Telegram Web Link
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

क्यों दीया तले का भाग अभागा…?

कहा जाता है कि दीया तले का भाग बड़ा अभागा होता है। वह अपने ही ऊपर के ज्योतिपुंज के तेज प्रकाश से अनभिज्ञ रह जाता है। वह दीपक के इतना करीब होकर भी उसके प्रकाश से वंचित रह जाता है।
लेकिन सोचने वाली बात तो यह भी है कि जो दीपक दूर-दूर तक प्रकाश फैलाकर अंधकार मिटा देता है, वह अपने ही तले के अंधकार को नहीं मिटा पाता। अपने ही करीबी भाग को वह रोशन नहीं कर पाता।
अन्य शब्दों में हम कह सकते हैं कि प्रेम, दया, सहानुभूति, मदद और मान- सम्मान आदि देकर दूसरों के हित के लिए करना बहुत प्रशंसनीय और अच्छा कर्म है, परंतु कभी-कभी इसकी आवश्यकता हमारे करीबी अर्थात् हमारे अपनों को भी होती है।

~सखी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

( शब्दों के द्वारा ओला वृष्टि )
******
प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है ,
परंतु बीच - बीच में ,
कहीं - कहीं बूंदा - बांदी ,
तो कहीं छींटाकशी और
कही - कही भारी ओला वृष्टि भी जारी है
शब्दों के द्वारा ।
जिसमें न ही किसी को कोई गरिमा का ध्यान है ,
न ही किसी के मान - सम्मान का ,
बस बौछार पर बौछार ,
बड़े जोरदार तरीके से वे लगातार ही किए जा रहे है ।
मानो जैसे आंधी- तूफानों में ,
तेज हवाओं के संग मूसलाधार होकर वे
एक दूसरे पर गरज - गरज कर बरसते ही जा रहे है ।
अपनी - अपनी छवि को दरकिनार करके ,
सब कुछ भूल - भाल के ,
एक - एक वोट के लिए हमारे नेता ,
एक दूसरे का अपमान में अपमान किए जा रहे है ।
शायद इसलिए
प्रचंड गर्मी का भयंकर प्रकोप जारी है ,
क्योंकि बिन बादल के ही ,
हमारे नेताओं के शब्दों द्वारा भारी ओला वृष्टि जारी है ।

(#अमित_कुमार " मीत " )
( * हावड़ा , पं.बंगाल *)
(#काव्यामित)
(#Thoughts_of_the_Mit's)

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌷🌿::::::रोमांटिक होना छिछोरा होना नहीं होता,,इंसान वही रोमांटिक हो सकता है जिसमें एहसास को समझने की कूव्वत हो,,जिसमें जज़्बात हों,,,आरज़ूएँ हों,,भावनाएं हों,,,जिसमें ज़िंदादिली हो ,,जो प्रेम को जीना जानता हो,,जो देना जानता हो,,,जो बेइंतहा एहसासों से भरा हो,,जिसमें आकाश जैसी विशालता हो,,जिसमें फूलों की कोमलता ही नहीं उनकी सुगन्ध भी हो,,जिसका वजूद बहुत नन्ही नन्ही चीज़ों से जुड़ा हो,,जो शुक्र करना जानता हो,,जो अलसाई हवा को भी तेज़ और सुवासित करना जानता हो, जो सूखे गुलाबों को भी महक से सराबोर करना जानता हो, जो मुस्कुराहटों में छिपे दर्द पहचान ले, जो फीके रंगों में चमक भर दे,,जो भीड़ में भी हमें पहचान ले:::::🌷🌿

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

कहते हैं पुरुषों के हिस्सें,
कई माएँ आती हैं।

माँ तो होतीं हीं हैं,
बहनें भी माँ बन जाया करतीं हैं।
विवाह के बाद,
पत्नी भी माँ सा दुलार रखती हैं।
बड़ी होतीं बेटियाँ भी अक्सर,
पिता से माँ का स्नेह जताती हैं।

लेकिन स्त्रियों के हिस्सें,
बस एक बार हीं माँ आती हैं।
उसका भी एक समय सीमा होता है,
मायके के दहलीज लांघते हीं,
ये माँ भी अक्सर पीछे छुट जातीं हैं।

उसके बाद उस स्त्री से जीवनभर,
कोई माँ सा लाड़ नहीं जताता।
इसतरह "माँ" के प्यार से,
वंचित रहती हैं स्त्रियाँ ताउम्र....
#beautifullife #Hindisuvichar

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢



─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

बदल जाता है BF का अर्थ, समय के अनुसार

एक नन्हें लड़़के ने नन्हीं लड़की से कहा :-

- I am your BF.! मैं तुम्हारा BF हूं !
- लड़की ने पूछा
- What is BF ?
- लड़का हंसकर बोला...
- BF यानी Best Friend (बेहद अच्छा दोस्त)

कुछ समय बीता, दोनों नवजवान हो गए और लड़की बेहद सुंदर, उस लड़के ने लड़की से फिर कहा :
- I am your BF !!
- लड़की शर्माती सी उसके कंधे पर झुकी और आहिस्ता से पूछा, अब : What is BF?
- लड़का बोला :-
- BF यानी Boy Friend (पुरुष मित्र) ..

कुछ वर्ष के बाद उन्होंने शादी कर ली, उनको प्यारे प्यारे बच्चे हुए, पति मुस्कराया और अपनी पत्नी से बोला :

- I am your BF .!
- पत्नी मुस्कराकर पति से बोली :
- What is BF ? अब BF यानी क्या ?
- पति फिर मुस्कराया और बच्चों की ओर निहारकर बोल पड़ा :-
- आपके बच्चों का पिता (Baby's Father). !!

समय गुज़रता गया दोनों बुजुर्ग हो गए, एक दिन दोनों आंगन में साथ बैठे थे, सूरज की ओर देख रहे थे, बुज़र्ग ने फिर दोहराया :-
- मेरी प्रिय I am your BF .!!
- बुज़र्ग महिला हंस पड़ी, अपने झुर्रियों वाले चेहरे के साथ:
- What is BF ? अब BF यानी क्या ??
बुड्ढा ख़ुशी से हंसा और रहस्यमयी अंदाज में बोल पड़ा :-
- Be Forever .! (हमेशा एक दूजे के लिये)

जब बुजुर्ग जिंदगी की अंतिम सांसें ले रहा था, तब भी बोला :
- I am your BF
- बुढ़िया गम से भरी बोली :
- अब What is BF ..??

- आंखें बंद करते हुए बुजुर्ग बोला :- BF यानी Bye Forever ! (अलविदा हमेशा के लिए)

कुछ दिनों में बुजुर्ग महिला भी पंचतत्व में विलीन हो गई, दीवार पर दोनों की साथ-साथ फोटो लगाई गई और उनके बच्चों ने एक सुन्दर सी बात लिखवाई : -

BF यानी Besides Forever ..!!

पास हूं हमेशा के लिये ..!!

Nice Forwarded Post..
Probably You May Like It..
Then Forward to your
"BF" Means to "Beautiful Friends" 🙏

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
Forwarded from Ctet lakshay July 2024
🇨‌🇹‌🇪‌🇹‌ 🇱‌🇦‌🇰‌🇸‌🇭‌🇦‌🇾‌

Ctet paid course sst , CDP free for 20 days join from link

https://www.tg-me.com/+syzpC2aY-zFmN2Rl

Join @ctet_tyari @edu_hub
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

😊 *इत्ती सी हँसी* 😊

आ जाती है बिन पूछे ही कभी ,दिख जाए जो कोई जाना पहचाना सा कभी,

खयालो में कुछ सोचकर यू ही कभी,

कभी किसी हसरत के पुरे होने पर भी,

कोई वादा पूरा करने पर कभी,अधूरा कुछ छूटा तब भी कभी,

कभी किसी को उसके मन का करते देख,

कभी भीड़भाड़ तो तन्हाई में कभी,

कभी छेड़छाड़ और शरारत मे कभी,

खुशियों में तो हर वक़्त ही साथ होती है हर कहीं,

दोस्तों और करीबियों के बीच सजी ही रहती है अक्सर हर चेहरे पर यू ही,

हसीन हो सज जाती है अधरों पर किसी शाम ढले कहीं,

कभी बेसबब,तो कभी अनायास ही,

खिलखिलाती रहती है जिसकी आवाज़ खुशियों में हर कहीं,

शोर भी इसका बड़ा अच्छा लगता है,जब साथ सारे अपनो का होता है,

मुस्कुराहट से बड़ी तो हंसी हो गयी ,

आगे बढ़ी तो खिलखिलाहट बन गयी,

साथ मिला सबका तो हास्य कहलाई

,देखिए अभी अभी आपके चेहरे पर भी है आई...

विश्व हास्य दिवस की शुभकामनाएं 😊🎉

निधि भट्टड़
स्वलिखित 😊

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌷🌿🌷::::::यदि पुरुष स्त्री को अपनी
बाहों में लेना चाहता है तो
उसका तात्पर्य केवल वासना
मात्र ही नहीं हो सकता है
कई दफा इसका अर्थ होता है
वह स्त्री को उसकी आत्मा तक
स्पर्श करना चाहता है
उस स्त्री के मन को टटोलना चाहता है
जो अथाह प्रेम को अपने
मन में कहीं दबा लेती है
वह अपने सीने से लगाकर
स्त्री की आंखों के आँसुओ को
प्रेम से सोख लेना चाहता है
उस स्त्री के सूखे वीरान पड़े जीवन को
प्रेम की बारिशों में
भिगो देना चाहता है
यह वासना नही है
उस पुरुष का अथाह समर्पण है
उस स्त्री के लिए
जिसे वह हृदय से प्रेम करता है.
राही:::::🌷🌿

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌷🌿🌷:::::मैं इस दुनिया के हर मंदिर में तुम्हारे साथ जाना चाहता हूँ
ताकि ईश्वर को दिखा सकूँ उनका ही दिया आशीर्वाद:::::🌷🌿🌷🔥😘🎉❤️👍

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

अंग्रेजों ने जब हिंदुस्तान में नई-नई रेलगाड़ी (Train) चलाई तो एक डेरे के बाबा जी रोजाना रेलगाड़ी देखने जाते थे। एक दिन डेरे के सेवादारों ने पूछ लिया कि आप रोज Train देखने क्यों जाते हो ? 🤔

बाबा जी ने जवाब दिया कि "मुझे रेलगाड़ी के Engine से प्यार हो गया है।" ❤️

सेवादारों ने पूछा, "प्यार क्यों हो गया है?

बाबा जी बोले, "इस की कुछ खास वजह है।

पहली वजह यह है कि Train का इंजन अपनी मंजिल पर पहुंच कर ही रुकता है।

दूसरी वजह यह है कि इंजन अपने हर डिब्बे को साथ लेकर चलता है।

तीसरी वजह यह है कि इंजन आग खुद खाता है और डिब्बों को खाने नहीं देता है।

चौथी वजह यह है कि इंजन अपने तय रास्ते से भटकता नहीं है।

पांचवीं और आखिरी वजह यह है कि इंजन डिब्बों का मोहताज नहीं है। 🤷‍♂️

परिवार के मुखिया (Leaders) को भी रेलगाड़ी के Engine जैसा होना चाहिए। 🙇🏻‍♂️🤗

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢



─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌷🌿उसकी आँखें मोती समान छोटी थी। बाल घने थे मानों जब बाल बांधती हो तो हवा का रूख़ मोड़ दे। उसकी आवाज़ किसी गीत से कम नहीं थी। उसके साथ बिताए कुछ पल, कुछ पल में ही बीत गए। ऐसा लगा जैसे वह मेरे पास थी और कभी रही ही नहीं।

एक लड़की थी...
हमारी मुलाक़ात ऑनलाइन यहीं हुई थी। हम उम्र में समान नहीं थे। वो मुझसे कहीं अधिक परिपक्व और स्थिर थी। मैं अल्हड़ उम्र का बेचैन सा लड़का जिसे अपनी जिंदगी तक कि फ़िक्र नहीं थी। वह विचारों में और जीवन में मुझसे कहीं अधिक थी। उसने मुझे अपने से इस क़दर बाँधा जैसे मैं एक तूफ़ान था और वह समंदर। उसकी बातें किसी मोटिवेशनल स्पीकर जैसी थी। मेरे हर जन्मदिन पर उपहार और हर रात सोने के पहले एक चुम्बन मानो रिवाज़ था।

आज वह अपनी ज़िंदगी मे व्यस्त है। कहते हैं अगर दो लोगों के बीच तीसरा अपना राय रखने लगे तो गलतफहमियां होना लाजमी है। हमारा रिश्ता गलतफहमियों के तले दब गयी, छूट गयी और बिखर गई। मैं और वो कहीं गुम हो गए। मैं शायद उसके लायक नहीं था परन्तु वह मुझे हमेशा लायक बनाना चाहती थी, मुझपर मेहनत करती थी। किसी अनजान शहर की एक लड़की, एक अनजान शहर के लड़के से मोहब्बत करती थी।

जीवन में हमेशा मैंने हार के किस्से लिखे हैं। मैं हारा हुआ अधिक जंचता हूँ। शायद हार ही मेरी नियति है और हार ही मुझे शोभा देता है। नकारत्मकता ही मेरी मोह्हबत है। मैं गर्त में हूँ परन्तु यहाँ मैं सहज हूँ।

उसका प्रेम और मैं अधूरेपन की आग में झुलस गए....
यहाँ कुछ नया नहीं है, केवल ब्रह्मांड है और मैं हूँ। वैसे तुम भी आ सकते हो। जीवनसाथी मत बनना, राही बनना, वर्तमान की बातें करना। अतीत और भविष्य से दूर रहना। बनोगे राही? बनोगे एक ऐसा पथिक जो किसी से आसक्त नहीं होता हो🌷🌿

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

Lyf motivation 🎯

    ⇆◁ᴜɴᴍᴜᴛᴇ ᴘʟᴇᴀꜱᴇ▷↻

        ♡ ㅤ  ❍ㅤ     ⎙      ⌲
     
    ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ
❍━━━━━━━ლ━━━━━━━❍

JOIN
👉

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

इश्क़ तो हमारा भी चुम्बकीय था 👍
बस उसी में आयरन क़ी कमी थी 😝😝😝

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

प्रेम सिर्फ शारिरिक नहीं होता हैं ,
प्रेम किसी व्यक्ति से नहीं होता हैं ,
प्रेम व्यक्तित्व से होता है ,
इंसान के व्यवहार से होता है ,
किसी की बातो से जब मन को खुशी मिलती है ,
किसी की परवाह जब तुम्हें सुकूँ देती है ,
तुम कितने अनमोल हो उसके लिए ,
जब कोई तुम्हें ये महसूस कराता हैं ,
अपने व्यस्त समय मे से भी ,
जो आपके लिए समय निकालता हैं ,
जिसको आप समझते हो और
जो तुम्हें समझता हो ,
ऐसे इंसान से हर बार आपको प्यार होगा ,
क्योंकि प्रेम व्यक्ति से नही व्यक्तित्व से होता हैं।

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

जब #तक वो मुझे #prapose 😍😍 #नहीं karta,😐😌😕😕

#मैं खाना नहीं #khaugi बात #खत्म🙈🙄😒😒🙈🙈🙈

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

दिल्लगी ने दी हवा थोड़ा सा धुंआ उठा.... 😎🙈फिर मैने पानी💧डाल दिया ना आग जली ...🔥🔥
ना दोस्ती प्यार में बदली 😛😌🙄किस्सा खत्म 😂😂😂🙈🙈

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢



─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
जीवन की सच्चाई
एक आदमी की चार पत्नियाँ थी ।
वह अपनी चौथी पत्नी से बहुत प्यार करता था और
उसकी खूब देखभाल करता व उसको सबसे श्रेष्ठ देता ।
वह अपनी तीसरी पत्नी से भी प्यार करता था और
हमेशा उसे अपने मित्रों को दिखाना चाहता था ।
हालांकि उसे हमेशा डर था की वह कभी भी किसी
दुसरे इंसान के साथ भाग सकती है ।
वह अपनी दूसरी पत्नी से भी प्यार करता था । जब
भी उसे कोई परेशानी आती तो वे अपनी दुसरे नंबर
की पत्नी के पास जाता और वो उसकी समस्या
सुलझा देती ।
वह अपनी पहली पत्नी से प्यार नहीं करता था
जबकि पत्नी उससे बहुत गहरा प्यार करती थी
और उसकी खूब देखभाल करती ।
एक दिन वह बहुत बीमार पड़ गया और जानता था
की जल्दी ही वह मर जाएगा । उसने अपने आप से
कहा, "मेरी चार पत्नियां हैं, उनमें से मैं एक को अपने
साथ ले जाता हूँ..जब मैं मरूं तो वह मरने में मेरा साथ
दे ।"
तब उसने चौथी पत्नी से अपने साथ आने को कहा
तो वह बोली, "नहीं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता और
चली गयी ।
उसने तीसरी पत्नी से पूछा तो वह बोली की,
"ज़िन्दगी बहुत अच्छी है यहाँ जब तुम मरोगे
तो मैं दूसरी शादी कर लूंगी ।"
उसने दूसरी पत्नी से कहा तो वह बोली, "माफ़ कर
दो, इस बार मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकती ।
ज्यादा से ज्यादा मैं तुम्हारे दफनाने तक तुम्हारे साथ
रह सकती हूँ ।"
अब तक उसका दिल बैठ सा गया और ठंडा पड़
गया । तब एक आवाज़ आई, "मैं तुम्हारे साथ चलने
को तैयार हूँ । तुम जहाँ जाओगे मैं तुम्हारे साथ चलूंगी ।"
उस आदमी ने जब देखा तो वह उसकी पहली
पत्नी थी । वह बहुत बीमार सी हो गयी थी खाने
पीने के अभाव में ।
वह आदमी पश्चाताप के आंसूं के साथ बोला,
"मुझे तुम्हारी अच्छी देखभाल करनी चाहिए
थी और मैं कर सकता था ।"
दरअसल हम सब की चार पत्नियां हैं जीवन में ।
1. चौथी पत्नी हमारा शरीर है ।
हम चाहें जितना सजा लें संवार लें पर जब हम
मरेंगे तो यह हमारा साथ छोड़ देगा ।
2. तीसरी पत्नी है हमारी जमा पूँजी, रुतबा ।
जब हम मरेंगे तो ये दूसरों के पास चले जायेंगे।
3. दूसरी पत्नी है हमारे दोस्त व रिश्तेदार । चाहें वे
कितने भी करीबी क्यूँ ना हों हमारे जीवन काल में
पर मरने के बाद हद से हद वे हमारे अंतिम संस्कार
तक साथ रहते हैं ।
4. पहली पत्नी हमारी आत्मा है, जो सांसारिक
मोह माया में हमेशा उपेक्षित रहती है ।
यही वह चीज़ है जो हमारे साथ रहती है जहाँ भी
हम जाएँ.......कुछ देना है तो इसे दो.... देखभाल
करनी है तो इसकी करो.... प्यार करना है तो इससे
करो...
मिली थी जिन्दगी
किसी के 'काम' आने के लिए..
पर वक्त बीत रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'
और ये मौत के फ़रिश्ते तो
'रिश्वत' भी नही लेते...
2024/05/19 03:40:17
Back to Top
HTML Embed Code: