Telegram Web Link
सारी ख्वाहिशें तुम पर आकर खत्म हो जाती है,,

तुम मिल जाओ तो मैं दोनों ज़हां की खुशियां छोड़ दूं.....!!❤️💖
इस को गुरूर मान लें,, या फ़िर अदाएं नाज़
जो गुफ्तगू के सारे सलीक़े बदल गए

जिस दिन उसे बताया के वो सब से ख़ास है
उस दिन से उस के तौर तरीक़े बदल गए..!!
सोच रही थी जब बात किसी से
सोच के और संभल के करनी है

तो मैं समझती हूं कि फिर
    बात ही क्यों करनी है.....
तुम्हारे ignore करने पर भी सिर्फ़ तुम्हारी तरफ़ देखूं,

इस ज़माने में भी इतना बेशर्म वाला इश्क़ है तुमसे....।
शहर के चकाचौंध में वो बात कहाँ
जो गाँव की गांव और खुले आसमान में है...❤️🦚
दुनिया में सम्बन्ध "वैध" "अवैध" हो सकते हैं
मगर प्रेम "नहीं" प्रेम हमेशा ही "वैध" होता हैं...❤️🌻
कितना कुछ लिखते हो तुम
हो सके तो मुझ पर भी कुछ लिखना
मेरी दोस्ती न सही,मेरी नाराज़गी लिखना
मेरी हंसी न सही,उदासी ही लिखना
मेरे आँसू न सही वीरान सी आँखों पर लिखना
मेरी मनुहार न सही मेरा रूठ जाना लिखना
तुम चाहो तो सबकुछ झूठ लिखना
पर मेरे अहसास का एक एक पल सच लिखना.!
एक शहर
रात को
तुम्हारे नाम की
थपकियां देने पर ही सोता है।

एक शहर है
जो
कभी अचानक तुम्हें
याद कर रो देता है।।
सुर्ख़ लब मदहोश नज़रे और यें कानो क़े झुमके,
इतने कम फासलों पर तो मयखाने भी नही होते..❤️🌻
मेरी स्माइल पर ना जाना मुर्शद..
मैं खुद को बर्बाद किए बैठी हुं..
बड़े अच्छे लगते हैं
ये धरती, ये नदिया, ये रैना,
और ?
और ...तुम
गुरूर किया करो खुद पर, क्योंकि

तुम उसकी पसंद हो जिसे हर कोई पसंद नहीं आता........,❤️💖
💔एक ही ठोकर में ऐसे बर्बाद हुआ दिल..!🥀

🥀जैसे हंसता खेलता बच्चा यतीम हो जाए..!💯
हसरत , हसरत ही रह जाए तो बेहतर है

चांद अगर हासिल हो जाए तो उसमें दाग नजर आने लगते है..
😒💐
सोच रही हूँ आज फिर वही बात लिख दूँ
तेरे नाम के आगे अपना पूरा नाम लिख दूँ

क़िस्मत बदल दूँ पल में मैं कोई भगवान तो नहीं
पर दिल के मंदिर में तुझको ही भगवान लिख दूँ

ऐसा तो नहीं की तुझसा खूबसूरत कोई और ना जहाँ में
पर तू ही मेरा जहाँ ये सरेआम लिख दूँ

तेरे ख़याल अक्सर मुझे सोने नहीं देते
मैं हर ज़िक्र में तेरा ख़याल लिख दूँ

तेरा दूर जाना हमको खा ही गया भीतर से
मैं हक़ में अपने तेरा इंतज़ार लिख दूँ

तेरे नाम के आगे अपना पूरा नाम लिख दूँ....



.........#sirftum😘😍❤️
चांद जब होता है
उदास
कुछ रूठा हुआ सा..
रात से
तो अमावस की ओट ले
छुप जाता है ।
होता है आस पास ही
पर रात को कितना सताता है ।

रात उदास है
वो ये कैसे बताए
चांद को___!!!
और कलयुग का यही नियम है
जितना अटूट विश्वास, उतना ही भयंकर धोखा l 🩶💔
काश तुम्हें पाने के लिए कोई चुनाव होता,
मैं भाषण के साथ-साथ दंगा भी करवा देता..❤️🔥😅
मन पसंद औरत के हर अंग में नशा होता है,
इतना के सर से लेकर पैरों तक चूमा जा सकता है..❤️🔥
"𝐉𝐚𝐛 𝐭𝐚𝐤 𝐤𝐡𝐮𝐝 𝐩𝐚𝐫 𝐧𝐚 𝐠𝐮𝐳𝐫𝐞

𝐀𝐡𝐬𝐚𝐚𝐬 𝐚𝐮𝐫 𝐣𝐚𝐳𝐛𝐚𝐚𝐭 𝐦𝐚𝐳𝐚𝐚𝐤 𝐡𝐢 𝐥𝐚𝐠𝐭𝐚 𝐡𝐚𝐢 ❤️‍🩹

  
2025/07/04 20:26:45
Back to Top
HTML Embed Code: