाय रखा जाएगा – योग्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में।

▪️जनसंपर्क मंत्री की नियुक्ति की जाएगी तथा मंत्रियों को राज्य स्तर पर जवाब देना होगा।

▪️जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए सीटें आरक्षित

▪️जनता सरकार के पतन के कारण लागू नहीं किया जा सका।

3. जीवीके राव समिति
4. एलएम सिंघवी समिति
5. थुंगोन समिति
6. गाडगिल समिति

▪️1988 में गठित – “सर्वोत्तम पीआर संस्थाओं को कैसे प्रभावी बनाया जा सकता है”

▪️पीआर को संवैधानिक दर्जा दिया गया।
त्रिस्तरीय प्रणाली – गांव, ब्लॉक और जिला स्तर।

▪️सदस्यों के लिए पांच वर्ष का निश्चित कार्यकाल – सीधे निर्वाचित – एससी/एसटी/महिला के लिए आरक्षण

▪️प्रबंधन के लिए राज्य वित्त आयोग, राज्य चुनाव आयोग

▪️73वां सीएए 1992
▪️संविधान का भाग 9 – पंचायतें – अनुच्छेद 243 से 243O
▪️जमीनी स्तर पर लोकतंत्र के विकास में मील का पत्थर।

🔷 मुख्य विशेषताएं

क. ग्राम सभा
ख. त्रिस्तरीय प्रणाली
ग. सदस्यों और अध्यक्ष का चुनाव
घ. सीटों का संस्करण.
ई. पंचायत की अवधि निश्चित की गई।
च. अयोग्यता निर्धारित।
छ. राज्य चुनाव आयोग।
ज. वित्त आयोग - लेखापरीक्षा और लेखा।

▪️पेसा अधिनियम, 1996 पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996 के प्रावधान - उद्देश्य :

▪️कुछ संशोधनों के साथ भाग 9 के प्रावधानों को अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तारित करना।

▪️अधिकांश जनजातीय आबादी के लिए स्वशासन।

▪️जनजातीय समुदायों की परंपराओं और रीति-रिवाजों की सुरक्षा और संरक्षण करना।

▪️जनजातीय आवश्यकताओं के लिए पंचायतों को सशक्त बनाना

▪️सहभागी लोकतंत्र के साथ ग्राम शासन प्रदान करना

▪️अप्रभावी प्रदर्शन के कारण

1. पर्याप्त हस्तांतरण।
2. नौकरशाही पर अत्यधिक नियंत्रण।
3. निधियों की बंधी हुई प्रकृति.
4. सरकारी वित्तपोषण पर अत्यधिक निर्भरता।
5. ग्राम सभा की स्थिति।
6. समान्तर निकायों का निर्माण.
7. खराब बुनियादी ढांचा

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
डिलीट होने वाले प्रश्नों की नीति में होगा बदलाव ।

आलोक राज जी का X Post


टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
एक लाख से ज्यादा बच्चों के नन्हे हाथों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

▪️बारां जिले के एक लाख से ज्यादा बच्चों ने अपने नन्हें हाथों में कलम थाम कर मतदाता जागरूकता के लिए म्हारों हेलो, चालो वोट डालबाकी थीम पर अपने विद्यालयों में चित्रकारी करते हुए पोस्टर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।

▪️प्रतियोगिता के पश्चात वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि श्री प्रथम भल्ला ने जिला कलक्टर को वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया

▪️प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले जिले के 32 विद्यार्थियों को लंच विद कलक्टर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर भी मिलेगा।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
हाल ही में मार्च 2024 में महाराष्ट्र से किस बाघिन को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया है?

(Important question)
Anonymous Quiz
21%
रिध्दी
37%
रानी
30%
भक्ति
12%
मछली
Student Special Moral Tips


✔️स्टूडेंट्स के प्रश्नों का जवाब

💜पढ़ाई के टाइम ध्यान भटकता है उससे कैसे बचे ?

गलत बाते सोचने की बीमारी से बचाव के 4 तरीके ?

गलत आदतों की गुलामी से कैसे बचे ?

गंदी विडियोज, गलत कंटेंट से बर्बाद होता आज का युवा कैसे बचाए खुद को ?

मर्यादाओ से गिर गए हो तो कैसे उठे ?

चरित्र खराब कर लिया है तो कैसे सुधारे ?

काम के तीर से कैसे बचें ?

पछतावे से ,गिल्ट से कैसे बाहर आए ??

ऐसे बहुत swalo का जवाब इस एक वीडियो में


https://youtu.be/8hejUpbVNdA?si=IUv7zDAa5xiNmM8H

सेव कर लेवे अभी टाइम नही है तो बाद में देखे। पर देखे जरूर

(Must for Youth) ⭐️


Join : www.tg-me.com/brahmacharya

for life changing videos on Telegram
हाल ही में मार्च 2024 में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य में कितने आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दी स्वीकृति ?

(Important question)
Anonymous Quiz
14%
356
56%
365
25%
315
6%
256
गेर नृत्य

▪️गेर मेवाड़ और बाड़मेर क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकनृत्य है

▪️इसमें होली के अवसर पर पुरुष लकड़ी की छड़ियां लेकर गोल घेरे में नृत्य करते हैं

▪️गोल घेरे में नृत्य के कारण इसे गेर तथा गेर करने वाले गेरिये कहलाते हैं

▪️मेवाड़ व बाड़मेर के गेर नृत्य की मूल रचना समान है

▪️किंतु इनमें चाल व मण्डल बनाने की क्रिया में अंतर होता है

▪️इस नृत्य में प्रयुक्त प्रमुख वाद्य ढोल, बांकिया और थाली है

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
छबड़ा थर्मल प्लांट पर 1600 मेगावॉट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल कोयला आधारित विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम ने किसके साथ समझौता किया है ?

(Important question)
Anonymous Quiz
22%
(अ) अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
18%
(ब) कोल इंडिया लिमिटेड
55%
(स) राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC)
4%
(द) रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड
NHM नर्स : 7999 संविदा पदों पर भर्ती

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
UPSC CALENDER 2025 जारी।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
दिव्यांगों के कौशल विकास, शिक्षा तथा चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि के लिए किस शहर में Composite Regional Centre की स्‍थापना की जाएगी ?

(Important question)
Anonymous Quiz
35%
जयपुर
43%
जोधपुर
19%
उदयपुर
3%
कोटा
राजस्थान के वर्ष में एक से अधिक बार आयोजित होने वाले मेले 🔰

[Special reet or SI, VDO, Patwari Exam 🔻]

▪️डिग्गी कल्याण जी का मेला
1. श्रावण मास की अमावस्या
2. वैशाख पूर्णिमा
3. भाद्रपद मास की एकादशी

▪️भर्तृहरि बाबा का मेला
1. वैशाख शुक्ला सप्तमी अष्टमी
2. भाद्रपद शुक्ला सप्तमी अष्टमी

▪️करणी माता का मेला
1. चैत्र नवरात्रा
2. आश्विन नवरात्रा

▪️जीण माता का मेला
1. चैत्र नवरात्रा
2. आश्विन नवरात्रा

▪️रानी सती का मेला
1. माघ कृष्णा नवमी
2. भाद्रपद कृष्णा नवमी

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर कितना किया गया है?

(Important question)
Anonymous Quiz
36%
(अ) 20 हजार रुपये
39%
(ब) 30 हजार रुपये
12%
(स) 40 हजार रुपये
13%
(द) 50 हजार रुपये
2024/06/03 13:46:18
Back to Top
HTML Embed Code: