Telegram Web Link
❛❛करियर की चिंता भी अजीब होती है,
हंसते हुए चेहरों से रौनक छीन लेती है।❜❜


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
❛❛मेरी माँ मेरे बाल भी भिखरने नहीं देती थी,
ए जिंदगी, देख तूने मेरा क्या हाल कर दिया।❜❜


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
❝ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथो से
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा.....❞


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
❝अर्ज़ किया है की,
यादो को भुलाने में कुछ देर तो लगती है,
आखो को सुलाने में कुछ देर तो लगती है,
किसी शख्स को भुला पाना इतना आसान तो नहीं होता,
दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है❞


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
╭──────•🌸🌸•──────╮
♥️⃝❚ ⭐️𝐇𝐀𝐏𝐏𝐘 𝐁𝐈𝐑𝐓𝐇𝐃𝐀𝐘 ❚♥️
         @Bhaiyakijaan
╰──────•🌸🌸•──────╯
सुनो जॉन

मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था

मगर मोहब्बत थी मोहब्बत से हो गई

Irfan...✍️
मुमकिन है मेरे किरदार में
बहुत सी कमियां होंगी

पर शुक्र है किसी के ज़ज्बात
से खेलने का हुनर नहीं आया....!!
🥀🙂♥️


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
सुनो जॉना

अब हमारे इंतजार की घड़ियां खत्म होगी

अब तुम होगी में रहूंगा और मोहब्बत होगी

Irfan...✍️
सुनो यार

कल ही समझाया था
आज वो फिर भूल गया

था एक उम्मीद का तारा
जमीन पर टूट कर आ गया

Irfan...✍️
सुनो दिलबर

मैं ना समझ हु मुझे समझा देना

तुम क्या चाहती हो मुझे बता देना

Irfan...✍️
सुनो दिलबर...

भीगी हुई आंखों का मंजर ना मिलेगा

हमे छोड़ कर मत जाओ हम सा दिलबर ना मिलेगा

❤️❤️ ...✍️ G00d night
सुनो ना जॉन

तुम वक्त बेवक्त याद आते हो
क्यों हमे तुम इतना तड़पाते ही

बेचैन हमे तुम यूं कर जाते हो
ख्वाबों में आ कर हमे सताते हो

साथ रह कर प्यार जताते हो
परछाई की तरह चले जाते हो

दर्द ए दिल अपना तुम छुपाते हो
बातों से अपनी तुम हमे हंसाते हो

मुश्किलों में तुम हमेशा साथ रहे
अब खुद को तुम रोज आजमाते हो

Irfan...✍️
सुनो जॉन

या रब ऐसी कोई बाद ए सबा चले

किस हाल में है मेरी जॉन पता चले

Irfan...✍️
सुनो ना जॉन

दिल मैं लिए दर्द  चेहरे  से मुस्कुराए थे

शब ए फिराक की रात रो रो के गुजारे थे

Irfan...✍️
सुनो तो...

तेरे बगैर देख मेरा क्या हाल हुआ है
मेरा जीना भी अब मुहाल हुआ है

कम्भख्त मौत भी तो अब आती नहीं
फरिश्तों को भी शायद प्यार हुआ है

Irfan...✍️
सिर्फ तारीखों में ही बदलेगा नया साल

ख्वाहिशों में हमेशा तुम ही रहोगे.....!!


❝HAPPY NEW YEAR ALL FAMILY❞


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
तेरे ही ख्याल पे खत्म होगा ये साल..

तेरी ही ख्वाइश से शुरू होगा नया साल...😍

❝HAPPY NEW YEAR GUYS❞
ALL BEST WISHES FOR YOU AND YOUR FAMILY FROM MYSIDE❣️😇❤️🙏



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
2025/07/14 17:27:22
Back to Top
HTML Embed Code: