Telegram Web Link
एक समय के बाद लगता है
कोई हो जो सिर्फ मेरा हो,

कितना भी व्यस्त हो पर
मेरे लिए हर समय मौजूद हो,

मैं उसकी जान हूं
और वो मुझ पर मरे
बेइंतहा मोहब्बत करे,

कोई तो अपना हो
जिसे पूरे दिन का हाल सुनाया जाए
जिसके कंधे पर सर रखकर
हर दर्द भुलाया जाए

इस दुनियां में कोई तो सच्चा हमसफ़र हो
जो सिर्फ हमारा हो .....!! 🥀🖤🤍
2🔥2👍1
तुम्हें पाने का मोह त्याग चुके हैं हम,

और रही बात प्रेम की,
वो हमेश रहेगा तुमसे....,!!❤️❣️
3🔥1
प्रेम हमेशा मनुष्य के चरित्र को ऊपर उठाता है,
यह उसे कभी नीचा नहीं करता, बशर्ते प्रेम प्रेम ही हो..❤️🌻
👍31🔥1
"इस बार मुलाक़ात अधूरी रही,
अगले जन्म मोहब्बत मुकम्मल करना..." 🥹❤️
🕊2👍1😘1
वो हुस्न है इतराएगा
तू आशिक है नखरे उठायेगा

उसकी कश्मकश में
एक दिन तू भी उलझ कर रह जायेगा

ये इश्क है,ऐ दिल
उसकी गुजारिश और आरजू में
तेरा वक्त गुजर जायेगा....!! ❤️🥀
2😍1
बेवफाई भी अगर शालीनता और सम्मान के साथ हो, तो शायद दिल को उतना दर्द न हो। लेकिन जब किसी की उम्मीदें, भरोसा और प्रेम बेरहमी से तोड़ा जाता है, तो वो घाव कहीं ज्यादा गहरे होते हैं।


"कुछ इस अदा से तोड़ा मेरा दिल उसने,
कि मुझे खुद अपनी बेवकूफी पर प्यार आ गया!"

कभी-कभी लोग जाते वक्त इतना कुछ तोड़ जाते हैं कि इंसान खुद को समेटने में ही उम्र बिता देता है। लेकिन शायद यही जिंदगी है—कभी मीठी, कभी कड़वी, और कभी एक अधूरी ग़ज़ल की तरह! 💔
🥰2😢21👍1💔1
जो कहा नहीं जा सका
वो रह गया मन में ।

पर जो कहा गया
और सुना नहीं किसी ने
वो सब कहां गया होगा ???
👍4🥰2
“चैन भी तुमसे और
बेचैन भी तुम ही करते हो......."""🥀
😘32
अब नही मिलेंगे कैड़ल हुए लोगो की भीड़...
क्योंकी सौरभ, अंकित, सुभाष ये सब पुरुष थे ।। 🩶🌼
👍2🥰1
जो भी उसे देखता हैं, हंसता-हंसता रो देता हैं।
खैर ! उसे इश्क़ हुआ था, पागल होने से पहले।।
👍31
Kuch jada hi
Related ho gya ☹️
2👍1
जब तुम मोहब्बत करने की बात गत करते करते हो हो
सर से लेकर पैर तक गद्दार लगते हो l 💔🩶
🔥2👍1
Flowers make my soul the happiest.💜
😘2
इस बार आईपीएल मे कौनसी
टीम को सपोर्ट कर रहे हो😁
🔥1🥰1👏1
मेरी आंखों में झांकने से पहले
जरा सोच लीजिए ऐ हुजूर,


जो हमने पलकें झुका लीं
तो क़यामत होगी.....। ❤️🙈
😍3🔥21
लफ़्ज़ों से क्या मुकाबला नजरों के बार का ,

असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का।❤️🥀
3🔥1😘1
पहले सी गर्मजोशी न बातों में वो ख़ुलूश,,
तुम देखते ही देखते कितना बदल गई...!!
🔥3👍2
मसला ये नहीं कि वो मशरूफ रहते हैं

मसला ये है कि उन्हें हम याद तक नहीं आते!!🖤
3🥰2😢2👍1😍1
प्रेम में जो राधा, रुक्मणि नहीं बन पाती....

वो मीरा बनकर अपने कृष्ण की पुजारन
       बन जाती है......!! 🥀
🔥42💯2🥰1
मेरे होठों पर लफ्ज़ भी अब
तेरी तलब लेकर आते हैं...

तेरे ज़िक्र से महकते हैं
तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।।❤️
2❤‍🔥1👍1🥰1
2025/07/14 21:03:39
Back to Top
HTML Embed Code: