Telegram Web Link
वो कुछ न कह कर बहुत कुछ कर गया

मैं बहुत कुछ कह कर कुछ न कर पाई
🤓👍
तेरी यादों में बसती है
        मेरी हर एक धड़कन

तेरे बिना ये दिल
       हर पल तड़पता है......,,❤️
अब मैं इस भ्रम में नहीं रहती.....
       कि अब तुम मेरे बिना बेचैन रहते होगे

मैंने देखी है तस्वीर तुम्हारी
        हंसते हुए, किसी और के साथ...!!🥀
चांद, सितारे, फूल, परिंदे, शाम, सवेरा एक तरफ
सारी दुनिया तेरा मुखड़ा तेरा चेहरा एक तरफ
तू लड़कर भी सो जाए तब भी तेरा माथा चूमूं मैं
तुझसे मुहब्बत एक तरफ है तुझसे झगड़ा एक तरफ
जिस शह पर उंगली रख दे तुझको को वो दिलवानी है
तेरी खुशियां सब से अव्वल सस्ता मंहगा एक तरफ
तुमने सारी दुनिया मांगी मैंने बाद तुमको मांगा है
तेरे सपने एक तरफ है और मेरा सपना एक तरफ
ज़ख्मों पर मरहम लगवाओ लेकिन तुम्हारे हाथों से
चारासाज़ी एक तरफ है तेरा छूना एक तरफ
सारी दुनिया जो भी बोले सब कुछ शोर शराबा है
सब का कहना एक तरफ है तुम्हारा कहना एक तरफ
सारी ख्वाहिशें तुम पर आकर खत्म हो जाती है,,

तुम मिल जाओ तो मैं दोनों ज़हां की खुशियां छोड़ दूं.....!!❤️💖
इस को गुरूर मान लें,, या फ़िर अदाएं नाज़
जो गुफ्तगू के सारे सलीक़े बदल गए

जिस दिन उसे बताया के वो सब से ख़ास है
उस दिन से उस के तौर तरीक़े बदल गए..!!
सोच रही थी जब बात किसी से
सोच के और संभल के करनी है

तो मैं समझती हूं कि फिर
    बात ही क्यों करनी है.....
तुम्हारे ignore करने पर भी सिर्फ़ तुम्हारी तरफ़ देखूं,

इस ज़माने में भी इतना बेशर्म वाला इश्क़ है तुमसे....।
शहर के चकाचौंध में वो बात कहाँ
जो गाँव की गांव और खुले आसमान में है...❤️🦚
दुनिया में सम्बन्ध "वैध" "अवैध" हो सकते हैं
मगर प्रेम "नहीं" प्रेम हमेशा ही "वैध" होता हैं...❤️🌻
कितना कुछ लिखते हो तुम
हो सके तो मुझ पर भी कुछ लिखना
मेरी दोस्ती न सही,मेरी नाराज़गी लिखना
मेरी हंसी न सही,उदासी ही लिखना
मेरे आँसू न सही वीरान सी आँखों पर लिखना
मेरी मनुहार न सही मेरा रूठ जाना लिखना
तुम चाहो तो सबकुछ झूठ लिखना
पर मेरे अहसास का एक एक पल सच लिखना.!
एक शहर
रात को
तुम्हारे नाम की
थपकियां देने पर ही सोता है।

एक शहर है
जो
कभी अचानक तुम्हें
याद कर रो देता है।।
सुर्ख़ लब मदहोश नज़रे और यें कानो क़े झुमके,
इतने कम फासलों पर तो मयखाने भी नही होते..❤️🌻
मेरी स्माइल पर ना जाना मुर्शद..
मैं खुद को बर्बाद किए बैठी हुं..
बड़े अच्छे लगते हैं
ये धरती, ये नदिया, ये रैना,
और ?
और ...तुम
गुरूर किया करो खुद पर, क्योंकि

तुम उसकी पसंद हो जिसे हर कोई पसंद नहीं आता........,❤️💖
💔एक ही ठोकर में ऐसे बर्बाद हुआ दिल..!🥀

🥀जैसे हंसता खेलता बच्चा यतीम हो जाए..!💯
हसरत , हसरत ही रह जाए तो बेहतर है

चांद अगर हासिल हो जाए तो उसमें दाग नजर आने लगते है..
😒💐
सोच रही हूँ आज फिर वही बात लिख दूँ
तेरे नाम के आगे अपना पूरा नाम लिख दूँ

क़िस्मत बदल दूँ पल में मैं कोई भगवान तो नहीं
पर दिल के मंदिर में तुझको ही भगवान लिख दूँ

ऐसा तो नहीं की तुझसा खूबसूरत कोई और ना जहाँ में
पर तू ही मेरा जहाँ ये सरेआम लिख दूँ

तेरे ख़याल अक्सर मुझे सोने नहीं देते
मैं हर ज़िक्र में तेरा ख़याल लिख दूँ

तेरा दूर जाना हमको खा ही गया भीतर से
मैं हक़ में अपने तेरा इंतज़ार लिख दूँ

तेरे नाम के आगे अपना पूरा नाम लिख दूँ....



.........#sirftum😘😍❤️
चांद जब होता है
उदास
कुछ रूठा हुआ सा..
रात से
तो अमावस की ओट ले
छुप जाता है ।
होता है आस पास ही
पर रात को कितना सताता है ।

रात उदास है
वो ये कैसे बताए
चांद को___!!!
2025/07/04 04:17:36
Back to Top
HTML Embed Code: