चांद, सितारे, फूल, परिंदे, शाम, सवेरा एक तरफ
सारी दुनिया तेरा मुखड़ा तेरा चेहरा एक तरफ
तू लड़कर भी सो जाए तब भी तेरा माथा चूमूं मैं
तुझसे मुहब्बत एक तरफ है तुझसे झगड़ा एक तरफ
जिस शह पर उंगली रख दे तुझको को वो दिलवानी है
तेरी खुशियां सब से अव्वल सस्ता मंहगा एक तरफ
तुमने सारी दुनिया मांगी मैंने बाद तुमको मांगा है
तेरे सपने एक तरफ है और मेरा सपना एक तरफ
ज़ख्मों पर मरहम लगवाओ लेकिन तुम्हारे हाथों से
चारासाज़ी एक तरफ है तेरा छूना एक तरफ
सारी दुनिया जो भी बोले सब कुछ शोर शराबा है
सब का कहना एक तरफ है तुम्हारा कहना एक तरफ
सारी दुनिया तेरा मुखड़ा तेरा चेहरा एक तरफ
तू लड़कर भी सो जाए तब भी तेरा माथा चूमूं मैं
तुझसे मुहब्बत एक तरफ है तुझसे झगड़ा एक तरफ
जिस शह पर उंगली रख दे तुझको को वो दिलवानी है
तेरी खुशियां सब से अव्वल सस्ता मंहगा एक तरफ
तुमने सारी दुनिया मांगी मैंने बाद तुमको मांगा है
तेरे सपने एक तरफ है और मेरा सपना एक तरफ
ज़ख्मों पर मरहम लगवाओ लेकिन तुम्हारे हाथों से
चारासाज़ी एक तरफ है तेरा छूना एक तरफ
सारी दुनिया जो भी बोले सब कुछ शोर शराबा है
सब का कहना एक तरफ है तुम्हारा कहना एक तरफ
कितना कुछ लिखते हो तुम
हो सके तो मुझ पर भी कुछ लिखना
मेरी दोस्ती न सही,मेरी नाराज़गी लिखना
मेरी हंसी न सही,उदासी ही लिखना
मेरे आँसू न सही वीरान सी आँखों पर लिखना
मेरी मनुहार न सही मेरा रूठ जाना लिखना
तुम चाहो तो सबकुछ झूठ लिखना
पर मेरे अहसास का एक एक पल सच लिखना.!
हो सके तो मुझ पर भी कुछ लिखना
मेरी दोस्ती न सही,मेरी नाराज़गी लिखना
मेरी हंसी न सही,उदासी ही लिखना
मेरे आँसू न सही वीरान सी आँखों पर लिखना
मेरी मनुहार न सही मेरा रूठ जाना लिखना
तुम चाहो तो सबकुछ झूठ लिखना
पर मेरे अहसास का एक एक पल सच लिखना.!
💔एक ही ठोकर में ऐसे बर्बाद हुआ दिल..!🥀
🥀जैसे हंसता खेलता बच्चा यतीम हो जाए..!💯
🥀जैसे हंसता खेलता बच्चा यतीम हो जाए..!💯
सोच रही हूँ आज फिर वही बात लिख दूँ
तेरे नाम के आगे अपना पूरा नाम लिख दूँ
क़िस्मत बदल दूँ पल में मैं कोई भगवान तो नहीं
पर दिल के मंदिर में तुझको ही भगवान लिख दूँ
ऐसा तो नहीं की तुझसा खूबसूरत कोई और ना जहाँ में
पर तू ही मेरा जहाँ ये सरेआम लिख दूँ
तेरे ख़याल अक्सर मुझे सोने नहीं देते
मैं हर ज़िक्र में तेरा ख़याल लिख दूँ
तेरा दूर जाना हमको खा ही गया भीतर से
मैं हक़ में अपने तेरा इंतज़ार लिख दूँ
तेरे नाम के आगे अपना पूरा नाम लिख दूँ....
......... #sirftum 😘😍❤️
तेरे नाम के आगे अपना पूरा नाम लिख दूँ
क़िस्मत बदल दूँ पल में मैं कोई भगवान तो नहीं
पर दिल के मंदिर में तुझको ही भगवान लिख दूँ
ऐसा तो नहीं की तुझसा खूबसूरत कोई और ना जहाँ में
पर तू ही मेरा जहाँ ये सरेआम लिख दूँ
तेरे ख़याल अक्सर मुझे सोने नहीं देते
मैं हर ज़िक्र में तेरा ख़याल लिख दूँ
तेरा दूर जाना हमको खा ही गया भीतर से
मैं हक़ में अपने तेरा इंतज़ार लिख दूँ
तेरे नाम के आगे अपना पूरा नाम लिख दूँ....