Telegram Web Link
संता कर्ज से परेशान होकर, छत से
कूदा था, Thar के ऊपर जा गिरा ..
.
.
.

अब Thar का मालिक भी संता से
1 लाख रुपए मांग रहा है..🙄
पीपल पर रहने वाली चुड़ैल को भी प्रपोज करके देखा

उसने भी मना कर दिया बोली मैं ऐसी वैसी चुड़ैल नहीं हूं...🙈😂😂
महाभारत रामायण देख कर इतना सीखा की,
महाभारत जमीन का केस है और
रामायण अपहरण का 😂😂
पति : नवरात्रि का व्रत है क्या? 🥰
पत्नी : हाँ जी.। 😉

पति : कुछ खाया? 🤔

पत्नी : जी.. कुछ खास नहीं!😉
पति : फिर भी क्या खाया? 😉

पत्नी : केला,, सेव, अनार, आलू की टिक्की, साबूदाने की खीर, आटे का हलवा, खीरा और अब मिक्स फ्रूट जूस पी रही हूं!!🤷‍♀️

पति : बहुत सख्त व्रत रखी हो.. ये हर किसी के बस का कहाँ है.. और कुछ खाने की इच्छा है? 🤔

देख ले.. कहीं कमजोरी न आ जाए!!🤷‍♂️
दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं...

😢 दूसरों के दुख से दुखी
😒 दूसरों के सुख से दुखी
🙄 बिना बात खामखां दुखी

😜😂🤣😂😆😂
महंगे जूते खरीदना बड़ी बात नहीं है।

बड़ी बात है, दोस्तों को समझाना है कि ये महंगे हैं 😂
एक शादी में खाने की प्लेट 🍽️ देते हुए माथे पर तिलक भी लगा रहे थे।

मैंने उनसे कहा:
"ये तो आपकी बहुत ही अच्छी *परंपरा* है। 🙏"

वो बोले:
"काहे की परंपरा भाई, लोग दुबारा प्लेट उठा लेते हैं
Rs. 2000 प्लेट कैटरिंग है 💸
अब पहचान में आ जाएंगे ऐसे
जीवन की सच्चाई

पहले लोग भावुक थे, रिश्ते निभाते थे.

फिर प्रैक्टिकल हुए, तो रिश्तों का फायदा उठाने लगे.

अब लोग प्रोफेशनल हो गये हैं,
फायदा उठाया जा सके, ऐसे ही रिश्ते बनाते हैं
डॉक्टर – रोज़ सब्ज़ियाँ खाओ।

मरीज – डॉक्टर साहब, मुझसे नहीं होगा।

डॉक्टर – फिर क्या करोगे?

मरीज – सब्ज़ी की फोटो देखकर संतोष कर लूँगा।
ऑपरेशन के वक्त बेहोशी का Injection लगाने से पहले डॉक्टर ने पूछा – “आपकी उम्र ?”

महिला – “28 साल”

डॉ. – आपको यकीन है न कि, आपकी उम्र वही है, मुझे आपकी उम्र के हिसाब से Injection का डोज देना है ।”

औरत – “32 साल”


डॉ. – “देख लीजिये, अगर दवाई कम या ज्यादा हो गयी तो इसका सीधा असर किडनी पर हो सकता है, और किडनी फेल भी हो सकती है ।”

औरत – “अच्छा, 38 साल”


डॉ. ने फिर कहा – “सोच लीजिये दवाई की गलत मात्रा के कारण आप ऑपरेशन के दौरान ही होश में आ सकती है या फिर कोमा में भी जा सकती है ।

औरत चीखते हुए बोली – “49 साल,
और अब ऑपरेशन थियेटर से भले ही मेरी लाश ही क्यों न बाहर निकले, अब इससे ज्यादा उम्र नहीं बढ़ाऊँगी…
😀😀😀😀
जब मेरे सिर के बाल ही मेरे साथ रहना नहीं चाहते,

तो मैं लोगों से क्या उम्मीद करूं.....!!
😁🥲😂😅🤣😝
करवाचौथ में पूजे जाने वाले देवता … 🙂🙂



                      



आज घर के खिड़कियाँ, दरवाज़े, पंखे साफ़ करते नज़र आ रहे हैं … 🤭🤭
हर इंसान के अंदर एक शैतान छुपा होता है.. 🤨




                                  




जो की सिर्फ़ आधार कार्ड के फ़ोटो में ही दिखाई देता है.. 😜🤪
जल्दी उठने वालों का एक ही काम होता है

जो आराम से सो रहा है... उसको उठा देना... 😄😄
लड़कियां दो तरह की होती है

एक जिनके चेहरे पर हल्का सा मेकअप होता है दूसरी जिनके मेकअप में हल्का सा चेहरा होता है 😂
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
इस सफ्ताह यदि राशिफल में

"ऊँचाइया छूने का योग"

लिखा हो तो समझ लो कि
पंखे व छत के जाले साफ़ करने का समय हैं।!!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
जरूरत से ज्यादा खूबसूरत
बीवी मिल जाए तो इंसान को
.
.
.
.

नौकरी के साथ साथ
चौकीदारी भी करनी पड़ती है..😉😄
चार शब्द जो "I LOVE YOU" से भी ज़्यादा काम करते हैं। ❤️

पतली हो गयी हो। 😁😂😂🤣

Try this....😂😂
2025/10/19 05:05:00
Back to Top
HTML Embed Code: