Telegram Web Link
आज कल जनता तो " सुप्रीम court ",
" CBI" पर भी भरोसा नही करती,


और एक हमारा बचपन था
जब हम " आदा पादा, कौन पादा "
कर के ही गुनेहगार का पता लगा लेते थे ....
👌1
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान होती है

और बंद ठेके से बोतल उन्हीं को मिलती है,

जिनकी ठेकेवाले से पहचान होती है....!!!!!
🥃🥃
👌3
अरेंज मैरिज वालो के घर में

बच्चे पैदा होते हैं ....
.
.

और लव मैरिज वालों के घर के यहां

प्यार की निशानी पैदा होती है ....

.

.

.

हद है ,मतलब कुछ भी ....!!!!!
😎

माना कि बीवी आदमी की ताकत होती है लेकिन....

लेकिन कुछ लोगों के लिए पड़ोसन भी किसी दिव्य शक्ति से कम नहीं होती....

😉
नट्टू वकील बन गया...उसे पहला केस मिला.....
.
.

मुजरिम (वकील पप्पू से): कोशिश करना उम्रकैद हो, फांसी न हो.....।


वकील नट्टू: तुम चिंता मत करो, मैं हूं न|

पेशी के बाद कोर्ट के बाहर- पत्रकार: क्या हुआ.....?

वकील नट्टू: बहुत मुश्किल से उम्रकैद करवाई। जज तो रिहा कर रहा था....😂
आज का ज्ञान : –

ऑफिस जाते समय आपके मोबाइल की बैटरी 100% हो और,

ऑफिस से  घर आने पर 90% हो,,

तो इसका मतलब है, आपने ऑफिस में मन लगाकर काम किया है...!!!!!
लोग जब पूछते हैं
कि आप क्या काम करते हो,

हकीक़त में वो हिसाब लगाते हैं
कि आपको कितनी इज्जत देनी है..!!
👍1
जिन लड़कों से मोटरसाइकिल मेन स्टैंड पर खड़ी नहीं होती

वो भी ईयरफोन को चूमते हुए कहते हैं.. "जानू तू कहे तो दुनिया हिला दू"..😑😳😜😂
वेटर :- सर आर्डर दीजिए

लड़का :- सामने जो फलानी बैठी है उसका नंबर मांग कर ले आओ 😁😁😁
माता पिता के प्रकार

अमीर माता पिता:
बेटा, क्या हुआ दुखी क्यों लग रहे हो

हमारे वाले:
क्या हुआ, कुत्ते जैसी शकल क्यों बना रखी है
Saiyaara फिल्म में हीरो हीरोइन से बढ़िया

एक्टिंग तो ऑडियंस ने कर दी 😆 😂
👍1
ग्रुप में मौजूद सभी छोटे मोटे नाग नागिनों को


नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
👌1
दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाकर कह रहा था कि यही मेरे घर पर रखे चावल के लौटे पर लात मारेगी...

आज वही उसके पिछवाड़े पर लात मार कर चली गई ..!!
बाहर सब्जी वाला चिल्ला रहा है10 रू. का फूलगोभी का जोड़ा....
.
.
.

सुनकर आंखें नम हो गई, बताओ फूलगोभी का भी जोड़ा है बस हम ही अकेले हैं ....!!!!!
सास ने अपने फौजी दामाद को ख़त
लिखा.....

"मेरी बेटी को तन्हा छोड़ कर तुम सरहद में मौज मस्ती कर रहे हो शराफत से मेरी बेटी के पास आ जाओ। कोई भी बहाना बनाकर छुट्टी ले लो......

फौजी दामाद ने सास को एक हैण्ड ग्रेनेड बम के साथ ख़त भेजा.....

जिसमे लिखा था"प्यारी सासू माँ....
अगर आप इसकी पिन खीच ले तो मुझे 13 दिन की छुट्टी मिल जाएगी...
हम लेट उठते है इसका मतलब ये नहीं है

कि हम आलसी है, अरे भाई हमारे सपने बड़े है 😂
सभी लड़के ध्यान दें
लड़कियो से दूरी बनाए रखें....


क्योंकि फ्रेंडशिप की डेट निकल गई🤗🙊
अब केवल रक्षाबंधन के फॉर्म भरे जा रहे है ।😜😜🤭🫣😊
🔥1
सन्ता (अपनी मम्मी से) – माँ खुशखबरी है, हम दो से तीन हो गये हैं…🤪

माँ – बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा या बेटी ?

सन्ता – ना बेटा, और ना बेटी,
मैंने दूसरी शादी कर ली है ।😜😂😂
पत्नी पति से: अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..

पति: अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?
पत्नी: अपना बेटा ले के आया है
😂😂😂😂😂
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….

संजू :- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ 😂
2025/10/19 21:48:55
Back to Top
HTML Embed Code: