Brahmacharya_Vrat_Ka_Paalan_&_Kaam.pdf
33.9 MB
🔰ब्रह्मचर्य पर लिखी गई सर्वश्रेष्ठ किताबो में से एक 👇

📒 किताब जो जिंदगी बदल दे

"ब्रह्मचर्य व्रत का पालन और
काम विकार पर विजय
"

जगदीश चन्द्र हसीजा

सोशल मीडिया ,वेब सीरीज और इंटरनेट के मायावी युग में युवाओं के चरित्र निर्माण हेतु अति विशेष 💙


ज्वाइन 🔜 www.tg-me.com/brahmacharya
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Upar ye Jo pdf bheji hai ,

Bahut hi shandar Book ki hai

aap sabhi ise download karle ya apne pass save kar le.

Ye life changing book hai, isne hazaro lakho yuvao k jivan ko sakaratamak banaya hai ✔️

aap bhi ise padhakr notes banaye aur points ko apply kare apni life me ✔️👍

V . Important book 💙
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
मेडिटेशन 🧘 करने के लिए जादुई कमेंट्री

सकारात्मक विचारों के लिए इस पर आप अभ्यास करे ।

7 दिन जरूर अभ्यास करे और फायदा महसूस करे 👍
कल्पना शक्ति के प्रयोग

✽ सुबह उठते ही पहली बात, कल्पना करें कि तुम बहुत प्रसन्न हो। बिस्तर से प्रसन्न-चित्त उठें-- आभा-मंडित, प्रफुल्लित, आशा-पूर्ण-- जैसे कुछ समग्र, अनंत बहुमूल्य होने जा रहा हो।

✽ अपने बिस्तर से बहुत विधायक व आशा-पूर्ण चित्त से, कुछ ऐसे भाव से कि आज का यह दिन सामान्य दिन नहीं होगा-- कि आज कुछ अनूठा, कुछ अद्वितीय तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा है; वह तुम्हारे करीब है। इसे दिन-भर बार-बार स्मरण रखने की कोशिश करें।

सात दिनों के भीतर तुम पाओगे कि तुम्हारा पूरा वर्तुल, पूरा ढंग, पूरी तरंगें बदल गई हैं।

✽ जब रात को तुम सोते हो तो कल्पना करो कि तुम दिव्य के हाथों में जा रहे हो….जैसे अस्तित्व तुम्हें सहारा दे रहा हो, तुम उसकी गोद में सोने जा रहे हो। बस एक बात पर निरंतर ध्यान रखना है कि नींद के आने तक तुम्हें कल्पना करते जाना है ताकि कल्पना नींद में प्रवेश कर जाए, वे दोनों एक दूसरे में घुलमिल जाएं।

किसी नकारात्मक बात की कल्पना मत करें, क्योंकि जिन व्यक्तियों में निषेधात्मक कल्पना करने की क्षमता होती है, अगर वे ऐसी कल्पना करते हैं तो वह वास्तविकता में बदल जाती है।

✽ अगर तुम कल्पना करते हो कि तुम बीमार पड़ोगे तो तुम बीमार पड़ जाते हो। अगर तुम सोचते हो कि कोई तुमसे कठोरता से बात करेगा तो वह करेगा ही।

तुम्हारी कल्पना उसे साकार कर देगी। तो जब भी कोई नकारात्मक विचार आए तो उसे एकदम सकारात्मक सोच में बदल दें। उसे नकार दें, छोड़ दें उसे,फेंक दें उसे।

एक सप्ताह के भीतर तुम्हें अनुभव होने लगेगा कि तुम बिना किसी कारण के प्रसन्न रहने लगे हो - बिना किसी कारण के।


▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
वजन और मोटापा बढ़ने के कारण
श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
विपरीत लिंग के प्रति गलत विचार आए तो ऐसे जीते ! 💎

Read More....

.
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Student Special Moral Tips


✔️स्टूडेंट्स के प्रश्नों का जवाब

💜पढ़ाई के टाइम ध्यान भटकता है उससे कैसे बचे ?

गलत बाते सोचने की बीमारी से बचाव के 4 तरीके ?

गलत आदतों की गुलामी से कैसे बचे ?

गंदी विडियोज, गलत कंटेंट से बर्बाद होता आज का युवा कैसे बचाए खुद को ?

मर्यादाओ से गिर गए हो तो कैसे उठे ?

चरित्र खराब कर लिया है तो कैसे सुधारे ?

काम के तीर से कैसे बचें ?

पछतावे से ,गिल्ट से कैसे बाहर आए ??

ऐसे बहुत swalo का जवाब इस एक वीडियो में


https://youtu.be/8hejUpbVNdA?si=IUv7zDAa5xiNmM8H

सेव कर लेवे अभी टाइम नही है तो बाद में देखे। पर देखे जरूर

(Must for Youth) ⭐️


Join : www.tg-me.com/brahmacharya

for life changing videos on Telegram
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
जब जिंदगी में बड़ी समस्या आ जाए, जीवन खराब लगने लगे तो बस ये काम कर लेना...
रोग_निदान_एवं_विकृति_विज्ञान_दीप्ति_पराशर_pdf_part_2.pdf
49.5 MB
बेस्ट आयुर्वेदिक किताब

रोग निदान और विकृति विज्ञान
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Audio
पढ़ाई करते टाइम बार बार मन भागता है,मोबाइल चलाने को मन करता है तो ये प्रैक्टिस करे ➡️🧘

पढ़ाई शुरू करने से 10 मिनिट पहले इसमें बताया है वैसा महसूस करे 👍

पढ़ने के लिए जब बैठो तो इस ऑडियो को सुनकर  अभ्यास करें। शोर हो तो हेडफोन 🎧 का यूज करें।
✔️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
जीवन में अब तक चाहे कितनी भी गलतियां कर चुके हो तो भी आप अब भी ...
045_अवचेतन_मन_की_शक्ति_के_चमत्कार.pdf
463 KB
सबसे महत्वपूर्ण pdf 👇

अवचेतन मन की शक्ति के चमत्कार
✔️✔️✔️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
उठ खड़ा हो तू युवा 🔥


अगर बार बार काम विकार से हार रहे हो तो दुबारा शुरू करो । हिम्मत मत हारो ।

ज्यादा ही कमजोर हो तो एक सप्ताह से चालू करो , फिर एक महीने तक , फिर 90 दिन तक ऐसे करते हुए मुक्त होते जाओ ।

रुकना नही है । किसी भी हाल में 🔥

ये जीवन बेकार नही जाने देना है ।

तुम शक्तिशाली हो । पहचानो अपनी शक्तियों को ।🌟

तुमने अनेक बार इस काम विकार पर जीत पाई है । अब भी तुम्हारी जीत पक्की है ।

गलती कहां हो रही है उसे पहचानो और busy कर दो खुद को जो खाली टाईम ही न मिले गलत कामों के लिए।


कोई महान लक्ष्य बना लो और उसको पाने में लग जाओ ।

एक्सरसाइज करो ,
मेडिटेशन करो ,
किताबे पढ़ो
नई भाषा सीखो

पर गलत चीजों को न देखो ,न ही जीवन शक्ति को नष्ट करो ।

राह आसान नही है पर मंजिल बहुत बड़ी है । चारो तरफ आपको भटकाने वाली बाते है लेकिन जीवन का सच्चा सुख पवित्र बनने में है ।

क्षण भर के सुख के लिए लंबे समय के दुख में डूबना कहां की समझदारी है ।

सारी चीज़े एक तरफ छोड़ युवाओं को इस बात पर ध्यान देना चाहिए की कैसे इस काम विकार , अश्लीलता पर जीत प्राप्त करे।

क्योंकि जो पावन है वही सबसे महान है ।

बाकी सब भ्रम मात्र है जो ठगने वाला है ।

लक्ष्य के सिवाय सब कुछ तेरे लिए विष के समान है ।

आ अब दुबारा चलते है । जीत पक्की है ।🤝🤝🤝

आभार
एडमिन पैनल

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://www.tg-me.com/+RCBOO24o4PS1h2mj
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
दिल को, छू लेने वाली, 37 वाक्य, जो आपकी, जिंदगी बदल देगी.....

1). क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं!

2). ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं!

3). कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं!

4). इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म!

5). सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा आपसे हर मसले पर बात करेगा लेकिन*

*धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा*

*6). हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा* ।

*7). खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो*

*8). अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही*

*9). इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही,अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं*

*10). जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं*

*11). हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो*

*12). दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने, कि लोग क्या कहेंगे*

*13). जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं*

*14). जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए*

*15). हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं..*
*भाग लो.. (Run away)*
*भाग लो..(Participate)*
*पसंद आपको ही करना हैं* ।

*16). इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे*

*17). अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं*

*18). यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए*

*19). इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा*

*20). दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना*

*21). कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो*

*22). यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं*

*23). मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए Q कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें*

*24). यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं* ।

*25). संस्कारो से भरी कोई धन दौलत नही है*

*26). गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं*

*27). दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं*

*28). कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर*

*29). घर आये हुए अतिथि का कभी अपमान मत करना, क्योकि अपमान तुम उसका करोगे और तुम्हारा अपमान समाज करेगा*

*30). जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा*

*31). हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती*

*32). दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता*

*33). जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)*

*34). मेने कई अपनों को वास्तविक जीवन में शतरंज खेलते देखा है*

*35). जिनमें संस्कारो और आचरण की कमी होती हैं वही लोग दूसरे को अपने घर बुला कर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं*

*36). मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते*

*37). अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो मान कर चलना की ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा क्योकि उसके यहाँ हर बात का इन्साफ जरूर होता है..!!*

https://www.tg-me.com/+RCBOO24o4PS1h2mj
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
अगर परस्त्रियों को बुरी दृष्टि से देखते हो तो ....🫥
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
मेहनत_कभी_बेकार_नहीं_जाती_By_JAYA_KISHORI_JI_#motivation_#hindi…
<unknown>
आंखे बंद करे और 30 सेकंड डूबकर अपने लक्ष्य के लिए दुबारा दृढ़ निश्चय करे


मेहनत कभी जाया नही जाती !

जितनी मेहनत उतने नतीजे

हो सकता है थोड़ा टाइम लगे,

लेकिन मेहनत अपना असर जरूर दिखाती है ।

तो जितना हो सके उतनी मेहनत करिए।

अपना 100% दीजिए।

आपको अपने गोल के अलावा कुछ भी नजर नही आना चाहिए ।


हद से ज्यादा मेहनत 🏆🏆🏆🔥
💓 डिप्रेशन की मानसिक समस्या से छुटकारा पाने की अनमोल शिक्षाएं 💓

🤹‍♂️ खुद को सदा व्यस्त रखे🤹‍♀️

_खुद को हलके फुल्के कार्यो में बिजी कर दे जिससे आपका मनोरंजन हो और आपको ख़ुशी मिले।

_जैसे की कोई स्पोर्ट गेम ,अपनी रूचि के अनुसार धार्मिक ,सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले।

🎯 अपना लक्ष्य निर्धारित करे।_ 🎯

_डिप्रेशन का एक कारण सही वक्त पर लक्ष्य पुरे न होना भी होता है। इससे बचने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करे, बड़े बड़े कार्यो को छोटे छोटे हिस्से में बांटे , कुछ काम की प्राथमिकता निर्धारित करे और ऐसा काम करे जिसकी आपमे पूरी क्षमता हो।

🌐 सामाजिक रूप से सक्रिय हो।🌐

आपके करीबी लोगो के साथ समय बिताये। _किसी भरोसेमंद दोस्त या रिश्तेदार को अपनी गुप्त बातें बताये।_

_अपने आप को सबसे अलग करने की कोशिश न करे और दुसरो को अपनी हेल्प करने दे।_

राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करने से सकारात्मक विचारों को बल मिलता है। पॉवर फूल मेडिटेशन से मन शांत रहता है और मेन्टल स्टेट मेन्टेन रहती है।_

_हो सके तो थोड़ी देर खुली हवा में टहले । प्रकृति का प्रभाव हमारे मन और तन दोनों पर पड़ता हैं।_

_ऎसे समय में घर वालो को पूरा सहयोग देना चाहिए। सपोर्ट ,लव और केअर करे।_

🧘🏻‍♂️ सकाश के द्वारा ,पॉजिटिव विचार_ 🧘‍♀️

हम पॉवरफुल मेडिटेशन और स्ट्रांग विल पॉवर से इस समस्या का समाधान कर सकते है।

_डिप्रेशन हमारी खुद की क्रिएशन जिस दिन हम ये ध्यान देने लगेंगे की मुझे इसे खुद से दूर करना है |

_मुझे बहुत एक्टिव बनना है , मुझमे कोई कमी नहीं है, मैं बहुत परफेक्ट हूँ, मेरे अंदर ऐसी कोई कमी नहीं है। में हर जगह स्टैंड कर सकता हूँ।

_तब इस तरह की पॉजिटिव थॉट से हम अपने डिप्रेशन को ख़त्म कर सकते हैं। क्यों , क्योंकि ये नेगेटिव चीज़े जो व्यक्ति सोच रहा होता है हालांकि होता ऐसा कुछ भी नहीं है ऐसी ऐसी बातों को सोच रहा होता है जिसका दूर दूर तक कोई कनेक्शन नहीं होता ।_

_हमें ऐसा लगता है की जैसा हम सोच रहे होते हैं वैसा होने वाला है तो बिलकुल वैसा होता है। क्योंकि जब बहुत बुरा सोचते हैं तो हमारे साथ बुरा होता है क्योंकि जो हम सोचते वही वापिस होता हैं । _

_व्यक्ति पहले से ही अनुमान कर लेता है की ऐसा होने वाला है और होंगे भी तो कैसे किस मार्ग में तो वो हमेशा नेगेटिव में ही लेता है। वो अगर सोचता भी है पहले से किसी चीज़ को सोचता भी तो नेगेटिव ही सोचता है। और फिर वो REALITY में कन्वर्ट होती हैं तो वो डिप्रेशन में चला जाता है और कहता मुझे पता था ये चीज़े ऐसे ही होने वाली थी।

सबसे पहले तो उसे खुद से प्यार करना होगा। खुद पर विश्वास करना होगा की उसके अंदर ऐसी एनर्जी है ऐसी शक्ति है जिसके द्वारा वो हर तरह की परेशानी से मुक्त हो सकता है!

_घर में भी अगर इस तरह का नेगेटिव वातावरण है तब जो डिप्रेशन से जुड़ा व्यक्ति है डिप्रेशन से कभी मुक्त नहीं हो सकता।

_क्योंकि लोग कहते है जो इंसान परेशान होता है वो इंसान कोई ऐसे हैप्पीएस्ट पर्सन से मिले जो बहुत ज्यादा खुशमिजाज़ हो, बहुत ज्यादा जॉय नेचर का हो, बहुत ज्यादा खुशदिल हो, जिसको हँसने की हमेशा आदत हो, हमेशा मुस्कुराता हो। तो हो सकता है की व्यक्ति अगर 5 मिनिट भी उस व्यक्ति के संपर्क में आए तो 24 घंटे में 5 मिनिट वो उस व्यक्ति के साथ हँसेगा ज़रूर।

क्यों क्योंकि डिप्रेशन वाला व्यक्ति ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आता है जो बहुत पॉजिटिव है ,उसको उसकी वाइब्रेशन मिलती है 5 मिनिट खुश होता है और उसको अच्छा फील होता है। क्योंकि पॉजिटिव एनर्जी की यही ख़ास बात है।🌹🇲🇰💖

डिप्रेशन से दूर रहने के लिए ज्वाइन करे 🔜 www.tg-me.com/Brahmacharya
2024/05/16 21:31:08
Back to Top
HTML Embed Code: