Telegram Web Link
जिस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है?
- हेमंत धनजी

हिमालय दिवस जिस दिन मनाया जाता है?
- 9 सितंबर

केंद्र सरकार ने 08 सितंबर 2021 को कपड़ा क्षेत्र के लिए जितने करोड़ रुपये की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी है?
- 10,683 करोड़ रुपये

सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Security) ने 08 सितंबर 2021 को एयरबस से जितने परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है?
- 56

बिटकॉइन को आधिकारिक करेंसी के रूप में दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश जो बन गया है
- अल सल्वाडोर

बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जिसे भारतीय टीम का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया है
- महेंद्र सिंह धोनी

भारत के जिस गोल्फर को खेल में शानदार उपलब्धियों के चलते दुबई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्रदान किया है
- जीव मिल्खा

वह राज्य सरकार जिसने प्राण वायु देवता (Pran Vayu Devta) नाम से एक अनोखी पेंशन स्कीम (Pension Scheme) की शुरुआत की है?
- हरियाणा

उत्तराखंड राज्य की राज्यपाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है?
- बेबीरानी मौर्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 से 17 सितम्बर को किस पर्व के रूप में मनाने की घोषणा की है?
- शिक्षक पर्व 2021

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के विकास की गति को ट्रैक करने के लिए किस पोर्टल को लॉन्च दिया है?
-प्राण। 

@current_gk
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है-10 सितंबर

हाल ही में पंजाब का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है- बनवारी लाल पुरोहित

हाल ही में किस मंत्री को G20 के लिए भारत का शेरपा नियुक्त किया गया है- पीयूष गोयल

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 08 सितंबर 2021 को महाराष्ट्र में ग्रामीण संपर्क का विस्तार करने के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए-300 मिलियन डॉलर

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने जिस ओलंपिक पदक विजेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- नीरज चोपड़ा

उत्तराखंड के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- गुरमीत सिंह

देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में किस संस्थान को लगातार तीसरी बार देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान चुना गया है- आईआईटी मद्रास

टी-20 विश्व कप टीम के चयन मतभेद को लेकर किस टीम के कप्तान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- अफगानिस्तान

किसने भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) कोटा को बढ़ाकर 12.57 अरब कर दिया है, जो की 17.86 अरब डॉलर के बराबर है, और अब भारत के पास SDR कोटा का 2.75 प्रतिशत है - अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

IMF द्वारा जारी की गयी एक वैकल्पिक आरक्षित मुद्रा, जिसे सदस्य देश किसी एक विशेष देश की मुद्रा पर निर्भर होने के बजाय आपस में स्वतंत्र रूप से विनिमय कर सकते हैं - स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR)

SDR में समाविष्ट विदेशी मुद्राएं कौनसी हैं - यू.एस. डॉलर, जापानी येन, यूरो, पाउंड स्टर्लिंग और चीनी रॅन्मिन्बी

भारतीय जीवविज्ञानी ने किसे ‘बेहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार’ से सम्मानित किया है - शैलेंद्र सिंह

मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल इंडिया (MRUCI) के नए अध्यक्ष कौन हैं - शशि सिन्हा

असम सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान, जो एक टाइगर रिजर्व भी है, का नाम बदलकर क्या नाम रखने का निर्णय लिया है - ओरंग राष्ट्रीय अभ्यारण्य

किस बैंक द्वारा प्रसिद्ध दाल झील पर पहला तैरता एटीएम स्थापित किया गया है - भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
11 September 2021

∆1. भारत के किस शहर में स्थित बीएचईएल के अनुसंधान और विकास केंद्र में भारत का पहला स्वदेशी उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र डिजाइन किया है ?
√√Ans. हैदराबाद

∆2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने देशो के समूह ब्रिक्स के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की है ?
√√Ans. 5 देशों

∆3. किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने कोहुइला राज्य में गर्भपात को गैर-आपराधिक घोषित कर दिया है ?
√√Ans. मेक्सिको

∆4. भारत के किस राज्य के बाड़मेर में नेशनल हाईवे-925 पर बने "इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड" का उद्धाटन किया है ?
√√Ans. राजस्थान

∆5. 10 सितम्बर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
√√Ans. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

∆6. MSMES को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए एचडीएफसी और किसने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
√√Ans. एनएसआईसी

∆7. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने कितने परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है ?
√√Ans. 56 परिवहन

∆8. केंद्र सरकार ने किस क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है ?
√√Ans. कपड़ा क्षेत्र

∆9. किस रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार "इट राइट स्टेशन प्रमाण पत्र" से सम्मानित किया है ?
√√Ans. चंडीगढ़

∆10. दिल्ली सरकार ने किसे फेस ऑफ एजुकेशन डायरेक्टोरेट से सम्मानित किया है ?
√√Ans. राज कुमार
Forwarded from GK Quiz
सर्वाधिक ऊन उत्पादक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौनसा है?
Anonymous Quiz
11%
कर्नाटक
44%
जम्मू कश्मीर
34%
राजस्थान
11%
गुजरात
Current Affairs
सर्वाधिक ऊन उत्पादक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौनसा है?
@currentgk_quiz को join कर लो। वैसे भी हम Ads तो देते नही हैं। Premium Channels हैं अपने वाले सब। बिना किसी Ad के।😁
13 Sept 2021

हिमालय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-9 सितंबर

बिटकॉइन को आधिकारिक करेंसी के रूप में दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश जो बन गया है- अल सल्वाडोर

भारत के जिस गोल्फर को खेल में शानदार उपलब्धियों के चलते दुबई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्रदान किया है- जीव मिल्खा

वह राज्य सरकार जिसने प्राण वायु देवता (Pran Vayu Devta) नाम से एक अनोखी पेंशन स्कीम (Pension Scheme) की शुरुआत की है- हरियाणा

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 सितंबर

हाल ही में पंजाब का राज्यपाल जिसे नियुक्त किया गया है- बनवारी लाल पुरोहित

विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस का आयोजन जिस दिन किया जाता है-8 सितंबर

हाल ही में जिस देश की सरकार ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दूर करने के लिये एक नए मंत्रालय का गठन किया है- ग्रीस

विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 सितंबर

प्लास्टिक समझौता (Plastics Pact) लांच करने वाला पहला एशियाई देश जो बन गया है- भारत

हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है- जापान

2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश जो बन गया है- क्यूबा

डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) 2022 का आयोजन जिस राज्य में किया जायेगा- गुजरात

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 100 करोड़ की लागत से फिल्म सिटी तैयार करने की घोषणा की है- हिमाचल प्रदेश

स्वास्थ्य उत्पाद कंपनी जायडस वेलनेस के अनुसार, हाल ही में जिस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपने कम कैलोरी वाले स्वीटनर ब्रांड ‘शुगर फ्री’ का ब्रांड एम्बैसडर बनाया है- कैटरीना कैफ

भारत सरकार के जिस मंत्रालय ने COVID-19 से बचाव के लिए रोगनिरोधी दवाएं वितरित करने का अभियान शुरू किया है- आयुष मंत्रालय

गुजरात सरकार ने अभी हाल ही में लगभग 01 हजार करोड़ रुपये की लागत की जो योजना शुरु करने की योजना बनाई है- वतन प्रेम योजना
हाल ही में पुर्तगाल के जिस पूर्व राष्ट्रपति का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- जॉर्ज सैम्पियो

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- इकबाल सिंह लालपुरा

किचनवेयर ब्रांड वंडरशेफ ने जिस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की- कृति सैनन

53 साल बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी जो बन गयी हैं- एमा रादुकानू

यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच को हराकर जिसने यह खिताब अपने नाम कर लिया है- दानिल मेदवेदेव

केंद्र सरकार की तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- डीएम आलोक तिवारी

एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) का कार्यकारी अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- रणधीर सिंह

हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल एवं क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना को जिस बैंक ने अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में कौन शपथ लेंगे? : भूपेंद्र पटेल

53 साल बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं? : एमा रादुकानू

अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक गोल (79) दागने वाले पहले दक्षिण अमेरिकन खिलाड़ी बन गए हैं?: लियोनल मेसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअली माध्यम से किसका उद्घाटन करेंगे? : सरदार भवन (अहमदाबाद)।
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के प्रथम नए सदस्य देश - संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और बांग्लादेश

'सर्वश्रेष्ठ वृद्धि प्रदर्शन-विद्युत' श्रेणी में 'ड्यून एंड ब्रैडस्ट्रीट - कॉर्पोरेट अवार्ड 2021' के प्राप्तकर्ता - SJVN लिमिटेड

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) पात्रता जागरूकता सप्ताह - 27 अगस्त से 2 सितंबर 2021

भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु ऊर्जा संयंत्र – काकरापाड परमाणु ऊर्जा केंद्र का प्रेशराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर (700-मेगावाट क्षमता)

‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ की श्रेणी के लिए 'IAE इंटरनेशनल फार्मा अवार्ड 2021' के प्राप्तकर्ता - डॉ. प्रमोद ढेंबारे

2020 टोक्यो पैरालंपिक में, पुरुषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में रजत पदक विजेता - प्रवीण कुमार

बिहार सरकार ने ____ गांव के पास एक बंदर पार्क विकसित करने की योजना बनाई है – सिमराहा (अरारिया जिला)

____ में भारत का पहला जेवीक ईटों से बंधी इमारत बनाई गयी - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) हैदराबाद

भारत के संविधान के अनुच्छेद 52 और 53 के अनुसार, भारत सरकार के कार्यकारी शाखा के प्रमुख - भारत के राष्ट्रपति

अंतरराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस (सितंबर माह का पहला शनिवार) - 4 सितंबर 2021

अंतरराष्ट्रीय परोपकार दिवस - 5 सितंबर

2020 टोक्यो पैरालिंपिक में, _ ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 खेल में स्वर्ण पदक जीता, जो पैरालिंपिक खेलों में बैडमिंटन में भारत का पहला पदक है - प्रमोद भगत

2020 टोक्यो पैरालिंपिक में, ____ ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 खेल में कांस्य पदक जीता - मनोज सरकार

2020 टोक्यो पैरालंपिक में, मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल निशानेबाजी SH1 खेल में स्वर्ण पदक विजेता, जिन्होंने 218.2 अंकों के साथ एक नया पैरालंपिक कीर्तिमान रचा है - मनीष नरवाल

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) को इस वर्ष के अधिनियम के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व की संस्था के रूप में घोषित किया जाता है - वर्ष 1961

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को इस वर्ष के अधिनियम के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व की संस्था के रूप में घोषित किया जाता है – वर्ष 1956
हाल ही जोमैटो (Zomato) के जिस को-फाउंडर ने इस्तीफा दे दिया है- गौरव गुप्ता

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- इकबाल सिंह लालपुरा

तमिलनाडु सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर जितने प्रतिशत करने की घोषणा की है-40 प्रतिशत

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो 2020 ओलिंपिक खेलों से एकतरफा हटने पर जिस देश को निलंबित कर दिया है- उत्तर कोरिया

अभियंता दिवस (Engineers Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 सिंतबर

हाल ही में श्रीलंका के जिस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- लसिथ मलिंगा

हाल ही में जिस राज्य की सरकार ने इस साल भी दीवाली को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है- दिल्ली

दक्षिण कोरिया के प्रतिस्पर्धा आयोग ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में अपने दबदबे का दुरुपयोग करने को लेकर गूगल पर जितने करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है-1305 करोड़ रुपये
@current_gk

हाल ही में जिसे गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- विजय गोयल

हाल ही में जिस पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- ऑस्कर फर्नांडिस

 हिंदी दिवस (Hindi Diwas) जिस दिन मनाया जाता है-14 सितंबर

हाल ही में जिस देश ने ऐलान किया है कि वह अफगानिस्तान को 6.4 करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता भेजेगा- अमेरिका

वह देश जिसने आगे बनने वाले सभी नए घरों में ईवी चार्जिंग की सुविधा देने वाले घरों के निर्माण की घोषणा की है- इंग्लैंड
केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, हाइड्रोजन फ्यूल व्हीकल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव के तहत जितने करोड़ रूपए का पैकेज जारी किया है-25,938 करोड़ रूपए

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने जिस देश के मानवीय संकट के लिए लगभग 1.2 बिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है- अफगानिस्तान

जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘बाजरा मिशन’ लांच किया है- छत्तीसगढ़

विश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 सितंबर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर 2021 को जिस टीवी को लॉन्च कर दिया है- संसद टीवी

मालदीव में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- मुनु महावर

वेस्टइंडीज के जिस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कमेंट्री से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- माइकल होल्डिंग

वर्ष 2021 के ‘ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस’ या ‘विश्व ओजोन दिवस’ (16 सितंबर) के लिए विषय - 'मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल – कीपिंग अस, अवर फूड, एण्ड वैक्सीन्स कूल!'

SCO (शंघाई सहयोग संगठन) राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 21वीं बैठक 17 सितंबर 2021 को ____ में आयोजित की जाएगी - दुशांबे, ताजिकिस्तान

“अफ्रीका फूड प्राइज़ 2021” के भारतीय विजेता – इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT), हैदराबाद

15 सितंबर 2021 को, केन्द्रीय सरकार ने 26,058 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ ऑटोमोबाइल उद्योग और ____ के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी - ड्रोन उद्योग

वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 के लिए हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए 'राजभाषा कीर्ति पुरस्कार - प्रथम पुरस्कार' के विजेता - राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) - विशाखापत्तनम स्टील प्लांट

चाइना रूम' इस पुस्तक के लेखक - संजीव सहोता 

अगस्त 2021 के लिए “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) प्लेयर ऑफ द मंथ” - इंग्लैंड के जो रूट (पुरुष) और आयरलैंड की इमियर रिचर्डसन (महिला)
Sept 19th
हाल ही में पुर्तगाल के जिस पूर्व राष्ट्रपति का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- जॉर्ज सैम्पियो

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- इकबाल सिंह लालपुरा

किचनवेयर ब्रांड वंडरशेफ ने जिस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की- कृति सैनन

53 साल बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी जो बन गयी हैं- एमा रादुकानू

यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच को हराकर जिसने यह खिताब अपने नाम कर लिया है- दानिल मेदवेदेव

एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) का कार्यकारी अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- रणधीर सिंह

हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल एवं क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना को जिस बैंक ने अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘बाजरा मिशन’ लांच किया है- छत्तीसगढ़ 

विश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 सितंबर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद जिस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है- टी-20 फॉर्मेट

भारत के जिस खिलाड़ी ने हाल ही में लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया है- पंकज आडवाणी

हाल ही जोमैटो (Zomato) के जिस को-फाउंडर ने इस्तीफा दे दिया है- गौरव गुप्ता
Sept 23rd

इंग्लैंड के जिस दिग्गज फुटबॉलर का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- जिमी ग्रीव्स

विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) जिस दिन मनाया जाता है-18 सितंबर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद जो राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं- चरणजीत सिंह चन्नी

फेसबुक इंडिया ने जिसे डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक पॉलिसी बनाने की घोषणा की है- राजीव अग्रवाल

हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने जिस अभिनेता को हिन्दू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है- अनुपम खेर

जिस राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के नाम पर करने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश

स्टील कंपनी गैलेंट ग्रुप ने जिस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है- अजय देवगन

जिस देश ने अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए 11 देशों के एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार समूह (Asia-Pacific Free Trade) में शामिल होने के लिए आवेदन किया है- चीन

जिस राज्य के स्टार्टअप ‘कोलोसल बायोसाइंसेज़’ ने वुली मैमथ या उनके जैसे जानवरों को विलुप्त होने से बचाने और उन्हें साइबेरियाई टुंड्रा के ठंडे परिदृश्य में लाने की अपनी योजना की घोषणा की है- अमेरिका

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिये भारत तथा जिस देश के बीच समझौता-ज्ञापन को मंज़ूरी दी- इटली

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर आ गया है-46

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) जिस दिन मनाया जाता है-21 सितंबर

उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान हेतु जिसे रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार प्रदान किया गया है- गौतम अदाणी

आईपीएल की एक टीम के लिए 200 मैच खेलने पहले खिलाड़ी जो बन गए हैं- विराट कोहली
मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड अंब्रेन ने जिस अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- दिशा पाटनी

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने जिस देश को संगठन में 9वें सदस्य के रूप में शामिल किया है- ईरान

तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में जिसे अपना नया राजदूत नियुक्त किया है- सुहैल शाहीन

विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 सितंबर

विश्व गुलाब दिवस (World Rose day) जिस दिन मनाया जाता है-22 सितंबर

केंद्र सरकार ने जिसे देश का अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है- एयर मार्शल वीआर चौधरी

हाल ही में जिस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है- अफगानिस्तान

अंतरराष्ट्रीय एवं लिस्ट ए क्रिकेट को मिलाकर 20 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर जो बन गयीं हैं- मिताली राज

अमेरिका ने म्यांमार से 7 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों की मानवीय मदद हेतु जितने डॉलर की अतिरिक्त मदद देने की घोषणा की है-180 मिलियन अमरीकी डॉलर

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अध्ययन के मुताबिक, भारत जिस साल तक औद्योगिक ट्रांस फैट-फ्री बन जायेगा-2022

जिस देश ने फाइजर के कोविड-19 रोधी टीकों की 1.4 करोड़ खुराकें खरीदने और टीकाकरण कार्यक्रम से संबंधित अन्य खर्चों के वित्त पोषण के लिए आईएमएफ से 10 करोड़ डॉलर का कर्ज लेने का फैसला किया है- श्रीलंका

अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) जिस दिन मनाया जाता है-23 सितंबर

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेल्टा कोविड वेरिएंट (Delta Covid Variant) अब तक जितने देशों मे फैल चुका है-185

साल 2050 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक देश जो बन जाएगा- भारत

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 2021-22 में भारत की GDP वृद्धि के अपने पूर्वानुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-10 प्रतिशत
विश्व बांस दिवस - 18 सितंबर

अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस - सितंबर का तीसरा शनिवार

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर मंडल (CBDT) ने स्पष्ट किया है कि ____ वर्ग के लिए बैंक जमा पर मिले ब्याज पर कोई TDS लागू नहीं है - अनुसूचित जनजाति

_ द्वारा 22 सितंबर 2021 को ‘विश्व ऊर्जा भंडारण दिवस’ के अवसर पर एक आभासी वैश्विक सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा - इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायन्स (IESA)

____ सरकार ने 19 सितंबर 2021 से सरकारी सेवाओं को लोगों के दरवाजे तक ले जाने के लिए "सरकार तुमच्या दारी" पहल शुरू की - गोवा

_ राज्य के सिराराखोंग मिर्च और तामेंगलोंग संतरा को भौगोलिक सूचकांक (GI) टैग प्राप्त हुआ है - मणिपुर

भारत के वास्तुकला परिषद (COA) का गठन – वर्ष 1972

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) – स्थापना: 10 नवंबर 2003; मुख्यालय: मुंबई

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) – स्थापना: 12 अप्रैल 1988; मुख्यालय: मुंबई

कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) की स्थापना – वर्ष 1908

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) – स्थापना: 29 अगस्त 1997; मुख्यालय: नई दिल्ली

भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (STPI) – स्थापना: वर्ष 1991; मुख्यालय: नई दिल्ली

भारतीय सेना का गठन - 01 अप्रैल 1895

भारतीय नौसेना (IN) का गठन - 05 सितंबर 1612

भारतीय तटरक्षक (ICG) का गठन - 18 अगस्त 1978

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) की “लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2020” के अनुसार, वैश्विक स्तर पर स्तनधारियों, मछलियों, पक्षियों, सरीसृपों और उभयचरों की संख्या में वर्ष 1970 और वर्ष 2016 के बीच औसतन _ की गिरावट आयी है – 68 प्रतिशत
प्रमुख नदियां एवं उनकी सहायक नदियां
═══════════════════════


❀【गंगा】
1. गोमती 2. घाघरा 3. गंडक 4. कोसी 5. यमुना 6. सोन 7. रामगन्गा

❀【यमुना】
1. चंबल 2. सिंध 3. बेतवा 4. केन 5. टोंस 6. हिन्डन

❀【गोदावरी】
1. इंद्रावती 2. मंजिरा 3. बिन्दुसार 4. सरबरी 5. पेनगंगा 6.प्राणहिता

❀【कृष्णा】
1. तुंगभद्रा 2. घटप्रभा 3. मालाप्रभा 4. भीम 5. वेदावती 6. कोयना

❀【कावेरी】
1. काबिनी 2. हेमावती 3.सिम्शा 4. अर्कावती 5. भवानी

❀【नर्मदा】
1. अमरावती 2. भुखी 3. तवा 4. बंगेर

❀【सिंधु】
1. सतलुज 2. द्रास 3. जांस्कर 4. श्योक 5.गिल्गिट 6. सुरु

❀【ब्रह्मपुत्र】
1. दिबांग 2. लोहित 3. जिया भोरेली (कामेंग) 4. दिखौव 5. सुबानसिरी मानस

❀【दामोदर】
1. बराकर 2. कोनार

❀【रवि】
1. बुधिल 2. नई या धोना 3. सिउल 4. ऊझ

❀【महानंदी】
1. सिवनाथ 2. हसदेव 3. जोंक 4. मंड 5. इब 6. ओंग 7. तेल

❀【चम्बल】
1. बानस 2. कालि सिंध 3. शीप्रा 4. पार्बती 5. मेज
27 Sept

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने आरसीसी कंपनी की कमान पहली बार जिस महिला सैन्य कमांडर को सौंपी है- मेजर आइना

इंग्लैंड के जिस दिग्गज फुटबॉलर का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- जिमी ग्रीव्स

विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) जिस दिन मनाया जाता है-18 सितंबर

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन और आधार को लिंक कराने की समय सीमा को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-31 मार्च 2022

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद जो राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं- चरणजीत सिंह चन्नी

हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने जिस अभिनेता को हिन्दू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है- अनुपम खेर

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर जिसे नियुक्त किया गया है- अलका नांगिया अरोड़ा

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अध्ययन के मुताबिक, भारत जिस साल तक औद्योगिक ट्रांस फैट-फ्री बन जायेगा-2022

साल 2050 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक देश जो बन जाएगा- भारत

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 2021-22 में भारत की GDP वृद्धि के अपने पूर्वानुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-10 प्रतिशत

विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 सितंबर

विश्व गुलाब दिवस (World Rose day) जिस दिन मनाया जाता है-22 सितंबर

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर आ गया है-46

उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान हेतु जिसे रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार प्रदान किया गया है- गौतम अदाणी

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) जिस दिन मनाया जाता है-21 सितंबर
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर जिसे नियुक्त किया गया है- अलका नांगिया अरोड़ा

आईपीएल की किसी एक टीम के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज जो बन गए हैं- रोहित शर्मा

हाल ही में जिस राज्य के काजा में दुनिया के सबसे ऊँचे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया- हिमाचल प्रदेश

संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी के अनुसार, जिस देश में 16 मिलियन लोग “भुखमरी की ओर बढ़ रहे हैं”- यमन

केंद्र सरकार ने शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षण संस्थानों का पेटेंट शुल्क जितने प्रतिशत तक घटा दिया है-80 प्रतिशत

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय सेना के लिए जितने अर्जुन टैंक MK-1A का हैवी व्हीकल फैक्ट्री चेन्नई को इसका ऑर्डर दिया है-118

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जिसे राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है- अनिरुद्ध तिवारी

हाल ही जिस अभिनेता को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में ‘मानद कमांडर’ पद पर नियुक्त कर सम्मान दिया गया है- डेनियल क्रेग

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक जितने हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है- दो हजार अरब डॉलर

जो राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने वाला है- ओडिशा

हाल ही में जिस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लेनदेन को अवैध घोषित किया- चीन

हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में जितने नई प्रजातियाँ जोड़ी हैं-267

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) जिस दिन मनाया जाता है-27 सितंबर

टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जो बन गए हैं- विराट कोहली

जिस राज्य की सोजत मेहंदी को सरकार की ओर से जीआई टैग प्रदान किया गया है- राजस्थान

वायुसेना का नया उप प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- एयर मार्शल संदीप सिंह
विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) जिस दिन मनाया जाता है-28 सितंबर

भारत सरकार ने जिस तारीख को ड्रोन संचालन के लिए भारत के हवाई क्षेत्र का नक्शा जारी किया है-24 सितंबर 2021

 जिस यूरोपीय देश ने हाल ही में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित कर दिया है- स्विट्ज़रलैंड

संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 में देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी जिसको प्रदान की गयी है- पूर्णिमा तिवारी

आरबीआई ने नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर जिस निजी बैंक पर 2 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है- आरबीएल बैंक

गुजरात विधानसभा की पहली महिला स्पीकर जिसे नियुक्त किया गया है- निमाबेन आचार्य

इंग्लैंड के जिस ऑलराउंडर क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- मोईन अली

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जब तक के लिए पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है-01 जनवरी 2022 तक

इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के जिस फुटबॉलर का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- रोजर हंट

जिस राज्य सरकार ने राज्य में लगे गुटखा, पान मसाला पर लगे प्रतिबन्ध को सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है- हरियाणा

विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 सितंबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित जितने विशेष गुणों वाली फसल किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया-35
2025/07/06 21:14:56
Back to Top
HTML Embed Code: