आज दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (IIPA)में विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि कार्य विभाग के नव नियुक्त संयुक्त सचिवों व वरिष्ठ अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में सहभागिता की तथा अधिकारियों को प्रशासनिक दक्षता, न्यायिक नवाचार और सुशासन के विभिन्न पहलुओं को लेकर संबोधित किया।
#LegalAffairs
#LegalAffairs
भारतीय रेलवे द्वारा तीन ट्रेनों
1. रणकपुर एक्सप्रेस(14707/08) का हनुमान गढ़ तक व 2.बीकानेर-दादर वेस्टर्न सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12489/90) (सप्ताहिक) को श्रीगंगानगर (वाया कनाल लूप) तक एवं 3. बीकानेर पुरी स्पेशल ट्रेन (सप्ताहिक) (20471/72) का विस्तार श्रीगंगानगर (वाया कनाल लूप) तक की स्वीकृति हेतु रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णो जी का हृदय से आभार।
इस निर्णय से आमजन को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को नई रफ्तार मिलेगी। समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
#ViksitBharat #Bikaner
1. रणकपुर एक्सप्रेस(14707/08) का हनुमान गढ़ तक व 2.बीकानेर-दादर वेस्टर्न सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12489/90) (सप्ताहिक) को श्रीगंगानगर (वाया कनाल लूप) तक एवं 3. बीकानेर पुरी स्पेशल ट्रेन (सप्ताहिक) (20471/72) का विस्तार श्रीगंगानगर (वाया कनाल लूप) तक की स्वीकृति हेतु रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णो जी का हृदय से आभार।
इस निर्णय से आमजन को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को नई रफ्तार मिलेगी। समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
#ViksitBharat #Bikaner
‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ की समस्त चिकित्सकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
मैं आपके द्वारा निःस्वार्थ भाव से की जाने वाली मानव सेवा एवं समर्पण को नमन करता हूँ।
आप ऐसे ही स्वस्थ एवं अतुल्य भारत के निर्माण में अपना योगदान देते रहें; यही कामना है।
#NationalDoctorsDay
मैं आपके द्वारा निःस्वार्थ भाव से की जाने वाली मानव सेवा एवं समर्पण को नमन करता हूँ।
आप ऐसे ही स्वस्थ एवं अतुल्य भारत के निर्माण में अपना योगदान देते रहें; यही कामना है।
#NationalDoctorsDay
दो दिवसीय अनूपगढ़ विधानसभा में प्रवास के क्रम में आज अबोहर व श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आत्मीय मुलाकात की।
आज अनूपगढ़ राजविलास पैलेस में पोंग बांध भूमि खरीददार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में घग्घर नदी के जीर्णोधार के लिए स्वीकृत 325 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने हेतु अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर किसानों के सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध किसान कल्याण और सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की योजनाओं की जानकारी साझा करके विस्तृत संवाद किया।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री संतोष बावरी जी, श्रीमती शिमला बावरी जी, श्री बलवीर लूथरा जी, श्री पवन दुग्गल जी एवं नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती प्रियंका बेलान जी सहित पार्टी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
#Bikaner #Anupgarh
इस अवसर पर किसानों के सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध किसान कल्याण और सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की योजनाओं की जानकारी साझा करके विस्तृत संवाद किया।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री संतोष बावरी जी, श्रीमती शिमला बावरी जी, श्री बलवीर लूथरा जी, श्री पवन दुग्गल जी एवं नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती प्रियंका बेलान जी सहित पार्टी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
#Bikaner #Anupgarh