Telegram Web Link
राजा कुमारी को AMA अवॉर्ड किस गाने के लिए मिला ?

(Most Important Question)
Anonymous Quiz
9%
(अ) इंडिया राइज़
23%
(ब) फ्री वॉयस
66%
(स) रेनेगेड (वी नेवर रन)
2%
(द) ब्रेव सोल
राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

▪️सक्षम जयपुर अभियान – बालिका शिक्षा में नवाचार की पहल ,उद्देश्य: बालिका शिक्षा को आधुनिक, रोचक व प्रभावी बनाना।जयपुर जिले के 10 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में इंट्रेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले (IFPD) लगाए गए।

▪️हनुमानगढ़ को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नवाचारों की केटेगरी में देश में तीन जिलों में हनुमानगढ़ को मिला सम्मान। कलेक्टर श्री काना राम को नवाचार के लिए केरल के तिरुवनंतपुरम में हुए 12वें राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन में किया गया सम्मानित, राज्य सरकार ने जिले के मॉडल को प्रदेशभर में किया लागू।

▪️AI गोल्ड मेल्टिंग ATM भारत का पहला AI पॉवर्ड गोल्ड मेल्टिंग हैदराबाद में लॉन्च किया गया है

▪️श्योपुर ट्रायल साइट, MP:DRDO ने किया पहली एयरशिप फ्लाइट का सफल परीक्षण

▪️नागयालंका, आंध्रप्रदेश: DRDO का नया मिसाइल टेस्टिंग सेंटर।

▪️ECINET ऐप: चुनाव आयोग द्वारा किया जा रहा है सिंगल एकीकृत प्लेटफॉर्म लॉन्च

▪️स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 सिटीजन फीडबैक सर्वे में तमिलनाडु टॉप पोजिशन पर ,राजस्थान को मिली है 6th रैंक संपूर्ण राजस्थान में बीकानेर के लोगों ने सर्वाधिक जागरूकता दिखाई है

▪️कम्युनिटी & एप्लाइड साइंसेज RU ने होम साइंस विभाग का बदला नाम... जिसमें अब नए रूल्स के तहत पुरुष भी ले सकेंगे इसमें प्रवेश पहले इस कोर्स में सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती थी

▪️दिव्यकृति सिंह, जयपुर एशिया की नं. 01 घुड़सवार जो दुनियाभर में है 23वें पायदान पर काबिज वर्ष 2023 में भी प्रदेश की यह गर्ल संपूर्ण एशिया में टॉप पोजिशन पर थी

▪️72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता तेलंगाना को सौंपी गई है मेजबानी

▪️वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडैक्स 08 स्थानों की सुधार के साथ भारत की 151वीं रैंक

▪️क्रिएटर लैंड, आंध्रप्रदेश देश की पहली ट्रांसमीडिया एंटरटेनमेंट सीटी

▪️वर्ल्ड टेबल टेनिस, बैंकॉक अंकुर और अभिनन्द ने जीता U19 पुरुषों का युगल खिताब

▪️लक्कुंडी मंदिर, कर्नाटक यूनेस्को की टेंटेटिव वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार

▪️जीनोम आधारित चावल दो किस्में विकसित: कमला (DDR-100) और DST RICE-1 जीनोम एडिटिंग कर धान की किस्में विकसित करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है।

▪️डॉ. रमेश रलिया, जोधपुर नैनो उर्वरक के लिए संयुक्त राज्य पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय ने अमेरिकी पेटेंट से नवाजा है.रलिया के प्रयासों से ही भारत तरल नैनो यूरिया लॉन्च करने वाला दुनिया का पहला आत्मनिर्भर देश बना है. वर्ष 2015 में डॉ. रमेश ने पीएम मोदी को अपना शोध मुफ्त देने की पेशकश की थी, जिसके फलस्वरूप कलोल, गुजरात में दुनिया का पहला नैनो यूरिया संयंत्र वर्ष 2022 में शुरू हुआ।

▪️विश्व एथलेटिक्स डे 100 करोड़ के बाद 49वीं रैंक 16 अंकों के साथ अकेले नीरज चौपड़ा के दम पर भारत टॉप 50 देशों में है शामिल ,शीर्ष पर काबिज है नार्वे

▪️मानव विकास रिपोर्ट दो रैंक्स की सुधार के साथ भारत 130वें स्थान पर

▪️भारत और UK के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बनी सहमति

▪️जापान को पछाड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है

▪️मल्टी इनफ्लुएंस ग्राउंड माइन DRDO और भारतीय नौसेना के संयुक्त प्रयासों से टेस्टिंग सक्सेसफुल

▪️GIFT सिटी, गुजरात भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) के सेंटर की स्थापना को मिल चुकी है मंजूरी

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
अंतर्राष्ट्रीय प्रशासनिक विज्ञान संस्थान (IIAS) के अध्यक्ष पद के लिए भारत की ओर से किसे नामित किया गया है ?

(Important Question)
Anonymous Quiz
7%
(अ) अमित खरे
48%
(ब) वी. श्रीनिवास
41%
(स) एम. श्रीनिवास
3%
(द) राजीव कुमार
वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की शुरुआत कहाँ से की गई ?

(Most Important Question)
Anonymous Quiz
11%
(अ) बीसलपुर बांध
18%
(ब) कोटा बैराज
64%
(स) रामगढ़ बांध, जयपुर
6%
(द) उंध बांध, भरतपुर
राजस्थान की प्रमुख संस्थाओ द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिकाएं😵‍💫

➡️राजस्थान साहित्य अकादमी (उदयपुर) - मधुमति

➡️राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (बीकानेर) - जागति जोत

➡️राजस्थान ज्ञानपीठ अकादमी (बीकानेर) - गंगा

➡️राजस्थान बाल साहित्य प्रकाशन लक्ष्मणगढ़,(सीकर) - पणिहारी

➡️रूपायन संस्थान बोरून्दा, (जोधपुर) - मरूचक्र, लोक-संस्कृति

➡️जैन विश्व भारती लाडनूं, नागौर - तुलसी व्रत

➡️राजस्थान संस्कृत अकादमी, (जयपुर) -स्वरमाला/स्वरमंगला

➡️राजस्थान सिंधि अकादमी, (जयपुर) - रियाण

टेलीग्राम पर जुड़े 👇📱
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
🖥 PTET 2025

प्रवेश पत्र :- 09 जून 2025 को जारी किए जाएंगे, परीक्षा 15 जून को आयोजित होगी।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
भारत की पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट 2025 का 12वां संस्करण कहां जारी किया गया ?

(Important Question)
Anonymous Quiz
11%
जयपुर
46%
नई दिल्ली
24%
अहमदाबाद
19%
निमली (तिजारा)
दो नए पुल व एक ट्रेन का उद्घाटन📤🪙

➡️6 जून को कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई।

➡️इससे 270 किमी का सफर 3 घंटे में पूरा हो जाएगा। 270 में से 119 किमी के सफर में 38 सुरंगों से होकर गुजरना होता है।

➡️पीएम ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया।

➡️यह पुल समुद्र तल से 359 मी की ऊंचाई पर व 1315 मी लंबा है।
इसके बाद उन्होंने अंजी ब्रिज का उद्घाटन किया।

➡️यह देश का पहला केबल स्टे रेलवे पुल है।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
प्रधानमंत्री मोदी किस देश में होने वाले जी-7 सम्मेलन में भाग लेंगे ?

(Important Question)
Anonymous Quiz
10%
अमेरिका
31%
इटली
37%
जर्मनी
23%
कनाडा
हाल ही में फरवरी 2025 में हरखचंद नाहटा की स्मृति में केंद्र सरकार ने कितने रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का जारी किया ?

(Important Question)
Anonymous Quiz
10%
(अ) 50 रुपये
54%
(ब) 100 रुपये
33%
(स) 25 रुपये
3%
(द) 10 रुपये
जंवाई बांध 🎧

🟢मारवाड़ का अमृत सरोवर कहलाता हैं। इसकी नींव 13 मई 1946 को जोधपुर महाराजा उम्मेद सिंह ने रखी

🟢यह लूनी की सहायक नदी जवाई पर पाली में स्थित हैं।

🟢इसका निर्माण इंजिनियर एडगर व फर्गुसन की देखरेख में हुआ।

🟢यह पाली व जोधपुर में जलापूर्ति का मुख्य स्त्रोत हैं।

🟢राजस्थाान के गठन के पश्चात् 1956 में यह बांध मुख्य अभियंता मोती सिंह की देखरेख में पूर्ण हुआ।

🟢सेई बांध, उदयपुर का प्रथम बार जल 9 अगस्त 1977 को जवाई बांध में डाला गया।

🟢जवाई बांध की जल क्षमता बढ़ाने के लिए 1971 में सेई बांध परियोजना बनाई गई।

🟢उदयपुर की कोटड़ा तहसील में बने सेई बांध से पानी जवाई बांध में लाने के लिए पहाड़ से 7 की.मी. लम्बी सुंरग बनाई गई।

🟢जवाई बांध जल अभयारण्य की दृष्टि से पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध हैं।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
2025 में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ हुआ ?

(Important Question)
Anonymous Quiz
9%
(अ) पेरिस, फ्रांस
32%
(ब) बर्लिन, जर्मनी
56%
(स) रॉटरडैम, नीदरलैंड
4%
(द) टोक्यो, जापान
अंजी पुल भारत का पहला कौन-सा प्रकार का रेल पुल है ?

(Important Question)
Anonymous Quiz
7%
(अ) टनल ब्रिज
24%
(ब) फ्लोटिंग ब्रिज
66%
(स) केबल आधारित रेल पुल
3%
(द) ट्रस ब्रिज
‘डेजर्ट हंट-2025’ किस स्थान पर आयोजित किया गया ?

(Most Important Question)
Anonymous Quiz
39%
जैसलमेर
35%
बीकानेर
17%
बाड़मेर
8%
जोधपुर
IICA का पहला क्षेत्रीय परिसर कहाँ खोला गया है ?

(Important Question)
Anonymous Quiz
22%
(अ) गुवाहाटी
50%
(ब) शिलांग
25%
(स) कोहिमा
3%
(द) इटानगर
कृष्णा जयशंकर ने किस खेल में नया कीर्तिमान स्थापित किया ?

(Important Question)
Anonymous Quiz
13%
(अ) लंबी कूद
65%
(ब) शॉट पुट
14%
(स) दौड़
8%
(द) भाला फेंक
हॉकी इंडिया के वार्षिक पुरस्कारों में प्रसार भारती को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(Important Question)
Anonymous Quiz
48%
(अ) ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
19%
(ब) जमन लाल शर्मा पुरस्कार
22%
(स) बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार
11%
(द) हॉकी इंडिया सर्वश्रेष्ठ इकाई पुरस्कार
‘ई-हंसा’ किस क्षेत्र से संबंधित एक स्वदेशी परियोजना है ?

(Most Important Question)
Anonymous Quiz
9%
(अ) हाई-स्पीड ट्रेन
29%
(ब) रक्षा मिसाइल
58%
(स) इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट
3%
(द) अंतरिक्ष यान
🖥 राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी🪣 :-

🔗 Link :-👇
https://ptetvmoukota2025.in/
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
2025/07/06 17:27:03
Back to Top
HTML Embed Code: