BSTC ( Pre. D.El.Ed ) संशोधित समय-सारणी जारी।
♦️ BSTC का रिजल्ट 14 जून को जारी किया जाएगा.....
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
♦️ BSTC का रिजल्ट 14 जून को जारी किया जाएगा.....
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
ग्लेशियर संरक्षण सम्मेलन 2025 का आयोजन किस देश ने किया ?
(Important Question)
(Important Question)
Anonymous Quiz
15%
भारत
23%
रूस
46%
ताजिकिस्तान
16%
स्विट्जरलैंड
राजस्थान दिवस 2025 का समापन राज्य स्तरीय ‘निवेश उत्सव’ के साथ कहाँ हुआ ?
(Most Important Question)
(Most Important Question)
Anonymous Quiz
11%
जोधपुर
29%
कोटा
57%
जयपुर
4%
बीकानेर
वन्य-जीव-अभ्यारण्य-राजस्थान🌎 ✍️
➡️ प्राकृतिक धरोहर के नाम से केवलादेव पक्षी अभ्यारण्य (भरतपुर) (Keoladeo Bird Sanctuary) को जाना जाता है ।
➡️ मानसी-वाकल तथा सोम नदीयों का उद्गम राज्य के उदयपुर जिले में स्थित फुलवारी की नाल अभ्यारण्य (Phulavari ki naal Abhyaarany) से होता है।
➡️ राष्ट्रीय जीवाश्म पाक्र जैसलमेर तथा बाडमेर जिले में फैला हुआ है ।
➡️ राजस्थान की प्रथम एवं क्षेत्रफल के अनुसार देश की सबसे छोटी बाघ परियोजना रणथम्भौर बाघ परियोजना (Ranthambore Tiger Project) है ।
➡️ राजस्थान में राष्ट्रीय उद्यान - 3, वन्य जीव अभ्यारण्य -25 एवं आखेट निषिद्ध क्षेत्र - 33 है ।
➡️ राजस्थान में टाईगर संरक्षण उद्यान तीन है ।
✅ नोट :- दिनांक 09.01.2012 को मुकुन्दरा हिल्स नेशनल पार्क की अधिसुचना जारी की व दिनांक 11.04.2013 मुकुन्दार हिल्स टाईगर रिजर्व (Mukundar Hills Tiger Reserve) की अधिसूचना जारी की गई ।
➡️ राज्य की विश्नोई जाती मृग संरक्षण के लिये प्रसिद्ध है ।
➡️ राज्य के बीकानेर जिले के गजनेर अभ्यारण्य (Gajner Sanctuary) में बटवड़ पक्षी पाया जाता है, जिसे रेत का तीतर भी कहा जाता है ।
➡️ राज्य के कोटा जिले में स्थित चम्बल पार्क (Chambal Park) में पानी के साँप व घडियाल पाये जाते है |
➡️ राज्य के प्रतापगढ़ जिले में स्थित सीतामाता अभ्यारण्य (Sitamata Sanctuary) में उड़न गिलहरी व जहरीली छिपकली विशेष रूप से पाई जाती है ।
➡️ बन्दर व हरे कबुतर (हरियल) सर्वाधिक सरिस्का अभ्यारण्य (Sariska Reserve) अलवर में पाये जाते है । यह अभ्यारण्य राजा भर्तृहरी की तपस्या स्थली रहा है ।
➡️ रणथम्भौर अभ्यारण्य (Ranthambore Sanctuary) में सर्वाधिक धार्मिक स्थल स्थित है ।
➡️ तालछापर वन्य जीव अभ्यारण्य (Talchapar Wildlife Sanctuary) चुरू जिले में स्थित है, यह राज्य का दूसरा सबसे छोटा अभ्यारण्य है ।
➡️ जंगली मुर्गो के लिये राज्य का माउन्ट आबू अभ्यारण्य (Mount Abu Sanctuary) प्रसिद्ध है ।
➡️ कुरजा पक्षी की जन्मस्थली खिचन गाँव जोधपुर है ।
➡️ धामण, करण, अजन एवं भूर घास की किस्में है जो राष्ट्रीय मरूद्यान (National park)जैसलमेर में पायी जाती है ।
➡️ राज्य में गधों का प्रसिद्ध अभ्यारण्य डूडलोद (झुन्झुनूं) में है, जो ब्रिटेन की सहायता से स्थापित किया गया।
➡️ राज्य का प्रथम भालू अभ्यारण्य जालौर में सिरोही जिले में स्थित सुधमाता अभ्यारण्य (Sudhamata Sanctuary) है ।
➡️ ओराई तथा ब्राह्मणी नदीयों का उद्गम राज्य के चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी अभ्यारण्य (Bassi Reserve) से होता है ।
➡️ गोड़वण पक्षी की आश्रय स्थली सोरसेन बारां जिले में स्थित है ।
➡️ टाईगर मेन के नाम से विख्यात कैलाश सांखला का सम्बन्ध राज्य के जोधपुर जिले से है, ये भारत में बाघ परियोजना कार्यक्रम के निर्माता सूत्रधार और प्रथम अखिल भारतीय बाघ गणना (1973) के मुख्य संचालक थे । इनकी भारतीय बाघ पर लिखी गई प्रमुख पुस्तक है "टाईगर तथा रिर्टन ऑफ टाईगर" (Tiger and return of tiger) |
➡️ दुर्लभ काला गरुड़, बड़ा मच्छीखोरा एवं हरा हीरोन पक्षी राज्य के रणथम्भौर अभ्यारण्य में पाये जाते है ।
➡️ देश में सर्वाधिक मोर घनत्व राज्य के सरिस्का अभ्यारण्य का है
➡️ गागरोनी तोते राज्य के दर्रा अभ्यारण्य (Ranthambore Sanctuary) में पाये जाते है
➡️ राज्य के सांभर झील क्षेत्र को विश्व की नम भूमियों में सम्मिलित किया गया है । सांभर झील को पर्यटन के क्षेत्र में रामसर के नाम से जाना जाता है ।
➡️ क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा अभ्यारण्य जैसलमेर है । यह 1981 में स्थापित किया गया । इसका क्षेत्रफल 3162 वर्ग किलोमीटर है ।
➡️ सागवान वनों का एकमात्र अभ्यारण्य सीतामाता अभ्यारण्य (Sitamata Sanctuary) है ।
╭─❀⊰╯टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
╨───────────────────━❥
╭─❀⊰╯टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
╨───────────────────━❥
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
हाल ही में जून 2025 में 16वें वित्त आयोग के अंशकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(Important Question)
(Important Question)
Anonymous Quiz
33%
(अ) डॉ. अरविंद पनगढ़िया
35%
(ब) अजय नारायण झा
28%
(स) श्री टी. रबी शंकर
4%
(द) विवेक जोशी
राजस्थान में ‘एकमुश्त समझौता योजना (OTS)’ का उद्देश्य क्या है ?
(Most Important Question)
(Most Important Question)
Anonymous Quiz
5%
(अ) बेरोजगारों को नौकरी देना
19%
(ब) किसानों के बिजली बिल माफ करना
73%
(स) ऋणी किसानों को ब्याज में छूट देकर राहत देना
3%
(द) सरकारी भूमि पर कब्जा हटाना
5 minutes in the Morning
1 minute after Every Hour
10 secs before Every Meal
10 secs before Glass of Water
5 minutes before Sleeping
Create a Thought & Visualise -
“I am a Happy Soul. My Body is Healthy. My Relationships are in Harmony. My Work is Perfect. My Life is Beautiful."
Join on Telegram 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-TToWqjg83cYG15k3
1 minute after Every Hour
10 secs before Every Meal
10 secs before Glass of Water
5 minutes before Sleeping
Create a Thought & Visualise -
“I am a Happy Soul. My Body is Healthy. My Relationships are in Harmony. My Work is Perfect. My Life is Beautiful."
Join on Telegram 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-TToWqjg83cYG15k3
राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण
▪️राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र: 5 केंद्र सरकार द्वारा 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत उभरते क्षेत्रों के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने सहित ITI के सशक्तिकरण हेतु भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, कानपुर और लुधियाना नामक पांच स्थानों पर एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है
▪️कैशलेस उपचार योजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने आधिकारिक तौर पर सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना, 2025 को अधिसूचित किया है, जो 5 मई, 2025 से प्रभावी होगी। इस योजना के तहत, भारत भर में किसी भी सड़क पर मोटर वाहन से जुड़ी सड़क दुर्घटना में घायल कोई भी व्यक्ति, नामित अस्पतालों में प्रति दुर्घटना 1.5 लाख रुपये तक के कैशलेस उपचार के लिए पात्र है।
▪️MoRTH द्वारा गत वर्ष सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस उपचार प्रदान करने के लिए एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया था।
▪️अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन (ISA) अंगोला बना 123वां सदस्य
▪️CBI निदेशक: प्रवीण सूद एक वर्ष का कार्यकाल और बढ़ा
▪️ब्रह्मोस मिसाइल का नया केंद्र लखनऊ में ₹300 करोड़ के निवेश से तैयार इस सेंटर का होगा उद्घाटन
▪️अंडरग्राउंड वाटर स्टोरेज ताप्ती नदी पर एमपी और महाराष्ट्र के सहयोग से देश का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा।
▪️ज्योति योजना, केरल प्रवासी श्रमिक बच्चों की शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए।
▪️पोप लियो 16 रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट, अमेरिका
▪️भूतापीय उत्पादन कुआं: दिरांग, कामेंग (AP) में पूर्वोत्तर भारत का पहला भूतापीय उत्पादन कुआं खोदा गया है।
▪️सौर ऊर्जा उत्पादन भारत तीसरे पायदान पर वर्तमान में भारत अकेले सौर ऊर्जा से 107.95 GW उत्पादन के साथ 10% वैश्विक हिस्सेदारी रखता है. वर्ष 2030 तक निर्धारित 200 GW नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को भारत ने समय से पहले ही हासिल कर लिया था। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक गैर जीवाश्म ईंधन से 500 GW ऊर्जा स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है
▪️सिरपुर, इंदौर (MP) स्वामी विवेकानंद की सबसे लंबी प्रतिमा।
▪️योग पॉडकास्ट, आयुष मंत्रालय : साप्ताहिक योग पॉडकास्ट की यह पहल मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से शुरू की गई है।
▪️एशियाई गवर्नर बोर्ड बैठक इटली में आयोजित वार्षिक बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
▪️कोहली का टेस्ट से संन्यास :
- 123 मैच, 9320 रन जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है।
औसत: 46.85, सर्वोच्च स्कोर: 254
डेब्यू टेस्ट: 2011 और आखिरी मैच वर्ष 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
इससे पहले हाल ही में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी।
▪️ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन ईकाई नवाबों की नगरी में उत्पादन शुरू
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
▪️राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र: 5 केंद्र सरकार द्वारा 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत उभरते क्षेत्रों के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने सहित ITI के सशक्तिकरण हेतु भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, कानपुर और लुधियाना नामक पांच स्थानों पर एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है
▪️कैशलेस उपचार योजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने आधिकारिक तौर पर सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना, 2025 को अधिसूचित किया है, जो 5 मई, 2025 से प्रभावी होगी। इस योजना के तहत, भारत भर में किसी भी सड़क पर मोटर वाहन से जुड़ी सड़क दुर्घटना में घायल कोई भी व्यक्ति, नामित अस्पतालों में प्रति दुर्घटना 1.5 लाख रुपये तक के कैशलेस उपचार के लिए पात्र है।
▪️MoRTH द्वारा गत वर्ष सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस उपचार प्रदान करने के लिए एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया था।
▪️अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन (ISA) अंगोला बना 123वां सदस्य
▪️CBI निदेशक: प्रवीण सूद एक वर्ष का कार्यकाल और बढ़ा
▪️ब्रह्मोस मिसाइल का नया केंद्र लखनऊ में ₹300 करोड़ के निवेश से तैयार इस सेंटर का होगा उद्घाटन
▪️अंडरग्राउंड वाटर स्टोरेज ताप्ती नदी पर एमपी और महाराष्ट्र के सहयोग से देश का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा।
▪️ज्योति योजना, केरल प्रवासी श्रमिक बच्चों की शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए।
▪️पोप लियो 16 रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट, अमेरिका
▪️भूतापीय उत्पादन कुआं: दिरांग, कामेंग (AP) में पूर्वोत्तर भारत का पहला भूतापीय उत्पादन कुआं खोदा गया है।
▪️सौर ऊर्जा उत्पादन भारत तीसरे पायदान पर वर्तमान में भारत अकेले सौर ऊर्जा से 107.95 GW उत्पादन के साथ 10% वैश्विक हिस्सेदारी रखता है. वर्ष 2030 तक निर्धारित 200 GW नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को भारत ने समय से पहले ही हासिल कर लिया था। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक गैर जीवाश्म ईंधन से 500 GW ऊर्जा स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है
▪️सिरपुर, इंदौर (MP) स्वामी विवेकानंद की सबसे लंबी प्रतिमा।
▪️योग पॉडकास्ट, आयुष मंत्रालय : साप्ताहिक योग पॉडकास्ट की यह पहल मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से शुरू की गई है।
▪️एशियाई गवर्नर बोर्ड बैठक इटली में आयोजित वार्षिक बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
▪️कोहली का टेस्ट से संन्यास :
- 123 मैच, 9320 रन जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है।
औसत: 46.85, सर्वोच्च स्कोर: 254
डेब्यू टेस्ट: 2011 और आखिरी मैच वर्ष 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
इससे पहले हाल ही में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी।
▪️ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन ईकाई नवाबों की नगरी में उत्पादन शुरू
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
भारत का पहला सिकल सेल वेलनेस हब कहाँ शुरू किया गया है ?
(Most Important Question)
(Most Important Question)
Anonymous Quiz
25%
जयपुर
33%
कोटा
35%
जोधपुर
6%
उदयपुर
इंडिया टुडे सर्वेक्षण पुरस्कार 2025 समारोह में आमेर किला किस श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है ?
(Important Question)
(Important Question)
Anonymous Quiz
11%
(अ) पाक-कला गंतव्य
67%
(ब) विरासत गंतव्य
18%
(स) पर्वतीय गंतव्य
4%
(द) साहसिक गंतव्य
अभिमान अवार्ड 2025 के अंतर्गत ‘हनुमंत सिंह अवार्ड’ किन क्रिकेटरों को मिला ?
(Most Important Question)
(Most Important Question)
Anonymous Quiz
10%
(अ) मोहित छांगरा और उषा परेरिया
29%
(ब) जतिन सैनी और मैना सियोल
57%
(स) महिपाल लोमरोर और सुमन मीणा
5%
(द) कार्तिक शर्मा और आयुषि गर्ग
राज का भूगोल Update ✅
➡️ उपआर्द्र जलवायु प्रदेश ( प्रतिनिधि जिला - जयपुर)
➡️ गंभीरी नदी का प्रवाह - करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, (आगरा up में यमुना में मिलती)
➡️ जालौर जिले में लूनी नदी के बाढ़ के पानी को रेल/नाडा कहते हैं
➡️ जवाई नदी प्रवाह - पाली, जालौर, बाड़मेर
➡️ वे जिले जहां कोई भी नदी नहीं हैं - बीकानेर, चूरू, फलोदी
➡️ राजस्थान का एक मात्र अभ्यारण जो तीन संभागों में विस्तृत है --
टॉडगढ़ रावली अभ्यारण - ब्यावर, पाली, राजसमंद ( संभाग - अजमेर, जोधपुर, उदयपुर)
➡️ बीसलपुर कंजर्वेशन रिजर्व - टोंक
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
टॉडगढ़ रावली अभ्यारण - ब्यावर, पाली, राजसमंद ( संभाग - अजमेर, जोधपुर, उदयपुर)
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
वर्ष 2025 में ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले तीन खिलाड़ियों में कौन शामिल नहीं था ?
(Important Question)
(Important Question)
Anonymous Quiz
32%
(अ) महेंद्र सिंह धोनी
24%
(ब) मैथ्यू हेडन
30%
(स) हाशिम अमला
14%
(द) माइकल क्लार्क
चुनाव आयोग द्वारा डेटा तक त्वरित पहुंच के लिए किस प्रणाली का डिजिटलीकरण किया गया है ?
(Important Question)
(Important Question)
Anonymous Quiz
8%
आधार कार्ड
23%
वोटर आईडी
66%
इंडेक्स कार्ड और सांख्यिकीय रिपोर्ट
3%
मतदान केंद्र विवरण
Important RPSC Chairman
साहू ऐसे आठवें आईपीएस बने,
उप्रेती के बाद लगातार तीसरे स्थायी अध्यक्ष
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
साहू ऐसे आठवें आईपीएस बने,
उप्रेती के बाद लगातार तीसरे स्थायी अध्यक्ष
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
‘वाटरशेड यात्रा’ का उद्देश्य क्या है ?
(Important question)
(Important question)
Anonymous Quiz
4%
(अ) सिंचाई प्रणाली का आधुनिकीकरण
84%
(ब) जल संरक्षण और जल प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना
9%
(स) किसानों को सब्सिडी प्रदान करना
3%
(द) नदियों के संरक्षण हेतु कार्यक्रम चलाना
कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की कुल स्वीकृत यूनिटों की संख्या कितनी हो गई है ?
(Most Important Question)
(Most Important Question)
Anonymous Quiz
13%
250
52%
300
27%
400
8%
500
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025
(कुल पद 10,000) के लिए
➡️ परीक्षा 19 व 20 जुलाई 2025 को आयोजित किए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
(कुल पद 10,000) के लिए
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/joinchat-QTIsgrtEsQbqR5sW
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM