Telegram Web Link
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

वो जान लेकर जीने को कह गया
सब छोड़कर अकेला चला गया,,

खामोशियों में गूंजता है उसका ग़म
सब देकर भी सब लेकर चला गया,,

हर लम्हा उसका इंतज़ार करते है
वो अपना वादा तोड़ चला गया,,

अब ख्याल भी नहीं आते उसके
वो तो वाकई बहुत दूर चला गया,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

मैं भी देर रात तक जागना चाहती हूं
मैं भी उनसे बातें करना चाहती हूं
क्या समझ रहे हो मेरे दोस्तों
"𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚" अब किताबों से मोहब्बत
करना चाहती है,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

उसने कुछ ऐसे मेरी यादों को सम्भाल रखा होगा
जैसे किसी पुरानी किताब में गुलाब
छुपा रखा होगा,,,

मुरझा बैठी है मेरे हाथों की चूड़ियाँ सभी
जाने कैसे उसने लबों पर हंसी को
सजा रखा होगा,,,

ये दुप्पटा भी अब हवा से डरने लगी है
उसने कैसे घड़ी को अपनी कलाई
पर बाँध रखा होगा,,,

कैसे ढल जाए आँखों में मेरी काजल दोस्तों
उसने मेरी जुदाई में आँखों को लाल
कर रखा होगा,,,

और ये काली बिंदी भी नहीं जचती है
मेरे माथे पर अब
उस नादान ने अपने हाथों की लकीरों को
मिटा रखा होगा,,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा दी
जाती है अनंत ख्वाहिशें,,,

स्त्री हो या पुरुष किसी का भी
जीवन आसान नहीं है,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
Suno

ना जाने मुझ से क्या गुनाह हो गया

वो मेरा गुरूर था चकनाचूर हो गया

Irfan...✍️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

वक्त वक्त की बात है
जो कल मेरे साथ थे
आज वो किसी ओर के साथ है,,,

उनकी ज़िन्दगी में खुशियाँ और
हमारी ज़िन्दगी में ग़म ए बरसात है,,,

जो मेरा था
आज वो किसी और के पास है,,,

यूं लगता है
जैसे ये मेरी ज़िन्दगी की
सबसे काली रात है,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

वक़्त आने पर खुलते है
किरदार सबके जनाब,,

पहली नज़र में सब कोई
वफ़ादार ही होता है,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
सुनो

उसने कहा अदब से, था पत्थर का
अब शीशे का है

एक दिल जो हमने सीने में संभाले रखा है

अपने तो देते रहे मुझे जिंदगी भर ज़ख्म

और दर्द को मैने पलकों पे छुपा रखा है

Irfan...✍️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

जब भी कभी
हवा का झोंका मुझे छूती है
तो लगता है
मानो आपने छुआ हो
जब भी हल्का और ठहरा सा
संगीत सुनती हूँ
तो लगता है मानो आपने पुकारा हो,,,

सुनो ना
जब भी सुनती हूँ
दरवाज़े पर आहट
तो लगता है आप आये हो
मगर दरवाज़ा खोलती हूँ
तो सामने पाती हूँ
बस एक खालीपन
एक खालीपन जो अब कभी
भरेगा नहीं जनाब,,,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

दो लोगों के बीच
कोई तीसरा आया होगा
एक दूसरे पर मरने वाले बिछड़ने
लगे जनाब,,,,,,


#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

मेरा मज़ाक दुनिया के सामने बनाने के लिए
आपका शुक्रिया मुझको मिट्टी में
मिलाने के लिए,,,

रों रो कर कहती है मेरे दिल कि हर धड़कन
क्या ये ही एक मिला था दिल
लगाने के लिए,,,

दोस्त सच ही कहते थे हमेशा मुझको
मोहब्बत होती नहीं है कभी
निभाने के लिए,,,

आज ख्वाब बनकर फिर आया मेरी निदों में
मुझको कहां था जिसने भूल
जाने के लिए,,,

रहती है जिसके इंतज़ार में आज महफ़िल
शुक्रिया आपका 𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚 को शायर
बनाने के लिए,,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

सिमट गए मेरे अल्फाज़ तमाम मेरी गज़लों में
मेरे इश्क़ को अब तेरी ज़रूरत ना रही,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
2025/07/04 15:47:34
Back to Top
HTML Embed Code: