प्रेम होता है रोज़ घंटों बात करना, प्रेम होता है सुबह तक साथ मे जागना। प्रेम होता है हफ्तों में, महीने में एक दफा बस हाल-चाल पूछ लेना। प्रेम होता है उससे बात न करना। प्रेम होता है उससे शिकायतें करना, प्रेम होता है कोई शिकायत न करना भी। प्रेम होता है बिना कुछ लिखे, बिना कुछ कहे बस केवल प्रेम करना भी। प्रेम होता है, "मैं तुमसे प्रेम नहीं करता" कहना भी। प्रेम होता है, "मैं तुमसे प्रेम नहीं करती" सुनना भी।
एक शख्स पे कुर्बान करदी मैने अपनी सारी चाहते अब मोहब्बत किसे कहते हैं मुझे मालूम नहीं.....❤️🍃🌹
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
छोड़ नहीं रही हूं मैं आपको
बस आपकी खुशी के लिए ही मैं,
आपको आजाद कर रही हूं.....!!🥀✨
बस आपकी खुशी के लिए ही मैं,
आपको आजाद कर रही हूं.....!!🥀✨