Telegram Web Link
आज बीकानेर प्रवास के दौरान विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेकर संबोधित किया। जनसंख्या संयम ही स्थायी विकास का मार्ग है, यह दिवस हमें जागरूक करता है कि संतुलित जनसंख्या ही सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की आधारशिला है।

#WorldPopulationDay #जनसंख्या_संयम
आज बीकानेर प्रवास के दौरान देश के पहले राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय पूज्या रामीदेवी रामनारायण राठी राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय, जयमलसर (बीकानेर) का लोकार्पण किया गया।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह विद्यालय बालिकाओं की शिक्षा में एक अहम कदम साबित होगा और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करेगा।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार में माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर जी, देहात भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम पंचारिया जी, भामाशाह श्री पूनमचंद राठी जी सहित अनेक गणमान्यजनो की गरिमामयी उपस्थिति रही।

#BalikaSainikVidyalaya
पलाना बीकानेर में आयोजित "एक रात चांद के साथ" कार्यक्रम में दूरबीन व अन्य खगोलीय उपकरणों से चंद्रमा दर्शन व अन्य खगोलीय पहलुओं की जानकारी प्राप्त की।

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को विज्ञान और तकनीकी के नवाचारों से भी जोड़ने का संदेश दिया।

इस अवसर पर बीकानेर को रेगिस्तान क्षेत्र में खगोलीय गतिविधियों व स्काई विजन के लिए एक आदर्श स्थल के रूप में विकसित करने संबंधित चर्चा की।

#BikanerSkywatching
सशक्त युवा, सशक्त भारत

आज माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृव्त में सरकारी नौकरियों में चयनित विभिन्न विभागों में 51,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मेला के अंतर्गत आज बीकानेर में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।

युवाशक्ति को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है।रोज़गार मेला हमारी सरकार की युवा शक्ति को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो विकसित भारत के निर्माण में एक मजबूत प्रेरक शक्ति की भूमिका निभा रहे हैं।

#RozgarMela #YuvaShakti #ViksitBharat #AatmanirbharBharat
बीकानेर प्रवास के दौरान प्रसिद्ध माता वैष्णो धाम पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा 1 लाख 11 हजार रुद्राक्षों का विधिपूर्वक अभिषेक संपन्न हुआ।

इस पावन अवसर पर देश एवं समाज के सुख, समृद्धि और शांति हेतु मंगलकामना की।

#MataVaishnoDham
2025/07/12 22:23:12
Back to Top
HTML Embed Code: