Telegram Web Link
रहना वही है मुझे जहां तुम साथ हो
तेरे इश्क से ही मेरी जिंदगी खास हो..!!
Woh phir bhi na samjh saka
Mere lafzo ki gehrai ko...

   "Maine har wo lafz keh diya
       Jiska matlab mohabbat tha..!!

#heer_writes
मैने देखा है तुझे हर तरह से चाह कर,
मैं लिख सकती हूं कि....
तू किसी का वफादार नहीं हो सकता..!!

#Heer_writes
ले डूबेगी तुम्हे...
हमसे बेहतर की तलाश।

#Heer_writes
शब्दों का भी तापमान होता है,❤️
ये सुकून भी देते है और जला भी देते है।।💗

#Heer_writes
तू किसी और की रातों का हंसी चांद सही....

मेरे हर रंग में शामिल तू है
तुझसे रोशन है मेरे ख्वाब  मेरी उम्मीदें
तू किसी राह से गुजरे
         मेरी मंजिल तू है.....❤️🧡


𝓻.......
उसकी जुबान पर मेरा नाम उफ्फ...
जैसे किसी मस्जिद में लिखा हो
"जय श्री राम"...!!
!! मुझे सावन का इंतजार है...❤️
............💛☺️💞
क्योंकि महादेव से बेइंतहा प्यार है...!!!
..............🥰🌍❤️
❤️HAR HAR MAHADEV。⁠♡❤️🙏🏻...
बंधन और युगों का प्रेम से क्या वास्ता,

कलयुग की मीरा  ने द्वापर के कृष्ण प्रेम किया था......❤️🍃
मेरी आंखों की वो हैसियत कहां जो तुम्हें जी भर के देखें.....

तुम्हें सोच के जो सुकून मिलता है   
         दिल उसी में आबाद है ....!।

...........😘
नफरत नहीं तुमसे ।
लेकिन अब प्यार का इरादा भी नहीं है....
तुझे खोने का तो दुख बहुत है पर ,
अब दोबारा पाने की ख्वाहिश नहीं है।।

#heer_writes
तेरे इश्क की तासीर ही जहर थी शायद,
हर बार तेरा फ़रेब नया रूप ले आता है...


अब जब आंसू बहते है तो दुनिया ये कह कर हंसती है,
कोई बेवफ़ा से मोहब्बत की थी या आंखों की बीमारी है।।


#Heer_writes
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
❤️😘
It's me....
मेरा हाल देखकर तो मोहब्बत भी शर्मिंदा है,

कि ये लड़की अपना सब कुछ हार कर भी जिंदा है.....

#Heer_writes
वो हमदर्दी तो रखते हैं मुझसे......

पर मैं ग़ैर हूँ उनके लिए
            ये एहसास भी दिला जाते हैं....

.........
🥀
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
"उनकी चाहत में दिल मजबूर हो गया,
दर्द देना उनका दस्तूर हो गया,
कसूर उनका नहीं हमारा ही था,
हमने चाहा इतना कि उनको गुरूर हो गया.."

#heer_writes
जो इन आंखों में बसा है...
वो एहसास कभी पढ़ना तुम,
मेरे अनकहे जज्बातों को...
मेरी ख़ामोशी में सुनना तुम।।

#heer_writes
मन "out of network" हो गया है,
कही लग ही नहीं रहा....

#Heer_writes
2025/07/01 18:23:28
Back to Top
HTML Embed Code: