🌹🌹🥰🤟🤟📚📚🤗🌹🌹
ऐसी प्रेरणादायक पोस्ट पाने के लिए आज ही ज्वाइन करे🔜 https://www.tg-me.com/GoodThoughtt
      
       🌷 शेयर करना न भूले🔥

jay shree Krishna 🙏🙏
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
जिंदगी की तलाश मे हम मौत के कितने पास आ गये

आजकल लोगो को लगता है, की ऐसी, कुलर, पंखा, आदि के सहारे जीवन कट रही है, तो ये हम सबकी भुल है। आने वाला समय बहुत भयावह होगा, जिसका अनुमान लगाना नामुमकिन है। अतः आप सभी से निवेदन है की आने वाले बरसात के समय अपने आस पास 2 पौधा (वृक्ष) अवश्य लगाए । आज भारत मे लगभग 400 से 500 करोड़ वृक्ष की आवश्यकता है। नही तो अभी ये शुरुआत में 45°C से 50°C जाता है जिसे आगे 55°C से 60°C होते देर नही लगेगी। 56/57°C पर इंसान जीवित नही रहेगा, इसलिये अभी से समझकर पौधे लगाने शुरू करे, क्योकि एक पौधे को तैयार होने में लगभग 6 साल का समय लगता है। अब बारिस आने वाली है कृपया 2 पौधा आवश्य लगाए, याद रखे, सबको बतलाएं वृक्ष ही जीवन है धन्यवाद

कृपया 2 लोगो को ये संदेश अवश्य भेजे, ताकी ये संदेश आगे बढ़ता रहे, जानकारी साझा करना हमारा कर्तव्य है, और आपका??
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
तपती धूप में मोटरसाइकिल को ज्यादा समय तक नहीं रखना चाहिए और अगर बाईक धूप में रहकर गर्म हो गई हो तो उसकी टंकी का ढक्कन कभी नहीं खोलना चाहिए नहीं तो उपरोक्त घटना घटित हो सकती है इसलिए इस प्रकार के जोखिम से स्वयं तथा अन्य लोगों को भी बचाएं। जनहित में जारी 👆🏻
....एक सुन्दर कहानी....
दो मिन्ट समय निकाल कर अवश्य पढें
एक बहुत ही बड़े उद्योगपति का पुत्र कॉलेज में अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी में लगा रहता है,
तो उसके पिता उसकी परीक्षा के विषय में पूछते है तो वो जवाब में कहता है कि हो सकता है कॉलेज में अव्वल आऊँ,
अगर मै अव्वल आया तो मुझे वो महंगी वाली कार ला दोगे जो मुझे बहुत पसन्द है..
तो पिता खुश होकर कहते हैं क्यों नहीं अवश्य ला दूंगा.
ये तो उनके लिए आसान था. उनके पास पैसो की कोई कमी नहीं थी।
जब पुत्र ने सुना तो वो दो गुने उत्साह से पढाई में लग गया। रोज कॉलेज आते जाते वो शो रुम में रखी कार को निहारता और मन ही मन कल्पना करता की वह अपनी मनपसंद कार चला रहा है।
दिन बीतते गए और परीक्षा खत्म हुई। परिणाम आया वो कॉलेज में अव्वल आया उसने कॉलेज से ही पिता को फोन लगाकर बताया की वे उसका इनाम कार तैयार रखे मै घर आ रहा हूं।
घर आते आते वो ख्यालो में गाडी को घर के आँगन में खड़ा देख रहा था। जैसे ही घर पंहुचा उसे वहाँ कोई कार नही दिखी.
वो बुझे मन से पिता के कमरे में दाखिल हुआ.
उसे देखते ही पिता ने गले लगाकर बधाई दी और उसके हाथ में कागज में लिपटी एक वस्तु थमाई और कहा लो यह तुम्हारा गिफ्ट।
पुत्र ने बहुत ही अनमने दिल से गिफ्ट हाथ में लिया और अपने कमरे में चला गया। मन ही मन पिता को कोसते हुए उसने कागज खोल कर देखा उसमे सोने के कवर में रामायण दिखी ये देखकर अपने पिता पर बहुत गुस्सा आया..
लेकिन उसने अपने गुस्से को संयमित कर एक चिठ्ठी अपने पिता के नाम लिखी की पिता जी आपने मेरी कार गिफ्ट न देकर ये रामायण दी शायद इसके पीछे आपका कोई अच्छा राज छिपा होगा.. लेकिन मै यह घर छोड़ कर जा रहा हु और तब तक वापस नही आऊंगा जब तक मै बहुत पैसा ना कमा लू।और चिठ्ठी रामायण के साथ पिता के कमरे में रख कर घर छोड कर चला गया।
समय बीतता गया..
पुत्र होशियार था होन हार था जल्दी ही बहुत धनवान बन गया. शादी की और शान से अपना जीवन जीने लगा कभी कभी उसे अपने पिता की याद आ जाती तो उसकी चाहत पर पिता से गिफ्ट ना पाने की खीज हावी हो जाती, वो सोचता माँ के जाने के बाद मेरे सिवा उनका कौन था इतना पैसा रहने के बाद भी मेरी छोटी सी इच्छा भी पूरी नहीं की.
यह सोचकर वो पिता से मिलने से कतराता था।
एक दिन उसे अपने पिता की बहुत याद आने लगी.
उसने सोचा क्या छोटी सी बात को लेकर अपने पिता से नाराज हुआ अच्छा नहीं हुआ.
ये सोचकर उसने पिता को फोन लगाया बहुत दिनों बाद पिता से बात कर रहा हूँ .
ये सोच धड़कते दिल से रिसीवर थामे खड़ा रहा.
तभी सामने से पिता के नौकर ने फ़ोन उठाया और उसे बताया की मालिक तो दस दिन पहले स्वर्ग सिधार गए और अंत तक तुम्हे याद करते रहे और रोते हुए चल बसे.
जाते जाते कह गए की मेरे बेटे का फोन आया तो उसे कहना की आकर अपना व्यवसाय सम्भाल ले.
तुम्हारा कोई पता नही होनेे से तुम्हे सूचना नहीं दे पाये।
यह जानकर पुत्र को गहरा दुःख हुआ और दुखी मन से अपने पिता के घर रवाना हुआ.
घर पहुच कर पिता के कमरे जाकर उनकी तस्वीर के सामने रोते हुए रुंधे गले से उसने पिता का दिया हुआ गिफ्ट रामायण को उठाकर माथे पर लगाया और उसे खोलकर देखा.
पहले पन्ने पर पिता द्वारा लिखे वाक्य पढ़ा जिसमे लिखा था "मेरे प्यारे पुत्र, तुम दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करो और साथ ही साथ मै तुम्हे कुछ अच्छे संस्कार दे पाऊं.. ये सोचकर ये रामायण दे रहा हूँ ",
पढ़ते वक्त उस रामायण से एक लिफाफा सरक कर नीचे गिरा जिसमे उसी गाड़ी की चाबी और नगद भुगतान वाला बिल रखा हुआ था।
ये देखकर उस पुत्र को बहुत दुख हुआ और धड़ाम से जमींन पर गिर रोने लगा।
हम हमारा मनचाहा उपहार हमारी पैकिंग में ना पाकर उसे अनजाने में खो देते है।
पिता तो ठीक है.
ईश्वर भी हमें अपार गिफ्ट देते हैं, लेकिन हम अज्ञानी हमारे मन पसन्द पैकिंग में ना देखकर, पा कर भी खो देते है।
हमें अपने माता पिता के प्रेम से दिये ऐसे अनगिनत उपहारों का प्रेम का सम्मान करना चाहिए और उनका धन्यवाद करना चाहिये।।🙏🏻💥


पोस्ट को लाइक और शेयर अवश्य करें।🙏

नोट=👉अपने माता पिता के जीतेजी उनकी सेवा जरुर करे,,,, उनकी देखभाल करे,, उनके पास बैठे ,, उनसे बाते कीजिए,,,

क्योंकि दुनियां में सिर्फ मां बाप ही हमेशा आपके अच्छे के लिए सोचते हैं,, आपके लिए काम करते है 🙏🙏
नया नया किताबें पढ़ने के शौकीन साथियों
Join for upgrade yr skills 🔥🔥🔥👇👇👇👇👇👇
@bestselling_ebooks
@bestselling_ebooks
@bestselling_ebooks
@bestselling_ebooks
@bestselling_ebooks
🌹🌹🥰🤟🤟📚📚🤗🌹🌹
ऐसी प्रेरणादायक पोस्ट पाने के लिए आज ही ज्वाइन करे🔜 https://www.tg-me.com/GoodThoughtt
      
       🌷 शेयर करना न भूले🔥

jay shree Krishna 🙏🙏
चुप रहना कुछ कहने से......

बेहतर है अगर सामने वाला......

समझता ही ना हो तुम्हे.....

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
Good evening 🌆
🌹🌹🥰🤟🤟📚📚🤗🌹🌹
ऐसी प्रेरणादायक पोस्ट पाने के लिए आज ही ज्वाइन करे🔜 https://www.tg-me.com/GoodThoughtt
      
       🌷 शेयर करना न भूले🔥

jay shree Krishna 🙏🙏
विश्वास वो ताकत है,
जो उजड़ी हुई
जिंदगी में भी
रोशनी भर देती है..



🙏🙏 सुप्रभात 🙏🙏
महाभारत में पांडवों की संख्या कितनी थी ?
LIFE में भले ही
कैसा भी EXPERIENCE
आए मगर आप अपने जीवन
पर हमेशा विश्वास रखना…

क्योंकि…
LIFE में आप जिन
PROBLEMS को FACE
कर रहे है… वही PROBLEMS
भविष्य में आपका कवच बनकर
आपकी रक्षा करेंगे...


शुभ रात्रि ❤️❤️❤️
अपने अंदर के
महाभारत से..
तुम्हें अकेले ही लड़ना है

जीवन के चक्रव्यूह मे
तुम ही कृष्ण हो
तुम ही अर्जुन
💯🌿

Good morning 🌅
🌹🌹🥰🤟🤟📚📚🤗🌹🌹
ऐसी प्रेरणादायक पोस्ट पाने के लिए आज ही ज्वाइन करे🔜 https://www.tg-me.com/GoodThoughtt
&
अगर आप भी मेरी तरह business, success and motivation से releted books 📚 पढ़ने के शौकीन हैं तो जरुर join करे 👉👇 @bestselling_ebooks👈👆👆
      

       🌷 शेयर करना न भूले🔥

jay shree Krishna 🙏🙏
2024/05/29 03:00:25
Back to Top
HTML Embed Code: