Telegram Web Link
गांधी — धैर्य, सत्य और अहिंसा के प्रतीक।
शास्त्री — सादगी, ईमानदारी और कर्मनिष्ठा के आदर्श।
इन दोनों ने हमें दिखाया कि महानता पद से नहीं, बल्कि जीवन के आचरण से बनती है।
दोनों को नमन 🙏
439🙏122💯36😍11🤔10👍8😁3
586🙏140🏆22👍20🥰20🤩13😁6🎉6💯6
🔸 हिंदी व्याकरण महारथी टेस्ट सीरीज RBSE बोर्ड द्वारा कक्षा 9 से 12 तक पुस्तकों को समाहित करते हुए टेस्ट पेपर का निर्माण कार्य संपूर्ण व्याख्या सहित किया जा रहा है।
🔹 यह टेस्ट सीरीज राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा भर्तियों में पाठ्यक्रम को समाहित किया गया है।
▪️ यह टेस्ट सीरीज आगामी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी और Hight court चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक L-l &ll परीक्षा के लिए भी बेहद महत्त्वपूर्ण साबित होगी।
🖇️🖇️https://afako.courses.store/732811
130🙏23🏆12🔥5😁3🤓3👍2
Syllabus परिवर्तन की कोई सूचना नहीं है क्योंकि होता तो कब का हो जाता अब इतना टाइम नहीं बचा अब इसलिए जो है उसे ही मानकर तैयारी जारी रखें 🙏
👍31378
जयपुर पर्सनल बैच क्लास टाइम 4.15 pm टॉपिक बुद्धि
76👍7
मुझे हमेशा यह लगता है कि क्या पता मेरे एक उत्तर से किसी की ज़िंदगी बदल जाए। इसी सोच के कारण मैं हर बच्चे को जवाब देने की कोशिश करता हूँ। बहुत से लोग कहते हैं कि मुझे इतना सहज और हर समय उपलब्ध नहीं होना चाहिए, इससे मेरी वैल्यू कम हो जाती है।
लेकिन मैं ख़ुद कठिन परिस्थितियों से गुज़रा हूँ, इसलिए आज भी मेरे मन में यह भावना रहती है कि मुझे सबके लिए उपलब्ध रहना चाहिए। यद्यपि इससे मेरा समय ओर पर्सनल जिन्दगी में नुकसान होता है आप भी मैसेज तभी करे जब बेहद जरूरी हो
1.4K🙏190👍77💯63😍24🥰17🏆13🤩8😁6😇2
🔸 तृतीय श्रेणी अध्यापक मुख्य भर्ती परीक्षा सामाजिक अध्ययन ( SST ) वैदिकधारा टेस्ट सीरीज टॉपिक वाइज आज से प्रथम टेस्ट प्रारम्भ होने जा रहा हैं जिसमें लेवल 2 सामाजिक अध्ययन के विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण साबित होगी।
🔹 इस टेस्ट सीरीज की विशेषता:-
• इस टेस्ट सीरीज में विगत भर्तियों के प्रश्नों को समाहित किया गया हैं तथा टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज है जिसमें आपको कुल 20 टेस्ट शामिल हैं, जिनमें 16 शेड्यूल टेस्ट, 2 रिवीजन टेस्ट , 2 संपूर्ण पाठ्यक्रम टेस्ट शामिल हैं।
• इस टेस्ट सीरीज में RBSE बोर्ड की मूल पुस्तकों को समाहित करते हुए टेस्ट पेपर का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं।
• इस टेस्ट सीरीज में आपको प्रश्न संपूर्ण व्याख्या सहित मिलेंगे।
• इस टेस्ट सीरीज में आपको टेस्ट पीडीएफ प्रिंट का विकल्प भी दिया जा रहा है जिसे आप परीक्षा के समय टेस्ट प्रश्नों का अच्छी तरह से रिवीजन कर सकते हैं।
🖇️🖇️https://afako.courses.store/738630
207🙏34💯17😭12🏆9
advertisement_no_06-2025_1.pdf
1.4 MB
Dsssb new vacancy tgt
110🙏13🥰3
लेवल फर्स्ट टीचिंग मैथड सभी पुराने प्रश्न पत्र और उनकी शानदार व्याख्या बुक कल प्रेस में जाएगी बहुत बेहतरीन बनाने का प्रयास किया है इस कारण में देरी हो गई उम्मीद है सोमवार या मंगलवार को आपके हाथ में होगी 🙏
283🙏54👌7🥰6💯4
पिछले रविवार को शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र, अर्थ, प्रकृति वाले टॉपिक का अभ्यास मेरे द्वारा इस टेलीग्राम चैनल पर करवाया गया था। उम्मीद करता हूं कि आप सभी ने अपना मूल्यांकन ईमानदारी से किया होगा। और जहां आप से इस टॉपिक में गलती हुई है वहां आप सुधार करे।
“खुद के साथ की गई ईमानदारी आपको एक दिन सफल बना देगी..!!

• कल बाल विकास टॉपिक पर अभ्यास कराऊंगा क्या आप सभी तैयार हैं...💯
🍀 शिक्षा मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्नों पर आधारित Poll Quiz जो आपको वर्तमान परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद करेगी 🍀
हमारी थीम - "एक Exam एक बार"

🎯 5 अक्टूबर 2025 शाम 6 बजे तैयार रहे...
Quiz - बाल विकास टॉपिक की क्विज के लिए...➪ 𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐍𝐨𝐰 🖇️👇 https://www.tg-me.com/avnieducation_psycho
👍13276👌11😁5😭4🔥1💯1
आज जयपुर पर्सनल बैच क्लास संवेगात्मक बुद्धि, संवेगात्मक सामाजिक अधिगम और संवेगात्मक विकास
4 pm से
141👍17😁7
स्कूल व्याख्याता राजनीति विज्ञान विषय के परिणाम में सफल 6 विद्यार्थियों में से एक गोविंद भी...सबको चौंकाने वाले रिजल्ट में गोविंद ने कैसे पाई सफलता...? 🖇️👇
https://youtu.be/r_dBdhjlr64?si=TKgjU84Fj_ZwFaMD
333👍72🔥21💯15🎉12🙏8🥰6😍6😁4🤔1
तुम्हारे मन की स्थिति बिल्कुल स्वाभाविक है।
जिसे तुम डर, चिंता या नकारात्मक विचार कह रहे हो —
वह दरअसल तुम्हारे जीवित होने का प्रमाण है।
जो व्यक्ति अपने लक्ष्य के प्रति सच में जुड़ा होता है,
उसे ही डर महसूस होता है —
क्योंकि उसे फर्क पड़ता है कि वह असफल न हो। इसलिए आप यह मत सोचो कि हमेशा सकारात्मक विचार आएंगे नकारात्मकता आना लाज़मी है बस कुछ चीज ऐसी होती हैं जो करके हम इसे बाहर निकाल सकते हैं
आज से बस एक संकल्प लो —
“मैं डर से नहीं लड़ूँगा,
मैं उसे समझूँगा।
मैं अपने लक्ष्य के साथ शांत, स्पष्ट और निरंतर रहूँगा।”
923🙏124💯55👍42🥰24😁17🏆10😍9🔥8🤩4😭4
आज जयपुर पर्सनल बैच क्लास

• टॉपिक - शिक्षण अधिगम के नवाचार
• समय - 4:10 PM
141👍30😁9🤩9
Grade 3rd भर्ती परीक्षा 2025 आगामी 90 दिन की प्रभावी रणनीति...🎯🖇️👇👁️‍🗨️
https://youtu.be/UANh-UT8lAE?si=il9d0HiuWUvG5tk_

✍️ Dr. Dheer Singh Dhabhai
210🙏31😍4🏆4
2025/10/21 17:32:44
Back to Top
HTML Embed Code: