Telegram Web Link
सरकारी डाक्टर जैसे तेवर है "मेडम" के

प्यार मांगता हूँ तो कहती है "लाइन" से आना______!!
अगर जिंदगी जीने का सलीका सीखना है तो दीपक से सीखो....❤️


खुद जलकर भी वो दूसरों को रोशनी देता है.... 💞!!
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं
होती.....


वक़्त के साथ खामोश हो जाती है

❤️❤️
आज फिर से तेरी ""यादों"" का
मेरे दिल में उठा ""बवंडर"" है

वही मौसम वही सर्दी____
फिर वही दिलकश ""नवंबर"" है
🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌻🌲🌻
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है;
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है;

मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी;
हमसफर उनका कोई और होता है!
🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌻🌲🌻
❛दबें पाव आता है इश्क़

साहेब,

शोर तो उसके टूटने पर होता है।

💔💔
वो तो अपनी एक आदत भी नहीं
बदल सके,...

ना जाने क्यू उनके लिए हमने अपनी ज़िन्दगी बदल दी !!
   कभी मतलब के लिए तो कभी _सिर्फ दिल्लगी के लिए,....

हर कोई मोहब्बत ढुंढ रहा है यहा अपनी ज़िन्दगी के लिए !!
क्या बताए कि खुद से कितना इश्क़ करते है,

यूँ समझिए कि तन्हाई में ज्यादा खुश रहते है !
आजकल तो छोटे-छोटे बच्चे भी गर्लफ्रेंड
गुमा रहे है____

ये ब्रेकअप 💔के बाद पीते क्या होंगे 🤔🤔

रसना___😝😝😂
2024/06/03 09:16:14
Back to Top
HTML Embed Code: