Telegram Web Link
तुम रक्षक काहू को डरना 🇮🇳
S-400 सिस्टम 400 KM की दूरी से टारगेट को मार गिराता है।
🥀खेल तो सारे दिमाग के थे..💔

😔हम बेवक़ूफ़ खा-म-खा दिल लगा बैठे.🥀
हां तो क्या कह रहे थे कि गलती मेरी है 🙄
अबे जब मै तुम्हारी हूं तो गलती भी तुम्हारी ही हुई न....
बिना दिमाग पर जोर दिए समझते नहीं हैं साहब 😊🙈
महकता रहेगा मेरा प्रेम
सदैव तुम्हारे मन के भीतर.….

तुम्हारे ना चाहने पर भी
हम तुम्हें याद आते रहेंगे.....!!🥀
हमने बोलकर भी देख लिया और
चुप रहकर भी देख लिया

दोनों ही हालातों में उसे कोई फर्क नहीं
                  पड़ता......🖤🥀
इतना प्यार करने के बाद भी
जिसे मेरा प्यार समझ नहीं आया

तो उसे मेरी खामोशी क्या ही
     समझ आएगी.....!🥀🖤
सुखद है... कहना
"अलविदा"

यदि उस क्षण
पलकों पर उपस्थित
हो.... वो अंतिम अश्रु
जो साक्षी हो सके
जीवन के अंतिम दर्द का
.......
अब तो तेरा इश्क भूल जाएं तो बेहतर है ।
तू अब लौट कर ना ही आए तो बेहतर है ।।

ज़िन्दगी अब ज़िन्दगी ना रही मगर क्या कहें ।
तेरे साथ जितनी गुजारी उससे तो बेहतर है ।।

तुम कह गए थे खुश रहना मेरे बाद मगर ।
इस तरह की खुशी से तो गम बेहतर है ।।

मुझे छोड़ कर चुना तुमने किसी और को ।
चलो मान लिया तुम्हारे लिए वो बेहतर है ।।

बेशक रुलाती है मगर बेवफ़ा तो नही है ।
तुम्हारे चले जाने से तो तुम्हारी यादें बेहतर हैं ।।....🥀💔
गलत कौन था पता नहीं

पर खोया सब कुछ मैंने ही।।💔🥺
माँ ही प्रथम गुरु होती है।
जननी प्रथमं गुरुः।
The mother is the first teacher.
.
#mothersday #mother #maa #quotes #sanskrit #quote #hindu #sanatandharma #sanatan #quote #india #life #सनातनी #संस्कृत #हिंदू
कभी शब्दों में तलाश ना करना वज़ूद मेरा
में उतना लिख नहीं पाता जितना महसूस करता हूँ …
मै तब भी तेरा रहूंगा, जब मै नहीं रहूंगा...l ❤️🌻
मैने उससे मोहब्बत नहीं की थी
उसने करवाई थी
एक एक दिन, एक एक पल लगे थे
उसपे यकीन करने में
एक एक धड़कन लग गई थी खुद को समझने में
वो मेरी हर बात का ख्याल रखता था
मेरी हर हंसी हर आंसू का हिसाब रखता था
मुझे महज पाने के लिए , इतना प्यार दिया उसने
की जिस पल उससे मोहब्बत हुई मुझे , मै उसके पीछे पागल सी हो गई,अब देखती हूं उसे कि वक्त के साथ कैसे वो बदल गया, न जाने पहले से ऐसा था या अब कोई और भा गया , मुझे नही करनी थी किसी से मोहब्बत , मुझे नही चाहिए था दर्द जिन्दगी में, पर उसे देख कर सब भूल गई ❤️🥀
तू वफ़ा की किताब में था ही नहीं,
हम ही हर पन्ना तुझे समझते रहे।
दिल जलाते रहे तेरी यादों में हम,
और तू गैरों के साथ हँसते रहे।

तेरे झूठ पे भी ऐतबार किया,
हर धोखे को प्यार समझ बैठे।
तू खेलता रहा जज़्बातों से,
हम तुझे अपना संसार समझ बैठे।

अब न शिकवा है, न कोई मलाल,
बस सबक बन गई है तेरी कहानी।
जिसे समझा था मुक़द्दर अपना,
वो निकला सिर्फ़ एक पुरानी निशानी।🥀
मेरा अगला सफर अब धूप में ही सही,,

पर अब तेरी छांव में मुझे लौटके नहीं आना।

🥀🖤
तुम सोचते हो मैं मज़ाक में जी रही हूँ,
मैं हर लम्हे को जैसे ज़हर पी रही हूँ।

तेरी याद की वो राख अब तक सुलगती है,
जो बुझ गई आँखें, वही रात जगती है।
मैं तो मुस्कुरा दूँगी, तुम ना सह पाओगे,
ये दर्द वो है जो लफ्ज़ों में ना आ पाए।

इस दिल की तन्हाई को मत आज़माओ,
कभी खुद पर बीते तो पूछना मुझसे 'क्यों' रो पड़ोगे।,,,,,😥🖤
घर कहीं
नौकरी कहीं
अपने कहीं
सपने कहीं...
जिसको तुम चाहो वो मोहब्बत ...!
और जो तुमको चाहे उसका क्या...
जिसके लिए तुम रोए वो मोहब्बत...!
और जो तुम्हारे लिए रोए उसका क्या...
जिसके लिए तुम तड़पे वो मोहब्बत...!
और जो तुम्हारे लिए तड़पे उसका क्या...
जिसको तुमने चाहा वो तुम्हें मिले...!
और जिसको तुम ना मिले उसका क्या..
मिलने की तरह मुझसे
  वो पल भर नहीं मिला कभी
दिल उससे जा मिला ...
जिससे मुक़द्दर कभी नहीं मिला....🖤🥀
2025/07/05 20:00:52
Back to Top
HTML Embed Code: