Telegram Web Link
Taste kaisa hai btao
🙂
🥰2🤣1
थक चुके कंधे ज़िम्मेदारीयों को उठाते हुए फलाने
तुम्हारे कंधो पर सर रखकर मुस्कुराना चाहती हूं..❤️🌸
😍3👍2
बचपन से जवानी तक सब कुछ खोते ही आए हैं
जाओ तुम भी नहीं मिली तो अब शिकायत कैसी.💔🥲
👍3😢2😍2
प्रेम में सब कुछ त्यागने वाले अंत में
प्रेम ही त्याग देते हैं

वो जिनके लिए रातें जागी थीं सारी,
वो सपनों से भी अब रूठे नज़र आते हैं।

जिस दिल ने उन्हें खुदा बना डाला,
उसी दिल को वो बेवफ़ा कह जाते हैं।

हमने हर साँस में बसाया जिन्हें,
वो हमारी ही साँसों से दूर हो जाते हैं।

बिना कहे ही सब कुछ दे दिया हमने,
और वो हमें "कुछ भी नहीं" कह जाते हैं।

जिन आँखों में बसते थे सारे जहाँ,
आज उन आँखों से पराया बन जाते हैं।

हर मोड़ पे बस उनकी यादें हैं
जो आज भी दिल को रुला जाते हैं...🖤
👍3🔥1🥰1
अब हम जब भी आएंगे,
बस याद ही आएंगे।
तेरे ख्वाब में रातों को,
आह बनके छाएंगे।

जिस मोड़ पे छोड़ा था,
वहीं लौट भी ना पाएंगे।
तेरे दिल की वीरानी में,
ख़ामोशी सा गाएंगे।

हर बात अधूरी होगी,
हर सांस में दूरी होगी,
तेरे अश्क जो बह जाएंगे,
हम ही बन के आएंगे।

तन्हा जो सवेरे होंगे,
सारे ज़ख़्म गहरे होंगे,
हम फिर भी मुस्काएंगे,
बस दर्द ही लुटाएंगे।

🥀🖤
1🥰1😍1
पसंदीदा शख्स भी अब, सिर्फ

दिल रखने के लिए बात करता है....!!🥀
😢4👍21
😍😍😘😘

तेरी यादों के साएं में ,
दिल को बैठना अच्छा लगता है .....
की दिल को तेरे साएं से ,
उलझाना अच्छा लगता है ....
नींद में भी तेरा ही होश हो ,
इस तरह होश में रहना अच्छा लगता है .....

दिन के उजालों में ,
तेरे साएं को देखना अच्छा लगता है ....
रातों में तेरी बातें ,
इन तारों से करना अच्छा लगता है ....
मुझे पता है !
मेरा तुझमें ऐसे खोना ,
तेरे दिल को अच्छा लगता है.....

तुमसे लड़ना !
तो तुम्हारा मनाना अच्छा लगता है ....
अपनी जान से ज्यादा ,
तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है ....

तुम्हारे एहसास में !
मेरे एक एहसास को संजोना ,
अब बस इस दिल को ये अच्छा लगता है ....
तुम्हारी यादों के दामन से लिपटा रहना ,
अब दिल को मेरे अच्छा लगता है.....

इस दिल को तेरे दिल की पहेलियां ,
अब बुझना अच्छा लगता है.....
तुम बस सांस लो मुझमें ,
मुझे तेरी उन सांसों में उतरना अच्छा लगता है ....
गुज़रे हर लम्हा तेरी यादों के संग ,
अब मुझे तेरी यादों में जीना अच्छा लगता है .....

🖊️
5👍11
लड़कियां पैर में काला धागा इसलिए पहनती हैं...✋🏻😳
ताकि अंदर की चुड़ैल बाहर ना निकल सके......!!!☝🏻🙄🙄😒😆😆🤭😝😝😂😅😅😅 हास्य व्यंग अप्रैल हैं
4👍2🥰1😍1🤣1
इस बात का भ्रम मैं नहीं पालता की...

मेरे बिना कही भी कुछ भी रुकेगा !😊♥️
😍4👍3
*बदला लेने की जरूरत नहीं.. जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा.. बस वक्त आने दो*
👍3🔥2😘1
दर्द छुपाते छुपाते टूट सा गया हूं,
अब ये खुश रहने का नाटक नहीं हो रहा मुझसे..!!😢💔
😢3💔1
बहुत मासूम थी वो

उसको सरसठ, अरसठ, उनहतर समझ नहीं आता था 🤣🤣🤣
🤣4👍2🔥1
बहुत रोई हुईं लगती हैं आँखें तुम्हारी...

छुपाने की खातिर ज़रा काजल लगा लो !♥️
4😢2
जब बात खुद्दारी पर आए तो यारी,
और रिश्तेदारी दोनो छोड़ देनी चाहिए...
🥰5👍3😢1
यूं बेवजह नहीं त्यागा मैंने दुनिया का मोह ,
मेंरे किस्से का हर किरदार ही गद्दार निकला..!
💯53🤣1😘1
एक तसल्ली है कि मैं थक गया हूं मुझे घर जाना है....

और एक दर्द है कि मुझे घर में सुकून नहीं मिलता ...!!✍🏻🥀
🔥5👍3
मैं ना समझ ही सही पर मैं वह तारा हूं
जो एक ख्वाहिश के लिए सो बार टूट जाऊं
8👏1
मैं तेरे अंत पे निकला तो कुछ भी कर जाऊंगा..

देवता साथ न आए तो मैं राक्षसों से मिल जाऊंगा..
🔥3🥰1😍1
उधार मांगा था मैंने उसकी आँखों का काजल

शर्त उसने भी रख दी, शायरी हमारी आँखों पर ही हो ।।😊♥️
😘4👍1
.. हां माना आगे बढ़ना हक है, सभी का
मगर,,,,,

ऐसे शख़्स को पीछे छोड़ कर कतई नहीं,
जो इंतज़ार में तुम्हारे तभी वही खड़ा रहा,
जब सारी दुनिया उससे आगे निकल रही
थी...!🫀🥀

#...✍️
2👍1😍1
2025/07/13 16:36:43
Back to Top
HTML Embed Code: