Telegram Web Link
आकर्षक दिखने के लिए अर्धनग्न क्यों होना है,
आँखों का काजल और माथे की बिंदी काफी है..❤️🌻
हकिक़ी इश्क़ की
अब दास्ताँ नहीं कोई,,
बदन की चाह में
उलझे तमाम क़िस्से हैं..
इंकार की सलीब हूँ,
सच्चाइयों का ज़हर,
मुझ से मिले बग़ैर गुज़र जाइए जनाब..!
कभी-कभी लगता है…
जैसे ज़िंदगी कोई बदला ले रही हो। 😔
ना वजह बताती है,
ना माफ़ करती है — बस सजा देती है… रोज़, हर वक़्त।

जो दिल का था,
वो दूर हो गया।
जो पास हैं,
उन्हें दिल की हालत का अंदाज़ा ही नहीं। 💭🖤

कभी किसी के लिए बहुत मायने रखते थे,
अब ख़ुद को भी समझाना पड़ता है कि
"तू भी किसी वक़्त किसी का था..."
अब सिर्फ़ अकेलापन है —
जो हर दिन थोड़ा और निगलता है। 🌑
बहुत कोशिश करती हूं
खुद को संभालने की...
                 पर पता नहीं क्यों

आप को याद करते ही
आंखों में आंसू आ जाते हैं.....🥀
सदियां कम पड़ेंगी
तेरे ख़्याल को दिल से निकालने में..

तू मत सोच की
कुछ पलों की तेरी बेरुखी से
मेरा मन बदल जाएगा...!!🥀
यदि कोई तुम्हें भगवान भरोसे छोड़ गया हो..तो वह तुम्हारा अपराधी नही
उसने तुम पर उपकार किया है वह तुम्हें संसार के सबसे सही पते पर छोड़ गया है l ❤️🌻
तेरे करीब आने वाले हर शख़्स से
            नफ़रत है मुझे......

मैं तुम्हें अपने अलावा किसी के साथ
        नहीं देख सकती।।🥀
एक मुद्दत से आरज़ू थी
उनसे  फुर्सत से मिलने की

उन्हें फुर्सत तो मिली
लेकिन हमारे लिए नहीं!!
🥀💔
यहां सब हारे हुए हैं
कोई अपनों से... तो कोई अपने आप से. l 🩶
Na hawas tere jism ki, na shouk tere husn ka, Bin matlab sa ladka hu, teri sadgi pe marta hun..!!
बड़ी शिद्दत से आजमाते हो सब्र मेरा,

कभी खुद पर गुजरेगी तो बिखर जाओगे।।

🥀.........
तुमसे मिलना और फिर तुमसे बिछड़ना
   बस इस अंतराल। में ही जीवन था,

बाकी तो अब, धड़कनों का शोर बचा है...
💔🥀
भरोसा उसी पर करना
जो निभाने के लायक हो....
         VARNA
कुछ पल का साथ तो
जनाजा उठाने वाले भी देते है.....
जानती हूँ तुम सो गये हो मुझे पढ़ते हुए..
मगर मैं रातभर जागूँगी तुम्हे लिखते हुए..🔱🖤
गुजर गया आज का दिन भी
पहले की तरह,

न हमें फ़ुर्सत मिली और ना
    उन्हें ख़्याल आया....🥀
इत्येवं देव देवस्य महाकालस्य भैरवि,
कीर्तितं पूजनं सम्यक् साधकानां सुखावहम्॥🌷

भगवान शिव ने यह महाकाल स्तोत्र स्वयं माता भैरवी को सुनाया था। हम सभी उनकी कीर्ति का वर्णन करते हैं, उनकी पूजा करते हैं और उनसे हमें सुख प्रदान करने की आराधना करते हैं।🌺🙏

ॐ उमामहेश्वराय नमः 🌻🌹🌼🌷☘️

#हर_हर_महादेव 🌺🕉️🔱🙏🏻🙇🏻‍♂️

#सुप्रभात
कुछ लोग प्रेम ना स्वीकृत करते है
और ना अस्वीकृत,वे बस प्रेम होने के भ्रम में रखते हैं..

शुभ प्रभात 🌞 🌞
माज़ी को अपने हाल पे तौला करोगी तुम

वो  शख्स  बेमिसाल था बोला करोगी तुम
...aaru
लबों से छू कर लफ्ज़ो का कलाम ले लीजिये..
एक बार अपने होंठो से मेरा नाम ले लीजिये..🔱🖤
2025/07/07 05:20:33
Back to Top
HTML Embed Code: