थक चुके कंधे ज़िम्मेदारीयों को उठाते हुए फलाने
तुम्हारे कंधो पर सर रखकर मुस्कुराना चाहती हूं..❤️🌸
तुम्हारे कंधो पर सर रखकर मुस्कुराना चाहती हूं..❤️🌸
😍3👍2
प्रेम में सब कुछ त्यागने वाले अंत में
प्रेम ही त्याग देते हैं
वो जिनके लिए रातें जागी थीं सारी,
वो सपनों से भी अब रूठे नज़र आते हैं।
जिस दिल ने उन्हें खुदा बना डाला,
उसी दिल को वो बेवफ़ा कह जाते हैं।
हमने हर साँस में बसाया जिन्हें,
वो हमारी ही साँसों से दूर हो जाते हैं।
बिना कहे ही सब कुछ दे दिया हमने,
और वो हमें "कुछ भी नहीं" कह जाते हैं।
जिन आँखों में बसते थे सारे जहाँ,
आज उन आँखों से पराया बन जाते हैं।
हर मोड़ पे बस उनकी यादें हैं
जो आज भी दिल को रुला जाते हैं...🖤✨
प्रेम ही त्याग देते हैं
वो जिनके लिए रातें जागी थीं सारी,
वो सपनों से भी अब रूठे नज़र आते हैं।
जिस दिल ने उन्हें खुदा बना डाला,
उसी दिल को वो बेवफ़ा कह जाते हैं।
हमने हर साँस में बसाया जिन्हें,
वो हमारी ही साँसों से दूर हो जाते हैं।
बिना कहे ही सब कुछ दे दिया हमने,
और वो हमें "कुछ भी नहीं" कह जाते हैं।
जिन आँखों में बसते थे सारे जहाँ,
आज उन आँखों से पराया बन जाते हैं।
हर मोड़ पे बस उनकी यादें हैं
जो आज भी दिल को रुला जाते हैं...🖤✨
👍3🔥1🥰1
अब हम जब भी आएंगे,
बस याद ही आएंगे।
तेरे ख्वाब में रातों को,
आह बनके छाएंगे।
जिस मोड़ पे छोड़ा था,
वहीं लौट भी ना पाएंगे।
तेरे दिल की वीरानी में,
ख़ामोशी सा गाएंगे।
हर बात अधूरी होगी,
हर सांस में दूरी होगी,
तेरे अश्क जो बह जाएंगे,
हम ही बन के आएंगे।
तन्हा जो सवेरे होंगे,
सारे ज़ख़्म गहरे होंगे,
हम फिर भी मुस्काएंगे,
बस दर्द ही लुटाएंगे।
🥀✨🖤
बस याद ही आएंगे।
तेरे ख्वाब में रातों को,
आह बनके छाएंगे।
जिस मोड़ पे छोड़ा था,
वहीं लौट भी ना पाएंगे।
तेरे दिल की वीरानी में,
ख़ामोशी सा गाएंगे।
हर बात अधूरी होगी,
हर सांस में दूरी होगी,
तेरे अश्क जो बह जाएंगे,
हम ही बन के आएंगे।
तन्हा जो सवेरे होंगे,
सारे ज़ख़्म गहरे होंगे,
हम फिर भी मुस्काएंगे,
बस दर्द ही लुटाएंगे।
🥀✨🖤
❤1🥰1😍1
😍😍😘😘
तेरी यादों के साएं में ,
दिल को बैठना अच्छा लगता है .....
की दिल को तेरे साएं से ,
उलझाना अच्छा लगता है ....
नींद में भी तेरा ही होश हो ,
इस तरह होश में रहना अच्छा लगता है .....
दिन के उजालों में ,
तेरे साएं को देखना अच्छा लगता है ....
रातों में तेरी बातें ,
इन तारों से करना अच्छा लगता है ....
मुझे पता है !
मेरा तुझमें ऐसे खोना ,
तेरे दिल को अच्छा लगता है.....
तुमसे लड़ना !
तो तुम्हारा मनाना अच्छा लगता है ....
अपनी जान से ज्यादा ,
तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है ....
तुम्हारे एहसास में !
मेरे एक एहसास को संजोना ,
अब बस इस दिल को ये अच्छा लगता है ....
तुम्हारी यादों के दामन से लिपटा रहना ,
अब दिल को मेरे अच्छा लगता है.....
इस दिल को तेरे दिल की पहेलियां ,
अब बुझना अच्छा लगता है.....
तुम बस सांस लो मुझमें ,
मुझे तेरी उन सांसों में उतरना अच्छा लगता है ....
गुज़रे हर लम्हा तेरी यादों के संग ,
अब मुझे तेरी यादों में जीना अच्छा लगता है .....
🖊️
तेरी यादों के साएं में ,
दिल को बैठना अच्छा लगता है .....
की दिल को तेरे साएं से ,
उलझाना अच्छा लगता है ....
नींद में भी तेरा ही होश हो ,
इस तरह होश में रहना अच्छा लगता है .....
दिन के उजालों में ,
तेरे साएं को देखना अच्छा लगता है ....
रातों में तेरी बातें ,
इन तारों से करना अच्छा लगता है ....
मुझे पता है !
मेरा तुझमें ऐसे खोना ,
तेरे दिल को अच्छा लगता है.....
तुमसे लड़ना !
तो तुम्हारा मनाना अच्छा लगता है ....
अपनी जान से ज्यादा ,
तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है ....
तुम्हारे एहसास में !
मेरे एक एहसास को संजोना ,
अब बस इस दिल को ये अच्छा लगता है ....
तुम्हारी यादों के दामन से लिपटा रहना ,
अब दिल को मेरे अच्छा लगता है.....
इस दिल को तेरे दिल की पहेलियां ,
अब बुझना अच्छा लगता है.....
तुम बस सांस लो मुझमें ,
मुझे तेरी उन सांसों में उतरना अच्छा लगता है ....
गुज़रे हर लम्हा तेरी यादों के संग ,
अब मुझे तेरी यादों में जीना अच्छा लगता है .....
🖊️
❤5👍1⚡1
*बदला लेने की जरूरत नहीं.. जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा.. बस वक्त आने दो*
👍3🔥2😘1
जब बात खुद्दारी पर आए तो यारी,
और रिश्तेदारी दोनो छोड़ देनी चाहिए...
और रिश्तेदारी दोनो छोड़ देनी चाहिए...
🥰5👍3😢1