Telegram Web Link
जरुरी हो
तुम मुझे,
एक प्यासे को पानी
की तरह !!
हमने खुलते हुए राज देख लिए..
कल नहीं आज देख लिए....

जाएंगे नहीं कभी तुम्हें छोड़कर..
ऐसा कहते हुए कई धोकेबाज देख लिए..!😏💖💖😏
आहिस्ता आहिस्ता खत्म हो जाएंगे
तुम्हारी यादें हम और ये सफर..
होंगे इश्क के जायके क़ई

मगर चाय से बहेतर कुछ नही
होगा तुम्हारा वक्त कीमती हमारे बगैर भी...!!

मगर मेरे हर वक्त का एक हसीन लम्हा हो तुम..!!❤️
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
परवरिश ओर संस्कार भी बहुत मायने रखते है
सिर्फ़ पढ़ लिखकर के कोई इन्सान नहीं बनता., ❤️🫥
*_करेंगे श्रृंगार तुम्हारा,अपनी शायरियों से,!_*

*_बैठो कभी हमारे सामने मोहब्बत बन के…!!_* ♥️
आपल्या आवडत्या माणसाचं आपल्याला टाळणं स्विकारलं, की आपण आपल्याला स्विकारायला लागतो.
@suvichar_marathi
दौलत नहीं, शोहरत नहीं
न वाह वाह चाहिए

कहाँ हो ?
कैसे हो ?
दो लफ्ज़ों की परवाह चाहिए !🤷🏻‍♂️
*अक़्सर खा जाती हैं हमें, वो चीखें अंदर से,*



*जो हमारे सिवा, कोई और सुन नहीं सकता..*💔
दर्द की बात ना करो हमसे ऐ baba,

ना जाने कितने दर्द दफ़न हैं मेरे सीने में ।। 😓✌🏻
खुद का बनाकर तमाशा खुद से ही दूर हुए हम,,,

खुद ही लिखा दर्द और खुद ही मशहूर हुए हम...💞 💞
जमाने के लिए तो...
कुछ दिन बाद होली है"......

"लेकिन मुझे तो....
रोज़ रंग देती है यादें तेरी"....
*_तोहमते तो लगती रही,_*
*_रोज़ नया नया मुझ पर,_*

*_मगर जो सबसे खुबसूरत_*
*_इल्ज़ाम था,वो तेरा नाम था..!!_*
उसने इल्ज़ाम भी
लगाया तो कितना हसीन लगाया

बोली सर___

ये पूरी क्लास में
बस मुझे ही देखता रहता है___!!
धडकनो मे डूबकर खुद को चाहत बना दिया है,

वो कौन सी वजह हैं जिसने हमे तेरे करीब ला दिया है....🌸💫
ख्वाहिश तो थी मिलने की पर कभी कोशिश नहीं की,

सोचा जब खुदा माना है तुमको तो बिन देखे ही पूजेंगे.....🌸💫💫

            
❤️मुझे भूल कर तो देखो, हर ख़ुशी रूठ जाएगी, 💔
जब अकेले तुम बैठोगी, खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी🥲
कुछ रिश्ते किराए के मकान
जैसे होते है
कितना भी सजा लो
कभी अपने नही होते है...
2024/06/16 08:17:26
Back to Top
HTML Embed Code: