Telegram Web Link
देसी घी में वनस्पति घी की मात्रा का पता कोनसे टेस्ट के द्वारा लगाते हैं?
Anonymous Quiz
17%
साबुनीकरण मान से
20%
वाउडाइन टेस्ट
13%
कोबाल्ट टेस्ट
50%
उपरोक्त सभी
‘ऑपरेशन फ्लड’ का पहला चरण था -
Anonymous Quiz
41%
1970-1980
34%
1985-1996
25%
1981-1985
0%
1990-1999
बछड़े को माँ के साथ पालना कहलाता है -
Anonymous Quiz
39%
सकलिंग
39%
केनबोलिज्म
16%
विनिंग
6%
मेटाबॉलिज्म
‘पश्मीना ऊन’ प्राप्त की जाती है -
Anonymous Quiz
18%
ऊँट
56%
भेड़
24%
बकरी
3%
याक
ऊँट की सर्रा बीमारी किसके कारण होती है -
Anonymous Quiz
15%
जीवाणु
50%
प्रोटोजोआ
21%
कवक
15%
विषाणु
साइलेज बनने में कितने दिन लगते हैं -
Anonymous Quiz
9%
30
51%
60
34%
90
6%
120
“कुक्कुट सुधार परियोजना” का निदेशालय कहाँ है -
Anonymous Quiz
34%
हैदराबाद
29%
मुम्बई
11%
बंगलुरु
26%
अजमेर
राजस्थान में औद्योगिक विकास

(Special RAS Mains exam)

▪️राजस्थान के उद्योग क्षेत्र में वर्ष 2022-23 के लिये स्थिर (2011-12 ) मूल्यों पर 6.32% की वृद्धि देखी गई है

▪️उद्योग क्षेत्र कां स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्द्धन वर्ष 2011-12 में ₹1.36 लाख करोड़ से बढ़कर वर्ष 2022-23 में ₹2.04 लाख करोड़ हो गया है

▪️जो कि इस अवधि में वार्षिक 3.71% (सी.ए.जी.आर.) की वृद्धि को दर्शाता है

▪️जबकि प्रचलित मूल्यों पर जी.एस.वी.ए. वर्ष 2011-12 में ₹1.36 लाख करोड़ से बढ़कर 2022-23 में ₹3.58 लाख करोड़ हो गया है

▪️जो कि इस अवधि में वार्षिक 9.18% (सी.ए.जी.आर.) की वृद्धि दर्शाता है

▪️वित्तीय वर्ष 2022-23 में उद्योग क्षेत्र में विनिर्माण उप-क्षेत्र का योगदान 41.26% होना अनुमानित है

▪️इसके पश्चात् निर्माण उप-क्षेत्र का योगदान 32.76% है स्थिर (2011-12) मूल्यों पर उद्योग क्षेत्र में वर्ष 2021-22 की तुलना में वर्ष 2022-23 में 6.32% की वृद्धि रही है

▪️वर्ष 2021-22 की तुलना में 2022-23 में खनन एवं उत्खनन में 3.71%, विनिर्माण में 4.99%, विद्युत, गैस, जल आपूर्ति एवं अन्य उपयोगी सेवाओं में 9.16% तथा निर्माण क्षेत्र में 9.10% की वृद्धि दर रही है

▪️राजस्थान से निर्यात होने वाली शीर्ष पाँच वस्तुओं में इंजीनियरिंग वस्तुएँ, कपड़ा, धातुएँ, हस्तशिल्प वस्तुएँ और रासायनिक एवं संबद्ध उत्पाद हैं, जिनका राज्य से होने वाले निर्यात में 60 प्रतिशत से अधिक योगदान है

▪️वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल निर्यात ₹71,999.72 करोड़ हुआ है

▪️देश में खनिजों की उपलब्धता और विविधता के मामले में राजस्थान सर्वाधिक समृद्ध राज्यों में से एक है

▪️यहाँ 81 विभिन्न प्रकार के खनिजों के भंडार हैं

▪️इनमें से वर्तमान में 58 खनिजों का खनन किया जा रहा है

▪️राजस्थान सीसा एवं जस्ता अयस्क, सेलेनाइट और वॉलेस्टोनाइट का एकमात्र उत्पादक राज्य है

▪️देश में चाँदी, केल्साइट और जिप्सम का लगभग पूरा उत्पादन राजस्थान में होता है

▪️राजस्थान देश में बॉल क्ले, फॉस्फोराइट,ओकर (गेरू), स्टेटाइट, फेल्सपार एवं फायर क्ले का भी प्रमुख उत्पादक है

▪️राज्य का आयामी और सजावटी पत्थर यथा- संगमरमर, सैंडस्टोन, ग्रेनाइट आदि के उत्पादन में भी देश में प्रमुख स्थान है

▪️भारत में सीमेंट ग्रेड व स्टील ग्रेड लाइम स्टोन का राज्य अग्रणी उत्पादक है

Note - सार संग्रह:- राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2022-23
राजस्थान दुर्गों का परिचय🔰

▪️राजस्थान के राजपूतों के नगरों और प्रासदों का निर्माण पहाडि़यों में हुआ, क्योकि वहां शुत्रओं के विरूद्ध प्राकृतिक सुरक्षा के साधन थे।

▪️शुक्रनीति में दुर्गो की नौ श्रेणियों का वर्णन किया गया।

1. एरण दूर्ग

▪️खाई, कांटों तथा कठौर पत्थरों से युक्त जहां पहुंचना कठिन हो जैसे - रणथम्भौर दुर्ग।

2. पारिख दूर्ग

▪️जिसके चारों ओर खाई हो जैसे -लोहगढ़/भरतपुर दुर्ग।

3. पारिध दूर्ग

▪️ईट, पत्थरों से निर्मित मजबूत परकोटा -युक्त जैसे -चित्तौड़गढ दुर्ग

4. वन/ओरण दूर्ग

▪️चारों ओर वन से ढ़का हुआ जैसे- सिवाणा दुर्ग।

5. धान्व दूर्ग

▪️जो चारों ओर रेत के ऊंचे टीलों से घिरा हो जैसे-जैसलमेर ।

6. जल/ओदक

▪️पानी से घिरा हुआ जैसे - गागरोन दुर्ग

7. गिरी दूर्ग

▪️एकांत में पहाड़ी पर हो तथा जल संचय प्रबंध हो जैसे-दुर्ग, कुम्भलगढ़

8. सैन्य दूर्ग

▪️जिसकी व्यूह रचना चतूर वीरों के होने से अभेद्य हो यह दुर्ग माना जाता हैं

9. सहाय दूर्ग

▪️सदा साथ देने वाले बंधुजन जिसमें हो।
भील जनजाति

▪️भील राजस्थान की सर्वाधिक प्राचीन जनजाति है जनजाति भीलवाड़ा ,उदयपुर, सिरोही डुंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में निवास कर रही है

ब्रिटिश विद्वान दोनों ने अपने ग्रंथ वाइल्डट्रेल्स ऑफ इंडिया में मारवाड़ को भीलो का आदमी स्थान बताया है कर्नल टॉड भीलो को वनपुत्र कहा है।

भील शब्द को द्रविड़ भाषा के बिल का अपभ्रंश माना जाता है जिसका अर्थ तीर कमान होता है।

इस जाति के घर को टापरा एवं छोटे गांव को फला कहते हैं।

बड़े गांव को पाल कहते हैं एवं पाल के मुखिया को गमेती कहा जाता है बिलों के आयताकार घर को कू कहा जाता है

भीलो द्वारा पहने जाने वाली तंग धोती ढेपवाड़ा कहलाती है।
🔰 प्रमुख धार्मिक मेले🔰

1. फूलडोल मेला- शाहपुरा (भीलवाड़ा)- चेत्र कृश्ण प्रथम से पंचमी।

2. घोटिया अम्बा- बाँसवाड़ा- चैत्र अमावस्या

3. कैला देवी- करौली- चैत्र शुक्ल एकम् से दशमी

4. श्री महावीर जी करौली

5. सालासर बालाजी- सूजानगढ़ (चुरू)- चैत्र पूर्णिमा

6. कल्पवृक्ष मेला- मांगलियावास (अजमेर)- हरियाली अमावस्य

7. बुड्ढा जोहड़ मेला- गंगानगर

8. कजली तीज का मेला- बूंदी

9. खाटु श्याम का मेला- सीकर- फाल्गुन कृष्ण एकादशी

10. डिग्गी कल्याण जी का मालपुरा (टोंक)

11. भर्तृहरि मेला- अलवर- भाद्रपद शक्ल अष्टमी

12. भूरिया बाबा का मेला- गौतमेश्वर (सिरोही)

13. सवाई भोज- आंसीद (भीलवाड़ा)

14. सांवरिया जी का मेला- मण्डफिया (चित्तौडगढ़)

15. दशहरा कोटा

16. अन्नकूट मेला- नाथ द्वारा (राजसंमद)

17. पुष्कर- अजमेर- कार्तिक पूर्णिमा

18. बेणेसर- नवाटापुरा (डूंगरपुर) - माघ पूर्णिमा

19. शिवरात्री मेला- शिवाड़ (सवाईमाधोपुर)- फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी

20. कपिल मूनि का मेला- कोलायत (बीकानेर) - कार्तिक पूर्णिमा

21. साहबा मेला- चूरू- सिक्कों का सबसे बड़ा मेला

22. बादशाह मेला- ब्यावर (अजमेर) चैत्र कृष्ण प्रथम
अति महत्वपूर्ण

राजस्थान में संचालित प्रमुख अभियान व ऑपरेशन

▪️किस पुलिस प्रशासन ने मादक पदार्थ, शराब और हथियारों की तस्करी हेतु ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान शुरू किया है - श्रीगंगानगर

▪️प्रदेश में 31 जनवरी 2024 से यशस्वी सरपंच अभियान की शुरुआत किसके द्वारा की गई है - अल्ट्राटेक सीमेंट + राजस्थान पत्रिका

▪️15 फरवरी 2024 से राज्य सरकार द्वारा मिलावट खोरी पर अंकुश लगाने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया गया है - शुद्ध आहार-मिलावट पर वार

▪️कोटा में राजस्थान एनसीसी बटालियन द्वारा किस नदी की सफाई हेतु 'पुनीत सागर अभियान'आयोजित किया गया - चम्बल नदी

▪️10 से 18 अगस्त 2023 तक प्रदेश में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु राज्य में किस अभियान की शुरुआत हुई है - ऑपरेशन गरिमा

▪️किस पुलिस प्रशासन की रेंज ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अपराधियों की धरपकड़ के लिए "ऑपरेशन निर्भय" शुरू किया है - भरतपुर

▪️राजस्थान मे साइबर फ्रॉड रोकने के लिए कौनसा ऑपरेशन चलाया जा रहा है - साइबर वज्र प्रहार 1.0

▪️बंशी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थर और बंध बारैठा वन्यजीव अभयारण्य में अवैध खनन के खिलाफ किस जिले में ऑपरेशन अरावली शुरू किया गया है - भरतपुर

▪️किस जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चला रहे ऑपरेशन समानता को राज्य सरकार ने अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना में शामिल किया है - बूंदी

▪️राजस्थान के ट्रांसजेंडर्स को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये राजस्थान पुलिस ने कौनसा ऑपरेशन शुरू किया है - ऑपरेशन स्माइल
राजस्थान की प्रमुख चित्र शैलियां

▪️मेवाड़ चित्र शैली.... कमलचंद, हीरानंद, नूरुद्दीन साहिबदीन, मनोहर, कृपाराम उमरा जीवा भेरूराम

▪️चावंड शैली....
नसरुद्दीन [ढोला मारू चित्र, रागमला चित्र (1605)

▪️नाथद्वारा शैली
.... घासीराम, नारायण, उदयराम, चतुर्भुज ... कमला और इलायची

▪️देवगढ़ चित्र शैली.... चौखा केवला, बैजनाथ, बगता,

▪️जोधपुर शैली... नारायण दास भाटी शिवदास भाटी अमर दास भाटी छज्जू दास भाटी,

▪️बीकानेर शैली... अली रजा हसन शाह मोहम्मद चंदूलाल,मुन्ना लाल

▪️किशनगढ़ शैली.... मोर ध्वज, निहालचंद, अमीर चंद नानकराम, लाड़लीदास, सीताराम, बदन सिंह

▪️कोटा शैली .... डालू और लच्छीराम

▪️जयपुर शैली... चिमना, हुकमा, उदय, मोहम्मद शाह

▪️आमेर शैली/ढूंढाड शैली... मुन्नलाल, हुकुमचंद, मुरली, पुष्पदत

▪️अजमेर शैली... साहिबा

▪️अलवर शैली.... बलदेव और गुलाम अली

▪️उनियारा शैली.... भीमा, काशीराम, मीर बक्श, बख्ता,

▪️कोटा शैली .... डालू और लच्छीराम
🔻 राजस्थान में स्थित प्रमुख पैनारमा 🔻

🔷 पैनारमा :– सिर से पैर तक ( आदमकद ) प्रतिमा

▪️हाड़ी रानी पैनोरमा - सलूम्बर, डूंगरपुर

▪️राजा भर्तृहरि पैनोरमा - अलवर

▪️गुरु जम्मेश्वर पैनोरमा - पीपासर, नागौर

▪️तेजाजी पैनोरमा - खरनाल, नागौर

▪️करणी माता पैनोरमा - देशनोक, बीकानेर

▪️निम्बकाचार्य पैनोरमा सलेमाबाद, अजमेर

▪️महाकवि माघ एवं गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त पैनोरमा - भीनमाल, जालौर

▪️झाला मन्ना पैनोरमा – बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़

▪️पन्नाधाय पैनोरमा - कमेरी, राजसमंद

▪️कालीबाई पैनोरमा – माण्डवा, डूंगरपुर

▪️स्वतंत्रता संग्राम पैनोरमा - आउवा, पाली

▪️अली बक्श पैनोरमा – मुण्डावर, अलवर

▪️रूपाजी-कृपाजी पैनारमा - गोविंदपुरा, बेगूँ, भीलवाड़ा

▪️संत सुंदरदास पैनोरमा – दौसा
RAS Special

▪️नाम - कुँवर प्रताप जी (श्री महाराणा प्रताप सिंह जी)

▪️जन्म - 9 मई, 1540 ई.

▪️जन्म भूमि - कुम्भलगढ़, राजस्थान

▪️पुण्य तिथि - 29 जनवरी, 1597 ई.

▪️पिता - श्री महाराणा उदयसिंह जी

▪️माता - राणी जीवत कँवर जी

▪️राज्य - मेवाड़

▪️शासन काल - 1568–1597ई.

▪️शासन अवधि - 29 वर्ष

▪️वंश - सुर्यवंश

▪️राजवंश - सिसोदिया

▪️राजघराना - राजपूताना

▪️धार्मिक मान्यता - हिंदू धर्म

▪️युद्ध - हल्दीघाटी का युद्ध

▪️राजधानी - उदयपुर

▪️पूर्वाधिकारी - महाराणा उदयसिंह

▪️उत्तराधिकारी - राणा अमर सिंह

▪️अन्य जानकारी -

▪️महाराणा प्रताप सिंह जी के पास एक सबसे प्रिय घोड़ा था,जिसका नाम 'चेतक' था।

▪️राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रतापसिंह उदयपुर,मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे।

▪️वह तिथि धन्य है, जब मेवाड़ की शौर्य-भूमि पर मेवाड़-मुकुटमणि
राणा प्रताप का जन्म हुआ।

▪️महाराणा का नाम इतिहास में वीरता और दृढ़ प्रण के लिये अमर है।

▪️महाराणा प्रताप की जयंती विक्रमी सम्वत् कॅलण्डर के अनुसार प्रतिवर्ष ज्येष्ठ, शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती
है।

▪️महाराणा प्रताप के बारे में कुछ रोचक जानकारी:-

▪️महाराणा प्रताप एक ही झटके में घोड़े समेत दुश्मन सैनिक को काट डालते थे।

▪️जब इब्राहिम लिंकन भारत दौरे पर आ रहे थे तब उन्होने अपनी माँ से पूछा कि हिंदुस्तान से आपके लिए क्या लेकर
आए| तब माँ का जवाब मिला- ”उस महान देश की वीर भूमि हल्दी घाटी से एक मुट्ठी धूल लेकर आना जहाँ का राजा अपनी प्रजा के प्रति इतना वफ़ादार था कि उसने आधे हिंदुस्तान के बदले अपनी मातृभूमि को चुना ” लेकिन बदकिस्मती से उनका वो दौरा रद्द हो गया था | “बुक ऑफ़
प्रेसिडेंट यु एस ए ‘किताब में आप यह बात पढ़ सकते हैं |

▪️महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलोग्राम था और कवच का वजन भी 80 किलोग्राम ही था|

▪️कवच, भाला, ढाल, और हाथ में तलवार का वजन मिलाएं तो कुल वजन 207 किलो था।

▪️आज भी महाराणा प्रताप की तलवार कवच आदि सामान उदयपुर राज घराने के संग्रहालय में सुरक्षित हैं |

▪️अकबर ने कहा था कि अगर राणा प्रताप मेरे सामने झुकते है तो आधा हिंदुस्तान के वारिस वो होंगे पर बादशाहत अकबर की ही रहेगी| लेकिन महाराणा प्रताप ने किसी की भी अधीनता स्वीकार करने से मना कर दिया |

▪️हल्दी घाटी की लड़ाई में मेवाड़ से 20000 सैनिक थे और अकबर की ओर से 85000 सैनिक युद्ध में सम्मिलित हुए |

▪️महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक का मंदिर भी बना हुआ है जो आज भी हल्दी घाटी में सुरक्षित है |

▪️महाराणा प्रताप ने जब महलों का त्याग किया तब उनके साथ लुहार जाति के हजारो लोगों ने भी घर छोड़ा और दिन रात राणा कि फौज के लिए तलवारें बनाईं| इसी समाज को आज गुजरात मध्यप्रदेश और राजस्थान में गाढ़िया लोहार कहा जाता है| मैं नमन करता हूँ ऐसे लोगो को |

▪️हल्दी घाटी के युद्ध के 300 साल बाद भी वहाँ जमीनों में तलवारें पाई गई।
आखिरी बार तलवारों का जखीरा 1985 में हल्दी घाटी में मिला था |

▪️महाराणा प्रताप को शस्त्रास्त्र की शिक्षा "श्री जैमल मेड़तिया जी" ने दी थी जो 8000 राजपूत वीरों को लेकर 60000 मुसलमानों से लड़े थे। उस युद्ध में 48000 मारे गए थे जिनमे 8000 राजपूत और 40000 मुग़ल थे |

▪️महाराणा के देहांत पर अकबर भी रो पड़ा था |

▪️मेवाड़ के आदिवासी भील समाज ने हल्दी घाटी में अकबर की फौज को अपने तीरो से रौंद डाला था वो महाराणा प्रताप को अपना बेटा मानते थे और राणा बिना भेदभाव के उन के साथ रहते थे|
आज भी मेवाड़ के राजचिन्ह पर एक तरफ राजपूत हैं तो दूसरी तरफ भील |

▪️महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक महाराणा को 26 फीट का दरिया पार करने के बाद वीर गति को प्राप्त हुआ | उसकी एक टांग टूटने के बाद भी वह दरिया पार कर गया। जहाँ वो घायल हुआ वहां आज खोड़ी इमली नाम का पेड़ है जहाँ पर चेतक की मृत्यु हुई वहाँ चेतक मंदिर है |

▪️राणा का घोड़ा चेतक भी बहुत ताकतवर था उसके मुँह के आगे दुश्मन के हाथियों को भ्रमित करने के लिए हाथी
की सूंड लगाई जाती थी।यह हेतक और चेतक नाम के दो घोड़े थे |

▪️मरने से पहले महाराणा प्रताप ने अपना खोया हुआ 85 % मेवाड फिर से जीत लिया था । सोने चांदी और महलो को छोड़कर वो 20 साल मेवाड़ के जंगलो में घूमे |

▪️महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो और लम्बाई 7’5” थी, दो म्यान वाली तलवार और 80 किलो का भाला रखते थे हाथ में।

▪️महाराणा प्रताप के हाथी
की कहानी:

मित्रो आप सब ने महाराणा
प्रताप के घोड़े चेतक के बारे
में तो सुना ही होगा,
लेकिन उनका एक हाथी
भी था। जिसका नाम था रामप्रसाद। उसके बारे में आपको कुछ बाते बताता हुँ।

रामप्रसाद हाथी का उल्लेख
अल- बदायुनी, जो मुगलों
की ओर से हल्दीघाटी के
युद्ध में लड़ा था ने अपने एक ग्रन्थ में किया है।
[Special RAS Mains exam]

प्रागैतिहासिक काल से 18 वीं शताब्दी के अवसान तक राजस्थान के इतिहास के महत्वपूर्ण सोपान तथा प्रमुख राजवंश
अतिलघुतरात्मक (15 से 20 शब्द)

प्र 1. बागौर के बारे में बताइए ?

उत्तर- बागौर कोठारी नदी (भीलवाड़ा) में स्थित प्राचीन सभ्यता है जहाँ से मध्य पाषाण काल और नवपाषाण काल के साक्ष्य और कृषि तथा पशुपालन के सबसे प्राचीन साक्ष्य मिलते है।

प्र 2. रणकपुर प्रशस्ति ?

उत्तर-महाराणा कुंभा के समय धरनक शाह द्वारा 1439 ई में स्थापित प्रशस्ति जिसमें बप्पा और रावल को अलग अलग व्यक्ति बताया गया है तथा कुम्भा की प्रारंभिक विजयों का पता चलता है।

प्र 3. चंपानेर समझौता से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- महाराणा कुंभा के विरुद्ध मालवा व गुजरात के सुल्तानों का 1456 ईस्वी में चंपानेर एक समझौता था। समझौते के अनुसार दोनों की संयुक्त सेना मेवाड विजय कर मेवाड़ को आपस में बांट लेंगे, लेकिन कुंभा ने उन्हें विपुल कर दिया।

प्र 4. खानवा युद्ध के बारे में बताइए।

उत्तर- राणा सांगा एवं बाबर के मध्य 17 मार्च 1527 ईस्वी को खानवा (भरतपुर) युद्ध हुआ। तोपखाने तथा सलहदी तंवर के विश्वासघात के कारण बाबर विजयी हुआ तथा भारत में मुगल वंश स्थापित करने में सफल रहा। यह पहला एवं अंतिम अवसर था जब सभी राजपूत शासक एकजुट होकर शत्रु के विरुद्ध लड़े।

प्र 5. सपादलक्ष ?

उत्तर- बिजौलिया शिलालेख के अनुसार सांभर का प्राचीन नाम सपादलक्ष था जहां 551 ईस्वी में वासुदेव चहमान ने चौहान राज्य की स्थापना की। उसने अहिच्छत्रपुर (नागौर) को राजधानी बनाया था तथा सांभर झील का निर्माण करवाया।

प्र 6. नागभट्ट प्रथम ?

उत्तर- यह आठवीं सदी में गुर्जर प्रतिहार वंश का प्रतापी शासक था जिसका दरबार ‘नागावलोक का दरबार’ कहलाता था। जिसमें तत्कालीन समय के सभी राजपूत वंश यथा गुहिल, चौहान, परमार, राठौड़, चालुक्य आदि उसके सामंत की हैसियत से रहते थे।
सोना चांदी ज्वैलरी

1. स्वर्ण और चांदी के आभूषण - जयपुर

2. थेवा कला - प्रतापगढ़

कांच पर हरे रंग से स्वर्णिम नक्काशी

3. कुन्दन कला - जयपुर

स्वर्ण आभुषणों पर रत्न जड़ाई करना।

4. कोफ्तगिरी - जयपुर, अलवर।

फौलाद की वस्तुओं पर सोने के तार की जड़ाई करना।

5. तहरिशां - अलवर, उदयपुर

डिजायन को गहरा करके उसमें तार की जड़ाई करना।
🔰 अनेकार्थक शब्द


• पट – वस्त्र, पर्दा, दरवाजा, स्थान, चित्र का आधार।
• पत्र – चिट्ठी, पत्ता, रथ, बाण, शंख, पुस्तक का पृष्ठ।
• पद्म – कमल, सर्प विशेष, एक संख्या।
• पद – पाँव, चिह्न, विशेष, छन्द का चतुर्थाँश, विभक्ति युक्त शब्द, उपाधि, स्थान, ओहदा, कदम।
• पतंग – पतिँगा, सूर्य, पक्षी, नाव, उड़ाने का पतंग।
• पय – दूध, अन्न, जल।
• पयोधर – बादल, स्तन, पर्वत, गन्ना, तालाब।
• पानी – जल, मान, चमक, जीवन, लज्जा, वर्षा, स्वाभिमान।
• पुष्कर – तालाब, कमल, हाथी की सूँड, एक तीर्थ, पानी मद।
• पृष्ठ – पीठ, पीछे का भाग, पुस्तक का पेज।
• प्रत्यक्ष – आँखोँ के सामने, सीधा, साफ।
• प्रकृति – स्वभाव, वातावरण, मूलावस्था, कुदरत, धर्म, राज्य, खजाना, स्वामी, मित्र।
• कल – मशीन, आराम, सुख, पुर्जा, मधुर ध्वनि, शान्ति, बीता हुआ दिन, आने वाला दिन।
• कक्ष – काँख, कमरा, कछौटा, सूखी घास, सूर्य की कक्षा।
• कर्त्ता – स्वामी, करने वाला, बनाने वाला, ग्रन्थ निर्माता, ईश्वर, पहला कारक, परिवार का मुखिया।
• कलम – लेखनी, कूँची, पेड़-पौधोँ की हरी लकड़ी, कनपटी के बाल।
• कलि – कलड, दुःख, पाप, चार युगोँ मेँ चौथा युग।
• कशिपु – चटाई, बिछौना, तकिया, अन्न, वस्त्र, शंख।
• काल – समय, मृत्यु, यमराज, अकाल, मुहूर्त, अवसर, शिव, युग।
• काम – कार्य, नौकरी, सिलाई आदि धंधा, वासना, कामदेव, मतलब, कृति।
• किनारा – तट, सिरा, पार्श्व, हाशिया।
• कुल – वंश, जोड़, जाति, घर, गोत्र, सारा।
• कुशल – चतुर, सुखी, निपुण, सुरक्षित।
• कुंजर – हाथी, बाल।
• कूट – नीति, शिखर, श्रेणी, धनुष का सिरा।
• कोटि – करोड़, श्रेणी, धनुष का सिरा।
• कोष – खजाना, फूल का भीतरी भाग।
• क्षुद्र – नीच, कंजूस, छोटा, थोड़ा।
• खंड – टुकड़े करना, हिस्सोँ मेँ बाँटना, प्रत्याख्यान, विरोध।
• खग – पक्षी, बाण, देवता, चन्द्रमा, सूर्य, बादल।
• खर – गधा, तिनका, दुष्ट, एक राक्षस, तीक्ष्ण, धतूरा, दवा कूटने की खरल।
• खत – पत्र, लिखाई, कनपटी के बाल।
• खल – दुष्ट, चुगलखोर, खरल, तलछट, धतूरा।
• खेचर – पक्षी, देवता, ग्रह।
• गंदा – मैला, अश्लील, बुरा।
• गड – ओट, घेरा, टीला, अन्तर, खाई।
• गण – समूह, मनुष्य, भूतप्रेत, शिव के अनुचर, दूत, सेना।
• गति – चाल, हालत, मोक्ष, रफ्तार।
• गद्दी – छोटा गद्दा, महाजन की बैठकी, शिष्य परम्परा, सिँहासन।
• गहन – गहरा, घना, दुर्गम, जटिल।
• ग्रहण – लेना, सूर्य व चन्द ग्रहण।
• गुण – कौशल, शील, रस्सी, स्वभाव, विशेषता, हुनर, महत्त्व, तीन गुण (सत, तम व रज), प्रत्यंचा (धनुष की डोरी)।
• गुरु – शिक्षक, बड़ा, भारी, श्रेष्ठ, बृहस्पति, द्विमात्रिक अक्षर, पूज्य, आचार्य, अपने से बड़े।
• गौ – गाय, बैल, इन्द्रिय, भूमि, दिशा, बाण, वज्र, सरस्वती, आँख, स्वर्ग, सूर्य।
• घट – घड़ा, हृदय, कम, शरीर, कलश, कुंभ राशि।
• घर – मकान, कुल, कार्यालय, अंदर समाना।
• घन – बादल, भारी हथौड़ा, घना, छः सतही रेखागणितीय आकृति।
• घोड़ा – एक प्रसिद्ध चौपाया, बंदूक का खटका, शतरंज का एक मोहरा।
• अंक – संख्या के अंक, नाटक के अंक, गोद, अध्याय, परिच्छेद, चिह्न, भाग्य, स्थान, पत्रिका का नंबर।
• अंग – शरीर, शरीर का कोई अवयव, अंश, शाखा।
• अंचल – सिरा, प्रदेश, साड़ी का पल्लू।
• अंत – सिरा, समाप्ति, मृत्यु, भेद, रहस्य।
• अंबर – आकाश, वस्त्र, बादल, विशेष सुगन्धित द्रव जो जलाया जाता है।
• अक्षर – नष्ट न होने वाला, अ, आ आदि वर्ण, ईश्वर, शिव, मोक्ष, ब्रह्म, धर्म, गगन, सत्य, जीव।
• अर्क – सूर्य, आक का पौधा, औषधियोँ का रस, काढ़ा, इन्द्र, स्फटिक, शराब।
• अकाल – दुर्भिक्ष, अभाव, असमय।
• अज – ब्रह्मा, बकरा, शिव, मेष राशि, जिसका जन्म न हो (ईश्वर)।
• अर्थ – धन, ऐश्वर्य, प्रयोजन, कारण, मतलब, अभिप्रा, हेतु (लिए)।
• अक्ष – धुरी, आँख, सूर्य, सर्प, रथ, मण्डल, ज्ञान, पहिया, कील।
• अजीत – अजेय, विष्णु, शिव, बुद्ध, एक विषैला मूषक, जैनियोँ के दूसरे तीर्थँकर।
• अतिथि – मेहमान, साधु, यात्री, अपरिचित व्यक्ति, अग्नि।
• अधर – निराधार, शून्य, निचला ओष्ठ, स्वर्ग, पाताल, मध्य, नीचा, पृथ्वी व आकाश के बीच का भाग।
• अध्यक्ष – विभाग का मुखिया, सभापति, इंचार्ज।
• अपवाद – निँदा, कलंक, नियम के बाहर।
• अपेक्षा – तुलना मेँ, आशा, आवश्यकता, इच्छा।
• अमृत – जल, दूध, पारा, स्वर्ण, सुधा, मुक्ति, मृत्युरहित।
• अरुण – लाल, सूर्य, सूर्य का सारथी, सिँदूर, सोना।
• अरुणा – ऊषा, मजीठ, धुँधली, अतिविषा, इन्द्र, वारुणी।
• अनन्त – सीमारहित, ब्रह्मा, विष्णु, शिव, शेषनाग, लक्ष्मण, बलराम, बाँह का आभूषण, आकाश, अन्तहीन।
• अग्र – आगे का, श्रेष्ठ, सिरा, पहले।
• अब्ज – शंख, कपूर, कमल, चन्द्रमा, पद्य, जल मेँ उत्पन्न।
• अमल – मलरहित, कार्यान्वयन, नशा-पानी।
• अवस्था – उम्र, दशा, स्थिति।
• आकर – खान, कोष, स्रोत।
• अशोक – शोकरहित, एक वृक्ष, सम्र
💫 💥 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬  💥  💫

🌺🍁 𝚃𝚘𝚍𝚊𝚢 - 31 - May - 2024 🍁🌺


'Gitanas Nauseda' has won the presidential election of Lithuania. 
‘गीतानॉस नौसेदा’ ने लिथुआनिया के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है।

➼ The title of Indian Premier League (IPL) 2024 has been won by ' Kolkata Knight Riders' (KKR). 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (केकेआर) ने जीता है।

➼ Payal Kapadia has won the Grand Prix award for  her film 'All We Imagine as Light' at the Cannes Film Festival.
कांस फिल्म फेस्टिवल में ‘पायल कपाड़िया’ (Payal Kapadia) ने अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए ग्रांड प्रिक्स पुरस्कार जीता है।

The ninth ' trilateral summit' between China, Japan and South Korea is held in Seoul. 
चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच सियोल में नौवां ‘त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया गया है।

➼ Indian gymnast ' Dipa Karmakar' has become the first Indian gymnast to win a gold medal in the Asian Championship. 
भारतीय जिमनास्ट ‘दीपा करमाकर’ एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गई है।

'Saurabh H. Mehta' has launched the world's first 100% biodegradable pen.
‘सौरभ एच. मेहता’ ने विश्व का पहला 100% बायोडिग्रेडेबल पेन लॉन्च किया है।

➼ Famous film director ' Sikander Bharti' has passed away at the age of 60. 
मशहूर फिल्म डायरेक्टर ‘सिकंदर भारती’ का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Senior Indian-origin lawyer ' Jaya Badiga'has been appointed as a judge in the Sacramento County Superior Court in California, USA. 
भारतीय मूल की वरिष्ठ वकील ‘जया बडिगा’ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

The first ' Asian Relay Championship 2024' will be held in Bangkok .
बैंकॉक में पहली ‘एशियाई रिले चैंपियनशिप 2024’ का आयोजन किया जाएगा।

➼ India's market capitalization GDP ratio reaches 15-year high.
भारत का बाजार पूंजीकरण जीडीपी अनुपात 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

➼ Vice President Jagdeep Dhankhar has inaugurated  the ' Centre for Carbon Fibre and Prepregs' at the National Aerospace Laboratory in Bengaluru.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला में ‘कार्बन फाइबर और प्रीप्रेग्स केंद्र’ का उद्घाटन किया है।

➼ Global investment bank ' Goldman Sachs'has raised its forecast for India's gross domestic product (GDP) growth for the year 2024 to 6.7 percent.
वैश्विक निवेश बैंक ‘गोल्डमैन सैक्स’ ने वर्ष 2024 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है।

➼ India defeated  Argentina by five goals in the FIH Hockey Pro League match.
एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबले में भारत ने ‘अर्जेंटीना’ को पांच गोल से हराया है।

'Walk the Talk' yoga session programme has been organised  at Place des Nations in Geneva .
जिनेवा स्थित प्लेस डेस नेशंस में ‘वॉक द टॉक’ योग सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

➼ Central Council for Research in Ayurvedic Sciences will organize  'Pragati-2024' programme in New Delhi.
केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली में ‘प्रगति-2024’ कार्यक्रम आयोजित करेगी।

➼ The two-week-long fourth Mid-Career Training Programme for middle-level civil servants of The  Gambia has begun at the National Centre for Good Governance, Mussoorie.
‘गाम्बिया’
के मध्य-स्तरीय सिविल सेवकों के लिए दो सप्ताह का चौथा मिड-करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम मसूरी के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र में शुरू हुआ है।

➼ ' Barcelona' has won the UEFA Women's Champions League title. 
बार्सिलोना’ ने UEFA विमेंस चैंपियंस लीग का ख़िताब अपने नाम किया है।

➼ Pakistan's legendary batsman ' Babar Azam' has become the second highest run scorer in T20 cricket.
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज ‘बाबर आजम’ T20 क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

➼ Recently Cyber Security Conclave 2024 has been organized in  ' New Delhi' .
हाल ही में साइबर सिक्योरिटी कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन ‘नई दिल्ली’ में किया गया है

  •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•        
2024/06/01 03:18:07
Back to Top
HTML Embed Code: