Telegram Web Link
इंतजार उसी का करना ,,

जिसे आप के हर लम्हे की कीमत पता हो ...!! 💔🥀
2❤‍🔥1🕊1🔥1👌1💔1
#हंसना आता हैं मुझे, मुझसे ग़मो की बात नहीं होती..
हंसना आता हैं मुझे, मुझसे ग़मो की बात नहीं होती।।१।
मेरी बातों में मजाक होता है मेरी हर बात मजाक नहीं होती।।२।।✌️👍
22
समय रहते कद्र कर लिया करो,

हर बार लौटकर आने वाला...
कभी कभी लौटकर नहीं आता।।

💔🥀
4🔥3
तरसोगे एक दिन तुम यह सोचकर

                  कि वो .....

अपनी न थी,पर प्यार अपनो से ज़्यादा
                  किया था ।।🖤🥀
😘42👍1🔥1
ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं

अब तो ख़ुद अपने ख़ून ने भी साफ़ कह दिया
मैं आप का रहूँगा मगर 'उम्र भर नहीं

आ ही गए हैं ख़्वाब तो फिर जाएँगे कहाँ
आँखों से आगे उन की कोई रहगुज़र नहीं

कितना जिएँ कहाँ से जिएँ और किस लिए
ये इख़्तियार हम पे है तक़दीर पर नहीं

माज़ी की राख उलटीं तो चिंगारियाँ मिलीं
बे-शक किसी को चाहो मगर इस क़दर नहीं
🔥2😘2💯1
यह खुली खुली सी ज़ुल्फ़ें इन्हें लाख तुम संवारो
मेरे हाथ से संवरती तो कुछ और बात होती

मुझे अपनी ज़िंदगी का कोई ग़म नहीं है लेकिन
तेरे दर पे जाँ निकलती तो कुछ और बात होती..!!
🔥2👍1
पुरुषों ने समर्पित किए अपने आंसू जिन स्त्रियों को,
उन स्त्रियों ने पुरुषों को धोखे के सिवा और कुछ नहीं दिया..
______🥀🥀🥀
🔥3😢3👍2😘1
ख़ामोशी और कुछ दबे से अल्फ़ाज़, लबों से निकलने को है, पर ना कोई कुछ कहने और सुनने को है।।
😍2🔥1
जिसने अपना बुरा वक्त अकेले
काटा हो, उसे जिंदगी मे किसी के आने या चले
जाने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है ।।
👍3🔥1
पैसों की तंगी से, लोग सिर्फ पढ़ाई छोड़ते हैं,
दारू बीड़ी सिगरेट तो कर्ज लेकर भी पिया जाता है...
😘3
ना देखो.. कि अदाएँ.. गजब कितनी है.

आँखे पढो... इन्हें तेरी... तलब कितनी है....
😍2👍1
अगर कोई आप से उम्मीद रखता हैं तो ये उसकी मजबूरी नहीं,

बल्कि आप के साथ लगाव और बिश्वास हैं.... ❤️‍🩹🥀
🔥2😘1
किसी ने धूल क्या फेंकी आंखों में..👁️

कमबख्त पहले से बेहतर दिखने लगा...🥲💯
3🔥1
हजारों मिलेंगे ज़िंदगी की इस भीड़ में जाओ,

हमसे बेहतर मिले तो अपनी किस्मत पर नाज करना...❤️‍🩹
😍3💯2💔1
साथ उसी का चुनो जिसके साथ सुकून मिले,

वरना लोग ज़िंदगी तो काट लेते हैं किन्तु जी नहीं पाते..❤️‍🩹
🔥2😍2
एक वादा किया था उसने ,
हर दिन बात करने का ....

पर जिस दिन ये वादा किया
उसी दिन से बात करना ही छोड़ दिया !!

💔🥀
🥰2😢1💔1
कोई अपना नहीं होता,

ये बात रात में अच्छे से महसूस होती है..❤️‍🩹
🥰2😢1😘1
मेरे दोस्तों के बीच तेरी बातें मशहूर हैं।
ना जाने क्यों तू मुझ से इतनी दूर है।

तेरी बातों में ही मेरा दिल का सुकून है।
बस तू एक बार हाँ कर दे फिर मुझे सब कुछ मंजूर है।
🥰21
मेरी आंखों में बस इतनी सी शिकायत का मंज़र है..

कि मेरे हिस्से का इश्क़ तू मुझे लौटाता नहीं है....
😍3👍1🕊1
यदि कोई तुम्हारे प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो,
तो तुम प्रयत्न करना कि.....
इसका उसे कभी पछतावा ना हो....
😘2💯1
2025/07/08 23:05:25
Back to Top
HTML Embed Code: