Telegram Web Link
गुजर गया आज का दिन भी
पहले की तरह,

न हमें फ़ुर्सत मिली और ना
    उन्हें ख़्याल आया....🥀
2🔥1💔1
इत्येवं देव देवस्य महाकालस्य भैरवि,
कीर्तितं पूजनं सम्यक् साधकानां सुखावहम्॥🌷

भगवान शिव ने यह महाकाल स्तोत्र स्वयं माता भैरवी को सुनाया था। हम सभी उनकी कीर्ति का वर्णन करते हैं, उनकी पूजा करते हैं और उनसे हमें सुख प्रदान करने की आराधना करते हैं।🌺🙏

ॐ उमामहेश्वराय नमः 🌻🌹🌼🌷☘️

#हर_हर_महादेव 🌺🕉️🔱🙏🏻🙇🏻‍♂️

#सुप्रभात
🥰1
कुछ लोग प्रेम ना स्वीकृत करते है
और ना अस्वीकृत,वे बस प्रेम होने के भ्रम में रखते हैं..

शुभ प्रभात 🌞 🌞
😍21🥰1
माज़ी को अपने हाल पे तौला करोगी तुम

वो  शख्स  बेमिसाल था बोला करोगी तुम
...aaru
👍2
लबों से छू कर लफ्ज़ो का कलाम ले लीजिये..
एक बार अपने होंठो से मेरा नाम ले लीजिये..🔱🖤
👍1💔1😘1
शक्ल से सुंदर होने का कोई फायदा नहीं..
यदि चरित्र से आप लीचड़ हैं..🔱🖤
👍3
छिप जा तू इन आँखों मे कुछ पल के लिए..

मै बंद करू आँखे और सो जाऊ उम्र भर के लिए..🫠🤌🏻
👍2
कुछ नहीं बचा मेरे इन खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई दूसरे से मोहब्बत छूट गई..!!!
2🥰1
"मैं मर्द हूं..."

मैं हँसता हूं ताकि कोई टूट न जाए,
चुप रहता हूं ताकि कोई सवाल न उठाए!
दिल भारी होता है, पर आंखें नम नहीं करता,
क्योंकि मर्द हूं — दर्द बयां नहीं करता!

"तू तो सम्भाल लेता है" कहकर सबने थमा दिया बोझ,
पर किसी ने नहीं पूछा, मैं अंदर से कितना टूटा हूं रोज़!

मैं भी चाहता हूं कोई बस समझ ले बिना कहे,
पर मेरा सुकून भी कमज़ोरी मान लिया गया है इस शहर में!

पत्थर नहीं हूं, मेरे सीने में भी दिल धड़कता है,
पर मर्द होने की सज़ा है चुप रहना और सहते जाना"!!

"हंसता हूं ताकि कोई रो न दे" ☺️❣️
😘3👌1
अभी आई है रात , अब कहां सोना है

अभी तो याद करना है उनको, फिर जी भर के  रोना है ..........,, 🥀💔
3👍1💔1
जरा सा भी नहीं पिघलता तेरा दिल,

इतना कीमती पत्थर कहां से खरीदा।।💔🥀
3🔥1🕊1💔1
हुस्न उसका मुझसे पूँछते हो... तो सुनो...
एक झुमका उसका ताजमहल समेट लेता है..! 😍
👍3
मुझे उस से इश्क हुआ लेकिन चाहा अपनी शर्तों पर,
उसने मोहब्बत की कि मेरी हर शर्त पर झुक गया...✍️❤️
👍1😍1
#सुकून छिन रखा है तेरी यादों ने
शिकवा तेरी दूरी से करे या अपनी चाहत से..!!🥀🥰
😍2
और फिर मैने...
           उसके बाद,

उसकी यादों को गले लगा लिया🥀
💔21👍1
तुम्हें टूटकर प्यार करते करते
        तुम्हीं को खो देना,

मेरी जिंदगी का सबसे दर्दनाक हादसा था।।

      💔🥀
3🔥1😍1
अब जो ये सालों बाद मुझसे नजरे फ़ेर रहीं है,
कभी ये लड़की मुझ पर जान दिया करती थी..❤️🌻
😢1😘1
मुझमें यही एक ख़राबी है ,


की मुझे किरदार साफ़ नज़र आते है...❣️🌻
😘1
माना कि इतने बेहतरीन नहीं है हम
लेकिन....
बात बात पर #रंग बदले इतने भी #रंगीन नहीं है हम.!!
3👍1😘1
मेरा सबसे बड़ा डर था
    तुम्हारा किसी और के नज़दीक जाने का

पर तुमने मुझे मेरे इस डर से भी
         वाकिफ करा दिया......🥀
👍2💔21🕊1
2025/07/14 04:41:49
Back to Top
HTML Embed Code: