Telegram Web Link
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

"अच्छा" एक बात बताओ
"हां पूछो"

"आज "कल आप इतने उलझें उलझें से क्यों रहते हो
"अच्छा" ये सवाल है?

"हां "जवाब दो मुझे सवाल का
"अरे "तुम्हारे प्यार में इतना उलझ गया हूँ मैं 🙈

"अरे "मज़ाक नहीं कर रही हूँ मैं,,
"हां "तो मैं भी मज़ाक नहीं कर रहा हूँ
तुम हो ही इतनी प्यारी कोई
भी उलझ जाए,,

"अच्छा" कहां से सीखा है ये सब आपने,,
"क्या "सब सीख लिया मैंने मुझे भी तो पता चले,,

"यही" पल भर में माहोल बदल कर खुशियाँ बना देना
"मेरी" तो खुशी ही तुमसे है तुम्हें खुश ना रखूं तो किसे रखूं,,

"रख" कर बताओ किसी और को,,
"कोई"और होना भी तो चाहिए मेरे लिए तो बस तुम हो,,,

"ओहो"आज इतना प्यार कैसे आ रहा है,,?
"वो" ऐसे की बहुत प्यार करता हूँ तुमसे ❤️

"हूं" लव यू टू ❤️😘
"इतना" रुखा सूखा इजहार,,

"हां" तो कोई परेशानी है क्या,,
"नहीं" खैर तुम बोलो ना बोलो मुझे पता है बहुत प्यार करती हो तुम ❤️

"अच्छ" चलो कुछ तो पता है आपको मेरे बारे में
"हां" इतना तो पता रख सकता हूँ मै,,,

"इसलिए" तो पूछा था आपसे मैंने
"क्या" पूछा था,,,

"यही"की कहां से सीखा है बातों में उलझाना,,,,,,,,,

#𝗦𝗼𝗺𝗲𝗢𝗻𝗲  𝗦𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹❤️

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

आज मौसम इतना सुहाना क्यों है
मुझे आपका इंतज़ार दोबारा क्यों है,,

आप तो मुझे से कब का जुदा हो गए
फिर आपके आने की आस दोबारा क्यों है,,

सोचती हूँ ये चांद के पास सितारा क्यों है
ये दिल आपके इश्क़ में आवारा क्यों है,,,

सुना है इश्क़ में लोग पागल हो जाते है
तो उस पगले के इंतज़ार में ये दिल
बेचारा क्यों है,,,,,,


#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

बस इतनी सी ही तो बात थी
सावले से मुखड़े पर
बिंदी काली थी,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

कागज़ बेताब है कलम के स्पर्श को
और कलम है कि जिसे फुर्सत ही नहीं
कभी स्याही ख़त्म कभी लफ्ज़ ही नहीं,,,,,


       ❤️𝐆𝐨𝐨𝐝 𝐍𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐀𝐥𝐥❤️

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

आपने एक बार कहा था की
लड़कियां सूट में बहुत खूबसूरत लगती है,,

तो पूछना था आपसे कि
आपको रंग कौन सा पसंद है
मुझे सूट खरीदना है❤️

#𝗦𝗼𝗺𝗲𝗢𝗻𝗲 𝗦𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

दुख ये कि तुझे पाया ही नहीं
खुशी इसकी कि तुझे पाया नहीं,,

होंठ से रों पड़ते है इश्क़ की नाकामी पर
कैसा दुख है अंदर जो अभी तक सोया नहीं,,

कोशिश बहुत की थी उसे मनाने की
क्या कमी थी वो मेरा हुआ नहीं,,,

ज़ख्म दर ज़ख्म ज़ख्म बढ़ता है
एक ये धड़कन है जो कही खोया नहीं,,

जहन में कुछ ऐसे अधेरा बसा हुआ है
बहार रोशनी में भी मेरा कोई साया नहीं,,

लोग पूछते है "𝗣𝗿𝗶𝘆𝗮" से मोहब्बत के बारे में
तुम्हरा नाम तक "𝗣𝗿𝗶𝘆𝗮" ने बताया नहीं,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
2025/07/05 07:05:06
Back to Top
HTML Embed Code: