Telegram Web Link
यूँ तो जिक्र तक ना किया मेरे इश्क का,
फ़िक्र भी उसकी जो है किसी और का.....

@alfaazz
फ़िक्र होती रही सारी उम्र तुम्हे खोने की,
एक उम्र के बाद पता चला तुम्हे पाया ही नहीं.....

@alfaazz
फ़िक्र तो दिल जो आज भी है
बस जिक्र करने का हक़ न रहा.....

@alfaazz
फ़िक्र इस बात की नहीं की मौत मुझे आ जाएगी.....
फ़िक्र मुझे माँ के आसुओं की है,
फ़िक्र मुझे बाबा के झुकते कंधो की है.....

@alfaazz
फ़िक्र तुम्हारी कुछ यूँ भी की है हमने,
जब भी आँख फडकी है......
घंटो दुआएं की है तेरी सलामती की........

@alfaazz
फ़िक्र करना छोड़ दी हमने उसकी,
फ़िक्र करने वाला अब कोई दूसरा आ गया है...

@alfaazz
फ़िक्र तो नहीं था इस दिल के टूटकर बिखरने का
बस दर्द दिल न कहा के कोई तुझे बेवफा न कहे

@alfaazz
ना जाने किस राह पर चला हूँ बन कर मुसाफ़िर,
हर वक्त उसकी तलाश हैं, जो निगाह में नहीं.......

@alfaazz
कैसे दिन आये की तेरा जिक्र फ़साना हुआ है,
ऐसे लगता है तुझे देखे जमाना हुआ है....

@alfaazz
बहुत जन्नत की बात सुनी हमनें,
मगर वो माँ की गोद में मिली.......

@alfaazz
कौन देता है उम्र भर का सहारा ए दोस्त,
लोग जनाज़ों में भी कंधे बदलते रहते है......

@alfaazz
मुझे फुरसत में याद करना हो तो मत करना,
मैं तन्हा ज़रूर हूँ लेकिन फ़िज़ूल नहीं......

@alfaazz
बेवफ़ा तुम थे या हमसे वफ़ा निभाई ना गई,
हुई मुद्दतों पुरानी बात, ये हमे याद नहीं......

@alfaazz
इज़्ज़त दो, मगर इतनी भी मत दो,
की अपनी ही इज़्ज़त ना रह जाये......

@alfaazz
तब भी क्या एहसास मेरे इश्क का हुआ नहीं तुझे....
जब तेरे इतने करीब आ कर भी मैंने छुआ नहीं तुझे.....


#sharad sir

@alfaazz
गुनाहों की बदोलत हमारी इस दुनिया से नूर जा रहा है
जमीं पर रहकर उड़ने वाला परिंदा नज़र आ रहा है

#khalid sir

@alfaazz
अपनी ख़ुद्दारी को तबाह नहीं कर सकते,
उसका नंबर है मगर कॉल नहीं कर सकते...😢💔😢

#prachi mam

@alfaazz
शहर में मेरे हवा कुछ एसी चल रही है
बिमारी यहाँ मज़हब देख कर रुख बदल रही है....

#khalid sir

@alfaazz
क्यूँ डराते हो कारागार की दीवार से,
ज़ुल्म की रात को,
जेल की बात को,
मैं नहीं मानता,
मैं नहीं जानता.....

#samii sir

@alfaazz
वही लहजा वही तेवर
क़सम है तेरे वादों की,
ज़रा भी शक नहीं होता की ये झूठी तसल्ली है......

#nehal mam

@alfaazz
2025/10/22 09:09:16
Back to Top
HTML Embed Code: