Telegram Web Link
राशि से कुछ नहीं होता साहब...

कन्या राशि वाले बिना लड़की के.... घूम रहे है।

कुंभ राशि वाले महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं।

ओर सिंह राशि वालो को कुत्ते दौड़ा रहे है।।


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
👍1
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
जब पत्नी लौकी की सब्जी परोसकर पति से पूछती है

कैसी बनी ?

उस समय सत्य परेशान भी होता है,
और पराजित भी

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
कुछ शहर के लोग गांव जाकर यह सोचते हैं कि वहां के लोग देख के चौक जाएंगे !

और गांव के लोग कहते हैं शहरी सूअर आया है कोई !


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
👍2
देखो दोस्तो,
जीवन में कोई गलत काम नहीं करना चाहिए,
और अगर कभी हो भी जाये तो मानना नहीं चाहिये...
😎
😊मुझे फरवरी बहुत पसंद है.....



"ना ना..! लव बर्ड नहीं हूं" ...




इस महीने सैलरी जल्दी मिल जाती है...😇😍🤣
कुछ लोग लड़कियों को देखकर इतनी तेज और स्टाइल में गाड़ी चलाते है


जैसे लड़की उनसे आकर बोलेगी 
OMG आप इतनी तेज गाड़ी चलाते हो
में तो आपके  प्यार में  पागल हो गई
प्यार नहीं था तो साफ मना कर देती......

"तेरे साथ शादी करूंगी तो बच्चे भी काले होंगे"

बोलने की क्या जरूरत थी..😏🤣😂🤣😂
👍2
सभी लोग जिनका ब्रेकअप हो चुका है......
.
.
उनको अपने ex को भी happy teacher डे बोलना चाहिए....
.
.
क्योंकि आपके ex ने भी तो आपको बहुत कुछ सिखाया है.....😂😂😂😂
मंदी किसे कहते हैं..?
💔
खुद की POST को खुद ही LIKE करना पड़े..
उसे ही मंदी कहते हैं!
अगर भागना ही है तो लड़की लेकर क्यों भागो,
केवल एक परिवार तलाश करेगा आपकी

बैंक से लोन लो और भाग जाओ, फिर पूरी सरकार तलाश करेगी
👍1
कर्मचारी जैसे ही नई शर्ट पहनकर ऑफिस आया.....

बॉस- वाह नई शर्ट तुमने खरीदी है क्या......
कर्मचारी- नहीं सर भैया ने गिफ्ट में दी है......

बॉस- ओह्ह मुझे लगा कहीं सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा हूं मैं।😄😄😃😄😃😁😃😁
आजकल तीन problems बहुत बढ़ रही है।

1 - आदमी के पास काम नहीं है

2 - काम के लिए आदमी नही मिल रहे हैं

3 - काम के लिए रखे हुए आदमी, किसी काम के नहीं हैं 😃 😀
मैसेज टाइप करते वक्त सावधानी बरतें

नहीं तो "हां जी" के जगह "हां दी" टाइप होते ही आपका गठबंधन रक्षाबंधन में बदल जायेगा...
संता ने पड़ोसन को खत लिखा लेकिन कबूतर कमीना था 👇

खत बीवी को ही दे आया अब संता के डर से कबूतर फरार और बीवी के डर से संता फरार है...😒😂
एक भोले भाले लड़के का दुख.....

लाइन मारने गया था उस पर
लेकिन वहां भी लाइन लगी हुई थी..... 😆
संता : - यार मेरी बीवी ने तो मुझे नौकर समझने लगी है हर वक़्त बस काम - काम तू ही बता मैं क्या करूँ .. ?? 🥹😸

बंता : - करना क्या है 2 - 4 घर और पकड़ ले और इसी में अपना धंधा जमा ले .. 😛🤪
पति-पत्नी में कई दिन से बोलचाल बंद थी..

एक दिन पति दिन की रोशनी में मोमबत्ती जलाकर कुछ ढूंढने की अदाकारी करने लगा..

बीवी से रहा नहीं गया तंग आकर पूछने लगी, क्या ढूंढ रहे हो?????

पति बोला तुम्हारी जुबान ढूंढ रहा था शुक्र है मिल गई.....😂😂
आपके लिए एक काम की सलाह...

भले अपनी दोनों किडनी किसी को दे देना लेकिन अपना दिल हमेशा अपने पास रखना
आजकल जिस तेज़ी से कुंवारे लड़कों के बाल सफेद हो रहे है

भविष्य में शादी के कार्डों में लिखा जाएगा "केश रंगाई" की रस्म शाम सात बजे।😒😒😒🫤
👌3
2025/10/23 03:20:04
Back to Top
HTML Embed Code: