Telegram Web Link
https://www.instagram.com/reel/DPG1RPQDNrO/?igsh=Ymx6b2R2OGVpdXgy

*Damodar Kartik Month is coming! 🪔*

*📅 7th October – 5th November*

Kartik month is the most auspicious of all months, especially dear to Lord Krishna. Even a small spiritual practice performed in this month brings multifold benefits. 🌺

*🪔 Offering Deepdaan in this month pleases Lord Damodar and removes darkness from our lives, filling the heart with divine love.*

*If you wish to arrange Kartik Deepdaan & Kirtan programs in your home, society, office, or community, kindly message us — our team will happily organize everything for you! 🙏*

Contact: 7600156255
3
https://www.instagram.com/reel/DPQetVekY9A/?igsh=MjBod2p4cTZ0bmRh

*🏹 Spirit of Dussehra 🏹*

👺 रावण केवल एक बाहरी राक्षस नहीं था, बल्कि हमारे भीतर की वासनाओं, अहंकार, क्रोध, लोभ और द्वंद्व का भी प्रतीक है।
उसके दस सिर दर्शाते हैं कि *मनुष्य के भीतर एक ओर धर्म, न्याय, विवेक, ज्ञान और बल जैसे सद्गुण होते हैं,* *तो दूसरी ओर काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मात्सर्य, ईर्ष्या, दम्भ, असत्य और अहंकार जैसी बुराइयाँ भी निवास करती हैं।*

📖 भगवद्गीता (7.27) कहती है –

*इच्छा-द्वेष-समुत्थेन द्वन्द्व-मोहेन भारत ।*
*सर्व-भूतानि सम्मोहं सर्गे यान्ति परन्तप ॥*



👉 "हे भारत! इच्छा और द्वेष से उत्पन्न द्वंद्व के कारण सभी जीव जन्म-जन्मान्तरों में मोहग्रस्त हो जाते हैं।"

इसलिए जब तक हम इन आंतरिक रावण रूपी द्वंद्व से मुक्त नहीं होते, तब तक हमारा भजन और साधना एकाग्र नहीं हो सकती।

🌸 भगवान श्रीरामचंद्रजी रावण का वध तुरंत कर सकते थे, लेकिन उन्होंने हमें यह शिक्षा देने के लिए लीला की कि असली विजय तब है जब हम भी अपने भीतर के रावण को जीतें।

दशहरा का असली अर्थ यही है कि—
हम भगवान राम की शरण लेकर, उनकी कृपा से, अपने भीतर की नकारात्मक प्रवृत्तियों को नष्ट करें और भक्ति में स्थिर हों।

*🙏 आइए इस विजयादशमी हम प्रार्थना करें—*
*"हे प्रभु श्रीराम, हमारे हृदय के रावण रूपी द्वंद्व का नाश कर दीजिए, ताकि हम एकाग्रचित्त होकर आपकी सेवा और नाम-स्मरण कर सकें।"*

🌺 यही होगी हमारे जीवन की सच्ची विजयादशमी। 🌺

जय श्रीराम! जय सीताराम!
1
हरे कृष्ण
शुक्रवार, *पाशांकुश/पापांकुश एकादशी*

*पारणा:* शनिवार सुबह
6:32 से 10:27 वदोड़रा, सूरत, अमदावाद, खंभात
6:47 से 10:37 राजकोट, जामनगर, द्वारका

*Whatsapp Channel*
https://whatsapp.com/channel/0029VaaiU8SA89MjlmcjSi2K

*Whatsapp*
https://chat.whatsapp.com/K1pBwij2tzZD60F5JxlmWw?mode=ems_copy_t

युधिष्ठिर ने पूछा: हे मधुसूदन! अब आप कृपा करके यह बताइये कि आश्विन के शुक्लपक्ष में किस नाम की एकादशी होती है और उसका माहात्म्य क्या है?

भगवान श्रीकृष्ण बोले: राजन्! आश्विन के शुक्लपक्ष में जो एकादशी होती है, वह ‘पापांकुशा’ के नाम से विख्यात है। वह सब पापों को हरनेवाली, स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करनेवाली, शरीर को निरोग बनानेवाली तथा सुन्दर स्त्री, धन तथा मित्र देनेवाली है। यदि अन्य कार्य के प्रसंग से भी मनुष्य इस एकमात्र एकादशी को उपास कर ले तो उसे कभी यम यातना नहीं प्राप्त होती।

राजन्! एकादशी के दिन उपवास और रात्रि में जागरण करनेवाले मनुष्य अनायास ही दिव्यरुपधारी, चतुर्भुज, गरुड़ की ध्वजा से युक्त, हार से सुशोभित और पीताम्बरधारी होकर भगवान विष्णु के धाम को जाते हैं। राजेन्द्र! ऐसे पुरुष मातृपक्ष की दस, पितृपक्ष की दस तथा पत्नी के पक्ष की भी दस पीढ़ियों का उद्धार कर देते हैं। उस दिन सम्पूर्ण मनोरथ की प्राप्ति के लिए मुझ वासुदेव का पूजन करना चाहिए। जितेन्द्रिय मुनि चिरकाल तक कठोर तपस्या करके जिस फल को प्राप्त करता है, वह फल उस दिन भगवान गरुड़ध्वज को प्रणाम करने से ही मिल जाता है।

जो पुरुष सुवर्ण, तिल, भूमि, गौ, अन्न, जल, जूते और छाते का दान करता है, वह कभी यमराज को नहीं देखता। नृपश्रेष्ठ! दरिद्र पुरुष को भी चाहिए कि वह स्नान, जप ध्यान आदि करने के बाद यथाशक्ति होम, यज्ञ तथा दान वगैरह करके अपने प्रत्येक दिन को सफल बनाये।

जो होम, स्नान, जप, ध्यान और यज्ञ आदि पुण्यकर्म करनेवाले हैं, उन्हें भयंकर यम यातना नहीं देखनी पड़ती। लोक में जो मानव दीर्घायु, धनाढय, कुलीन और निरोग देखे जाते हैं, वे पहले के पुण्यात्मा हैं। पुण्यकर्त्ता पुरुष ऐसे ही देखे जाते हैं। इस विषय में अधिक कहने से क्या लाभ, मनुष्य पाप से दुर्गति में पड़ते हैं और धर्म से स्वर्ग में जाते हैं।

राजन्! तुमने मुझसे जो कुछ पूछा था, उसके अनुसार ‘पापांकुशा एकादशी’ का माहात्म्य मैंने वर्णन किया। अब और क्या सुनना चाहते हो?
🌸 हरे कृष्णा! 🌸
🙏 आइए करें श्री वृंदावन धाम की दिव्य यात्रा 🙏

🚩 84 कोस वृंदावन यात्रा (24–31 अक्तूबर) – ₹11,600 + ट्रेन टिकट

🪷 4 दिनी वृंदावन यात्रा (24–28 अक्तूबर) – ₹6,000 + ट्रेन टिकट

84 कोस में 70+ पवित्र स्थल

4 दिनी यात्रा में 30+ पावन स्थल

🏨 ए.सी. ठहराव | 🍛 स्वादिष्ट प्रसाद | 🎶 मधुर कीर्तन

🌿 सीमित सीटें – अभी बुक करें!
📞 ट्रेन टिकट हेतु संपर्क करें:
76001 56255
https://www.instagram.com/reel/DP3ME1AETyC/?igsh=dzl0dnQxcjZ5NWRl
🌸 *Tomorrow is Ekadashi*🌸

It is a very auspicious day! Any spiritual activity performed on this day gives *100 times benefit!!*
So...

▶️ *Chant min 25 rounds of Hare Krishna Mahamantra*🤗

▶️ *Read Srila Prabhupada's Books*📚

▶️ *Hear Krishna Katha*🧏

▶️ *Fasting from Grains*😇

▶️ *Can donate something in the service of the Lord*💰

In Your Service
GAURANGAS Group
https://youtu.be/2KQao5Wkeco?si=cSf8UInot23KUawC

🪔 Do’s & Don’ts in Kartik Maas 🌸
The holiest month of the year — Kartik (Damodar Maas) — has begun! 💫
This sacred month offers unlimited spiritual benefits to those who follow it with devotion. 🙏

In this video, learn:
What to do to please Lord Damodar
🚫 What to avoid to protect your spiritual progress
🌼 Simple practices that multiply your bhakti thousandfold

Let’s make this Kartik truly transformative — a month of surrender, simplicity, and pure love for Krishna. 💖

🎥 Watch now & prepare your heart for unlimited mercy
Yss
Gaurangas team
1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
17 Oct 2025 - Mangal Aratik Darshan
Friday
Vrindavan, India
Ekadasi, Krsna Paksa
Damodara Masa, 539 Gaurabda
Fasting for Rama Ekadasi
Hare Krishna🙏

*Gaurangas Group 🛕 wishes you & your family a very Happy Diwali🪔*

_May this festival of lights fill your life with the divine light of Krishna Consciousness😇_
*Most People Ways In Which Diwali Celebrated Across India*
There are many legends about celebrating Diwali in India, some of which are according to the scriptures, while the others are just old tales told to us by our ancestors.

• The most renowned reason for celebrating this festival is the coming back of Lord Rama along with his wife Sita and brother Laxman.

• Apart from this, due to the appearance of Goddess Laxmi from the churning of the ocean, she is also prayed on this day. Goddess Laxmi chose Vishnu Ji as her husband and married Vishnu Ji. Some people do Laxmi Puja on Diwali and also start new bookkeeping.

• In Dwapara Yuga, Sri Krishna Killed Narkasura.

• Vishnu Ji Saved Laxmi Ji from the prison of King Bali.

• According to Kartik Amavasya, the Hindu epic Mahabharata Pandavas returned to Hastinapura.

The Damodar Lila of Lord Krishna and mother Yashoda is also celebrated on this day. This was the day when mother Yashoda tied little Krishan to a mortar, and there little Krishna freed the Yamalarjan trees from their curse. This story teaches us to love and surrender to Krishna.

*Conclusion:-*

This Diwali, let’s cleanse our hearts too, just like we do our houses by bringing spiritual knowledge into ourselves.
Try and make our hearts as pure as a temple and call Radha-Krishna in it to serve them and progress in Bhakti. Also, let’s make our lives happier by the upbringing that bhakti in us.

So, with utmost joy and pleadingly welcome Lord Rama this Diwali and ask him to engage us in his services.

Wish You a Very Happy Diwali

Gaurangas Group
2
2025/10/21 02:18:19
Back to Top
HTML Embed Code: