Telegram Web Link
प्रेम होता है रोज़ घंटों बात करना, प्रेम होता है सुबह तक साथ मे जागना। प्रेम होता है हफ्तों में, महीने में एक दफा बस हाल-चाल पूछ लेना। प्रेम होता है उससे बात न करना। प्रेम होता है उससे शिकायतें करना, प्रेम होता है कोई शिकायत न करना भी। प्रेम होता है बिना कुछ लिखे, बिना कुछ कहे बस केवल प्रेम करना भी। प्रेम होता है, "मैं तुमसे प्रेम नहीं करता" कहना भी। प्रेम होता है, "मैं तुमसे प्रेम नहीं करती" सुनना भी।
यूं तो भूले हैं हमें लोग कई
    पहले भी बहुत से.....

पर तुम जितना कोई उनमें से
     कभी याद नहीं आया।।💔🥀
तुझे जो मेरी कमी न खली
   तो ज़िंदगी फिर ज़िंदगी  न लगीं,

      बड़ा गुमान था
अपनी मनमर्जियों पर
पर तेरे सामने मेरी एक न चली...!!🖤
केवल आप के प्रेम लुटाने से कुछ नहीं होगा,

सामने वाला इश्क़ का तलबगार भी तो हो....!
🥀
मैं चाहता हूँ की,
अलमारी में मेरे पर्स और घड़ी के साथ “तुम्हारे झुमके" भी रखें हों..!♥️
अलविदा कहने का भी इक तौर होता है प्रिये,
रुख़सती के वक्त तो नज़दीक होना चाहिए।
गर्मी की छुट्टियां सभी की विरान होने लगी है,
वो नानी का घर जब से मामा का घर हुआ है..❤️🌻
समाज से कह दो इतनी फ़िक्र न करें,
हमने इश्क़ किया है…शादी नहीं...💞
तसवीरें Delete हो सकती हैं..
फ़ोन से नंबर Delete हो सकता है..
मगर किसी के साथ बिताया हुआ..
समय और यादें..
जिंदगी भर Delete नहीं होती.. 🔱🖤
"सखी"

मेरा प्रेम स्थापित है पौराणिकताओ मे,कलश मे,अक्षत मे,यज्ञ पल्लव मे!

🍃🍃🩷🌱🌱
एक शख्स पे कुर्बान करदी मैने अपनी सारी चाहते अब मोहब्बत किसे कहते हैं मुझे मालूम नहीं.....❤️🍃🌹
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
छोड़ नहीं रही हूं मैं आपको

बस आपकी खुशी के लिए ही मैं,
आपको आजाद कर रही हूं.....!!🥀
प्यार तो था ही नहीं मोहतरमा को.........

"हां" मगर प्यार के नाम पर बात रोज किया करती थी..😢😢
मैं उस्की दूसरी मोहब्बत था...

वह पहली मोहब्बत मैं धोखा खाचुकी थी इसलिए उसने पहली मोहब्बत की सजा मुझे दे रही हैं 💔😢
ख़त्म तो सब धीरे धीरे होता है
बस पता अचानक चलता है.!!🥀💔
मुझे 'इत्र' लगाने का 'शौक नहीं,
मैं तो उसे गले लगाना चाहता हूं...❤️🌻
और कोई इल्ज़ाम रह गया हो
तो वो भी लगा दो,

पहले भी हम बुरे थे,
अब थोड़ा और बुरा बना दो ...… 🥀
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी ,
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह....❤️🌻
लोग अक्सर पूछते हैं मुझसे,
जब वो गया तब तुम रोई तो बहुत होगी?

मैं मुस्करा के कहती हूं,
के वो गया ही कहां है अभी .....😊 🥀🖤
2025/07/02 02:55:31
Back to Top
HTML Embed Code: